आनुवंशिकी से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

आनुवंशिकी से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

जेनेटिक्स शब्द किसने दिया ?
बेटसन

मेण्डल ने अपने प्रयोग किस पर किये ?
उद्यान मटर ( पाइसम सेटाइवम )

आनुवंशिकता एवं विभिन्नताओं के अध्ययन की शाखा को कहते हैं ?
आनुवंशिकी

मटर की फली का हरा रंग कैसा लक्षण हैं ?
प्रभावी

सामान्यतया किसी जीन के कितने युग्मविकल्पी होते हैं ?
दो

मेण्डल ने कितने विपर्यासी लक्षणों के युग्म अपने प्रयोगों के लिए चुने ?
7

जब F1 पीढ़ी का संकरण किसी एक जनक से कराया जाता है तो उसे कहते हैं ?
संकरपूर्वज क्रॉस

संकरण Tt × tt से प्राप्त सन्तति का अनुपात होगा ?
1 : 1

मेण्डल ने अपने प्रयोग के लिए किस विपर्यासी लक्षण को नहीं चुना ?
जड़ का रंग

एकसंकर संकरण की F2 पीढ़ी में कितने प्रकार के जीनोटाइप बनते हैं ?
3

आनुवंशिकी का जनक किसे कहते हैं ?
ग्रेगर जॉन मेण्डल

प्रभावी लक्षण किसे कहते हैं ?
वह लक्षण जो F1 पीढी में अपनी अभिव्यक्ति दर्शाता है ।

आनुवंशिक लक्षणों का एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में संचरण क्या कहलाता है ?
वंशागति ( Heredity )

मेण्डल के नियमों की पुनर्खोज किसने की ?
कार्ल कोरेन्स , एरिकवान शेरमेक एवं ह्यूगो डी ब्रीज

मेण्डल द्वारा प्रतिपादित नियमों के नाम लिखिये ।
( 1 ) प्रभाविता का नियम ( 2 ) पृथक्करण का नियम या युग्मकों की शुद्धता का नियम ( 3 ) स्वतन्त्र अपव्यूहन का नियम ।

परीक्षण संकरण किसे कहते हैं ?
वह क्रॉस जिसमें F1 पीढी का संकरण अप्रभावी लक्षण प्ररूप वाले जनक के साथ किया जाता है ।

मेण्डल के किस नियम को एकसंकर संकरण से नहीं समय सकता है ?
स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम । ज

निम्न में से किस वैज्ञानिक ने कारक शब्द को जीन का नाम दिया ।
जॉहनसन

मेण्डल का जन्म हुआ ?
22 - 07 - 1822

हेरिडिटी शब्द का प्रतिपादन किया गया ?
स्पेन्सर

मेण्डल द्वारा प्रस्तुत किये गये आनुवंशिकता के नियम कितने वर्ष तक उपेक्षित रहे ?
35 वर्ष

मानव जाति के सुधार से सम्बन्धित विज्ञान की शाखा है ।
सुजननिकी

मेण्डल के किस नियम की प्रस्तुति से जीन संकल्पना ( Gene Concept ) की पुष्टि होती है ?
पृथक्करण का नियम

मेण्डल के नियमों की पुन : खोज हुई ?
1900 में

द्विसंकर क्रॉस में F2 है , में समलक्षणी अनुपात होता है ?
9 : 3 : 3 : 1

सजीवों में लैंगिक जनन की क्रिया के समय युग्मकों द्वारा विभिन्न लक्षणों का पीढ़ी दर पीढी संचरण होना क्या कहलाता है ?
आनुवंशिक लक्षण

जीन को परिभाषित कीजिए ।
वह कारक जो किसी एक लक्षण को नियंत्रित करता है , उसे जीन ( Gene ) कहते हैं ।

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post