किसी पदार्थ का शुद्धतम रूप क्या होता है ?
किसी पदार्थ का क्रिस्टलीय रूप उसका शुद्धतम रूप होता है ।
क्रिस्टल किसे कहते हैं ?
क्रिस्टल किसी पदार्थ के सुनिश्चित ज्यामितीय आकृति वाले ठोस कण होते हैं ।
क्रिस्टलन ( Crystallization ) से आप क्या समझते हैं ?
किसी पदार्थ के संतप्त विलयन से पदार्थ के क्रिस्टलों ( रवों ) को प्राप्त करने की प्रक्रिया क्रिस्टलन कहलाती है ।
संतृप्त विलयन की परिभाषा दें ।
संतृप्त विलयन एक ऐसे विलयन को कहते हैं । जिसमें सामान्य ताप पर विलेय कणों की और मात्रा विलीन नहीं हो सकती ।
मातृ - द्रव ( mother liquor ) क्या है ?
क्रिस्टलों को पृथक कर लेने के बाद बचे द्रव को मातृ - द्रव कहते हैं ।
क्रिस्टलन की स्थिति ( Crystallization point ) क्या है ?
जब विलयन में विलय कणों की उतनी मात्रा उपस्थित हो जिससे कि विलयन संतृप्ति की स्थिति में रहे तो ऐसी स्थिति को क्रिस्टलन की स्थिति कहते है ।
किसी विलयन में क्रिस्टलन की स्थिति का पता कैसे लगाया जा सकता है ?
यदि विलयन में कांच के स्वच्छ छड़ का एक सिरा डुबाकर बाहर निकाला जाए और उस पर मुंह से फूकने पर एक ठोस पपड़ी बन जाए तो इससे पता चलता है कि विलयन क्रिस्टलन की स्थिति में पहुंच गया है ।
बीजारोपण ( Seeding ) क्या है ?
संतप्त विलयन में उसी पदार्थ का एक छोटा क्रिस्टल डालना बीजारोपण कहलाता है ।
क्रिस्टलन में बीजारोपण की क्या भूमिका है ?
बीजारोपण से क्रिस्टलन की गति में तीव्रता आती है ।
क्रिस्टल तैयार करने के लिए विलयन को न तो अत्यधिक सांद्रित किया जाता है और न ही वाष्पीकरण द्वारा उसे सुखा ही दिया जाता है , इसका क्या कारण है ?
दोनों ही प्रक्रियाओं से या तो पदार्थ चूर्ण रूप में प्राप्त होगा या फिर उसके अत्यंत निम्न कोटि के क्रिस्टल प्राप्त होंगे ।
पोटाश फिटकरी क्या है ?
पोटाश फिटकरी एक द्विलवण है जिसका सूत्र K2SO4AI2( SO4)3.24H2O है ।
पोटाश फिटकरी का सर्वाधिक प्रचलित उपयोग बताएं ।
पोटाश फिटकरी का उपयोग पीने के पानी को शुद्ध करने के लिए किया जाता है ।
पोटाश फिटकरी के क्रिस्टल की आकृति कैसी होती है ?
अष्टफलकीय ( Octahedral )
नीला थोथा ( Blue vitriol ) क्या है ? इसमें क्रिस्टलन जल के रूप में जल के कितने अणु निहित होते हैं ?
जलयोजित कॉपर सल्फेट CuSO4.5H2O को नीला थोथा कहा जाता है । इसमें क्रिस्टलन जल ( water of crystallization ) के रूप में जल के पांच अणु निहित होते हैं ।
क्रिस्टलन जल ( water of crystallization ) की परिभाषा दें ।
किसी क्रिस्टलीय पदार्थ के एक सूत्र - भार में पूर्णाक में उपस्थित जल के अणुओं को उस पदार्थ का क्रिस्टलन जल कहते हैं ।
कॉपर सल्फेट को तैयार करते समय सल्फ्यूरिक अम्ल की अधिक मात्रा को प्रयोग में लाने से क्यों बचा जाता है ?
सल्फ्यूरिक अम्ल की अधिक मात्रा प्रयोग में लाए जाने पर प्राप्त होने वाले कॉपर सल्फेट की मात्रा में कमी आती है ।
क्या आप कॉपर सल्फेट तैयार करने के लिए किसी अन्य अभिक्रिया का वर्णन कर सकते हैं ?
तांबे की कतरन ( copper turnings ) और सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल के विलयन द्वारा भी कॉपर सल्फेट तैयार किया जा सकता है । यह विलयन बहुत सावधानीपूर्वक तैयार किया जाता है क्योंकि इसमें विषैली सल्फर डाइऑक्साइड गैस निर्मुक्त होती है ।
कॉपर सल्फेट क्रिस्टलों की आकति कैसी होती है ?
त्रिनताक्ष ( Triclinic )
कॉपर सल्फेट विलयन की प्रकृति कैसी होती है ?
अम्लीय Cu+2 + 2H2O →Cu(OH)2 + 2H+
फेरस सल्फेट का रसायानिक सूत्र बताए ।
FeSO4.7H2O
फेरस सल्फेट में लोहा उपचयन की किस अवस्था में उपस्थित होता है ?
फेरस सल्फेट में लोहा + 2 उपचयन की अवस्था में उपस्थित होता है ।
किप अपशिष्ट ( Kipp's waste ) क्या है ?
गुणात्म्क अकार्बनिक विश्लेषण के लिए हाइड्रोजन सल्फाइड गैस तैयार करने में प्रयुक्त अवशिष्ट द्रव को किप अपशिष्ट ( kipp's waste ) कहते हैं ।
क्रिस्टलीकरण को परिभाषित कीजिये ।
किसी पदार्थ के गर्म संतृप्त विलयन को धीरे - धीरे ठण्डा करके ठोस पदार्थ प्राप्त करने की प्रक्रिया को क्रिस्टलीकरण कहते है ।
क्रिस्टलीकरण की क्या आवश्यकता है ?
क्रिस्टलीकरण द्वारा पदार्थ को अतिशुद्ध अवस्था में प्राप्त किया जाता है ।
क्रिस्टल प्राप्त करने के लिये पदार्थ का विलियन का पूर्ण वाष्पीकरण क्यों नहीं कर देते ?
क्रिस्टलीकरण धीमी गति से होने वाली प्रक्रिया है . यदि विलयन का पूर्ण वाष्पीकरण कर दिया जाये तो जो ठोस पदार्थ मिलेगा उसमें कण अव्यवस्थित और अनिश्चित आकृति के होंगे ।
बेंजोइक अम्ल कैसे जल में घुलनशील है ?
गर्म जल में ।
बेंजोइक अम्ल का सूत्र लिखिये ।
C6H5COOH
CuSO4.5H2O सूत्र में जुड़ा जल क्या कहलाता है ?
क्रिस्टलन ( Water of Crystallisation ) जल
हरा कसीस या हरा थोथा ( Green Vitriol ) क्या है ?
FeSO4.7H2O ( हाइड्रेटेड फैरस सल्फेट )
क्रिस्टल प्रक्रिया में क्रिस्टलों को कैसे सुखाया जाता है ?
क्रिस्टलों को फिल्टर पत्र की परतों के बीच रख कर धीरे - धीरे दबाकर सुखाया जाता है ।