पेयजल को जीवाणुमुक्त कैसे किया जा सकता है ?
विरंजक चूर्ण द्वारा
pH में p एवं H किसको सूचित करते हैं ?
pH में p एक जर्मन शब्द पुसांस ( Potenz ) अर्थात् शक्ति तथा H , हाइड्रोजन आयनों को सूचित करते हैं ।
हमारे उदर में उत्पन्न अत्यधिक अम्लता से राहत पाने के लिए क्या उपचार लेंगे ?
बेकिंग सोडा का प्रयोग किया जाता है जो कि एन्टाएसिड होता है ।
सोडियम के दो लवणों के नाम लिखें ।
( i ) धावन सोडा ( सोडियम कार्बोनेट ) - Na2CO3•10H2O
( ii ) साधारण नमक ( सोडियम क्लोराइड ) - NaCl
लुइस के अनुसार क्षार की परिभाषा दें ।
इलेक्ट्रॉन युग्म त्यागने वाले यौगिक लुइस क्षार कहलाते हैं ।
साबुनीकरण किसे कहते हैं ?
वसा अम्लों को सोडियम हाइड्रॉक्साइड या पोटेशियम हाइड्रॉक्साइड के जलीय विलयन के साथ गर्म करने पर साबुन बनता है । यह क्रिया साबुनीकरण कहलाती है ।
अपमार्जक की क्या विशेषता होती है ?
अपमार्जक कठोर तथा मृदु दोनों ही प्रकार के जल में कार्य करते हैं ।
हड्डी टूट जाने पर प्लास्टर चढ़ाने में किस यौगिक का प्रयोग किया जाता है ?
प्लास्टर ऑफ पेरिस ( CaSO4•½H2O )
दाँत साफ करने के लिए प्रयुक्त टूथपेस्ट की प्रकृति किस प्रकार की होती है ?
क्षारीय
क्षार का जलीय विलयन
लाल लिटमस को नीला कर देता है ।
अम्ल व क्षार के विलयन होते हैं विद्युत के
सुचालक
pH किन आयनों की सान्द्रता का ऋणात्मक लघुगणक होती है ?
[ H+ ]
हमारे उदर में भोजन की पाचन क्रिया किस माध्यम में होती है ।
अम्लीय
अग्निशामक यंत्र बनाने में निम्न पदार्थ का प्रयोग किया जाता है
सोडियम हाइड्रोजन कार्बोनेट
धावन सोडा होता है
Na2CO3•10H2O
विरंजक चूर्ण वायु में खुला रखने पर कौन सी गैस देता है ?
Cl2
साबुन कार्य करता है
मृदु जल में
मिसेल निर्माण में हाइड्रोकार्बन पुंछ होती है
अंदर की तरफ
प्रोटॉन [ H+ ] ग्रहण करने वाले यौगिक होते हैं ?
क्षार
लाल चींटी के डंक में कौनसा अम्ल पाया जाता है ?
फार्मिक अम्ल
प्रोटॉन त्यागने वाले यौगिक क्या कहलाते हैं ?
अम्ल
पोने के पानी को जीवाणुओं से मुक्त करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
विरंजक चूर्ण
आसुत जल की pH का मान है ?
7
हमारे रुधिर की प्रकृति होती है
क्षारीय
अधातुओं के ऑक्साइडों की प्रकृति होती है ?
अम्लीय
बेकिंग सोडा को गर्म करने पर बना यौगिक है ?
Na2CO3
कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दूधिया कर देती है । इस विलयन में क्या होगा ?
HCl
अपच का उपचार करने के लिए किस औषधि का उपयोग होता है ?
ऐन्टैसिड ( प्रतिअम्ल )
साबुन बनाने की प्रक्रिया में सहउत्पाद है ?
ग्लिसरॉल
अपमार्जक सामान्यतः होते हैं ?
RSO4Na
बेकिंग पाउडर के निर्माण में प्रयुक्त दो प्रमुख घटक लिखिए ।
NaCl ( सोडियम क्लोराइड ) , CO2, NH3 इत्यादि ।
दो अम्लीय ऑक्साइडों के नाम लिखिए जिनके द्वारा अम्ल वर्षा होती है ।
SO2 , NO2
ऐसे दो यौगिकों के नाम बताइए जिनमें हाइड्रोजन है , लेकिन वे अम्ल नहीं हैं तथा उनके विलयन में विद्युत का चालन नहीं होता ।
ऐल्कोहॉल ( C2H5OH ) तथा ग्लुकोज ( C6H12O6 )
हाइड्रोजन आयन की सान्द्रता मापने की विधि किस वैज्ञानिक द्वारा दी गई थी ?
सोरेन्सन
टमाटर के रस का pH कितना होता है ?
4.0 - 4.4
मनुष्य के मूत्र के pH का मान बताइए ।
5.5 - 7.5
धातुओं के ऑक्साइड की प्रकृति सामान्यतः कैसी होती है ?
क्षारीय
जठर रस की pH कितनी होती है ?
लगभग 1 . 2
टमाटर में कौनसा अम्ल पाया जाता है ?
ऑक्सैलिक अम्ल
सोडियम क्लोराइड के जलीय विलयन में विद्युत प्रवाहित करने पर कैथोड तथा एनोड पर कौनसी गैस प्राप्त होती है ?
कैथोड पर H2 तथा एनोड पर Cl2
CuSO4•5H2O का विशिष्ट नाम क्या है ?
नीला थोथा ( Blue vitreol )
संतरे में कौनसा अम्ल उपस्थित होता है ?
एस्कार्बिक अम्ल
जिप्सम का रासायनिक नाम क्या है ?
कैल्सियम सल्फेट डाइहाइड्रेट( CaSO42H2O )
मिल्क ऑफ मैग्नीशिया Mg(OH)2 की pH कितनी होती है ?
10
विरंजक चूर्ण का रासायनिक सूत्र लिखिए ।
CaOCI2
धोवन सोडा का जलीय विलयन अम्लीय होता है अथवा क्षारीय ?
क्षारीय
ताजे दूध का pH मान 6 होता है । इससे दही बन जाने पर इसका pH मान घटेगा या बढेगा ?
दूध से दही बन जाने पर pH मान घटेगा क्योंकि दही लैक्टिक अम्ल की उपस्थिति के कारण खट्टा होता है ।
यदि आप लिटमस पत्र ( लाल एवं नीला ) से साबुन की जाँच करें तो आपका प्रेक्षण क्या होगा ?
साबुन का विलयन क्षारीय होता है क्योंकि यह दुर्बल अम्ल एवं प्रबल क्षार का लवण है । अतः यह लाल लिटमस को नीला कर देगा , लेकिन नीले लिटमस पर कोई प्रभाव नहीं होगा ।