❍ किस यंत्र का उपयोग ए .सी / .डी .सी .धारा मापने के लिए सुगमता से किया जा सकता है ?
➥ चल - लौह यंत्र
❍ ए .सी ./ डी .सी .वोल्टता , डी .सी .एम्पियर और ओम नापने वाला यंत्र कहलाता है ?
➥ मल्टीमीटर
❍ धारामापी को जोड़ा जाता है
➥ श्रेणी - क्रम में
❍ सामान्य प्रकार का वोल्टमापी मापता है , ए . सी .का
➥ R .M .S .मान
❍ किसी चालक / प्रतिरोधक का प्रतिरोध मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है ?
➥ ओममापी
❍ बल्व का प्रकाशित होना , विद्युत् धारा के किस प्रभाव का एक उदाहरण
➥ ऊष्मीय प्रभाव
❍ नट - बोल्ट जोड़ने के लिए प्रयोग की जाने वाली वैल्डिंग विधि है
➥ प्रक्षेपण वैल्डिंग
❍ प्रदीप्ति पुंज ( Lummons flux ) की मात्रक क्या है ?
➥ ल्यूमेन
❍ 230 V ए .सी .स्रोत पर निम्न वल्टता बल्चों की लड़ी के लिए 6 .3 V वोल्टता के कितने बल्ब लगाने चाहिये ?
➥ 37
❍ मरकरी वाष्म लैम्प की औसत आयु क्या होती है ?
➥ 3000 घंटे
❍ विद्युत् स्टोव का ऊष्मक तन्तु किस पदार्थ की चकती में स्थापित किया जाता है ।
➥ चीनी मिट्टी
❍ विद्युत् केतली की वॉटेज सामान्यत : होती है
➥ 350 W
❍ ए .सी .को डी .सी .में परिवर्तित करने के लिए न्यूनतम कितने डायोड चाहिए ?
➥ एक
❍ ' होल्स ' की बहुलता वाला अर्द्धचालक पदार्थ कहलाता है
➥ P पदार्थ
❍ ' वोल्टता रैगुलेटर ' परिपथ में प्रयोग किया जाने वाला डायोड है
➥ जीनर डायोड
❍ वर्तमान इन्वर्टर में कौन - सी किस्म का ट्रांजिस्टर आमतौर पर प्रयोग किया जाता है ?
➥ M0SFET
❍ ' N ' प्रकार का अर्द्धचालक होता है
➥ ‘ मुक्त इलैक्ट्रॉन्स ' की बहुलता वाला
❍ पूरक सममिति , प्रवर्द्धक ( Complementry sysmmetry amplifier ) परिपथ में कौन - से दो टॉजिस्टर प्रयोग किये जाते हैं ?
➥ PNP एवं NPN
❍ दिक्परिवर्तक ब्रशों के लिए पदार्थ सामान्य रूप से होता है
➥ कार्बन
❍ विद्युत् तापक के तार सामान्य रूप से किसके बने होते हैं ?
➥ नाइक्रोम
❍ चुम्बकीय गुंजन किसके कारण उत्पन्न होती है ?
➥ चुम्बकीय बलों
❍ जब स्थायी चुम्बक दो टुकड़ों में टूट जाता है , तो प्रत्येक टूटे टुकड़े में से
➥ एक दक्षिणी ध्रुव तथा दूसरी उत्तरी ध्रुव जायेगा
❍ एयर सर्किट ब्रेकर में आर्क को बुझाने के लिए प्रयुक्त माध्यम है
➥ वायु
❍ विद्युत् उत्सर्जन बत्तियों में प्रकाश उत्पन्न होता है
➥ कैथोड किरण उत्सर्जन द्वारा
❍ सोडियम वाष्प उत्सर्जन बत्ती का रंग होता है
➥ पीला
❍ प्रकाश का रंग किस पर निर्भर करता है ?
➥ तरंगदैर्ध्य पर
❍ वोल्टेज फ्लोवर किसे कहते हैं ?
