निम्न में से कौनसे दर्पण में वृहद दृष्टि क्षेत्र दिखेगा ?
उत्तल दर्पण
प्रकाश का वेग सर्वाधिक होगा?
निर्वात में
किस प्रभाव के कारण टंकी के पेंदे पर रखा सिक्का थोड़ा ऊपर उठा हुआ दिखाई देता है?
अपवर्तन
यदि एक दर्पण की फोकस दूरी + 60 सेमी . हैं तो यह दर्पण होगा?
उत्तल दर्पण
एक समतल दर्पण की फोकस दूरी होगी ?
अनन्त
एक उत्तल दर्पण में सदैव प्रतिबिम्ब बनेगा ?
आभासी व सीधा
एक लेंस की क्षमता + 2 डायप्टर है तो उसकी फोकस दूरी होगी ?
0.5 मीटर
दूर दृष्टि दोष में व्यक्ति को ?
दूर की वस्तु स्पष्ट दिखाई देगी
एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 15 cm. है तो बिम्ब को लेंस से कितनी दूरी पर रखा जाए कि प्रतिबिम्ब वास्तविक एवं बिम्ब के बराबर आकार का बने ?
30 cm.
एक 20 cm , फोकस दूरी के अवतल लेंस के सम्मुख बिम्ब अनन्त पर रखा है । आभासी प्रतिबिम्ब की लेंस से दूरी कितनी होगी ?
20 cm.
जब कोई वस्तु प्रकाश के सभी रंगों को अवशोषित कर लेती हैं तो वह वस्तु हमें किस रंग की दिखाई देगी ?
काली
यदि हम समतल दर्पण में हमारा पूर्ण प्रतिबिम्ब देखना चाहें तो दर्पण की न्यूनतम लम्बाई कितनी होनी चाहिये ?
पूर्ण प्रतिबिम्ब की आधी
एक समतल दर्पण पर प्रकाश की किरण 30° कोण पर आपतित हो - रही हैं तो परावर्तित किरण एवं आपतित किरण के मध्य कितना कोण बनेगा ?
60°
उत्तल दर्पण के कोई दो उपयोग लिखिये ।
( i ) उत्तल दर्पण में बड़ी वस्तुओं के छोटे प्रतिबिम्ब प्राप्त करके सजावट के लिए उपयोग में लेते हैं ।
( ii ) इनका उपयोग सामान्यतः वाहनों के पश्च दृश्य ( wing ) दर्पणों के रूप में किया जाता है ।
अवतल दर्पण के कोई दो उपयोग लिखिये ।
( i ) बड़ी फोकस दूरी का अवतल दर्पण हजामत बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है , जिससे व्यक्ति के चेहरे का आभासी बड़ा और सीधा प्रतिबिम्ब बनता है ।
( ii ) अवतल दर्पण परावर्तक दूरदर्शी में काम में लेते हैं । इससे दूरदर्शी की विभेदन क्षमता में वृद्धि होती है ।
दर्पण सूत्र लिखिये ।
यहाँ |
u = ध्रुव से बिम्ब की दूरी |
v = ध्रुव से प्रतिबिम्ब की दूरी |
f = ध्रुव से फोकस दूरी |
गोलीय दर्पण के लिये वक्रता त्रिज्या एवं फोकस दूरी में सम्बन्ध बताईये ।
किसी गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या फोकस दूरी से दोगुनी होती है अर्थात् R = 2f
आवर्धनता का सूत्र दीजिये ।
यदि बिम्ब की ऊँचाई h हो एवं प्रतिबिम्ब की ऊँचाई h' हो तो गोलीय दर्पण से उत्पन्न आवर्धनता -
स्नेल का नियम लिखिये ।
अपवर्तन के दौरान अपवर्तन में आपतन कोण की ज्या एवं अपवर्तन कोण i की ज्या का अनुपात स्थिर रहता है
यह अपवर्तन का दूसरा नियम है जिसे स्नेल का नियम कहते हैं ।
लेंस सूत्र लिखिये ।
यहाँ |
u = लेंस के लिए बिम्ब दूरी |
v = प्रतिबिम्ब दूरी |
f = फोकस दूरी |
एक वस्तु से समान्तर किरणें उत्तल लेंस पर आपतित होती हैं तो उस वस्तु का प्रतिबिम्ब कहाँ बनेगा ?
