इंटरनेट का परिचय For RSCIT , CCC and Other Competitive Exams

इंटरनेट का परिचय For RSCIT , CCC and Other Competitive Exams

इन्टरनेट नेटवर्को का नेटवर्क है जो . . . . . . . आधार पर कार्य करता है ।
मानक संचार प्रोटोकॉल अथवा क्लाइंट सर्वर मॉडल पर

इन्टरनेट से जुड़ा हुआ प्रत्येक कम्प्यूटर होता है ।
क्लाइंट - सर्वर दोनों

इन्टरनेट एक्सेस करने के लिए आवश्यक है ।
इन्टरनेट सेवा प्रदाता ( ISP ) , वेब ब्राउजर , इन्टरनेट कनेक्शन आदि

इन्टरनेट सेवा प्रदाता द्वारा प्रदान की जाने वाली इन्टरनेट सेवाएं हैं ।
इन्टरनेट एक्सेस , इन्टरनेट ट्रांजिट , वेब हॉस्टिंग , युजनेट , डॉमेन नेम सिस्टम , कोलोकेशन आदि

आन्तरिक मॉडेम ( InternalModerm ) किस प्रकार की हो सकती है ?
Dial - up , Wi - Fi

. . . . . . का उपयोग पोर्टेबल ( नोटबुक , हैण्डहेल्ड ) कम्प्यूटर्स में किया जाता है ।
PC Card Modem

वाई - फाई में इन्टरनेट एक्सेस करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
Radio Frequency , Wi - Fi Compatible Device, wireless Access Point Etc.

किसी संगठन या कम्पनी में व्यक्तिगत नेटवर्क को बाह्य खतरों से सुरक्षित करने , अनाधिकृत एक्सेस को रोकने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
फायरवाल , इन्ट्रानेट

वर्ल्ड वाइड वेब ( WWW ) एक ऑपन सोर्स इन्फोर्मेशन स्पेस है जिसमें डॉक्यूमेंट और वेब रिसोर्सेज को किसके द्वारा एक दूसरे से जोड़ा जाता है ?
Hypertext

वर्ल्ड वाइड वेब पर स्थित एक विशिष्ट पेज को किस नाम से जाना जाता है ?
वेबपेज

वर्ल्ड वाइड वेब होता है ।
अनेक पेज़ों का समूह

वर्ल्ड वाइड वेब पर किस प्रकार की सेवाएँ होती हैं ?
ईमेल , चैटिंग और ब्लॉगिंग , फाइल ट्रांसफर आदि

एक वेबसाइट कई पेजों का समूह होता है जिसमें सभी पेज हाइपर लिंक द्वारा एक दूसरे से जुड़े होते हैं । एक वेबसाइट पर सबसे पहले खुलने वाले पेज को कहते हैं ।
होम पेज

वेब साईटों द्वारा किस फाइल का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है ?
index.html

वेब साईट को जिस कम्प्यूटर पर होस्ट किया जाता है उसे कहते हैं ।
वेब सर्वर , एचटीटीपी सर्वर , होस्ट सर्वर

एक यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर ( URL ) को आमतौर पर एक वेब एड्रेस के रूप में जाना जाता है एक URL को किसके द्वारा एक्सेस किया जाता है ?
वेब ब्राउजर द्वारा

एक युआरएल हो सकता है ।
एक वेबसाईट, फाईल , दस्तावेज

.com , .edu , .goV , .net , .org को किस नाम से जाना जाता है ?
सब - डॉमेन नेम

जब आप वेब पेजेज एक्सेस करते हैं तो उसके वेब एड्रेस में शामिल होता है ।
प्रोटोकॉल , डॉमेन नेम / टॉप लेवल डॉमेन , डायरेक्ट्री / फाइल नेम

किसका उपयोग डॉमेन नेम को इंटरनेट एड्रेस में अनुवाद करने हेतू किया जाता है ?
डीएनएस ( डॉमेन नेम सिस्टम )

वेब ब्राउजर के उदाहरण है ?
इन्टनेट एक्सप्लोरर , गूगल क्रॉम , फायरफॉक्स , एप्पल सफारी , माइक्रोसॉफ्ट एज , ओपेरा आदि