➥ कॉमन एमीटर को
❍ विद्युत् वितरण प्रणाली में प्रयोग किया जाता है
➥ स्टार संयोजन
❍ यदि ए .सी .लाइन में 8 - 10 इन्डक्शन मोटर्स संयोजित हों तो पावर फैक्टर होगा
➥ लैगिंग
❍ चाँदी , सोना , बिस्मथ , जस्ता तथा पारा है
➥ प्रति चुम्बकीय
❍ ' स्व प्रेरकत्व ' एवं ' सह - प्रेरकत्व ' का मात्रक क्या है ?
➥ हेनरी
❍ यदि कार्बन प्रतिरोधक के अंकित पट्टियों का रंग क्रमशः पीला , बैंगनी , नारंगी एवं चाँदनी हो तो उसका प्रतिरोध मान होगा
➥ -47KΩ + 10 %
❍ 1 फैरड , कितने e.s.u. के बराबर होता है ?
➥ 9x 10 11 e . s . u .
❍ किसी ट्रांसफॉर्मर की लपेटें ( Windings ) किस प्रकार सम्बन्धित रहती
➥ प्रेरणिक विधि से
❍ जिस पात्र में वैद्युतिक अपघटन की प्रक्रिया सम्पन्न की जाती है , वह क्या कहलाती है ?
➥ वोल्टामीटर
❍ विद्युत् रंजनप्रक्रिया में धनोद से क्या जुड़ा हुआ होता है ?
➥ नोबल धातु प्लेट
❍ धन आवेश युक्त कण कहलाते हैं
➥ कैटायन
❍ संचायन सैल में आसुत जल डालकर सैल की प्लेटों को भली प्रकार विद्युत् - अपघट्य में डुबोेने की क्रिया क्या कहलाती है ?
➥ टापिंग अप
❍ यदि किसी लैड - एसिड बैट्री का सल्फेट कठोर हो गया हो तो उसका उपचार हैं
➥ ' ट्रिकिल ' आवेशण
❍ विद्युतरंजन प्रक्रिया के लिए आवश्यक विद्युत् सप्लाई होती हैं
➥ डी सी
❍ ताप वृद्धि से संधारित्र की धारिता पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
➥ बढ़ती है
❍ वायु - अचालक संधारित्र की कार्यकारी वोल्टता होती है
➥ 500 V डी . सी .
❍ बन्द डी . सी . परिपथ में किसी संगम पर धाराओं का बीजगणितीय योग क्या होता हैं ?
➥ शून्य
❍ यदि किसी कार्बन प्रतिरोध की चौथी पट्टी का रंग लाल हो , तो उसकी सहनसीमा ( Tolerance ) होगी
➥ ± 2 %
❍ डी . सी . जनित्र द्वारा उत्पन्न वि .वा .ब .कहलाती है
➥ गतिजन्य प्रेरित
❍ विद्युत् शक्ति उत्पादन केन्द्र से विद्युत् शक्ति का परीक्षण अत्यधिक उच्च ए. सी .वोल्टता पर किया जाता है , क्योंकि
➥ उच्च वोल्टता पर धारा का मान कम होने के कारण शक्ति ह्रास कम होता है
❍ ए .सी .परिपथ में आयाम घटक का मान होता है
➥ - 1 .414
❍ ' प्रतिरोध ' का मात्रक क्या है ?
➥ ओम
❍ बड़े जनित्र में प्रयोग किये जाने वाले ब्रश होते हैं
➥ ताँबे के
❍ बैट्री आवेषण कार्य के लिए उपयुक्त जनित्र है
➥ शंट जनित्र
❍ डी .सी .वैद्युतिक ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में परिवर्तित करने वाली मशीन कहलाती है
➥ डी .सी .मीटर
❍ शंट कुण्डलन का प्रतिरोध होता है
➥ आर्मेचर कुण्डलन से अधिक
❍ ओवर लोड क्वायल ( 0LC ) का क्या कार्य है ?
➥ ओवर लोड़ स्थिति में मोटर को ‘ ऑफ ' करना
❍ वाई - लियोनार्ड गति नियंत्रण विधि की क्या विशेषता है ?
