Assistant Loco Piolot फिटर ( Fitter ) Questions

Assistant Loco Piolot  फिटर ( Fitter ) Questions

Assistant Loco Piolot फिटर (Fitter) से सम्बंधित Questions

ट्राई स्क्वायर के ब्लेड के बिल्कुल नीचे अण्डर कट लगाने का मुख्य कारण क्या है ?
➥ जॉब पर किनारों की बर्र को स्थान देने के लिए

बड़े वृत्त या चाप की मार्किंग के लिए प्रयोग में क्या लाया जाता है ?
➥ ट्रैमल

स्क्राइबर के प्वाइंट का कोण होता है ?
➥ 12° से 15°

रैचेट ब्रेस के लिए ड्रिल का शैक होती है ?
➥ स्क्वायर टेपर

टुविस्ट ड्रिल पर लैंड या मार्जिन का मुख्य कार्य क्या होता है ?
➥ ड्रिल का साइज नियंत्रित करना और बॉडी को क्लीयरेंस देना

ओवर साइज ड्रिल होने का मुख्य कारण क्या है ?
➥ कटिंग ऐंगल का अक्ष के दोनों ओर बराबर न होना |

ड्रिल द्वारा आसानी से न काटना और उनके कटिंग ऐज जल्दी खराब होने का मुख्य कारण क्या है ?
➥ लिप क्लीयरेंस ऐंगल का नहीं या कम होना

ब्लाइंड होल टैपिंग के लिए उपयोगी है
➥ बाटमिंग टैप |

B.S.W टैप के लिए टैप ड्रिल साइज का सूत्र होता है ?
➥ T.S. - 1.28 / T.P.I.

वर्नियर बेवल प्रोट्रेक्टर का अल्पतमांक क्या होता है ?
➥ 5'

टेम्पलेट का मुख्य प्रयोग किस लिए होता है ?
➥ कार्य की आकृति के अनुसार मार्किंग व चैकिंग के लिए

रनिंग फिट का एक अच्छा उदाहरण है ?
➥ बुश वियरिंग और शाफ्ट

इंडिया स्टैण्डर्ड ( B.I.S.) के अनुसार होल की उच्चतम विचलन का संकेत चिह्न है ?
➥ ES

कूलेंट का मुख्य कार्य क्या होता है ?
➥ कटिंग करते समय कटिंग टूल और कार्य को ठण्डा रखना

मशीन को ओवरहालिंग का क्या अभिप्राय है ?
➥ मशीन को पूर्णतया खोलर साफ करना और तेल देकर दुबारा फिट करना

बहु - उत्पाद करते समय किस साधन के द्वारा टूल को गाइड किया जाता ?
➥ जिग

कास्ट आयरन का उत्पादन करने वाली फरनेस का नाम होता है ?
➥ ब्लास्ट फरनेस

स्टेनलेस स्टील की बेल्डिंग के लिए आर्गन का प्रयोग किया जाता है , क्योंकि यह होती है ?
➥ निष्क्रिय

हैमर का आई होल होता है ?
➥ अण्डाकार

लेथ टूल के कितने भाग होते हैं ?
➥ 6

जॉब में शंक्वाकार छेद बनाना क्या कहलाता है ?
➥ सेंटरिंग

रेतियों को प्रायः बनाया जाता है ?
➥ हाई कार्बन स्टील से

ऐक्मे थ्रेड का कोण होता है ?
➥ 29°

कास्ट आयरन के गुणों की इस प्रकार समूहित किया जाता है , कि यह
➥ कठोर , भंगुर अच्छी दाब सहन शक्ति का और सस्ता हो

दो धातुओं को पिघलाकर इकट्ठा जोड़ना जाना जाता है ?
➥ ऐलॉय

साइन बार क्या नापने के लिए प्रयोग की जाती है ?
➥ टेपर

जी . आई . शीट की सोल्डरिंग के लिए किसको फ्लक्स के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
➥ जिंग क्लोराइड

टुविस्ट ड्रिल का वैब पौइन्ट की ओर कैसा होता है ?
➥ पतला

कठोर पदार्थ को फाइल करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
➥ सिंगल कट फाइल

एडजस्टेबिल रीमर में कैसे ब्लेड होते हैं ?
➥ रिप्लेसेबिल

एक प्राकृतिक एब्रेसिव है ?
➥ सिलिकन कार्बाइड

ड्रीलिंग समय के गणना का सूत्र होता है ?

