Weekly Current Affairs (July V , 2019 )

Weekly Current Affairs (July V , 2019 )

राष्ट्रीय

अनुसुइया उइके को छत्तीसगढ़ का नया राज्यपाल नियुक्त किया गया है ।

उभरती हुई नई तकनीकों के लिए प्रसार भारती ने किस आइआइटी कानपुर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं ।

रिलायंस जिओ ने डिजिटल उडान के लिए फेसबुक प्लेटफॉर्म के साथ समझौता किया है ।

महाराष्ट्र सरकार ने शहीद सैनिकों के परिवार को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को बढ़ाकर एक करोड़ रुपए किया ।

स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेटर को अर्जुन अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया ।

भारतीय विदेश सेवा के 2004 बैच के अधिकारी विवेक कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया गया ।

संयुक्त प्रौद्योगिकी निगम द्वारा यूटीसी की सहायक कंपनी कोलिंस एयरोस्पेस के लिए एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज को रणनीतिक भागीदार के रूप में चुना गया ।

दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शीला दीक्षित का निधन ।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने राष्ट्रपति रामानाथ कोविंद के संयुक्त सचिव के रूप में अजय भादूकी नियुक्ति को मंजूरी दी ।

पर्यटन मंत्रालय के फाइंड द इनक्रेडिबल यू अभियान ने पेसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन गोल्ड अवार्ड - 2019 जीता ।

धाविका दुति चंद ने इटली के नपोली में आयोजित 30वें समर वर्ल्ड विश्वविद्यालय खेल की 100 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से चंद्रयान - 2 लॉच किया । इसको बनाने में कुल 14.1 करोड़ डॉलर की खर्च हुई । चीन , सोवियत संघ तथा अमेरिका के बाद भारत चौथा ऐसा देश बना जिसने चंद्रमा पर अपना यान भेजा ।

तमिलनाडु में चेंगलपेट एवं तेनकासी दो नए जिले होंगे । इससे अब कुल जिलों की संख्या 35 हो जाएगी ।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक , 2019 को मंजूरी दे दी । इस विधेयक में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के स्थान पर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग स्थापित करने और भारतीय चिकित्सा परिषद् अधिनियम , 1956 को निरस्त करने का प्रावधान है ।

28 जुलाई को उत्तराखंड में पहली बार हिमालयी राज्य सम्मेलन का आयोजन हुआ ।

भारतीय शूटर अनीश मानवाला ने जर्मनी के सुहाल में आयोजित आइएसएसएफ जूनियर विश्व कप में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ।

पेंगुइन रैंडम हाउस द्वारा कारगिलः द अनटोल्ड स्टोरीज फ्रॉम द वार पुस्तक प्रकाशित की गई है । इसे रचना बिष्ट रावत ने लिखा है ।

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने अरुणाचल प्रदेश में 2,880 मेगावाट की दिबांग जलविद्युत परियोजना को मंजूरी दी ।

पूर्व ओलंपिक ट्रैक और फील्ड एथलीट पी.टी.ऊषा को विश्व एथलेटिक्स में लंबी और सराहनीय सेवा के लिए इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशंस वेटरन पिन के लिए नामित किया गया ।

आइएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में सरबजोत सिंह ने 239.6 अंकों के साथ पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता ।

भारत ने ओडिशा में आयोजित 21 वीं कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैंपियनशिप की पुरुष और महिला दोनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीता ।

एशियाई विकास बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की जीडीपी विकास दर को 7.2 फीसद से घटाकर 7 फीसद कर दिया ।

गायिका एस सौम्या को संगीत अकादमी के संगीत कलानिधि पुरस्कार के लिए चुना गया है ।

लेफ्टिनेंट जनरल एम. एम. नरवाने को सेना के अगले उप प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है ।

केशव दत्त एवं प्रसून बनर्जी को मोहन बगान रत्न से सम्मानित किया जाएगा ।

अंतर्राष्ट्रीय

फ्रांस ने हवाई जहाज के टिकट पर 2020 से ग्रीन टैक्स लगाने का निर्णय लिया है ।

स्टार भारतीय स्प्रिंटर हिमा दास ने चेक गणराज्य में आयोजित ट्रैक एंड फील्ड प्रतिस्पर्धा में विगत 21 दिनों के अंदर 6 स्वर्ण पदक जीता । इसी प्रतियोगिता में ते 400 मीटर की दौड़ को 51.46 सेकंड में पूरा कर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बनी ।

ब्लूमबर्ग बिलियेनर इंडेक्स द्वारा जारी सूची में माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स को पीछे छोड़ बर्नार्ड अर्नाल्ट दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अमीर बने । इस सूची में अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस सबसे अमीर व्यक्ति हैं ।

कैलिफोर्निया में आयोजित एफसीजी कालवे जूनियर विश्व गोल्फ चैंपियनशिप 2019 का खिताब भारत के 14 वर्षीय गोल्फर अर्जुन भाटी ने ताइवान के जेरेमी चेन को हराकर जीता ।

ओशिनिया में 500 से अधिक द्वीपों का द्वीपसमूह , पलाऊ अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने वाला 76 वां देश बना ।

अमेरिकी कंपनी ईबिक्स ने 337.8 मिलियन डॉलर में यात्रा पोर्टल यात्रा ऑनलाइन के अधिग्रहण की घोषणा की है ।

17 जुलाई को विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया गया ।

18 जुलाई को नेल्सन मंडेला अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया गया ।

यूरोपीय संघ ने यूएस आधारित चिपमेकर क्वालकॉम पर 271 मिलियन डॉलर का जुर्माना लगाया ।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत के बल्लेबाजी आइकन सचिन तेंदुलकर , दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एलेन डोनाल्ड और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर कैथरीन फिट्जपैट्रिक को आइसीसी के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया ।

आइसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को निलंबित कर दिया ।

क्रिस्टीन लेगार्ड ने आइएमएफ प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया ।

उपेंद्र सिंह रावत को पनामा में भारत का अगला राजदूत नियुक्त किया गया ।

वरिष्ठ राजनयिक संजीव कुमार सिंगला को इजराइल का अगला भारतीय राजदूत नियुक्त किया गया ।

भारत और चीन दिसंबर , 2019 में हैंड इन - हैंड नामक प्रमुख सैन्य अभ्यास करेंगे ।

उत्तर कोरिया ने इंटर काटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट जीता ।

ब्रिटेन के तैराक एडम पीटी ने दक्षिण कोरिया के ग्वांगजू में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों के 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक का खिताब जीता ।

भारतीय मुक्केबाज शिव थापा ने प्रेसिडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता ।

भारतीय बॉडी बिल्डर रविंदर कुमार मलिक ने मिस्टर साउथ एशियाका खिताब जीता ।

जापान की अकाने यामागुची ने भारत की पी वी सिंधु को हराकर इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीता ।

Download PDF Of Weekly Current Affairs (July V , 2019 )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post