कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान : 4

कंप्यूटर से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न -:

computer hindi gk

इस पोस्ट में कंप्यूटर से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गये हैं |जो कि बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है |आप इस पोस्ट के अंत में से इसका पीडीऍफ़ भी डाउनलोड कर सकते है और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं |


Download PDF

❍ RAM का पूरा नाम है
➥ रैंडम एक्सेस मेमोरी

❍ .विशिष्ट इनपुट अथवा आउटपुट डिवाइस को शेष कंप्यूटर प्रणाली के साथ कम्युनिकेट करने की अनुमति प्रदान करने हेतु डिजाइन किए गए स्पेशलाइज्ड प्रोग्रामों को कहा जाता है
➥ ऑपरेटिंग सिस्टम

❍ इस प्रकार का कंप्यूटर सबसे कम शक्तिशाली है फिर भी इसका सर्वाधिक प्रयोग होता है और यह तीव्रतम वृद्धि वाले प्रकार का कंप्यूटर है
➥ मिनी कंप्यूटर

❍ कंप्यूटर संसाधनों के प्रबंधन सें संबंधित विशिष्ट कार्य करने के लिए डिजाइन किए गए प्रोग्रामों को कहा जाता है
➥ ऑपरेटिंग सिस्टम

❍ सर्वाधिक शक्तिशाली कंप्यूटर है
➥ सुपर कंप्यूटर

❍ ऐसी इंटरनेट सेवा जो उपलब्ध संसाधनों को, मल्टीमीडिया इंटरफेस प्रदान करवाती हो, उसे कहते हैं
➥ वर्ल्ड वाइड वेब

❍ डाटा प्रोसेसिंग का क्या अर्थ है?
➥ वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना

❍ प्रोसेस्ड डेटा को क्या कहते हैं?
➥ आउटपुट

❍ सीपीयू के एएलयू में होते हैं
➥ रजिस्टर

❍ प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग होते हैं
➥ ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर

❍ माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है
➥ माइक्रोचिप

❍ माइक्रो प्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है?
➥ चतुर्थ

❍ कंप्यूटर का जनक किसे कहा जाता है?
➥ चार्ल्स बैवेज

❍ चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है?
➥ आयरन ऑक्साइड

❍ ई-कॉमर्स के जरिए क्या संभव है?
➥ इंटरनेट पर बिजनेस करना

❍ वर्तमान डॉक्युमेंट में बदलाव क्या कहलाता है?
➥ एडिटिंग

❍ आपस में संबंधित फाइलों का संग्रह क्या कहलाता है?
➥ रिकॉर्ड

❍ अपनी स्थिति से हिलाए न जा सकने वाला मॉडेम क्या कहलाता है?
➥ फिक्सड मॉडेम

❍ किसी डिवाइस द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सभी कैरेक्टर्स को क्या कहते है?
➥ कैरेक्टर सेट

❍ ईमेल एड्रेस याद करने से बचने के लिए क्या इस्तेमाल करना चाहिए?
➥ एड्रेसबुक

❍ मॉडेम का कनेक्शन किसके साथ किया जाता है?
➥ फोनलाइन

❍ कंप्यूटर से जुड़े KB का क्या अर्थ है?
➥ किलोबाइट

❍ वेबसाइटों को देखने के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले प्रोग्राम को कहते हैं
➥ ब्राउजर

❍ एक ही समय में विभिन्न प्रकार के कितने डॉक्युमेंट्स को आप खुला रख सकते हैं?
➥ इतने अधिक जितने कि आपकी कंप्यूटर मेमोरी होल्ड कर सकती है

❍ GUI का पूर्ण रूप है
➥ ग्राफिकल यूजर इंटरफेस

❍ वेब पेज में वह कौन-सा शबद है जिसे क्लिक किया जाए, तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है?
➥ हाइपरलिंक

❍ सीपीयू में होता है
➥ एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट

❍ कंप्यूटर बूट नहीं कर सकता यदि, उसमें नहीं होगी
➥ ऑपरेटिंग प्रणाली

❍ रीड ओनली मेमोरी (ROM) की कौन-सी विशेषता उसे उपयोगी बनाती है ?
➥ ROM में डाटा को खतरा नहीं होता, बिजली न होने पर भी वह उसमें रहता है

❍ कंप्यूटर नेटवर्क में कौन-से प्रकार का संसाधन सामान्यतः शेयर किया जाता है
➥ प्रिंटर्स

❍ पेज पर कितने मार्जिन होते हैं?
➥ चार

❍ एक डिजिटल वाच में किस तरह का कंप्यूटर हो सकता है?
➥ इम्बेडेड कंप्यूटर

❍ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन है जो कंप्यूटिंग डिवाइसेज के बीच सूचनाओं के आदान-प्रदान को सुगम बनाता है
➥ नेटवर्क

❍ डम्ब टर्मिनल क्या है?
➥ सेंट्रल कंप्यूटर

❍ इंटरनेट का अर्थ है
➥ नेटवर्कों का बड़ा नेटवर्क

❍ बैकअप क्या है?
➥ सिस्टम की इनफॉरमेशन की ठीक वैसी ही प्रतिलिपि

❍ वर्ड का वह फीचर जो कुछ स्पैलिंगों, टाइपिंग, कैपिटल अक्षरों या व्याकरण की त्रुटियों को अपने आप ठीक कर देता है
➥ ऑटोकरेक्ट

❍ स्टोरेज डिवाइस पर जो मुख्य फोल्डर होता है, उसे क्या कहा जाता है?
➥ रूट डाइरेक्टरी

❍ जब कंप्यूटर दिए गए अनुदेशों पर कार्य करता है, तो उसे कहा जाता है
➥ प्रोसेसिंग

❍ वह इनपुट डिवाइस, जो सुपर बाजारों में व्यापक रूप से प्रयोग की जाती है
➥ बार कोड रीडर

❍ एक कंप्यूटर प्रोग्राम
➥ अनुदेशों का एक ऐसा सेट है, जो समस्या सुझलाने अथवा कार्य के निष्पादन में, कंप्यूटर को समर्थ बनाता है।

❍ वे टर्मिनल्स जिन्हें पहले कैश रजिस्टर्स कहते थे, प्रायः कॉम्प्लेक्स इन्वेंटरी तथा विक्रय कंप्यूटर प्रणालियों से जुड़े होते हैं
➥ प्वाइंट-ऑफ-सेल

❍ वायरस, ट्रॉजन होर्सेस तथा वर्म्स
➥ कंप्यूटर प्रणाली को हानि पहुंचाने में सक्षम होते हैं।

❍ कंप्यूटर्स डाटा एकत्र करते हैं जिसका अर्थ है कि वे उपयोगकर्ता को अनुमति देते हैं
➥ इनपुट की

❍ वे कंपोनेंट्स जो आंकड़ों का संसाधन करते हैं, वे स्थित होते हैं
➥ प्रणाली यूनिट

❍ सॉफ्टवेयर का अर्थ है
➥ प्रोग्राम

❍ दस्तावेज प्रिंट करने की शॉर्टकट की है
➥ Ctrl+P

❍ बाइनरी लैंग्वेज में अल्फाबेट का प्रत्येक अक्षर, प्रत्येक अंक तथा प्रत्येक विशेष करेक्टर बना होता है
➥ आठ बिट्स के योग से


Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post