फीड की दूरी / फीड × चक्कर / मिनट

लेथ ब्लेड किस धातु के बनाये जाते हैं ?
➥ ढलवाँ लोहा

श्री जॉ चक का दूसरा नाम क्या है ?
➥ सेल्फ सेंटरिंग चक

चक की बॉडी किसकी बनी होती है ?
➥ कास्ट स्टील

लेथ सेंटर का टिप कोण कितना होता है ?
➥ 60° और 75०

H - टाइप हैलिक्स एंगल कितने डिग्री पर रखे जाते हैं ?
➥ 10° - 13°

लैथ बैड किस आयरन का बना होता है ?
➥ कास्ट आयरन

तेल की विस्कॉसिटी गर्म करने पर क्या होती है ?
➥ घटती है ।

माइल्ड स्टील के लिए प्रयोग होने वाली H.S.S. ड्रिल का इन्क्लुडिड एगिल कितना होता है ?
➥ 118°

गैल्वेनाइज्ड आयरन के साथ कोटिड होता है
➥ लैड

ऐक्मे थ्रेड का कोण कितना होता है ?
➥ 55°

कार्बुराइजिंग कितने डिग्री ताप पर की जाती है ?
➥ 900° - 1000°C

टुविस्ट ड्रिल का क्लीयरेन्स कोण है ?
➥ 10°

रिविटिंग कैसी फास्टनिंग सक्रिया है ?
➥ अर्ध स्थायी

वर्नियर कैलिपर द्वारा मापी गई नाप की एक्यूरेसी माइक्रोमीटर से नापे जाने की तुलना में होती है ?
➥ कम

स्क्राइवर का प्रयोग किया जाता है ?
➥ जॉब की मार्किंग हेतु

किसको स्पिंडल से बाहर निकालने के लिए ड्रिल ड्रिफ्ट का प्रयोग किया जाता है ?
➥ ड्रिल बिट

कॉमन बियरिंग ब्रुश किसकी बनी होती है ?
➥ गन मैटल की

मैश में कितने गियर्स होती है ?
➥ दो

टूल पकड़ने वाली डिवाइस है ?
➥ जॉब

सिंगल स्टार्ट ग्रैड में पिच लीड से होता है ?
➥ बराबर

बेवेल प्रोट्रेक्टर का प्रयोग करना चाहिए ?
➥ कोण नापने के लिए

कटिंग स्पीड ज्ञात करने के लिए मीट्रिक सूत्र है ?

es =
πDN / 1000

टैप ड्रिल साइज ज्ञात करने का मीट्रिक सूत्र है ?
➥ T.S. - 2d

रफ सरफेस की मार्किंग करते समय प्रयोग किया जाता है ?
➥ कॉपर सल्फेट का

यदि फीड 0 - 1 मिमी ./चक्कर और चक्कर प्रति मिनट (R.P.M.)100 हों , तो ड्रिल प्रति मिनट चलेगी -
➥ 10 मिमी .

जैनी कैपिलर को क्या कहते हैं ?
➥ औड लैग

बैंच वाइस के जबड़े किससे बनते हैं ?
➥ कठोर स्टील से

स्क्रैपर किसको हटाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
➥ हार्ड स्पोट्स

स्क्रू जैक में कौन थेड्स प्रयोग किए जाते हैं ?
➥ स्क्वेयर

फाइल प्रायः किससे बनायी जाती है ?
➥ हार्ड कार्बन स्टील

माइक्रोमीटर की लीस्ट काउन्ट कितनी मिमी० होती है ?
➥ 0.01 मिमी .

