विज्ञान प्रश्नोत्तरी : भाग - 3

यहाँ विज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गये है | जो कि भारत में होनी वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि SSC,UPSC,IBPS,Army ExamsBanking Exams आदि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं |

एग्रोफ़ोरेस्ट्री क्या है ? कृषि के साथ-साथ उसी भूमि पर काष्ठीय बारहमासी वृक्ष लगाना

एक्सो-बायोलॉजी (Exo-biology) में निम्नलिखित में से किसका अध्ययन किया जाता है ? बाह्य ग्रहों तथा अंतरिक्ष में जीवन का

मोनाजाइट किसका अयस्क है ? थोरियम

बॉक्साइट निम्नलिखित में से किसका प्रमुख अयस्क है ? ऐलुमिनियम

कार्नेलाइट किसका खनिज है ? मैग्नीशियम

'गन मेटल' किसका अयस्क है ? तांबा, टिन और ज़िंक

लहसुन की अभिलाक्षणिक गंध का कारण है ? सल्फर यौगिक

जल में आसानी से घुलनशील है ? नाइट्रोजन

भारी जल एक प्रकार का है ? मंदक

इनमें से कौन कोलॉइड नहीं है ? रक्त

पनीर, निम्न का एक उदाहरण है ? जैल

माचिस की तीली के एक सिरे पर लगा मसाला निम्नलिखित का मिश्रण है ? लाल फॉस्फोरस और गंधक

निम्नलिखित में से कौन-सा एक प्रकृति में अनुचुम्बकीय है ? ऑक्सीजन

जो तत्त्व ऑक्सीजन पर प्रतिक्रिया नहीं करता है, वह है ? आयोडीन

निम्न में से कौन सर्वाधिक स्थायी तत्त्व है ? सीसा

निम्नलिखित में से क्या जल से हल्का होता है ? सोडियम

सामान्य ट्यूबलाइट में कौन सी गैस होती है ? आर्गन के साथ मरकरी वेपर

वैज्ञानिक ‘एडबर्ड जेनर’ निम्नलिखित में से किस रोग से सम्बन्धित हैं चेचक

मानव में गुर्दे का रोग किसके प्रदूषण से होता है ? कैडमियम (Cd)

बी.सी.जी. का टीका निम्न में से किस बीमारी से बचाव के लिए लगाया जाता है ? क्षय रोग

प्रकाश संश्लेषण के दौरान पैदा होने वाली ऑक्सीजन का स्रोत क्या है ? जल

पौधे का कौन-सा भाग श्वसन क्रिया करता है ? पत्ती

कच्चे फलों को कृत्रिम रूप से पकाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता है ? एसिटिलीन

द्रव बूँद की संकुचित होकर न्यूनतम क्षेत्र घेरने की प्रवृत्ति का कारण होता है ? पृष्ठ तनाव

निम्नलिखित में से कौन-सी एक सदिश राशि है ? संवेग

जब किसी झील की तली से उठकर वायु का बुलबुला ऊपरी सतह तक आएगा तो उसका आकार ? बढ़ जाएगा

अल्फा कण के दो धन आवेश होते हैं, इसका द्रव्यमान लगभग बराबर होता है -310

केल्विन मात्रक में मानव शरीर का सामान्य तापमान है -हीलियम के एक परमाणु के

निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ? रॉकेट प्रौद्योगिकी में

निर्वात में प्रकाश की चाल होती है ? 3 X 108 मीटर / सेकण्ड

निम्न में सदिश राशि कौन-सी है ? वेग

एक परिशुद्ध घड़ी 3:00 बजे का समय दर्शा रही है। घण्टे की सूई के 135 डिग्री घूमने के बाद क्या समय होगा ? 7 बजकर 30 मिनट

एक खगोलीय मात्रक की औसत दूरी है ? पृथ्वी और सूर्य के बीच की

निम्नलिखित में से किसने न्यूटन से पूर्व ही बता दिया था, कि सभी वस्तुएँ पृथ्वी की ओर गुरुत्वाकर्षित होती हैं ? आर्यभट्ट

जेट इंजन किस सिद्धांत पर कार्य करता है ? रैखिक संवेग संरक्षण

साइकिल चालक को प्रारम्भ में अधिक बल क्यों लगाना पड़ता है?. 'जीव विज्ञान' (Biology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ? चालक जड़त्व पर विजय पाने के लिए अधिक बल लगाता है।

जीव विज्ञान' (Biology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ? लैमार्क एवं ट्रैविरेनस ने

'वनस्पति विज्ञान' के जनक कौन हैं ? थियोफ्रेस्टस

'चिकित्सा शास्त्र' का जनक किसे माना जाता है ? हिप्पोक्रेट्स

पुष्पों के अध्ययन को क्या कहा जाता है ? एन्थोलॉजी

वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है ? देहरादून

'भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण' का मुख्यालय कहाँ स्थित है ? कोलकाता

'साबूदाना' किससे प्राप्त होता है ? साइकस से

निम्नलिखित में से कौन एक जड़ नहीं है ? आलू

स्तम्भ मूल होती हैं -अपस्थानिक जड़ें

जड़ें किस भाग से विकसित होती हैं ? मूलांकुर से

बर्फ़ में स्केटिंग करना प्रदर्शित करता है कि, दाब बढ़ाने पर बर्फ़ का गलनांक घट जाता है

स्टेनलेस स्टील एक मिश्रधातु है, जबकि वायु है एक मिश्रण

पर्यावरण का अध्ययन जीव- विज्ञान की किस शाखा के अंतर्गत किया जाता है ? पारिस्थितिकी

फूलों के संवर्द्धन के विज्ञान को क्या कहते हैं ? फ़्लोरीकल्चर


Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post