विज्ञान प्रश्नोत्तरी : भाग - 1

Download This PDF
science quiz

यहाँ विज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गये है | जो कि भारत में होनी वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि SSC,UPSC,IBPS,Army ExamsBanking Exams आदि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं |

कार में रेडियेटर का क्या कार्य होता है ?
इंजन को ठण्डा रखना

मनुष्य के शरीर के ताप होता है
37° C

दूर दृष्टिदोष से पीड़ित व्यक्ति को
निकट की वस्तुएँ दिखाई नहीं देती हैं

किताब के ऊपर रखे किसी लेंस को ऊपर उठाने पर यदि मुद्रित अक्षरों का आकार बढ़ता हुआ दिखाई देता है, तो लेंस
उत्तल है

यदि किसी लेंस से अक्षरों का आकार छोटा दिखाई देता हैं, तो लेंस
अवतल है

तारे टिमटिमाते हैं
अपवर्तन के कारण

निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है ?
न्यूट्रॉन

पौधों की आंतरिक संरचना का अध्ययन कहलाता है
शारीरिकी

सबसे बड़ी आँखें किस स्तनधारी प्राणी की होती है ?
हिरण

आज कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) के उत्सर्जन में सर्वाधिक योगदान करने वाला देश है ?
संयुक्त राज्य अमरीका

निम्नलिखित में से किस उद्योग में अभ्रक कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त होता है ?
विद्युत

विद्युत प्रेस का आविष्कार किसने किया था ?
हेनरी शीले ने

प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पक जाता है, क्योंकि ?
प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होता है

दाब बढ़ाने पर जल का क्वथनांक ?
बढ़ता है

'प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।' यह न्यूटन का
तीसरा नियम है

ताँबा (कॉपर) का शत्रु तत्त्व है ?
गंधक

उगते व डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि ?
लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है

रेडियोऐक्टिवता की खोज किसने की थी ?
हेनरी बेकरल ने

दो समतल दर्पण एक-दूसरे से 60° के कोण पर झुके हैं। इनके बीच रखी एक गेंद के बने प्रतिबिम्बों की संख्या कितनी होगी ?
पाँच

पानी के अन्दर हवा का एक बुलबुला किस तरह बर्ताव करता है ?
एक अवतल लेंस

इकाइयों की समस्त व्यवस्थाओं में किस इकाई की मात्रा समान होती है ?
विशिष्ट गुरुत्व

यदि कोई मनुष्य समतल दर्पण की ओर 4 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है, तो दर्पण में मनुष्य का प्रतिबिम्ब किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा ?
8 मीटर/सेकेण्ड

कारों, ट्रकों और बसों में ड्राइवर की सीट के बगल में कौन-सा दर्पण लगा होता है ?
उत्तल दर्पण

ऐसे तत्त्व जिनमें धातु और अधातु दोनों के गुण पाये जाते हैं वे कहलाते हैं ?
उपधातु

किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं, जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करता है ?
जड़त्व

लेसर निम्न सिद्धान्त पर कार्य करती है
विकरण का उद्दीप्ति उत्सर्जन

दलदल में फँसे व्यक्ति को लेट जाने की सलाह दी जाती है, क्योंकि ?
क्षेत्रफल अधिक होने से दाब कम हो जाता है

बर्फ़ के टुकड़ों को आपस में दबाने पर टुकड़े आपस में चिपक जाते हैं, क्योंकि ?
दाब अधिक होने से बर्फ़ का गलनांक घट जाता है

मोटर कार में शीतलन तन्त्र किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?
केवल संवहन

जीवित प्राणियों के शरीर में होने वाली निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रक्रिया, पाचक प्रक्रिया है ?
प्रोटीनों का ऐमिनो अम्लों में विघटन

एक टेलीविश्ज़न में दूरस्थ नियन्त्रण के लिए किस प्रकार के वैद्युत चुम्बकीय विकिरण का उपयोग किया जाता है ?
हर्त्ज या लघु रेडियो तरंगें

मिथेन जिसके वायुमण्डल में उपस्थित है, वह है ?
बृहस्पति

प्रोटीन के पाचन में सहायक एन्जाइम है ?
ट्रिप्सिन

उन देशों में जहाँ के लोगों का मुख्य खाद्यान्न पॉलिश किया हुआ चावल है, लोग पीड़ित होते हैं ?
बेरी-बेरी से

माँसपेशियाँ में निम्नलिखित में से किसके एकत्र होने से थकान होती है ?
लैक्टिक अम्ल

प्रकाश वर्ष होता है ?
एक वर्ष में प्रकाश द्वारा तय की जाने वाली दूरी

समुद्र की गहराई नापने के लिए कौन-सा उपकरण प्रयोग किया जाता है ?
फ़ेदोमीटर

कम्प्यूटर की IC चिप्स किस पदार्थ की बनी होती हैं ?
सिलिकन की

वह काल्पनिक रेखा जो फ़ोकस एवं पोल से गुजरते हुए गोलकार दर्पण पर पड़ती है, वह कहलाती है ?
मुख्य अक्ष

अगर किसी वस्तु का फ़ोकस अवतल दर्पण पर पड़ता है, तो उसकी छाया कैसी बनेगी ?
अनन्त

वह धातु जो अम्ल एवं क्षार के साथ क्रिया करके हाइड्रोजन निकालती है ?
जिंक

जीव विज्ञान शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने

कार्य का मात्रक है ?
जूल

प्रकाश वर्ष इकाई है ?
दूरी की

एक ही प्रकार के परमाणुओं से मिलकर बना पदार्थ कहलाता है ?
तत्त्व

दो या दो से अधिक तत्त्वों के मात्रा के विचार से एक निश्चित अनुपात में संयोग करने से बना पदार्थ कहलाता है ?
यौगिक

किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं ?
डाप्लर प्रभाव

कोई कण एक सेकेण्ड में जितने कम्पन करता है, उस संख्या को कहते हैं ?
आवृति

वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर/सेकेण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दो गुना कर दिया जाए, तो ध्वनि की चाल क्या होगी ?
332 मी./से.

निम्नलिखित में से समय का मात्रक नहीं है ?
प्रकाश वर्ष

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post