HTTP , हाईपर टेक्स्ट का आदान - प्रदान या हस्तांतरण करने का प्रोटोकॉल है । इसके द्वारा सुरक्षित संचार के लिए किस प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता हैं ?
HTTPS

HTTPS , प्रोटोकॉल का उपयोग मुख्यतः किस के लिए किया जाता है ?
वित्तीय लेनदेनों के लिए , डेटा को गोपनीय रखने के लिए

प्रोटोकॉल का क्या अर्थ है ।
नियम और निर्देशों का समूह

TCP / IP का उपयोग किया जाता है ।
फाइल ट्रांसफर के लिए , ईमेल के लिए , रिमोट लॉगिन के लिए

यह एक प्रोटोकॉल है ।
IMAP , PPP , UDP

वर्ल्ड वाइड पर सूचनाओं को खोजने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?
सर्च इंजन

एक सर्च इंजन द्वारा सूचनाओं को खोजने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
वेब क्राउलिंग / वेब स्पाईडर , इन्डेक्सिंग , सर्चिंग आदि

आपकी Query के अनुसार सर्च इंजन एक सूची प्रदर्शित करता है , इसे कहते हैं ।
सर्च इंजन रिजल्ट पेज

सर्च इंजन द्वारा किस प्रकार की सूचनाओं को सर्च कर सकते हैं ?
टेक्स्ट , इमेज, आडियो - विडियो , वेब पेज , वेब साईट आदि

एक सर्च इंजन के उदाहरण है ?
Google , Yahoo , Bing Etc.

किस सर्च इंजन का विकास माइक्रोसॉफ्ट ने किया है ?
Bing

जीमेल में नई ईमेल भेजने के लिए किस ऑप्शन का उपयोग किया जाता हैं ?
Compose

ईमेल प्लेटफॉर्म प्रदान करता है ?
जीमेल , याहूमेल , हॉटमेल , आउटलूक आदि

एक ईमेल एड्रेस ( abc@example.com ) में @ चिन्ह के बाद के भाग को डोमेन के नाम से जाना जाता है । @ चिन्ह के पहले के नाम को क्या कहा जाता है ?
मेल बॉक्स का नाम या यूजर आईडी

किस प्रोटोकॉल का प्रयोग ईमेल भेजने और प्राप्त करने के लिए किया जाता है ?
POP3 या SMTP

भेजे गए ई - मेल को देखने के लिए डैश बोर्ड से किस ऑप्शन का उपयोग करेंगे ?
SentMail

. . . . . . में हब व स्विच का प्रयोग केन्द्रीय उपकरण के रूप में किया जाता है ?
स्टार

इन्टरनेट का उपयोग सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया था ?
ARPANET

. . . . . . . . के उपयोग से उपग्रह छवियों मानचित्रों , भवनों को खोजने व देख सकते हैं ।
गूगल अर्थ

RTE कानून के तहत राज्य के एक से अधिक निजी स्कूलों में कितने प्रतिशत सीटों का भरना आवश्यक है ?
25 %

ईमेल के साथ बाहरी फाईल , विडियो , इमेज आदि भेजने के लिए किस ऑप्शन का उपयोग करेंगे ?
Attachment

राजस्थान सरकार की मुख्य वेबसाइट कौन सी है जिसमें प्रमुख विभागों और सम्बंधित अनुभागों के लिंक हैं ?
Rajasthan.gov.in

ईमेल के साथ भेजे गए अटैचमेंट का आकार अधिकतम 25 mb हो सकता है । इससे बड़ी फाईल को जीमेल पर किस ऑप्शन द्वारा भेज सकते हैं ?
Google Drive link

निजी स्कूलों में वंचित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों की प्रवेश प्रक्रिया को व्यवस्थित करने के लिए एक वेब समाधान है ?
( अ ) rte.raj.nic.in

नेटवर्क में भीड़ सम्बंधित समस्या उत्पन्न होती है ?
जब नेटवर्क में ट्रेफिक ऑवरलोड होता है

Download PDF Of इंटरनेट का परिचय For RSCIT , CCC and Other Competitive Exams

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post