Noun: किसी व्यक्ति , वस्तु , स्थान , गुण , कार्य या अवस्था के नाम को Noun ( संज्ञा ) कहा जाता है । इसके अतिरिक्त जो शब्द गुण ( Quality ) , कार्य या अवस्था ( State / Condition / Position / Attitude ) को प्रकट करें , वे भी Nouns कहलाते हैं ।
“A noun is a word used as a name of a person , place or thing”.
Note: - कोई भी चीज़ जिसे हम आँख से देख सकते हैं या किसी को दिखा सकते हैं , वह Noun है ।
✺ Types Of Nouns
- 1 . Proper Noun ( व्यक्तिवाचक )
- 2 . Common Noun ( जातिवाचक )
- 3 . Collective Noun ( समूहवाचक )
- 4 . Material Noun ( द्रव्यवाचक )
- 5 . Abstract Noun ( भाववाचक )
✺ ( 1 ) PROPER NOUN
★ Proper noun से हमारा तात्पर्य किसी व्यक्ति , वस्तु तथा स्थान के नाम से होता है ।
वस्तु ( Thing ) का अर्थ है - ऐसी सभी वस्तुएँ जिन्हें हम अपनी ज्ञानेन्द्रियों से देख व सुन सकते हैं । ये Nouns केवल एक समय में एक ही नाम की ओर संकेत करती हैं । Proper Noun का पहला अक्षर हमेशा Capital Letter में लिखा जाता है ।
जैसे : Ram , Delhi , Gita etc .
✸ कुछ Proper Nouns इस प्रकार से हैं -
1 . व्यक्तियों के नाम ; जैसे - Gita , Sahil
2 . शहरों के नाम ; जैसे - Delhi , Bombay
3 . महीनों के नाम ; जैसे - March , April
4 . दिनों के नाम ; जैसे - Sunday , Monday
5 . नदियों के नाम ; जैसे - Ganga , Yamuna
6 . ऐतिहासिक भवनों के नाम ; जैसे - Taj Mahal , Red Fort
7 . खाड़ियों के नाम ; जैसे - Bay of Bengal
8 . पर्वतों के नाम ; जैसे - Himalayas , Vindhyachal
9 . पुस्तकों के नाम ; जैसे - Ramayana , Gita
10 . प्रांतों के नाम ; जैसे - Haryana , Punjab
11 . देशों के नाम ; जैसे - India , Pakistan
✺ ( 2 ) COMMON NOUN
★ जिस Noun ( संज्ञा ) से एक वर्ग अथवा जाति के व्यक्ति या वस्तु का बोध हो , उसे Common Noun ( जातिवाचक संज्ञा ) कहते हैं ।
जैसे - King , Boy , Girl , City etc .
★ कभी - कभी Proper Noun के आगे The लगाने से Common Noun बना ली जाती है ; जैसे -
★ कभी - कभी Proper Noun को भी Common Noun के समान प्रयोग करते हैं । उस समय वह एक जाति या जाति के किसी व्यक्ति को व्यक्त करती है ; जैसे -
★ Proper , Material और Abstract Nouns सदैव एकवचन में आती हैं , किंतु जब इनका प्रयोग बहुवचन में होता है तो ये Common Noun बन जाती हैं ; जैसे -
✺ ( 3 ) COLLECTIVE NOUN
★ जिस Noun ( संज्ञा ) से समूह का बोध हो , उसे Collective Noun ( समूहवाचक संज्ञा ) कहते हैं ।
जैसे : Team , Committee , Army etc.
★ सामान्यत : Collective Noun का प्रयोग Singular में होता है । इनका प्रयोग Plural में तभी किया जाता है जब मतभेद दर्शाया जाए या फिर प्रत्येक सदस्य के बारे में कुछ कहा जाए ।
✸ कुछ Collective Nouns इस प्रकार से हैं -
Assembly , Audience , Army , Brood , Bunch , Bundle , Class , Club , Committee , Crew , Crowd , Farmily , Fleet , Flock , Furniture , Gang , Garland , Government , Group , Herd , Jury , Library , Majority , Minority , Mob , Nation , Parliament , Public , Team , Tult , Board , Bouquet Etc .