मुख्य फोकस पर
लेंस की क्षमता का मात्रक लिखिये ।
लेंस की क्षमता उसकी फोकस दूरी की व्युत्क्रम होती है । अर्थात्
यदि f मीटर में है तो P का मात्रक डाइऑप्टर ( Dioptre ) होता है ।
निकट दृष्टि दोष में व्यक्ति को कौनसी स्थिति में वस्तुएं स्पष्ट नहीं दिखाई देती हैं ?
निकट दृष्टि दोष का कोई व्यक्ति 1.2m से अधिक दूरी पर रखी हुई वस्तुओं को सुस्पष्ट नहीं देख सकता है ।
उचित क्षमता का उत्तल लेंस लगा कर कौनसा दृष्टि दोष दूर किया - जाता है ?
दीर्घ दष्टि दोष
मोतियाबिन्द क्या है ?
व्यक्ति की आयु बढ़ने के साथ नेत्र लेंस की पारदर्शिता खत्म होने लगती है एवं उसका लचीलापन कम होने लगता है । इस कारण यह प्रकाश का परावर्तन करने लगता है एवं वस्तु स्पष्ट दिखाई नहीं देती है । इस दोष को मोतियाबिन्द कहते हैं ।
एक शेविंग दर्पण में हमें अपना प्रतिबिम्ब कैसा दिखता है ?
आभासी , बड़ा और सीधा प्रतिबिम्ब
किसी बिंब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी , सीधा तथा बिंब से बड़ा पाया गया । वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए ?
दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच
किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखें ?
फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर
किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ - 15cm हैं । दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं ?
दोनों अवतल
किसी समतल दर्पण पर प्रकाश की किरण अभिलम्बवत् आपतित होती है तो परावर्तन कोण का मान होता है ?
0°
अवतल लेंस के सामने रखी वस्तु का प्रतिबिम्ब सदैव होता है ?
आभासी व सीधा
डायप्टर मात्रक है ?
लेंस की शक्ति का
एक जरा दृष्टि दोष वाला मनुष्य दो लेंसों वाला चश्मा लगाता है , इनमें ?
नीचे वाला उत्तल लेंस एवं ऊपर वाला अवतल लेंस होगा ।
आँख का वह भाग जहाँ वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है , वह है ?
दृष्टि पटल
मानव आँख विभिन्न स्थितियों में स्थित वस्तुओं का स्पष्ट प्रतिबिम्ब बनाने में सक्षम है । इसका कारण है ?
समंजन क्षमता
मानव आँख विभिन्न दूरियों पर स्थित वस्तुओं के प्रतिबिम्ब नेत्र लेंस की फोकस दूरी बदल कर रैटिना पर स्पष्ट बता सकती है । यह कार्य सम्पन्न किया जाता है ?
समंजन द्वारा
वस्तु और वस्तु के रंग हमें किस प्रकार से दिखाई पड़ते हैं ?
जब प्रकाश किसी वस्तु पर गिरता है तो वस्तु प्रकाश के कुछ रंगों का अवशोषण कर लेती है एवं कुछ रंगों को परावर्तित कर देती हैं । इस परावर्तित प्रकाश के रंग से ही हमें वस्तु एवं वस्तु के रंग दिखाई देते हैं ।
दैनिक जीवन में प्रकाश का परावर्तन कितने प्रकार से होता है ?
दो प्रकार
( 1 ) नियमित परावर्तन
( 2 ) विसरित परावर्तन
यदि कोई आपतित किरण अभिलम्ब के साथ 40° का कोण बनाती है , तो परावर्तित किरण अभिलम्ब के साथ कितने डिग्री का कोण बनायेगी ?
40°
उत्तल दर्पण किसे कहते हैं ?
ऐसे गोलीय पृष्ठ जिनका बाहरी भाग दर्पण के परावर्तक पृष्ठ की तरह उपयोग में लिया जाता है , उन्हें उत्तल दर्पण कहते हैं ।
उस दर्पण का नाम बताइये जो बिंब का सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिम्ब बना सके ?
अवतल दर्पण
हम वाहनों में उत्तल दर्पण को पश्च - दृश्य दर्पण के रूप में वरीयता क्यों देते हैं ?
क्योंकि ( i ) यह सदैव वस्तु का सीधा प्रतिबिम्ब बनाता है ।
( ii ) यह वस्तु का अपेक्षाकृत छोटा प्रतिबिम्ब बनाते हैं , जिससे इनका दृष्टि क्षेत्र बढ़ जाता है ।
उपग्रहों से प्राप्त संकेतों को एकत्रित करके अभिग्राही ( Receiver ) तक किसके द्वारा पहुँचाया जाता है ?
