फोटोग्राफी में उपयोगी तत्व है ?
सिल्वर ब्रोमाइड
ओजोन की परत किस रसायन से मुख्यतः नष्ट हो रही है?
C.F.C.
राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला कहाँ स्थित है?
पुणे में
जब पानी उबलता है तो इसका ताप रहता है?
एक समान रहता है ।
हाइड्रोफोबिया रोग किससे होता है ?
कुत्ते के काटने पर
जो तत्व ऑक्सीजन पर प्रतिक्रिया नहीं करता हैं , वह है ?
हीलियम् ।
शरीर में कार्बोहाइड्रेटस का संग्रह किसके रूप में होता है ?
ग्लाइकोजन
शुष्क बर्फ किसे कहते है ?
ठोस कार्बनडाइ ऑक्साइड को
एयर ब्रेक का अविष्कार किस ने किया था ?
जी . बोस्टिंग हाउस ने
जल का घनत्व अधिकतम होता है ?
4°C पर
रेफ्रीजरेटर ( फ्रिज ) में थर्मोस्टेट का कार्य है ?
एक समान तापमान बनाये रखना
मानव शरीर की सबसे बड़ी हड्डी का क्या नाम है ?
फीमर
ध्वनि का वेग किस माध्यम में अधिकतम होता है?
स्टील में
आपातकालीन घटनाओं के समय कौनसी ग्रंथि तुरन्त सक्रिय होती है ?
एड्रीनल
मछलिया के यकृत - तेल में किसकी प्रचुरता होती है ?
विटामिन A
एथिलीन गैस का प्रयोग किया जाता है ?
L.P.G. गैस में
लीकेज ज्ञात करने भारत का प्रथम परमाणु बिजली घर कहाँ प्रारम्भ हुआ?
तारापुर में
वेन्चुरी मीटर से ज्ञात करते है ?
जल कि प्रवाह दर
पत्तियों में पाया जाने वाला तत्व है ?
मैग्नीशियम
साल्ट पीटर क्या कहलाता है ?
पोटेशियम नाइट्रेट
मानव शरीर में डीहाइड्रेशन किस पदार्थों की कमी के कारण हो जाता है ?
जल व लवण
पायरोमीटर मापता है?
विकिरणों की तीव्रता को
कोशिका भिति किसकी बनी होती है?
सेलूलोज
इन्सुलिन की कमी से कौनसा रोग हो जाता है?
मधुमेह
मेटियोरोलॉजी विज्ञान है ?
मौसम का
हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने में प्रयुक्त गैस काम आती है ?
एसिटिलीन गैस
विटामिन की खोज किसने की थी?
फंक ने
जीनोम चित्रण का संबंध है ?
मस्तिष्क के चित्रण से
एडवर्ड जेनर द्वारा विकसित टीके का संबंध किस बीमारी से है ?
चेचक
पायरिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
मसूड़े को
नीला थोथा क्या है ?
कॉपर सल्फेट
हरे चश्में में लाल वस्तु देखने पर वह किस रंग की दिखाई देगी ?
काली
फैदो मीटर का उपयोग किस राशि को मापने में किया जाता है ?
समुद्र की गहराई
गैस इंजन की खोज किसने की ?
चार्ल्स ने
मानव शरीर में सबसे छोटी ग्रंथि कौनसी है ?
पिट्यूटरी
किसकी चिकित्सा में डायलिसिस का प्रयोग होता है ?
गुर्दे की
राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र की स्थापना कब की गई थी ?
1977
अल्जीमर रोग से मानव शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता है ?
मस्तिष्क
आमाश्य में भोजन कितने समय तक रहता है ?
3 घण्टे तक
मनुष्य के रूधिर का PH मान होता है ?
7.4
सबसे छोटी कौशिका होती है ?
माइकोप्लाज्मा
लाल रक्त कणिका का जीवन काल कितना होता है ?
120 दिन
आत्माघाती थैलियों के नाम से जाना जाता है ?
लाईसोसोम
एक सामान कोशिकाओं से मिलकर बनी संरचना कहलाती है ?
ऊतक
नमक का अणुसूत्र है ?
NaCl
जल का बर्फ में बदलना परिवर्तन है ?