★ याद रखें - Collective Noun का प्रयोग हमेशा Neuter Gender ( नपुंसक लिंग ) में होता है ।
★ Collective Noun हमेशा Singular Number में होती है । यदि इसको Plural बना दिया जाए , तो फिर यह Common Noun का काम करेगी ; जैसे -
★ जब Collective Noun समूह के प्रत्येक व्यक्ति की ओर संकेत करती है , तो वह Noun of Multitude कहलाता है , जैसे -
★ Noun of Multitude की Verb सदैव बहुवचन में होती है ।
✺ ( 4 ) MATERIAL NOUN
★ जिस Noun ( संज्ञा ) से ऐसे पदार्थ का बोध हो जिससे दूसरी वस्तुएं बन सके , उसे Material Noun ( पदार्थवाचक संज्ञा ) कहते हैं । जैसे : Silver , Iron , Wood Etc .
✸ कुछ Material Nouns इस प्रकार से हैं -
Copper , Cotton , Gold , Milk , Oil , Silver , Sugar , Water , Wood , Wool Etc .★ Material Nouns , Countable नहीं होते हैं अर्थात् इनकी गिनती नहीं की जा सकती है । इन्हें मापा या तौला जा सकता है । इनके साथ सामान्यत : Singular Verb का प्रयोग किया जाता है एवं इनके पहले Article का प्रयोग नहीं किया जाता है ।
✺ ( 5 ) ABSTRACT NOUN
★ Abstract Notum , ऐसे गुण , भाव , क्रिया एवं अवस्था को व्यक्त करता है जिन्हें छूआ नहीं जा सकता है , देखा नहीं जा सकता है , बल्कि केवल महसूस किया जा सकता है ।
★ Abstract Noun का प्रयोग हमेशा Neuter Gender ( नपुंसक लिंग ) में होता है ।
जैसे : Honesty , Bravery ( Quality ) , Hatred , Laughter ( Action ) , Poverty , Youth ( State ) . Abstract Noun का प्रयोग सामान्यतः Singular में किया जाता है ।जैसे :
✸ कुछ Abstract Nouns इस प्रकार से हैं -
1 . Quality को प्रकट करने वाली Abstract Nouns Greatness , Hardness , Height , Honesty , Anger , Joy , Courage , Idleness , Softness , Strength , Sweetness , Truth , Wisdom .
2 . Action को प्रकट करने वाली Abstract Nouns Growth , Discovery , Activity , Consideration , Laughter , Meditation , Movement , Pain , Speech , Obedience , Pleasure , Race , Theft .
3 . State को प्रकट करने वाला Abstract Nouns Childhood , Boyhood , Adulthood , Cold , Death , Illness , Imprisonment , Independence , Madness , Poverty , Sadness , Sleep , Youth , Kindness
4. कला विज्ञान के नाम ( Names of Arts and Science ) प्रकट करने वाली Abstract Nouns Astronomy , Economics , Geometry , Grammar , Music , Chemistry , Spinning And Weaving , Wood Craft . जैसे -
✸ Noun को ( A ) Countable एवं ( B ) Uncountable में भी बाँटा जा सकता है ।
( A ) Countable Nouns - Countable Noun वह Noun होता है , जिसकी गणना की जा सके । जैसे :
( B ) NON - COUNTABLE NOUNS - Uncountable Noun वह Noun होता है , जिसकी गणना न की जा सके । जैसे :
★ यदि वह किसी का नाम है , तो Proper Noun है ।
★ यदि कोई समूह है , तो वह Collective Noun है ।
★ यदि हम गिन सकते हैं , तो वह Common Noun है ।
★ यदि हम गिन नहीं सकते हैं , तो वह Material Noun है ।
★ यदि हम मात्रा का अनुभव करते हैं , तो वह Abstract Noun है ।