✶जनजाति ( Tribes ) - जनजाति लोगों का वह समूह है , जो सामाजिक रीति - रिवाजों व सांस्कृतिक परम्पराओं द्वारा एक - दूसरे से घनिष्ट रूप से सम्बन्धित होते हैं । यह प्राय : आदिम व पिछड़े स्वरूप को दर्शाती है ।
✶पृथ्वी ( Earth ) – सौरमण्डल का एक विशिष्ट ग्रह जिस पर जीवन पाया जाता है । ग्रह में सूर्य से दूरी के अनुसार यह तीसरे स्थान पर और आकार के अनुसार पाँचवें स्थान पर है ।
✶वातावरण ( Environment ) - भौतिक , रासायनिक तथा जैविक दशाओं का योग , जिसकी अनुभूति किसी प्राणी या प्राणियों को होती है । इसके अंतर्गत जलवायु , मिट्टी , जल , प्रकाश , वनस्पति , स्व प्रजाति एवं अन्य प्राणिजगत शामिल हैं ।
✶वातावरण समायोजन ( Environment Adjustment ) - पर्यावरणीय दशाओं के अनुसार जीवों के अपने आपको ढाल लेने की प्रक्रिया ।
✶शीत प्रदेश ( Frigid Zone ) - आर्कटिक वृत्त तथा अंटार्कटिक वृत्त के अंतर्गत आने वाले प्रदेश , जहाँ तापमान अत्यधिक कम होने के कारण वर्ष के अधिकांश समय में भूमि हिमाच्छादित रहती है ।
✶मरुस्थल ( Desert ) — वह वीरान क्षेत्र जहाँ नमी / आर्द्रता के अभाव में वनस्पतियों का विकास नहीं हो पाता है यद्यपि यत्र - तत्र छोटी घासें व छोटी - छोटी झाड़ियाँ पायी जा सकती हैं , मरुस्थल कहलाता है ।
✶अर्थव्यवस्था ( Economy ) - किसी स्थान , क्षेत्र या जनसमुदाय के समस्त जीविका स्रोतों या आर्थिक संसाधनों का प्रबन्ध , संगठन तथा प्रशासन ।
✶ पशुचारण ( Grazing ) - पशुओं को चरागाहों पर चराने की क्रिया अथवा वह चरागाह जहाँ पर उगी हुई घासों या अन्य वनस्पतियों को चराकर पशुओं का पालन किया जाता है ।
✶ निर्वाहन कृषि ( Subsistence Agriculture ) — कृषि का वह प्रकार , जिसमें कृषि क्षेत्र में रहने वाले लोग स्थानीय उत्पादों का सम्पूर्ण अथवा लगभग का अपने घर पर ही प्रयोग करते हैं ।
✶ प्रदेश ( Region ) - भूमि का एक खंड या इकाई , जिसके अंतर्गत विशिष्ट अथवा समान अभिलक्षण पाए जाते हैं ।
✶ विषुवतरेखीय प्रदेश ( Equatorial Zone ) - भूमध्य रेखा के आसपास फैले हुए क्षेत्र को भूमध्यरेखीय या विषुवतरेखीय प्रदेश कहा जाता है ।
✶ पठार ( Plateau ) — सपाट या लगभग सपाट भूमि वाला विस्तृत ऊँचा क्षेत्र , जिसकी ऊँचाई सागर तल से सामान्यतः 300 मीटर से अधिक होती है ।
✶ आर्कटिक प्रदेश ( Arctic Zone ) - उत्तरी गोलार्धों में 66 अक्षांश वृत्त के समीपवर्ती भाग में फैला हुआ क्षेत्र ।
✶टुण्ड्रा प्रदेश ( Tundra Zone ) - उत्तरी गोलार्द्ध में स्थायी ध्रुवीय हिमावरण तथा दक्षिण में टैगा के मध्य स्थित शीतप्रधान क्षेत्र ।
✶ अलास्का ( Alaska ) – उत्तरी अमेरिका का टुण्ड्रा जलवायु वाला क्षेत्र ।
✶ जलडमरूमध्य ( Strait ) - दो विस्तृत सागरों को जोड़ने वाला संकरा जलीय भाग या सागरीय विस्तार ।