➥ विपरीत दिशा में भी अधिकतम घूर्णन गति प्राप्त करना
❍ वेव बाइन्डिंग में सामान्तर पथों ( A ) की संख्या कितनी होती है ?
➥ दो
❍ एक इलेक्ट्रॉन को व्यक्त किया जाता है
➥ -1e° के द्वारा
❍ आल्टरनेटर द्वारा उत्पन्न वि . वा . ब . की आवृत्ति किस पर निर्भर करती है ?
➥ पोल्स की संख्या तथा घूर्णन गति पर
❍ सामान्यतः उत्तेजक को स्थापित किया जाता है
➥ रोटर शाफ्ट पर
❍ विद्युत् आर्क भय का तापमान नापने के लिए प्रयुक्त उपकरण है
➥ पायरोमीटर
❍ डी . सी . जनित्र का प्रचलन सिद्धांत है |
➥ फैराडे का विद्युत चुम्बकीय प्रेरण
❍ स्व उत्तेजित जनित का क्षेत्र उत्तेजित किया जाता है
➥ अवशिष्ट चुम्बकत्व से
❍ अल्टरनेटर के रोटर को किस धारा की आवश्यकता होती है ?
➥ D . C . की
❍ अल्टरनेटर के रोटरों में कितने रिंग होते हैं ?
➥ दो स्लिप रिंग
❍ जेनरेटर जो रोटर को D . C . सप्लाई देता है वह क्या कहलाता है ?
➥ उत्तेजक
❍ बेलनाकार प्रकार के रोटरों में प्रायः किस प्रकार का प्राइम मूवर प्रयोग होता
➥ उच्च गति का
❍ जनित विद्युत् वाहक बल की आवृत्ति किस पर निर्भर करती है ?
➥ अल्टरनेटर की गति और अल्टरनेटर के ध्रुवों की संख्या पर
❍ यदि सप्लाई के कोई दो फेज आपस में बदल दिए जाएँ , तो मोटर
➥ उल्टी दिशा में चलेगी
❍ यदि उच्च गति की मोटर की जगह निम्न गति की मोटर खरीदी जाती है , तो इसका मूल्य क्या होगा ?
➥ निम्न गति की मोटर का अधिक होगा ।
❍ उच्च गति और उच्च स्टार्टिंग टॉर्क के लिए कौन - सी मोटर की सिफारिश की जाती है ?
➥ यूनीवर्सल मोटर
❍ पिस्टल टाइप ड्रिलिंग मशीनों के लिए कौन - सी मोटर की सिफारिश करते ।
➥ यूनीवर्सल मोटर
❍ सिंक्रोनस मोटर की बनावट किसके समान होती है ?
➥ अल्टरनेटर के
❍ शुन्य लोड रनिंग अवस्था में प्रेरित वोल्टेज और सप्लाई वोल्टेज के बीच का कोण कितना होगा ?
➥ शून्य
❍ रोटर पोल और स्टेटर पोल के बीच का कोण होता है
➥ टार्क कोण
❍ यदि सिंक्रोनस मोटर का फील्ड अल्प उत्तेजित हो , तो शक्ति गुणांक क्या होगा ?
➥ पश्चगामी
❍ कुण्डली में धारा को दिशा किससे ज्ञात की जा सकती है ?
➥ फ्लेमिंग के दाएँ हस्त नियम द्वारा
❍ पृथक् उत्तेजित जेनरेटर में क्षेत्र वाइंडिंग किसके द्वारा उत्तेजित होती है ?
➥ प्रत्यक्ष धारा के बाह्य स्रोत द्वारा
❍ बड़ी क्षमता जेनरेटरों के लिए किसके बुशों का प्रयोग किया जाता है ?
➥ ताँबा के
❍ जेनरेटर में क्या आवंछित क्षति है ?
➥ लौह तथा घर्षण क्षति
❍ मशीन के ध्रुवों की समान संख्या के लिए लैप बाइंडिंग की तुलना में वेब बाइंडिंग में जनित वि . वा . ब . क्या होगा ?
➥ अधिक
❍ किसको परिवर्तित करके जेनरेटर का वि.वा.ब. नियंत्रित किया जा सकता है ?
