विज्ञान प्रश्नोत्तरी : भाग - 7

यहाँ विज्ञान से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर दिए गये है | जो कि भारत में होनी वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे कि SSC,UPSC,IBPS,Army ExamsBanking Exams आदि के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हैं |

vigyan ke prashn

'भारतीय विज्ञान संस्थान' कहाँ स्थित है ? बैंगलोर में

पराध्वनिक विमानों की चाल होती है ध्वनि की चाल से अधिक

भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई होती है 36,000 किलोमीटर

निम्नलिखित में से किस पदार्थ में ऑक्सीजन नहीं है मिट्टी का तेल

चिकित्सा शास्त्र के विद्यार्थियों को किसकी शपथ दिलायी जाती है ? हिप्पोक्रेटस

लाल चीटियों में कौन सा अम्ल पाया जाता है ? फॉर्मिक अम्ल

हल्दी के पौधे का खाने योग्य हिस्सा कौन-सा है ? प्रकन्द

निम्नलिखित में से कौन-सा रूपांतरिक तना है ? आलू

शकरकंद किसका रूपांतरण है जड़

एड्स के विषाणु किसे नष्ट कर देते है ? लिम्फोसाइट

उंगली के नाखून में विद्यमान प्रोटीन है ग्लोबिन

पक्षियों को उड़ने की प्रक्रिया कहलाती है ब्रेलिंग

एन्जाइम के प्रोटीन भाग को क्या कहते है एपोएन्जाइम

किस हार्मोन को ‘आपातकालिक हार्मोन’ कहते है ऐड्रिनलीन

बुद्धि का केंद्र स्थित है प्रमस्तिष्क मे

कौन-सा एंजाइम एक्त का थक्का बनने में सहायता करता है रेनिन

हमारे शरीर में कार्बोहाइड्रेट के पाचन के लिए कौन-सा एन्जाइम उत्तरदायी है ? एमाइलेज

केन्द्रक का विभाजन क्या कहलाता है कैरियोकाइनेसिस

भारत में मिथेन गैस का एक बड़ा स्रोत क्या है ? धान का खेत

मानव शरीर में यूरिया सबसे अधिक किसमें होता है ? मूत्र में

भोजन का ऊर्जा में परिवर्तन कोशिका के किस भाग में होता है ? माइटोकॉन्ड्रिया

'कोशिका सिद्धान्त' का प्रतिपादन किस वैज्ञानिक ने किया था ? श्लाइडेन और श्वान

यूरेसिल किसमें पाया जाता है ? आर.एन.ए. में

इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप में प्रकाश का स्रोत क्या है ? इलेक्ट्रॉन किरण

पेप्टाइड बन्ध किसके बीच में उपस्थित होते हैं ? अमीनो अम्ल

प्रोटीन का संश्लेषण कहाँ पर होता है ? राइबोसोम

ट्रांसफ़ॉर्मर प्रयुक्त होते हैं ? AC वॉल्टेज का उपचयन या अपचयन करने के लिए

कौन-सा ऊतक द्वितीयक वृद्धि के लिए ज़िम्मेदार होता है ? कैम्बियम

भारत में 'नार्मन वोरलॉग' किसलिए प्रसिद्ध हैं ? हरित क्रान्ति के लिए

कौन-सा ऊतक पादपों में जल के परिवहन का कार्य करता है ? जाइलम

रक्त शर्करा स्तर को नियंत्रित करने वाला हार्मोन है ? इन्सुलिन

कैल्शियम हाइड्रॅाक्साइड का प्रयोग करके मोर्टार के प्लास्टर का निर्माण किया जाता इसे किस नाम से जाना जाता है ? चूना जल

प्रकाश संश्लेषण में सहायक, पत्तियों के हरे पदार्थ को क्या कहते है ? क्लोरोफिल

मानव शरीर में रक्त का शुद्धीकरण कहाँ पर होता है ? वृक्क में

सफ़ेद रक्त कण (W.B.C.) का मुख्य कार्य क्या है ? रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना

राजस्थान में ताँबे का विशाल भण्डार किस क्षेत्र में स्थित है ? खेतड़ी क्षेत्र में

भारत की प्रमुख धान्य फ़सल कौन-सी है ? चावल

पत्तियों के दो मुख्य कार्य होते हैं प्रकाश संश्लेषण व वाष्पोत्सर्जन

डॉक्टर, चित्रकार, शिल्पकार आदि के द्वारा उपयोग किये जाने वाले कैल्सियम सल्फ़ेट का लोकप्रिय नाम क्या है ? प्लास्टर ऑफ़ पेरिस

सोने के आभूषण बनाते समय उसमें कौन-सी धातु मिलायी जाती है ? ताँबा

निम्नलिखित में से सबसे भारी धातु कौन-सी है ? ओस्मियम

निम्न में से आग बुझाने वाली गैस कौन-सी है ? कार्बन डाइऑक्साइड

रात्रि में पेड़ के नीचे सोना हानिकारक होता है, क्योंकि पेड़ छोड़ते हैं कार्बन डाइऑक्साइड

मानव शरीर में प्रचुर मात्रा में कौन-सा तत्व होता है ऑक्सीजन

टमाटर सॉस में पाया जाता है ऐसीटिक अम्ल

'बायोलॉजी' के जन्मदाता के रूप में किसे जाना जाता है ? अरस्तू

किस पौधे का फल भूमि के नीचे पाया जाता है ? मूंगफली

कोशिका को एक निश्चित रूप कौन प्रदान करती है ? कोशिका भित्ति

पत्तियों को हरा रंग किसके द्वारा प्राप्त होता है ? क्लोरोप्लास्ट

राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है ? नागपुर में

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post