General Knowledge Quiz - 1

General Knowledge Quiz - 1

‘सर्वेन्ट्स ऑफ़ इंडिया सोसाइटी’ की स्थापना किसने की थी ? गोपालकृष्ण गोखले

खिलाफत आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ? मौलाना मोहम्मद अली

किस घटना के बाद रवीन्द्रनाथ टैगोर ने ‘सर’ की उपाधि लौटा दी थी ? जलियाँवाला बाग हत्याकांड

विश्व में सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर कौनसा है ? टोक्यो

सफ़ेद रक्त कण (W.B.C.) का कार्य क्या है ? रोग प्रतिरोधक क्षमता

अर्थशास्त्र का जनक कौन कहलाता है ? एडम स्मिथ

चाँदबीबी कहाँ की शासक थी ? अहमदनगर

मैराथन दौड की दूरी कितनी होती है ? 26 मील 385 गज

'समुद्री जल' से शुद्ध जल किस प्रक्रिया द्वारा प्राप्त किया जा सकता है ? आसवन

'तुलबुल' परियोजना किस नदी पर स्थित है ? झेलम

लोक सभा की बैठक आयोजित करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति (कोरम) क्या है ? 1/10

भारत में कौनसी जलवायु पाई जाती है ? उष्णकटिबंधीय मानसूनी जलवायु

किस मिट्टी को रेगुर मिट्टी के नाम से जाना जाता है ? काली मिट्टी

लाल मिट्टी का रंग लाल क्यों होता है ? लौह ऑक्साइड की उपस्थिति के कारण

भारत के कितने प्रतिशत क्षेत्रफल पर खेती होती है ? 51%

भारत के पूर्वोत्तर के राज्यों में जंगलों को काटकर जो खेती की जाती है, वह क्या कहलाती है ? झूम खेती


Download PDF

To download PDF follow below steps :

1. Join Telegram Group -

2. Search PDF005 & go to PDF and download


Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post