भौतिक परिवर्तन
पीयूष ग्रन्थि को नियंत्रित करने वाली ग्रन्थि है ?
हायपोथैलेमस
शरीर में सबसे अधिक अनुपात में पाये जाने वाला खनिज लवण है ?
NaCl
थाइरॉक्सिन की कमी से होने वाला रोग है ?
घेंघा
एक लाल फूल को यदि नीले प्रकाश में देखा जाये तो यह दिखेगा ?
काला
कौनसी ग्रंथि अन्तः स्त्रावी व बाह्यी स्त्रावी दोनों प्रकार की होती है ?
अग्नाश्य ग्रंथि
हाथी में बाहर की और निकले दॉत किस प्रकार के होते है ?
कृन्तक
पाचक एन्जाइम नहीं होते है ?
पित्त रस में
प्रथम कोशिका की उत्पति किस स्थान पर हुई ?
जल में
कोशिका का शक्ति ग्रह है ?
माइटोकान्ड्रिया
लाइसोसोम की खोज किसने की ?
डी ड्यूवे
प्राणी में सबसे लम्बी कोशिका है ?
तन्त्रिका कोशिका
कोशिका की खोज किसने की ?
रॉबर्ट हुक
वयस्क लाल रक्त कणिकाओं में नहीं पायी जाती है ?
केन्द्रक
मानव शरीर की सबसे छोटी कोशिकाएं है ?
लाल रक्त कणिकाएं
मानव शरीर की सबसे कम जीवन काल वाली कोशिकाएं ?
आहारनाल की कोशिकाएं
कोशिक द्रव्य में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा होती है ?
1 प्रतिशत
मानव शरीर में पाये जाने वाली अमीनो अम्लों की संख्या है ?
20
मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रन्थि है ?
यकृत
भोजन के प्रमुख अव्यय होते है ?
वसा , प्रोटीन , कार्बोहाइड्रेड
उच्च श्वासित वायु में कार्बन डाइ ऑक्साइड की मात्रा होती है ?
17 प्रतिशत
बिच्छू में श्वसन अंग होते है ?
पुस्त फुफ्फुस
जन्म के समय शिशु में श्वसन दर होती है ?
35 बार प्रति मिनट
श्वसन दर सबसे कम होगी ?
सोते समय
वायु मण्डलीय हवा का समुद्री तल पर कुल दाब होता है ?
760 मि . मी . Hg
किस विटामिन की कमी से रक्त का थक्का नहीं बनता है ?
विटामिन K की कमी
मनुष्य का ह्रदय कितने कोष्ठीय होता है ?
चार
सार्वत्रिक दाता रक्त समूह होता है ?
O
ह्रदय की स्पन्दन की जांच करने की प्रक्रिया कही जाती है ?
E.C.G.
रक्त होता है ?
क्षारीय
स्फिग्नौमैनोमीटर से नापते है ?
रक्त दाब |
एण्टीबॉडी का अभाव होता हैं ?
रूधिर वर्ग A B
शरीर में रोग प्रतिरोधकता के लिए जिम्मेदार होती है ?
श्वेत रक्त कणिकाएँ
मूत्र के साथ ग्लूकोज का निकलना किस रोग का संकेत है ?
मधुमेह
मनुष्य के मस्तिष्क का भार होता है ?
1400 ग्राम
कोहनी की सन्धि होती है ?
कोर सन्धि
मानव शरीर की सबसे छोटी अस्थि है ?
स्टेप्स कान में
मानव का मेरूदण्ड कितनी अस्थियों से मिलकर बना होता है ?
33
जैविक घड़ी का कार्य करने वाली ग्रन्थि है ?
पिनियल ग्रन्धि
स्तनी में BMR नियन्त्रित करने वाला हार्मोन है ?
थायरक्सिन
नारी विकास हार्मोन होता है ?
एस्ट्रोजन
भोजन में आयोडीन की कमी से होने वाला रोग है ?
गॉयटर
द्वितीय उपभोक्ता का उदाहरण हैं ?
मेंढक
मानव शिशु में अश्रु ग्रन्थियाँ सक्रिय होती है ?
जन्म के 4 माह बाद
ग्वारपाठा किस आवास में पाया जाता है ?
मरू आवास
मेंडल ने किस पादप पर प्रयोग किये थे ?