✶ लैप्स ( Laps ) — स्कैण्डिनेविया में मिलने वाले एस्किमों को लैप्स कहा जाता है ।
✶ सैमोयड्स ( Samoyads ) - उत्तरी साइबेरिया में मिलने वाले एस्किमो का प्रादेशिक नाम ।
✶ जलवायु ( Climate ) — यह किसी विस्तृत क्षेत्र की दीर्घकालीन मौसमी दशाओं के औसत तथा उन दशाओं में पायी जाने वाली भिन्नताओं को प्रकट करती है ।
✶ऋतु ( Season ) — वर्ष की वह अवधि , जिसमें क्रांतिवृत्तीय तल के साथ पृथ्वी के अक्षीय झुकाव तथा पृथ्वी की वार्षिक गति के कारण विशिष्ट जलवायु दशाएँ पायी जाती हैं ।
✶ग्रीष्म ऋतु ( Summer Season ) — सूर्य के सामने होने की स्थिति में उत्पन्न होने वाली ऋतु। इसे वर्ष के गर्म मौसम के रूप में जाना जाता है ।
✶वर्षा ( Rain) – एक निश्चित समयावधि ( दिन , मास या वर्ष ) में किसी स्थान पर होने वाली वर्षा की मात्रा जिसे वर्षामापी यंत्र से मापा जाता है , जिसमें द्रवित हिम और ओले भी समाहित होते हैं ।
✶ वनस्पति ( Vegetation ) — किसी प्रदेश का समस्त पादप जीवन । इसके अंतर्गत शैवाल से लेकर घासें , झाड़ियाँ , वृक्ष आदि समस्त पादप प्रजातियाँ सम्मिलित होती हैं ।
✶ शैवाल ( Algae ) - जल में विकसित होने वाला सूक्ष्म पादप । अति सूक्ष्म शैवाल में एक कोशिका होती है , जबकि बड़े शैवाल कई कोशिकाओं वाले होते हैं ।
✶ समुद्र ( Sea ) – महासागर का लघु विभाग , जो सामान्यतः स्थल से अंशतः घिरा होता है ; जैसे — अरब सागर , भूमध्य सागर , कैरिबियन सागर , उत्तरी सागर , चीन सागर ।
✶ शीतकाल ( Winter Season ) — किसी स्थान या प्रदेश में वर्ष का सबसे ठंडा मौसम या ऋतु । उत्तरी गोलार्द्ध में शीत संक्रांति से लेकर बसंत विषुव तक की अवधि को तथा दक्षिणी गोलार्द्ध में उत्तरी ग्रीष्म संक्रांति से शरद विषुव तक की अवधि को शीतकाल कहते हैं ।
✶ हारफून ( Harphoon ) – एस्किमो द्वारा प्रयुक्त भाले का स्थानीय नाम ।
✶माउपाक ( Maupak ) – एस्किमो द्वारा शीतकाल में एक छिद्र द्वारा मछली का शिकार करने की विधि । इसका भावार्थ होता है — प्रतीक्षा करना ।
✶इतरपाक ( Iturpak ) – एस्किमो द्वारा शीतकाल में दो छिद्रों के माध्यम से मछली का शिकार करने की विधि ।
✶कयाक ( Kavak ) - ध्रुवीय प्रदेश के निवासी एस्किमो द्वारा प्रयोग की जाने वाली एक विशेष प्रकार की नाव जिये हडिडयों से निर्मित ढाँचे पर खाल मढकर बनाया जाता है ।
✶ उतोक ( Utok ) – एस्किमो द्वारा बसन्तकालीन आखेट की प्रक्रिया को उतोक कहा जाता है ।
✶ परिवहन ( Transport ) — वस्तुओं तथा व्यक्तियों को किसी साधन द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान तक ढोने या ले जाने की क्रिया ।
✶ इग्लू ( Igloo ) – उत्तरी कनाडा तथा ग्रीनलैंड के टुण्ड्रा प्रदेशों में निवास करने वाले एस्किमो का अर्द्धवृत्ताकार तथा गुम्बदाकार गृह , जो बर्फ के टुकड़ों से बना होता है ।