अवतल दर्पण द्वारा
परावर्तक टेलिस्कोप में कौनसा दर्पण प्रयोग किया जाता है ?
अवतल दर्पण
आवर्धन किसे कहते हैं ?
प्रतिबिम्ब की ऊँचाई एवं बिम्ब की ऊँचाई के अनुपात को आवर्धन कहा जाता है । सामान्यतः इसे m से दर्शाया जाता है ।
आपको केरोसिन , तारपीन का तेल तथा जल दिए गए हैं । इनमें से किसमें प्रकाश सबसे अधिक तीव्र गति से चलता है ?
पानी क्यों कि इसका अपवर्तनांक सबसे कम है
हीरे का अपवर्तनांक 2.42 है । इस कथन का क्या अभिप्राय है ?
किसी लेंस की 1 डाइऑप्टर क्षमता को परिभाषित कीजिये ।
1 डाइऑप्टर उस लेंस की क्षमता है , जिसकी फोकस दरी 1 मीटर हो । 1D = m-1 )
वाहनों के साइड मिरर के रूप में कौनसा दर्पण प्रयोग होता है ?
उत्तल दर्पण
यदि प्रकाश की किरण काँच की पट्टिका पर लम्बवत् आपतित होती है तो अपवर्तन कोण का मान कितना होगा ?
शून्य होगा
प्रकाश की किरणों को फैलाने वाले लेंस का नाम बताओ ।
अवतल लेंस
उस दर्पण का नाम लिखिये जो वस्तु का बड़ा एवं कल्पित प्रतिबिम्ब बनाता है ?
अवतल दर्पण
यदि कोई वस्तु उत्तल दर्पण के ध्रुव तथा अनन्त के मध्य रखी जाये तो उसका प्रतिबिम्ब कहाँ बनेगा ?
दर्पण के फोकस तथा ध्रुव के मध्य तथा दर्पण के पीछे
उस दर्पण का क्या नाम है जिसका प्रयोग दन्त चिकित्सक अपने रोगी के दाँत देखने के लिए करता है ?
अवतल दर्पण
अवतल दर्पण के मुख्य अक्ष पर कोई वस्तु किस स्थान पर रखी जाये जिससे इस वस्तु का वास्तविक प्रतिबिम्ब प्राप्त हो सके , जिसकी माप वस्त की लम्बाई के बराबर है ?
अवतल दर्पण के वक्रता केन्द्र पर
किसी लेंस की दोनों फोकस दरियाँ कब बराबर होती हैं ?
लेंस के दोनों ओर एकसमान माध्यम तथा दोनों वक्रता त्रिज्यायें समान होने पर
अपवर्तन का प्रथम नियम लिखो ।
आपतित किरण , अपवर्तित किरण एवं अभिलम्ब तीनों एक ही तल में होते हैं ।
प्रकाश की किरणों को केन्द्रित करने के लिए कौनसा लेंस प्रयुक्त किया जाता है ?
अभिसारी या उत्तल लेंस
प्रकाश की किरण का सघन से विरल माध्यम में प्रवेश करने पर उसके वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
वेग बढ़ जाता है
जब प्रकाश की किरण विरल माध्यम से सघन माध्यम में जाती है तब आपतन और अपवर्तन कोण में से किस कोण का मान अधिक होता है ?
आपतन कोण का
एक उत्तल लेंस किसी वस्तु का वास्तविक तथा बहुत बड़ा प्रतिबिम्ब बनाता है । मुख्य अक्ष पर वस्तु की क्या स्थिति होनी चाहिये ?
वस्तु लेंस के फोकस पर स्थित होनी चाहिये
उस भौतिक राशि का नाम बताइये जो प्रकाश के एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करने पर अपरिवर्तित रहती है ।
प्रकाश की आवृत्ति
निकट दृष्टि दोष का कोई व्यक्ति दूरी पर रखी वस्तुओं को सुस्पष्ट नहीं देख सकता । इस दोष को दूर करने के लिए प्रयुक्त संशोधक लेंस किस प्रकार का होना चाहिये ?
अवतल लेंस
मानव नेत्र की सामान्य दृष्टि के लिये दूर बिन्दु तथा निकट बिन्दु नेत्र से कितनी दूरी पर होते हैं ?
सामान्य दृष्टि के लिए दूर बिन्दु अनन्त पर तथा निकट बिन्दु नेत्र से 25 cm की दूरी पर होता है ।