मटर
बरगद है ?
आवृत बीजी
पादप भोजन बनाने में गैस ग्रहण करते है ?
कार्बन डाई ऑक्साइड
पुष्प में जननांग है ?
पुंकेसर
ट्रिमनोसोमा से होने वाला रोग है ?
निद्रारोग
CaCO3 का आवरण शरीर पाया जाता है ?
मोलस्का के
एबीज वर्ग का जंतु है ?
उल्लू
एनेलिडा जन्तु होते हैं ?
बेलनाकार कृमि
मछली के हृदय की विशेषता होती है ?
दो कोष्ठीय ह्रदय
टिटनेस के लिए टीका है ?
डी.पी.टी
हँसियाकार कोशिका रक्तहीनता रोग होने का कारण है ?
O2 की कमी
मानव कंकाल में कुल अस्थियां होती है ?
206
एक नवजात शिशु के जन्म के समय कितनी हडिया होती है ?
300
सुन्दर राष्ट्रीय उद्यान किस वन्य जीव के सरंक्षण के लिए है ?
बाघ
भोजन में लोहा तत्व की कमी से होने वाला रोग हैं ?
एनीमिया ( खून की कमी )
ऊँट के कूबड़ का निर्माण किस ऊतक से होता है ?
वसामय ऊतक
स्तनधारियों के मूत्र में प्रमुख उत्सर्जी पदार्थ होता है ?
यूरिया
विटामिन ए की सर्वाधिक मात्रा निम्न में से किसमें होती है ?
गाजर
मानव शरीर की मास्टर ग्रन्थि है ?
पिटयुटरी
मानव में अण्डे का निषेचन कहाँ होता है ?
फैलोपियन ट्यूब में
एक स्वस्थ व्यक्ति का सामान्य रक्तचाप होता है ?
120 / 80 मिमी
रूधिर में ऑक्सीजन के परिवहन का वाहक है ?
हीमोग्लोबिन
मानव शरीर में उपरिथत जल की मात्रा है ?
70 से 80 प्रतिशत
जनन अंगों के सही ढंग से कार्य करने में मदद हेतु आवश्यक तत्व है ?
मॅग्नीज
कोशिका की अनियंत्रित वृद्धि से होने वाला घातक रोग है ?
कैंसर
रक्त के हीमोग्लोबिन में कौनसी धातु होती है ?
लोहा
दांतो का इनेमल बनाने में सहायक खनिज है ?
फ्लोरिन
विटामिन सी में पाये जाने वाला अम्ल है ?
एस्कोर्बिक अम्ल
विटामिन ई की कमी से रोग हो जाता है ?
नपुंसकता
शरीर में सबसे अधिक पाये जाने वाला प्रोटीन हैं ?
कोलैजन
शरीर में ऊर्जा प्राप्त करने का सबसे अच्छा स्त्रोत है ?
ग्लूकोज
जन्तुओं के शरीर में अधिक पाये जाने वाले महत्वपूर्ण खनिज है ?
फास्फोरस एवं कैल्शियम
विटामिन डी की कमी से वयस्कों में होने वाला रोग है ?
आस्टियोमेलेशिया
चीटियों में रक्षा के लिए पाया जाने वाला वसा है ?
फार्मिक अम्ल
टुण्डु रोग पाया जाता है ?
गेहूं में
कूनो अभयारण्य किस प्रदेश में स्थित है ?
मध्यप्रदेश में
मनुष्यों में वेद ग्रन्थियों की संख्या होती है ?
25 लाख
माइटोकॉण्ड्रिया की संख्या सबसे अधिक होती है ?
मस्तिष्क की
फलों के रस एंव शहद में पाये जाने वाली शर्करा है ?
फ्रक्टोज ।
गुणसूत्रों पर जीन्स की उपस्थिति का क्रम है ?
रेखाकार
विटामिन ए का रासायनिक नाम है ?
रेटिनॉल
जन्तुओं के शरीर में ईधन के रूप में प्रयुक्त किये जाने वाला पदार्थ है ?
कार्बोहाइड्रेटस
बालों के अध्ययन को कहते है ?
ट्रिकोलोजी
शरीर का सबसे बड़ा अंग है ?
त्वचा
कुत्ते में ताप नियमन में सहायक है ?
