विज्ञान प्रश्नोत्तरी : भाग - 6

यहाँ विज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गये है | जो कि भारत में होनी वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि SSC,UPSC,IBPS,Army ExamsBanking Exams आदि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं |

science hindi questions

परमाणु क्रमांक कहते हैं नाभिक में उपस्थित प्रोटॉनों की संख्या को

धूप के चश्मे के लिए किस काँच का प्रयोग किया जाता है ? क्रुक्स

पोलियो का वाइरस शरीर में प्रवेश करता है ? दूषित भोजन तथा जल से

मस्तिष्क की बीमारी को पहचाना जाता है ? ई.ई.जी

निद्रा रोग नामक बीमारी होती है ? ट्रिपैनोसोमा नाम के एककोशीय जीव से

निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जीवाणु से होता है ? तपेदिक

शहद का प्रमुख घटक है ? फ्रक्टोज

मानव शरीर में विटामिन 'ए' संचित रहता है ? यकृत में

विटामिन सी का सबसे उत्तम स्रोत है ? आँवला

हृदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन सा खनिज आवश्यक है ? पोटैशियम

पालक के पत्तों में निम्नलिखित में से किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है ? लोहा

श्वेत (सफ़ेद) रक्त कणिकाओं का क्या कार्य है ? रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना

किस रुधिर वर्ग का व्यक्ति सर्वदाता होता है ? O

निम्न में से किसमें लोहे का अंश सबसे अधिक पाया जाता है ? हरी सब्ज़ियों में

मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है ? छोटी आँत

निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है ? पनीर

यदि एक पिता का रक्त वर्ग ‘A’ है और माता का रक्त वर्ग ‘O’ है, तो उनके पुत्र का रक्त वर्ग निम्न में से कौन-सा हो सकता है -O

हमारे शरीर का अधिकतम भार किससे बना है ? जल का

शरीर में कार्बोहाइड्रेट का संग्रह निम्नलिखित में से किसके रूप में होता है ? ग्लाइकोजन

मछलियों के यकृत तेल में किस विटामिन की प्रचुरता होती है ? विटामिन-डी

किसकी उपस्थिति के कारण गाय के दूध का रंग पीला होता है ? कैरोटीन

ब्रह्माण्ड में कौन-सा तत्त्व सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है ? हाइड्रोजन

"पृथ्वी तथा अन्य ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं", यह सबसे पहले किसने सिद्ध किया था ? कॉपरनिकस ने

प्रेशर कुकर में खाना कम समय में तैयार हो जाता है, क्योंकि ? जल का क्वथनांक बढ़ जाता है।

ऊष्मा का सर्वोत्तम चालक है ? पारा

चावल को पकाने में कहाँ पर अधिक समय लगता है ? माउण्ट एवरेस्ट पर

सिरका का रासायनिक नाम क्या है ? एथेनोइक एसिड

'मिल्क ऑफ़ मैग्निशिया' क्या होता है ? मैग्नीशियम हाइड्रॉक्साइड

निम्न में से कौन-सी अश्रु गैस है ? क्लोरोपिक्रिन

निम्न में से कौन वायु को सबसे अधिक प्रदूषित करता है ? कार्बन मोनोक्साइड

कोई भी गैस निम्न स्थिति में आदर्श गैस के रूप में व्यवहार करती है ? निम्न दाब और उच्च ताप

निम्नलिखित में से किसमें एन्जाइम्स नहीं पाए जाते हैं ? विषाणु

एडवर्ड जेनर ने किसकी खोज की थी ? चेचक का टीका

एड्स होने का क्या कारण है ? T-4 लिम्फोसाइट्स की कमी

एड्स वायरस क्या होता है ? एक सूची आर.एन.ए.

शैवालों की कोशिका भित्ति किस पदार्थ की बनी होती है ? सेल्यूलोज

लाल सागर का लाल रंग निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण होता है ? शैवाल

गलगण्ड रोग से कुछ समुद्री खरपतवार खाने से बचा जा सकता है, क्योंकि इसमें पाया जाता है -आयोडीन

पेनीसिलीन की खोज किसने की थी ? अलेक्ज़ेण्डर फ्लेमिंग ने

लाइकेन निम्न में से किसके सूचक होते हैं ? वायु प्रदूषण के

कुनैन किससे प्राप्त होता है ? सिनकोना से

फूलगोभी का खाने योग्य भाग कौन-सा होता है ? पुष्पक्रम

सामान्यत: अंकुरण के लिए किसकी आवश्यकता नहीं होती है ? प्रकाश

'तना काट' आमतौर पर किसके प्रवर्धन के लिए प्रयोग किया जाता है ? गन्ना

नारियल का खाने योग्य भाग कौन-सा होता है ? भ्रुणपोष

आम के पौधे का वानस्पतिक नाम क्या है ? मेन्जीफेरा इण्डिका

निषेचन क्रिया क्या है ? एक नर युग्मक का अण्डाणु से संयोजन

संसार का सबसे बड़ा पुष्प कौन-सा है ? रेफ्लेसिया

जीवनचक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्त्वपूर्ण अंग कौन-सा है ? पुष्प

'सेकेण्ड पेण्डुलम' का आवर्तकाल क्या होता है ? 2 सेकेण्ड

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post