'रीमर' एक कटिंग टूल है
➥ मल्टी पोवबइन्ट

एल्युमीनियम की ड्रिलिंग के दौरान कूलैन्ट के रूप में क्या प्रयोग किया जाता है ?
➥ सौल्यूविल ऑयल

एक जॉब को पकड़ने के लिए एक डिवाइस है ?
➥ फिक्सचर

धातुओं को बिना पिघलाये जोड़ने की विधि क्या कहलाती है ?
➥ सोल्डरिंग

मैटल को मुलायम बनाने के लिए की जाती है ?
➥ एनीलिंग ।

सभी मशीन टूल्स की जननी है -
➥ लेथ

नई फाइल को सबसे पहले प्रयोग करना चाहिए ?
➥ मुलायम धातु पर

इंगलिश आउट - साइड माइक्रोमीटर के स्पिण्डल पर चूड़ियों का पिच होता ?
➥ 0.025 "

कठोर पदार्थ को फाइल करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
➥ सिंगल कट फाइल

मीट्रिक वर्नियर केपिलर का अल्पतमांक क्या होता है ?
➥ 0.22 मि.मी.

माइक्रोमीटर का प्रयोग करने से पहले क्या चैक कर लेनी चाहिए ?
➥ माइक्रोमीटर की शून्य त्रुटि

फाइल ( रेती ) को किस आकार का बनाया जाता है ?
➥ उत्तल

एक फास्ट पुली में क्या दी जाती है ?
➥ क्राउनिंग ।

फोर्जिंग शॉप में छेद बनाने के लिए पंच का प्रयोग किया जाता है और ड्रिफ्ट का प्रयोग उन्हें क्या करने के लिए किया जाता है ?
➥ बड़ा

फ़ास्ट पुली वह होती है , जिसकी फास्टनिंग -
➥ शाफ्ट के साथ होती है ।

चाबी एक साधन है , जिससे -
➥ मशीनी पार्टी की फास्टनिंग की जाती है ।

स्क्रू पिच गेज जाँचने के लिए प्रयोग की जाती है ?
➥ स्क्रू पिच

माइल्ड स्टील में कार्बन की मात्रा कास्ट आयरन से होती है -
➥ कम

2० में कितना सेकण्ड होता है ?
➥ 7200

सोल्डर किसका मिश्रधातु है ?
➥ सीसा और टीन का ।

बीयरिंग बाहर निकालने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
➥ बीयरिंग पुल्लर

पंच का संयुक्त कोण कितना होता है ?
➥ | - 90°

हैड वाली ' की ' क्या कहलाती है ?
➥ - जिब हैड

जब रोटरी मोशन को , रैसीप्रोकेटिंग मोशन में बदला जाता है , तो यह किसके प्रयोग द्वारा प्राप्त होता है ?
➥ क्रैन्क शैफ्ट या कैम

बड़ा छेद ड्रिल करते समय पहले छेद ड्रिल किया जाता है और यह छोटे व्यास का छेद किस रूप में जाना जाता है ?
➥ पॉयलेट होल

सबसे छोटी माप को वर्नियर कैलिपर से नापी जा सकती है , क्या कहलाती ?
➥ लीस्ट काउन्ट

शीअर हार्डनेस को किस कटिंग टूल की कठोरता नापने के लिए प्रयोग , किया जाता है ?
➥ स्टील

ड्रिल बिट शैंक के लिए सामान्यत: प्रयोग की जाने वाली टेपर की किस्म ?
➥ मोर्स टेपर

ड्रिल ग्राईंडिंग करते समय कौन - सा ऐंगल परिवर्तनशील नहीं होता है ?
➥ लिप क्लीयरेंस ऐंगल

कास्ट आयरन में ड्रिलिंग करते समय कौन - सा कूलेंट प्रयोग किया जाता ?
➥ आवश्यकता नहीं