जीभ
एल्कोहल अधिक सेवन करने से होने वाला रोग है ?
लीबरसिरोसिस
अधिक भोजन करने के बाद सुस्ती का कारण हैं ?
उच्च रूधिर दाब
मनुष्य के शरीर में पेशियों की कुल संख्या है ?
639
वृक्क में पथरी बनने का कारण है ?
आक्सीलेट्स
कोशिका में सबसे बड़ा कोशिकांग है ?
गाल्जीकाय
कौनसा पादप अच्छा प्रकाश संश्लेषी है ?
गन्ना
लड़कियों में प्रथम मासिक धर्म की अवस्था कहलाती है ?
रजोदर्शन
किस पादप में स्टोमेटा ( रन्ध्र ) दिन में बन्द एंव रात्रि में खुलते है ?
जलोदभिद पादप
पेड़ को हानि अधिक होगी ?
तने की छाल हटाने पर
मांसल पादपों में श्वसन गुणांक का मान होगा ?
शून्य
पादप में होने वाली वृद्धि को मापने का उपकरण है ?
क्रेस्कोग्राफ
फलों को कृत्रिम रूप से पकाने में प्रयुक्त पदार्थ है ?
इथेफोन
उभय लिंगी जन्तु का उदाहरण है ?
केंचुआ
पादप जिसकी पर्ण से नया पादप जन्म लेता है ?
पत्थर चट्टा
विजातिय संकरण का उदाहरण है ?
खच्चर
दिल्ली के बहुचर्चित तन्दूर काण्ड की शिकार नैना साहनी की पहचान की गई थी ?
डी.एन.ए.
प्रकाश की हरी तरंगों में प्रकाश संश्लेषण होता है ?
मन्द
भारतीय चिलम किस पादप को कहा जाता है ?
मानोट्रोपा
मटर के जडों में पाया जाने वाला जीवाणु है ?
राइजोबियम
मलेरिया रोग की खोज का श्रेय है ?
सर रोनाल्ड रॉस
भारत की सर्वाधिक उत्पादित प्रमुख अनाज फसल हैं ?
चावल
भारत का राष्ट्रीय पुष्प है ?
कमल
संसार का सबसे बड़ा पुष्प हैं ?
रेफ्लेसिया
ऐसा फल जिसमें अधिक ऊर्जा प्राप्त होती है ?
केला
सबसे लम्बा वृक्ष होता है ?
सीकोया
पोटेशियम तत्य का प्रतीक है ?
K
अनिषेक फल होते है ?
बीज रहित
फेरम शब्द किस तत्व का लेटिन नाम है ?
लोहा
सोने का लेटिन नाम है ?
ओरम
मानव नैत्र में लेन्स होता है ?
उभय ऊतलीय
शुद्ध जल का क्वथनांक होता है ?
100°C
पिण्डन कहते है ?
द्रव का ठोस में बदलना
जल का बर्फ में बदलना परिवर्तन है ?
भौतिक परिवर्तन
NH3 + HCl → NH4Cl क्रिया है ?
योगात्मक
ताम्बे के प्रमुख अयस्क है ?
मेलाकाइटग्रीन
पिटवा लोहे का उपयोग किया जाता है ?
कील , तार जंजीर बनाने में
लिमोनाइट किस धातु का अयस्क है ?
लोहा
रोल्ड गोल्ड मिश्र धातु निर्माण में मिलाने जाने वाली धातु हैं ?
ताम्बा , एलुमिनियम
हवाई जहाज की बॉडी बनाने में मिश्र धातु का उपयोग किया जाता है ?
डयूरालुमिन
चूहे मारने की दवा बनाने के लिये प्रयुक्त करते है ?
फास्फोरस
कंप्यूटर चिप बनाने में काम लिया जाता है ?
सिलिकॉन
कपड़ों से वसा का दाग हटाने में प्रयुक्त करते है ?
अमोनिया
विद्युत का कुचालक होता है ?
हीरा
ब्रह्माण्ड में सर्वप्रथम उत्पन्न होने वाला तत्व है ?
हाइड्रोजन
आक्सीजन गैस में आक्सीजन के परमाणु होते है ?
2
सिक्के बनाने की धातु में ताम्बे के साथ अन्य धातु को मिलाया जाता है ?
