रदरफोर्ड के प्रयोग में किन विकिरणों का प्रयोग किया गया था ?
α
पदार्थ का सबसे छोटा कण होता हैं ?
परमाणु
तत्वों का प्रथम आवर्ती वर्गीकरण दिया था?
मैन्डेलीफ ने
आधुनिक आवर्त सारणी पदार्थ के किस गुण पर आधारित है ?
परमाणु क्रमांक
आधुनिक आवर्त सारणी में आवर्त तथा वर्गों की संख्या है ?
7 एवं 18
आवर्त सारणी में परमाणु आकार , वर्ग में ऊपर से नीचे आने पर ?
बढ़ता है
वाण्डरवाल त्रिज्या सहसंयोजक त्रिज्या से होती है ?
बड़ी
एक लघु आवर्त में तत्वों की संख्या होती है ?
8
उदासीन परमाणु से इलेक्ट्रॉन पृथक करने के लिए दी जाने वाली ऊर्जा होती ?
आयनन एन्थैल्पी
किस तत्व की विद्युतऋणता सर्वाधिक होती है ?
F
सर्वाधिक धात्विक गुण किस वर्ग के सदस्य रखते हैं ?
1
थॉमसन के मॉडल का नाम बताइए ?
प्लम पुडिंग मॉडल
बोर की कक्षाओं को क्या कहते हैं ?
कोश या ऊर्जा स्तर
आधुनिक आवर्त नियम क्या है ?
आधुनिक आवर्त नियम - मोजले के अनुसार , “ तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनके परमाणु क्रमांकों के आवर्ती फलन होते हैं ।”
मेण्डेलीफ का आवर्त नियम लिखें ?
मेण्डेलीफ के अनुसार , “ तत्वों के भौतिक और रासायनिक गुण उनके परमाणु भारों के आवर्ती फलन होते हैं । इसे मेण्डेलीफ का आवर्त नियम कहते हैं ।
मैण्डेलीफ ने तत्वों को उनके किस गुण के आधार पर आवर्ती क्रम में रखा ?
परमाणु भार के आधार पर
18वें वर्ग के सदस्यों को क्या नाम दिया गया है ?
उत्कृष्ट गैस
d - ब्लॉक तथा f - ब्लॉक तत्वों का अन्य नाम क्या हैं ?
d - ब्लॉक के तत्वों को संक्रमण तत्व तथा f-ब्लॉक के तत्वों को अंतः संक्रमण तत्व कहा जाता है ।
मुख्य क्वाण्टम संख्या n का मान बढ़ने पर कक्ष की ऊर्जा ?
बढ़ती है
M किस ऊर्जा स्तर को दर्शाता है ?
तृतीय
परमाणु का धनावेश स्थित होता है ?
नाभिक में
सिलिकॉन है ?
उपधातु
L कोश में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है?
8
आवर्त सारणी में किसी समूह ( वर्ग ) के सभी तत्वों में समान होते हैं ?
संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या
धातुओं के ऑक्साइड की प्रकृति सामान्यतः होती है ?
क्षारीय
क्लोरीन के समस्थानिकों के परमाणु भार लिखिए ?
Cl35 और Cl37
आवर्त सारणी में आवर्त ( Periods ) तथा वर्ग ( Group ) किसे कहते हैं तथा ये कितने कितने होते हैं ?
आवर्त सारणी में क्षैतिज पंक्तियों को आवर्त और उर्ध्वाधर स्तम्भों को वर्ग कहते हैं । आधुनिक आवर्त सारणी में 18 वर्ग और 7 आवर्त होते हैं ।
सोडियम क्लोरीन तथा सिलिकॉन में से कौनसी उपधातु है ?
सिलिकॉन
न्यूलैण्ड का अष्टक नियम क्या है ?