✶ हिम झंझा ( Blizard ) – हिमकणों से युक्त बर्फीली आँधी जो उच्च अक्षांशों में शीत ऋतु में प्रचंड शीतलहर के रूप में चलती है ।
✶जनसंख्या ( Population ) – किसी प्रदेश में निवास करने वाले व्यक्तियों की संख्या ।
✶ महाद्वीप ( Continent ) — सागर तल से ऊपर उठी हुए पृथ्वी का विशाल भूभाग , जो चारों ओर से या अधिकांश ओर से महासागरों से घिरा होता है , महाद्वीप कहलाता है ।
✶ अक्षांश ( Latitude ) - भूमध्य रेखा से उत्तर या दक्षिण भूतल पर स्थित किसी बिन्दु की पृथ्वी के केन्द्र से मापी गई कोणिक दूरी ।
✶ व्यापार ( Trade ) – एक आर्थिक क्रिया , जिसके द्वारा वस्तुओं एवं सेवाओं का आदान - प्रदान या हस्तांतरण होता है , उसे व्यापार कहा जाता है ।
✶ विनिमय ( Exchange ) — वस्तुओं या मुद्रा का आदान - प्रदान करने की प्रक्रिया ।
✶ पर्वत ( Mountain ) - अपने समीपवर्ती भू - सतह से अधिक ऊँची भूमि , जिसका शीर्षतल या शिखर अत्यन्त संकुचित होता है ।
✶ मानचित्र ( Map ) — किसी समतल सतह या पृष्ठ पर पृथ्वी के सम्पूर्ण भाग अथवा उसके किसी अंश का रेखाचित्र प्रदर्शन मानचित्र कहलाता है ।
✶मानसूनी जलवायु ( Monsoon Climate ) - एक विशिष्ट प्रकार का क्षेत्र जिसमें स्पष्ट ग्रीष्म एवं शीत ऋतुएं पायी जाती हैं और ऋत्विक परिवर्तन के अनुसार जलवायु दशाएँ – तापमान , वायुदाब व हवाओं की दिशा महत्वपूर्ण होती हैं ।
✶ मिट्टी ( Soil ) – असंगठित पदार्थों के चूर्ण को ही मिट्टी के नाम से जाना जाता है । मृदा का निर्माण कार्बनिक पदर्थ , जलवायु , आधारभूत शैल , उच्चावच एवं समय की प्रक्रिया का प्रतिफल होता है ।
✶ संचार ( Communication ) – विभिन्न स्थानों के बीच यातायात तथा यात्रा संपर्क । वे साधन , जिसमें लोग सूचनाओं , विचारों आदि का आदान - प्रदान करते हैं ; जैसे — रेडियो , तार , समाचार - पत्र , मोबाइल फोन आदि ।
✶ प्रायद्वीप ( Peninsula ) — किसी महाद्वीप या मुख्य स्थल का वह भाग , जो जलाशय या सागर की ओर निकला रहता है और तीन या अधिकांश ओर से जल से घिरा होता है ।
✶ कुटीर उद्योग ( Cottage Industry ) – एक लघु उद्योग जिसे इसका स्वामी अपने निवास गृह में संचालित करता है ; जैसे – टोकरी बनाना , रस्सी बनाना तिलहनों से तेल बनाना , कपड़े ( हस्त करघों से ) बनना आदि ।
✶ झूमिंग कृषि ( Jhuming Agriculture ) – भारत के उत्तर - पूर्वी राज्यों में की जाने वाली स्थानान्तरित कृषि को झूमिंग कृषि कहते हैं । इस प्रकार की कृषि में पेड़ - पौधों , झाड़ियों को जलाकर खेत तैयार किये जाते हैं ।
✶ औद्योगिक विकास ( Industrial Development ) – उद्योगों को बढ़ावा देने तथा द्वितीयक क्रियाकलापों को आगे बढ़ाने हेतु की जाने वाली प्रक्रिया ।
जनजातियों द्वारा प्रयुक्त शब्द व भावार्थ
1 . हारफून – एस्किमो लोगों द्वारा प्रयोग किया जाने वाला भाला ।