टिन
परमाणु के नाभिक का आकार होता है ?
1015 मी.
आवर्त सारणी में वर्गों की संख्या होती है ?
18
आवर्त सारणी में आवर्त की संख्या होती है ?
7
आवर्त सारणी के वर्ग 13 से 18 वर्गों को कहते है ?
p ब्लाक
रेडियों एक्टिवता की खोज का श्रेय है ?
बेक्वेरिल
गामा किरणे होती है ?
उदासीन
मस्तिष्क ट्यूमर का पता लगाने के लिए रेडियों एक्टिव पदार्थ का उपयोग किया जाता है ?
रेडियो आयोडीन
परमाणु भट्टी में ईंधन के रूप में प्रयुक्त करते है ?
यूरेनियम 235
CaCO3 → 4CaO + CO2 है एक ?
अवघटनीय अभिक्रिया
H2S + Cl2 → 2HCl + S क्रिया में ?
Cl2का अपचयन हुआ
पीतल धातुओं का मिश्रण है ?
Cu + Z
समुद्री जल से नमक प्राप्त करने में प्रयुक्त गैसे है ?
हाइड्रोक्लोरीन
धोबी कपड़ों पर पहचान चिन्ह लगाता है ?
सिल्वर नाइट्रेट से
परमाणु भट्टी में माडरेटर का उपयोग किया जाता है ?
न्यूट्रोन की गति कम करने के ।
सामान्य ताप पर द्रव अवस्था में पाये जाने वाली धातु है ?
पारा
राजस्थान में कोयले की कौनसी किस्म अधिक पायी जाती है ?
लिग्नाइट भूरा कोयला
अस्थियों में पाये जाने वाला फास्फोरस का यौगिक है ?
कैल्शियम फास्फेट
धातु जो शीघ्रता से वाष्पित की जाती है ?
पारा
बरसाती बनाने में जिस रासायनिक पदार्थ का उपयोग किया जाता है ?
पोलीविनाइल क्लोराइड
कृत्रिम रेशा है ?
नॉयलान
जापान के नगर हिरोशिमा पर 5 अगस्त 1945 को गिराये गये परमाणु बम में कौनसा रेडियोएक्टिव तत्व प्रयुक्त हुआ था ?
यूरेनियम
रंगीन गैस है ?
क्लोरीन
सर्वाधिक भेदन क्षमता वाली किरणें है ?
गामा
जर्मन सिल्वर किन धातुओं का मिश्रण है ?
तांबा जिंक निकल
टांका लगाने में प्रयुक्त मिश्र धातु किन -किन धातुओं से बनी होती है ?
टिन व सीसा
स्टेनलेसस्टील बनाने में प्रयुक्त धातुएं है ?
क्रोमियम लोहा व निकल
कॉच के निर्माण में प्रयुक्त सर्वाधिक महत्वपूर्ण पदार्थ है ?
सिलिका
मधुमक्खी के जहर में कौनसा अम्ल होता है ?
फॉर्मिक
द्रवीकृत प्राकृतिक गैस [ LNG ] में प्रमुख रूप में गैस होती है ?
मीथेन
गोबर गैस का मुख्य अवयव है ?
मीथेन
गनमेटल में कौन कौनसी धातुएं मिश्रित की जाती है ?
ताबा , टिन , जिंक
विश्व में सर्वाधिक खनन किस कोयले का होता है ?
बिटुमिनस
सबसे हल्का धातु तत्व हैं ?
लिथियम
प्रकृति में सर्वाधिक मात्रा में प्राप्त खनिज है ?
क्र्याटस
भविष्य का ईधन कहा जाता है ?
हाइट्रोजन
विद्युत हीटर की कुण्डली किस धातु की बनी होती है ?
नाइक्रोम
भारी मशीनो में शुष्क स्नेहक के रूप में प्रयुक्त पदार्थ है ?
ग्रेफाइट
विद्युत बल्बों में भरी जाने वाली गैस है ?
आर्गन
कठोर जल में कपड़े धोने हेतु उपयुक्त पदार्थ है ?
अपमार्जक
प्राकृतिक रबड़ प्राप्त किया जाता है ?
लेटेक्स से
विटामिन सी , का रासायनिक नाम है ?