➥ गति एवं फ्लक्स दोनों को
❍ जेनरेटर का आंतरिक अभिलक्षण किसके बीच वक्र होता है ?
➥ आर्मेचर धारा तथा वि.वा. बल के बीच
❍ श्रेणी जनरेटर का प्रयोग किसके लिए होता है ?
➥ बूस्टर के लिए
❍ बैटरी चार्जिग के लिए कौन - सा जेनरेटर प्रयोग किया जाता है ?
➥ शन्ट
❍ किसके कारण जेनरेटर अपनी अवशिष्ट चुम्बकत्व खो देती है ?
➥ हेमरिंग एवं ओवर हीटिंग दोनों
❍ अब दो जेनरेटर समान्तर में चल रहे हों और एक जनरेटर हटा लिया जाए
➥ पहले की उत्तेजना धीरे - धीरे कम होगी और दूसरे की धीरे - धीरे बढ़ेगी
❍ मोटर विद्युत् ऊर्जा को किस ऊर्जा में बदलती है ?
➥ यांत्रिक ऊर्जा में
❍ श्रेणी मोटरों में फील्ड ध्रुब पर रनों की संख्या क्या होती है ?
➥ आर्मेचर से कम
❍ D . C . मोटरों की बनावट कैसी होती है ?
➥ D . C . जेनरेटरों के समान होती है केबल फ्रेम बनावट भिन्न होती है ।
❍ फील्ड फ्लक्स घटाने से मोटर की गति पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
➥ बढ़ती है ।
❍ यदि D . C . मोटर का फ्लक्स शून्य हो जाए तो इसकी गति या होगी ?
➥ शून्य होगी
❍ लिफ्टों के लिए कौन से प्रकार की मोटर प्रयोग की जाती है ?
➥ सिरीज मोटर
❍ इन्टर पल किसके साथ श्रेणी में जुड़े होते हैं ?
➥ आर्मेचर के साथ
❍ जब D . C . शन्ट मोटर के फील्ड टर्मिनल और आर्मेचर टर्मिनल दोनों आपस में बदल दिए जाएँ तो मोटर किस दिशा में चलेगी ?
➥ मोटर समान दिशा में चलेगी
❍ यदि लोडेड शन्ट मोटर फील्ड कनेक्शन अचानक डिस्कनेक्ट हो जाए तो क्या होगा ?
➥ फ्यूज उड़ जाएगा
❍ छाया किसके कारण होती है ?
➥ लैम्पों को निम्नस्तर पर लगाने के कारण
❍ प्रकाशीय गणनाएँ करने के लिए कौन - सी विधि अपनाई जाती है ?
➥ ल्यूमन या प्रकाश फ्लक्स विधि
❍ कमरे का इल्यूमिनेशन किस पर निर्भर करता हैं ?
➥ छत और दीवार दोनों के रंग पर
❍ प्रकाश का एक समान वितरण किस पर निर्भर करता है ?
➥ स्थान ऊँचाई अनुपात पर
❍ टंगस्टन फिलामेन्ट लैम्प में निष्क्रिय गैस के प्रयोग का उद्देश्य क्या है ?
➥ हीटिंग एलीमेंट का गलनांक बढ़ाना
❍ सोडियम वाष्प लैम्प के साथ श्रेणी में चोक का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?
➥ विसर्जन को स्थिर करने के लिए
❍ मरकरी वाष्प लैम्प की औसत आयु कितनी होती है ?
➥ 3000 घण्टे
❍ मरकरी वाष्प लैम्प को किस स्थिति में प्रचलित किया जाता है ?
➥ उर्ध्वाधर स्थिति में
❍ किसी लैम्प की दक्षता किसमें मापी जाती है ?
➥ ल्यूमेन / वाट
❍ इल्युमिनेशन की तीव्रता किससे मापी जाती है ?
➥ ल्यूमन / स्टिरेडियन
❍ प्रतिरोधी हीटिंग ओवर का तापमान किसके द्वारा नियत्रत किया जाता है ?
➥ थर्मोस्टेट के प्रयोग द्वारा