जिग बुशेज की धातु होती है ?
➥ टूल स्टील

ट्राई स्ववायर को ब्लेड स्टॉक के साथ कितने कोण में फिट रहता है ?
➥ 90°

किस क्रिया के बाद नोर्मैलाइज़िंग आवश्यक होती है ?
➥ हैमरिंग

बड़े सर्किल अथवा आर्क खींचने के लिए किसका प्रयोग करते हैं ?
➥ ट्रेमल

हैन्ड रीमर के लिए शैन्ट का किनारा होता है ?
➥ स्क्वेयर

बटरैस थ्रेड के लिए थ्रेड का कोण कितना होता है ?
➥ 45०

धातु की कठोरता किससे निर्धारित की जाती है ?
➥ रॉक वैल

किसको बनाए बिना हैक्साइंग नहीं करनी चाहिए ?
➥ स्लॉट

किसको ऑफ किए बिना नंगे लाइव वायर को नहीं छूना चाहिए ?
➥ स्विच

एक माइक्रोन की क्षमता कितनी होती है ?
➥ 0.001 मि.मी.

हेक्सा ब्लेड पर टीथ सेटिंग का मुख्य कारण होता है ?
➥ कटिंग करते समय घर्षण कम करने के लिए

साधारणतया हेक्सा ब्लेड की लम्बाई मापी जाती है ?
➥ दोनों पिन होल्स के सेंटर की दूरी तक

फाइल की लम्बाई मापी जाती है ?
➥ प्वाइंट से हील तक

सेकेन्ड कट फाइल होती है ?
➥ ग्रेड के अनुसार

फ्लैट फाइल के दोनों एजों पर होता है ?
➥ सिंगल कट

कोल्ड फ्लैट चीजल की धातु होती है ?
➥ हाई कार्बन स्टील

मेटिंग पार्ट्स में गैप चैक करने के लिए कौन - सा गेज प्रयोग में लाया जाता ?
➥ फीलर गेज

ड्राइवर पुली द्वारा चलने वाली पुली क्या कहलाती है ?
➥ ड्रिवन

' वुडरफ की ' का आकार कैसा होता है ?
➥ अर्द्धवृत्ताकार

ड्रिल गाइंडिंग गेज का कोण कितना होता है ?
➥ 121°

मेगनिफाइंग ग्लास का प्रयोग तब किया जाता है , जब -
➥ परिशुद्धता में माप की रीडिंग लेनी होती है ।

स्क्रू ग्रेड की लीड की गणना के लिए सूत्र क्या होता है ?
➥ पिच × स्टार्टी की संख्या

बाहरी चूड़ियों का पिच डायमीटर चैक करने के लिए क्या प्रयोग में लाया जाता है ?
➥ स्क्रू ग्रेड माइक्रोमीटर

ग्राइंडिंग व्हील में ग्रेड स्पेसिंग के लिए किस टर्म का प्रयोग किया जाता -
➥ स्ट्रक्चर

किसी कार्य का अधिकतम व्यास जो लेवल के केन्द्रों के बीच रखा जाता है , उसे क्या कहते हैं ?
➥ स्विंग

बी.ए. चूड़ी का सम्मिलित कोण कितना होता है ?
➥ 47.5°

' स्पैल्टर ' किस - किस का एलॉय है ?
➥ कॉपर तथा जिंक

एच . एस . एस . के लिए प्रमुख निर्माता धातु कौन - सा है ?
➥ टंगस्टन

डॉट पंच का कोण कितना होता है ?
➥ 60°

क्रॉस कट चीजल को क्या कहते हैं ?
➥ केप

ड्रिलिंग के समय बड़े छेद का कारण क्या होता है ?
➥ असमान लिप्स

सोल्डर एक एलॉय है , जिसमें क्या - क्या रहता है ?
➥ लैड तथा टीन

हाई कार्बन स्टील का लोअर क्रिटिकल तापमान है ?
➥ 723°C

Download PDF

To download PDF follow below steps :

1. Join Telegram Group -

2. Search PDF002 & go to PDF and download

Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post