एस्कार्बिक अम्ल
स्टोरेज बैटरियों में प्रयुक्त धातु है ?
सीसा
सर्वाधिक विषैली गैस है ?
कार्बन मोनो आक्साइड
रासायनिक दृष्टि से एन्जाइम होते है ?
प्रोटीन
प्लास्टर ऑफ पेरिस का रासायनिक नाम है ?
कैल्सियम सल्फेट
रेडियम की खोज किसने की थी ?
मैडम क्यूरी
रेडियोएविटविटी के खोज कर्ता है ?
हैनरी बॉक्वेरल
द्रव्यमान ऊर्जा समीकरण E = mc का सूत्र दिया है ?
आइन्सटीन ने |
अक्रिय गैसो में से वायु में सर्वाधिक मात्रा में पायी जाती है ?
आर्गन
हीरा एक शुद्ध कार्बन है यह होता है ?
कुचालक है
कौनसा पदार्थ केवल एक ही तत्व से बना होता है ?
हीरा
टार्च में प्रयुक्त किये जाने वाला सेल है ?
शुष्क सेल
लकड़ी की वस्तुओं को कीड़ों से बचाने हेतु उन पर लेपन किया जाता है ?
जिंक क्लोराइड का
सामान्य टयूबलाइट में गैस होती है ?
ऑर्गन के साथ पारे की वाष्प
पारे का किस धातु के पात्र में रखा जाता है ?
लोहा
विद्युत हीटर एवं विद्युत प्रैस आदि को कुण्डली किस धातु की बनी है ?
नाइक्रोम की
बच्चों के गुब्बारे फुलाने हेतु प्रयुक्त गैस है ?
हाइट्रोजन
शराब में उपस्थित होता है ?
एथिल एल्कोहल
तम्बाकू में पाया जाने वाला विषैला रसायन है ?
निकोटीन
कांच के निर्माण में प्रयुक्त महत्वपूर्ण पदार्थ है ?
SiO2
दूध के खट्टे होने का कारण है ?
लैक्टिक अम्लबनना
शुद्ध सोना कितने कैरेट का होता है ?
24 कैरेट
प्लास्टर ऑफ पेरिस किससे बनता है ?
जिप्सम से
SI पद्धति में ताप का मात्रक है ?
केल्विन
वेग में परिवर्तन की दर है ?
त्वरण
संवेग का मात्रक है ?
किग्रा मीटर / सेकण्ड
बैकलाइट है एक ?
प्लास्टिक
एन्टीपायरेक दवाएं प्रयोग में लेते हैं ?
बुखार कम करने हेतु
S.T. पद्धति में बल का मात्रक है ?
न्यूटन
शक्ति का मात्रक है ?
वाट
कार्य का मात्रक है ?
न्यूटन X मीटर
किसी जलाशय का बांध अधिकतम दाब अनुपात करता है ?
पारा
सामान गहराई पर निम्न तरल पदार्थों में से किसके कारण तल पर दाब अधिकतम होगा ?
पारा
पानी का घनत्व सबसे अधिक जिस ताप पर होता है वह तापक्रम है ?
4°C
हाइड्रोमीटर के नीचे का भाग भारी बनाते हैं ताकि यह ?
द्रवों में उर्ध्वाधर अवस्था में तैरता रहे ।
प्वॉज मात्रक है ?
श्यानता गुणाक का
एक लोहे का ब्लेड पानी पर तैरता है ?
पानी के पृष्ट तनाव के कारण
प्रकाश की अधिकतम गति भिन्न माध्यम में है ?
निर्वात
जल वाष्प में संचित ऊर्जा होती है ?
गुप्त ऊष्मा
बर्फ के पिघलने के दौरान ?
वह उष्मा ग्रहण करती है परन्तु ताप निम्न रहता है ।
सबसे अधिक ठण्ड पड़ती है ?
हिमपात के ठीक बाद
किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बताया की प्रकाश तरंगों के रूप से संचारित होता है ?
हाईगेन्स
इन्द्र धनुष बनना उदाहरण है । ?
प्रकाश के वर्ण विक्षेपण का
स्वस्थ नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम व अधिकतम दूरी है ?
25 सेमी अन्नत दूरी
हीरे के चमकने का प्रमुख कारण है ?
पूर्ण आंतरिक परावर्तन