✷ जैव विविधता सम्पूर्ण पादप , जीव - जन्तुओं को सम्मिलित करने के साथ ही इसमें पारिस्थितिकी तंत्र एवं उसके प्रक्रमों को सम्मिलित किया जाता है जो इसको नियंत्रित करते हैं
✷ जैव विविधता से तात्पर्य पृथ्वी पर व्याप्त जीवन की जैविक विविधता से है ।
✷ जैव विविधता के अन्तर्गत तीन प्रकार की विविधतायें होती हैं :
✷ भारत की जैव विविधता के प्रादेशिक स्वरूप को दो भागों में अध्ययन किया जा सकता है :
✷ हमारे देश की भौगोलिक परिस्थितियाँ , जलवायु तथा प्राकृतिक वनस्पतियों में अत्यधिक भिन्नता होने के कारण देश के विभिन्न भागों में विभिन्न प्रकार के वन्य जीव व पक्षी पाये जाते हैं ।
✷ मानव के लिए जन्तु - जगत का पारिस्थितिकीय , आर्थिक , और सौन्दर्यात्मक महत्त्व है |
✷ जैव विविधता की क्षति के कई कारण हैं । इसका प्रमुख कारण मानवीय गतिविधियाँ उत्तरदायी हैं जैसे बढ़ता उत्पादन , आवासीय हानि एवं उपभोग का बदलता स्वरूप ।
✷ जैव विविधता की दृष्टि से शीतोष्ण और गर्म वर्षा वन सर्वाधिक सम्पन्न माने जाते है ।
✷ प्रकृति तथा प्राकृतिक संसाधनों के अन्तर्राष्ट्रीय संगठन के उत्तर - जीविता सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित रेड - डाटा बुक ( 1970 ) में विलुप्त प्रायः पौधों के नामों की सूची दी गई है ।
✷ वन्य प्राणियों की वांछित समष्टि उत्पन्न करने की कला वन्य प्राणी प्रबन्ध कहलाती है । वन्य प्राणी प्रबन्ध के उद्देश्य निम्नलिखित हैं -
✷ वन्य प्राणियों के परिरक्षण के कुछ बहुप्रचलित उपाय निम्नलिखित हैं -
✷ राष्ट्रीय उद्यान ( National Park ) - मुख्य रूप से समस्त मिले - जुले वन्य जीवों ( Wild animals ) के संरक्षण के लिए होता है ।
✷ अभयारण्य ( Sanctuary ) - बहुधा विशिष्ट जाति के संरक्षण के लिए निर्धारित होता है ।
✷ जैव मण्डल आरक्षित प्रदेश ( Biosphere Reserves ) - पूरा पारितंत्र ( Ecosystem ) समाहित होता है ।
✷ वन्य जीवों के संरक्षण हेतु जनसमर्थन लेने और जन आन्दोलन बनाने हेतु एक अक्टूबर से सात अक्टूबर तक प्रतिवर्ष वन्य जीव सप्ताह का आयोजन सारे राष्ट्र में किया जाता है ।
✷ वन्य प्राणियों तथा उनके आवासों को संरक्षण देने के उद्देश्य से देश भर में लगभग 516 अभयारण्य ( Sanctuaries ) तथा 100 नेशनल पार्क स्थापित किये गये हैं ।
✷ अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों से द्विपक्षीय तथा बहुपक्षीय आधार पर वन्य प्राणी संरक्षण के अनेक कार्यक्रम देश में चल रहे हैं । इस दिशा में ' मानव ' एवं ' जैव मण्डल ( Man & Biosphere ) नाम का एक कार्यक्रम 1973 से यूनेस्को ने विश्व स्तर पर शुरू किया है । 1985 तक लगभग 65 राष्ट्रों में 243 से अधिक बायोस्फियर बनाये गये हैं ।
✷ वन्य प्राणियों की सुरक्षा के लिए 1972 में भारतीय वन्य प्राणी ( सुरक्षा ) अधिनियम ' के नाम से एक केन्द्रीय कानून बनाया गया ।
✷ भारत में प्राणी उद्यानों के प्रबन्धन की देखभाल करने के लिए केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ( Central Zoo Authority ) स्थापित किया गया है ।
✷ बाघ परियोजना यानी ' प्रोजेक्ट टाइगर ' भारत में पशु संरक्षण प्रयासों की पहली परियोजना है ।
✷ विभिन्न वन्य जीवों की घटती संख्या पर चतुर्दिश बढ़ती चिन्ता को देखकर सरकार द्वारा विभिन्न जीवों के संरक्षण के लिए परियोजनायें बनायी गई हैं -
✷ अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षण संस्थाएँ — साइट्स , ट्रेफिक गेट आदि ।