यहाँ विज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गये है | जो कि भारत में होनी वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि SSC,UPSC,IBPS,Army ExamsBanking Exams आदि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं |
दो वेक्टर जिनका मान अलग है ? उनका परिणामी शून्य नहीं हो सकता
पत्थरों से भरी कोई नाव नदी में तैर रही है। यदि सारे पत्थर नदी में गिरा दिये जायें तो पाली का तल वही रहेगा
ध्वनि तरंगें नहीं चल सकतीं निर्वात में
ट्रान्सफार्मर का प्रयोग किया जाता है प्रत्यावर्ती वोल्टेज को उच्च-निम्न करने के लिए
बाँध के नीचे की दीवारें मोटी बनाई जाती हैं, क्योंकि गहराई बढ़ने के साथ द्रव का दाब बढ़ता है
द्रवों का वह गुण, जिसके कारण यह अपनी विभिन्न परतों में होने वाली गति का विरोध करता है, कहलाता है श्यानता
निम्नलिखित में से कौन एक यौगिक है रेत
विरंजक चूर्ण है यौगिक
गैसों की श्यानता ताप के बढ़ने पर बढ़ती है
ठण्डे देशों में झीलों के जम जाने के पश्चात भी जलीय जन्तु जिन्दा रहते हैं, क्योंकि बर्फ़ के नीचे जल 4° C पर होता है
यदि पृथ्वी पर वायुमण्डल न होता, तो दिन की अवधि अधिक होती
गाजर एक प्रकार से क्या है ? जड़
हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन-सा होता है ? प्रकन्द
प्याज किसका परिवर्तित रूप है?तने का
घरों में विद्युत की पूर्ति 220 वोल्ट पर की जाती है। 220 वोल्ट प्रदर्शित करता है ? औसत वोल्टेज
परमाणु के नाभिक में होते हैं ? प्रोटॉन व न्यूट्रॉन
एम्पियर किसका मात्रक है ? विद्युत धारा का
विद्युत मोटर निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती है फ़ैराडे के नियम
निम्न में से कौन-सा बम जीवन को नष्ट कर देता है, लेकिन भवनों को कोई क्षति नहीं पहुँचाता है ? न्यूट्रॉन बम
परमाणु बम में निम्न सिद्धान्त कार्य करता है नाभिकीय विखण्डन
प्रकाश विद्युत सेल प्रकाश को विद्युत में बदलता है
घरों में पंखे, बल्ब आदि किस क्रम में लगे होते हैं ? समान्तर क्रम में
एक्स किरणों की खोज किसने की थी ? रॉन्जन ने
पिच ब्लैण्डी किसका अयस्क है ? रेडियम का
शाक-सब्ज़ी उत्पन्न करने वाले पौधों का अध्ययन कहलाता है ? आलेरीकल्चर
निम्नलिखित में से रासायनिक यौगिक कौन-सा है ? अमोनिया
घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता है। मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? कम हो जाएगा
बल गुणनफल है ? द्रव्यमान और त्वरण का
आनुवांशिकता एवं विभिन्नता के बारे में जानकारी देने वाली वनस्पति विज्ञान की शाखा को कहते हैं ? आनुवंशिकी
शून्य में स्वतंत्र रूप से गिरने वाली वस्तुओं की अथवा का ? समान त्वरण होता है
पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन-सी भौतिक राशि प्राप्त की जाती है ? द्रव्यमान
खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ? कैलोरी
विद्युत धारा की इकाई है -एम्पियर
निम्न में से कौन, न तो तत्त्व है और न ही यौगिक वायु
पदार्थ की चतुर्थ अवस्था है प्लाज्मा
पुष्पों का अध्ययन कहलाता है एंथोलॉजी
SI-पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ? डायोप्टर
जीवाश्म वनस्पति विज्ञान में अध्ययन किया जाता है जीवाश्मों का
डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ? वातावरण में ध्वनि
विद्युत चुम्बकीय तरंगें हैं -रेडियों तरंगें
स्वतंत्रता पूर्वक गिरती हुई वस्तु की कुल ऊर्जा नियत रहती है
परमाणु विद्युततः होते हैं उदासीन रूप से
इलेक्ट्रॉन की खोज की थी थॉमसन ने
जीवद्रव्य के पृथक्करण एवं संयोजन से सम्बन्धित वनस्पति विज्ञान की शाखा कहलाती है टिशु कल्चर
परमाणु घड़ी निम्न प्रभाव के अंतर्गत कार्य करती है पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव
क्वार्टज घड़िया निम्न सिद्धान्त के अनुसार कार्य करती हैं दाब विद्युत प्रभाव
न्यूटन की गति का प्रथम नियम क्या कहलाता है ? जड़त्व का नियम
गाड़ी खींचता हुआ घोड़ा किस बल के कारण आगे बढ़ता है ? पृथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से
प्रोटॉन की खोज किसने की थी ? रदरफ़ोर्ड ने
सबसे अधिक भेदन क्षमता किन किरणों की होती है ? ग़ामा किरणों की