2 . माउपाक – एस्किमो द्वारा शीतकालीन अवधि में एक छिद्र के माध्यम से मछली का शिकार करने की विधि ।
3 . इतुरपाक – एस्किमो द्वारा शीतकालीन अवधि में दो छिद्रों के माध्यम से मछली का शिकार करने की विधि ।
4.कयाक – एस्किमो द्वारा प्रयोग में ली जाने वाली नाव ।
5. उतोक – एस्किमों द्वारा बसन्त काल में किये जाने वाले शिकार की प्रक्रिया ।
6 . तिमियाक – एस्किमो लोगों द्वारा पहने जाने वाला बाँहदार वस्त्र ।
7 . अनोहाक - तिमियाक के ऊपर पहने जाने वाला वस्त्र ।
8 . कार्मिक या मुक्लूक्स – एस्किमो द्वारा पहने जाने वाले चमड़े के जूते ।
9 . इग्लू - एस्किमो का बर्फ निर्मित गुम्बदाकार घर ।
10 . कर्मक – एस्किमो द्वारा हड्डियों के ढाँचे से तैयार किया गया ग्रीष्मकालीन घर ।
11 . उमियाक – एस्किमो द्वारा प्रयुक्त बड़ी नाव , जो व्हेल के शिकार के काम आती है ।
12 . स्लेज – एस्किमो द्वारा प्रयोग की जाने वाली बिना पहिये की गाड़ी ।
13 . चिमाता - भीलों द्वारा पहाड़ी क्षेत्रों में की जाने वाली कृषि ।
14 . दजिया - भीलों द्वारा मैदानी भागों में की जाने वाली कृषि ।
15 . दापा – भील जनजाति में कन्या का मूल्य चुकाने की प्रथा ।
16 . गोल गाधेड़ों - भील जनजाति में युवक द्वारा शूरवीरता व साहस का कार्य दिखाते हुए शादी हेतु युवती चुनने का अधिकार प्राप्त करने की प्रक्रिया ।
17 . फला — भीलों के छोटे गाँवों का समूह ।
18 पाल - भीलों का बड़ा गाँव ।
19 . फाइरे - फाइरे - भीलों का रणघोष ।
20 . गमेती - भील जाति में समस्त पाल का मुखिया ।
21 . बोलावा - भील जनजाति में मार्गदर्शक की भूमिका निभाने वाला व्यक्ति ।
22 . दीप्पा - गोंड जनजाति द्वारा की जाने वाली झूमिंग कृषि ।
23 . सगा – गौंड जनजाति में गौंडों के चार मुख्य वर्गों को सगा कहा जाता है ।
24 . मुखादम – गौंड जनजाति में गाँव का मुखिया मुखादम होता है ।
25 . कोतवार – गाँव के चौकीदार का गौंड जनजाति में कोतवार नाम होता है ।
26 . देबारी – गौंड जनजाति में गाँव के पुजारी या पुरोहित को देबारी कहते हैं ।
27 . कबाडी प्रथा — गौंड जनजाति में छोटे कर्ज को चुकाने के लिए ऋणी की कई पीढ़ियों को साहूकारों के गुलाम बनकर रहने की प्रथा ।
28 . गोदना – गौंड जनजाति में महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के चित्र व चिह्न शरीर पर बनवाने की प्रक्रिया ।
29 . सेवा विवाह – गौंड जनजाति में लड़का जब लड़की के घर रहकर 2 - 3 वर्षों तक कार्य करता है व उसके कार्य से जब कन्यापक्ष वाले संतुष्ट होते हैं तब उसका विवाह कर दिया जाता है । इसे ही सेवा विवाह कहते हैं ।
30 . विनिमय विवाह - वस्तुओं या मूल्य के बदले विवाह करने की प्रक्रिया ।
31 . क्रोस – बुशमैन जनजाति में स्त्रियों के द्वारा पहने जाने वाले चोंगे को क्रोस कहा जाता है ।
Also Read- विश्व की प्रमुख जनजातियाँ ( Maior Tribes of the World )