भारत के प्रमुख परमाणु ऊर्जा संस्थान

भारत के प्रमुख परमाणु ऊर्जा संस्थान(Nuclear Energy Institutes Of India)

Nuclear Energy Institutes Of India

कोई देश कितना विकसित है या विकासशील है । ये उसके पास उपस्थित परमाणु ऊर्जा पर भी निर्भर करता है । भारत में ऊर्जा की आपूर्ति के लिए कई परमाणु संस्थानों का निर्माण कराया गया है । जो भारत जैसे विशाल देश के लिए बहुत ही उपयोगी है । सबसे पहले परमाणु ऊर्जा संस्थान की शुरुआत डॉ. होमी भाभा ने की थी ।

इस पोस्ट में भारत के प्रमुख परमाणु ऊर्जा संस्थानों की सूची दी गयी है ।आप इसका PDF Download कर सकते हो ।

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेन्टर - मुम्बई ( महाराष्ट्र )
एटॉमिक मिनरल डिवीजन - हैदराबाद ( आंध्र प्रदेश )
साहा इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर फिजिक्स - कोलकाता
वैरिएबल एनर्जी साइक्लोट्रॉन सेन्टर - कोलकाता ( प० बंगाल )
यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड - जादूगोड़ा ( झारखंड )
इंडिया रेअर अर्थस लिमिटेड - मुम्बई
इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. - हैदराबाद
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. - मुम्बई
इंदिरा गाँधी सेन्टर फॉर एटॉमिक रिसर्च - कलपककम ( तमिलनाडु )
सेन्टर फॉर एड्बान्स तकनोलॉजी - इन्दौर ( मध्य प्रदेश )
इंस्टीट्यूट फॉर प्लाज्मा रिसर्च - अहमदाबाद
इंस्टीट्यूट ऑफ मैथेमेटिकल साइंसेस - चेन्नई ( तमिलनाडु )
इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिक्स - भुवनेश्वर ( उड़ीसा )
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फन्डामेन्टल रिसर्च - मुम्बई

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post