Railway RRB NTPC Stage I Syllabus & Study Material In Hindi

Railway RRB NTPC Stage I Syllabus & Study Material In Hindi

प्रथम चरण कंप्यूटर आधारित परीक्षा ( इस सीईएन के सभी अधिसूचित पदों के लिए एक समान )

परीक्षा अवधि -90 मिनट
प्रश्नों की कुल संख्या -100(प्रत्येक प्रश्न 1 अंक)

स्क्राइब की सहायता प्राप्त करने वाले योग्य पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए परीक्षा अवधि 120 मिनट होगी ।

ऊपर दिया गया खंडवार विभाजन केवल सांकेतिक है और वास्तविक प्रश्न पत्र में कुछ परिवर्तन हो सकता है । वहाँ नकारात्मक अंकन होगा तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए1/3 अंक काट लिए जाएँगे ।

कंप्यूटर आधारित परीक्षा का प्रथम चरण ( छटाई ) स्क्रीनिंग प्रकार का होता है तथा कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए प्रश्नों का स्तर सामान्यतः पदों के लिए निर्धारित् शैक्षणिक स्तर के अनुरूप होगा । प्रथम चरण सीबीटी के सामान्यीकृत अंकों का उपयोग उम्मीदवार के मेरिट के आधार पर उन्हें द्वितीय चरण के लिए चयन करने में किया जाएगा । ऐसे उम्मीदवार जिन्हें कंप्यूटर आधारित परीक्षा के द्वितीय चरण के लिए चयन किया गया हो , जो अपिव ( एनसीएल ) / अजा / अजजा / ईडब्ल्यूएस , दिव्यांगता , भूतपूर्व सैनिक की कोटि में आरक्षण सुविधाओं का लाभ पा रहे हैं , उन्हें भर्ती प्रक्रिया के अगले सभी चरणों में उस समुदाय के अंतर्गत ही माना जाएगा ।

विभिन्न समुदायों में पात्रता के लिए अंकों का न्यूनतम प्रतिशत

  • अनारक्षित - 40 %
  • अन्य पिछड़ा वर्ग ( नॉन क्रीमी लेयर ) - 30 %
  • अनुसूचित जाति - 30 %
  • अनुसूचित जनजाति - 25 %

दिव्यांग व्यक्तियों के लिए आरक्षित रिक्तियों के लिए दिव्यांग व्यक्ति उपलब्ध न होने की स्थिति में दिव्यांग उम्मीदवारों को पात्रता के लिए 2 % की छूट प्रदान की जाएगी ।

प्रश्न वस्तुनिष्ठ तथा बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे तथा निम्नलिखित विषयों से संबंधित प्रश्न शामिल किए जा सकते हैं :

गणित

सामान्य जागरूकता

  • राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की वर्तमान घटनाएँ
  • खेल और क्रीड़ा
  • भारत की कला और संस्कृति
  • भारतीय साहित्य
  • भारत के स्मारक और स्थान
  • सामान्य विज्ञान और जीवन विज्ञान ( 10 वीं सीबीएसई तक )
  • भारत का इतिहास और स्वतंत्रता संग्राम
  • भारत और विश्व की भौतिक
  • सामाजिक और आर्थिक भूगोल
  • भारतीय राजनीति और शासन - संविधान और राजनीतिक प्रणाली
  • भारत के सामान्य वैज्ञानिक एवं तकनीकी विकास सहित अंतरिक्ष और परमाणु कार्यक्रम
  • संयुक्त राष्ट्र और अन्य महत्वपूर्ण संगठन
  • भारत और विश्व में बड़े पैमाने पर पर्यावरण के मुद्दों
  • कंप्यूटर और कंप्यूटर अनुप्रयोग
  • सामान्य संक्षिप्तियाँ
  • भारत में परिवहन प्रणाली
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत और विश्व की प्रसिद्ध हस्तियाँ
  • ध्वजपोत ( विशेष ) सरकारी कार्यक्रम
  • भारत की वनस्पति और जीव
  • भारत के महत्वपूर्ण सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठन

सामान्य बृद्धि और तर्कशक्ति

  • अनुरूपता
  • वर्णानुक्रम एवं संख्या श्रृंखला
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • गणितीय संक्रियाएँ
  • समानताएँ और अंतर
  • संबंध
  • विश्लेषणात्मक तर्क
  • युक्ति वाक्य
  • बिना क्रम के रखना ( जंबलिंग )
  • वेन आरेख
  • पहेली
  • आँकड़ा
  • पर्याप्तता
  • कथन - निष्कर्ष
  • कथन - निर्णय लेना
  • निर्णय
  • नक्शा
  • आलेखों की व्याख्या इत्यादि
Download PDF
130 KB

If Download Not Start Click Here

Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post