विज्ञान प्रश्नोत्तरी : भाग - 4

यहाँ विज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गये है | जो कि भारत में होनी वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि SSC,UPSC,IBPS,Army ExamsBanking Exams आदि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं |

किसी असंतुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न त्वरण बल के अनुक्रमानुपाती होता है।

निम्न में से किसे ‘वर्गिकी का पितामह’ कहा जाता है ? कार्ल वार्न लीनियस

वर्गीकरण की आधारीय इकाई क्या है ? स्पेशीज

जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ? ल्यूवेन हॉक

वास्तविक केन्द्रक किसमें अनुपस्थित होता है ? जीवाणुओं में

भोजन की विषाक्तता उत्पन्न होती है ? क्लोस्ट्रीडियम बौटूलीनम द्वारा

नाइट्रोजन के स्थिरीकरण में निम्न में से कौन-सी फ़सल सहायक है ? फली (बीन्स)

निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी जीवाणुओं के द्वारा होती है ? कुष्ठ

सूक्ष्म जीवाणुओं युक्त पदार्थ का शीतिकरण एक प्रक्रिया है, जिसका कार्य है जीवाणुओं को निष्क्रिय करना

दूध के दही के रूप में जमने का कारण है -लैक्टोबैसिलस

वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवकों को क्या कहते हैं ? कार्टीकोल्स

निम्नलिखित में से कौन खुजली के रोग ‘स्केबीज’ का कारण है ? कवक

लाइकेन किन दो वर्ग के पोधों से मिलकर बने होते हैं ? कवक और शैवाल

लाइकेन किसके सूचक होते हैं ? वायु प्रदूषण के

जड़ के स्थान पर 'मूलाभास' किसमें पाया जाता है ? ब्रायोफाइट्स में

सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाए जाते हैं ? टेरिडोफाइट्स में

निम्न में से कौन-सा एक 'जीवित जीवाश्म' है?--साइकस

परमाणु के नाभिक में निम्न कण होते हैं ? प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन

एक किलो चीनी का भार समुद्र तल पर सर्वाधिक होगा

चिकित्सा शास्त्र का जनक किसे कहा जाता है ? हिप्पोक्रेटस

ल्यूमेन किसका मात्रक है ? ज्योति फ्लक्स का

हाइड्रोजन गैस से भरा गुब्बारा, पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो गुब्बारा चन्द्रमा पर फट जायेगा

एक लिफ़्ट एक समान वेग से ऊपर जा रही हो तो, उसमें स्थित व्यक्ति का भार अपरिवर्तित रहेगा

लालटेन की बत्ती में मिट्टी का तेल बराबर ऊपर चढ़ता रहता है, क्यों ? पृष्ठ तनाव के कारण

बैरोमीटर में पारे का तल एकाएक गिरना प्रदर्शित करता है ? तूफ़ान

श्वसन मूल किस पौधे में पाई जाती हैं ? जूसिया में

शरीर रचना के किस वर्गीकरण में लॉबस्टर सम्बद्ध होता है ? क्रस्टेशियन्स

कौन से पौधों में नाइट्रोजन स्थायीकरण की क्षमता होती है ? चना एवं अन्य दलहन

विद्युत परिपथ में फ़्यूज का क्या कार्य होता है ? विद्युत परिपथ की रक्षा करता है

पराश्रव्य तरंगें मनुष्य के द्वारा नहीं सुनी जा सकती हैं

भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल कितना होता है ? 24 घण्टे

पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है ? 20,000 हर्ट्ज से अधिक

आवृत्ति की इकाई क्या है ? हर्ट्ज

रेडियोऐक्टिव पदार्थों से निकलने वाली किरणें हैं एल्फ़ा किरणें, बीटा किरणें ,गामा किरणें

जेम्स चैडविक ने निम्नलिखित में से किसकी खोज की थी ? न्यूट्रॉन

द्विनाम पद्धति के प्रतिपादक हैं कार्न वार्न लीनियस

अमोनियम क्लोराइड का घोल है ? एसिडिक

शीतलीकरण में निम्नलिखित में से कौन सा तत्व ऑक्साइड है ? नाइट्रोजन

मानवीय महिलाओं के प्रजननीय (अण्डाणु उत्पादन) में कौन सा हॉर्मोन तेजी से वृद्धि करता है ? एस्ट्रोजन

प्रोलॉग भाषा विकसित हुई ? 1972 में

बैकबोन सम्बन्धित है ? इन्टरनेट से

वेब अस्तित्व में आया ? अमरीका में

निम्नलिखित में से कौन सी अक्रिय गैस वातावरण में नहीं पाई जाती है ? आर्गन

स्टेनलेस स्टील को बनाने में आयरन के साथ कौन सी महत्त्वपूर्ण धातु का प्रयोग किया जाता है ? क्रोमियम

विद्युत बल्ब का तन्तु धारा प्रवाहित करने से चमकने लगता है, परन्तु तन्तु में धारा ले जाने वाले तार नहीं चमकते। इसका कारण क्या है ? तन्तु का प्रतिरोध तारों की अपेक्षा अधिक होता है

एक अश्व-शक्ति में कितने वाट होते हैं ? 746 वाट

निम्नलिखित में से कौन उपधातु है ? आर्सेनिक,एन्टिमोनी,बिस्मथ.

निम्नलिखित में से कौन यौगिक है ? अमोनिया

एक कमरे में पंखा चल रहा है, तो कमरे की वायु का ताप बढ़ता है

गर्म जल 90°C से 80°C तक ठण्डा होने में 10 मिनट लेता है, तो 80°C से 70°C तक ठण्डा होने में समय लेगा 10 मिनट से अधिक

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

2 Comments

  1. Chhetramity ke sutra galat hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. मुझे बताइए आप कौन से सूत्र गलत हैं ?

      Delete
Post a Comment
Previous Post Next Post