न्यलैण्ड का अष्टक नियम - जब तत्वों को उनके बढ़ते भार के आरोही क्रम में व्यवस्थित किया जाता हैं तो प्रत्येक आठवें तत्व के गुण पहले तत्व के गुणों के समान होते हैं । जैसे — संगीत में आठवाँ स्वर पहले स्वर से मिलता है ।
किसी कोश में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या किस सूत्र से ज्ञात की जाती है ?
किसी कोश में इलेक्ट्रॉनों की अधिकतम संख्या = 2n2
n = कोश की संख्या
तीसरे आवर्त में स्थित तत्वों में धातु कौनसे हैं ?
Na , Mg तथा Al
आवर्त सारणी के तीसरे समूह में एक तत्व Y है तो इसके ऑक्साइड का सूत्र क्या होगा ?
तत्व तीसरे समूह का है अत : इसकी संयोजकता 3 है तथा ऑक्सीजन संयोजकता 2 है । इसलिए ऑक्साइड का सूत्र Y2O3 होगा ।
किसी समूह में उपस्थित तत्वों की संयोजकता क्या होगी ?
किसी समूह के तत्वों की संयोजकता = समूह संख्या या 8 - समूह संख्या ।
क्लोरीन , ब्रोमीन तथा आयोडीन में से किसकी क्रियाशीलता हाइड्रोजन के प्रति न्यूनतम है ?
हेलोजन वर्ग में F2 से I2 तक क्रियाशीलता कम होती है । अतः हाइड्रोजन के प्रति आयोडीन की क्रियाशीलता न्यूनतम है ।
समूह 1 के तत्वों का नाम क्या है ?
क्षार धातु
तीसरे आवर्त में तत्वों के ऑक्साइडों के क्षारीय गुण में क्या परिवर्तन होता है ?
तीसरे आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर तत्वों के ऑक्साईडों का क्षारीय गुण कम होता है ।
डॉबेराइनर के त्रिक का एक उदाहरण लिखिए ?
CI , Br तथा I
आवर्त में तत्वों में इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति कम होती है । क्यों ?
आवर्त में जैसे - जैसे संयोजकता कोश के इलेक्ट्रॉनों पर लगने वाला प्रभावी नाभिकीय आवेश बढ़ता है , इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति कम होती जाती है ।
धातु , विद्युत धनात्मक होते हैं , क्यों ?
आबंध बनाते समय धातु में इलेक्ट्रॉन त्यागने की प्रवृत्ति होती है अतः ये विद्युत धनात्मक होते हैं ।
किसी समूह के कौनसे भाग में तत्वों में धात्विक गुण अधिक होगा तथा परमाणु आकार अधिक होगा ?
किसी समूह के नीचे की तरफ स्थित तत्वों में धात्विक गुण तथा परमाणु आकार अधिक होगा ।
प्रथम परमाणु सिद्धान्त किस वैज्ञानिक ने दिया था ?
डाल्टन
परमाणु में ऊर्जा स्तरों को दर्शाने के लिए क्या संकेत दिए गए हैं ?
K , L , M , N , O . . . . ( n = 1 , 2 , 3 , 4 , 5 , . . . . )
बोर के अनुसार परमाणु की कक्षाओं में इलेक्ट्रॉन के कोणीय संवेग का सूत्र क्या है ?
बोर के परमाणु मॉडल की एक कमी बताइए ?
बोर के परमाणु मॉडल द्वारा एक से अधिक इलेक्ट्रॉन युक्त परमाणुओं की व्याख्या नहीं होती ।
आवर्त सारणी के द्वितीय वर्ग के तत्वों को क्या कहा जाता है ?
क्षारीय मृदा धातु
परमाणु त्रिज्या किसे कहते हैं ?
किसी परमाणु के बाह्यतम कोश में उपस्थित अन्तिम इलेक्ट्रॉन की नाभिक से दूरी को परमाणु त्रिज्या कहते हैं ।
आवर्त सारणी में अधिकतम विद्युतऋणता वाला तत्व कौनसा है ?
फ्लुओरीन