प्राकृतिक संसाधनों से संबंधित प्रश्न ( Natural Resources )

natural resources question and answers in hindi

खेजड़ली के बलिदान से सबंधित है ?
अमृता देवी

भू - जल संकट के कारण हैं ?
जल - स्रोतों का प्रदूषण , भू - जल का अतिदोहन , जल की अधिक मांग

लाल आंकड़ों की पुस्तक सम्बन्धित है ?
संकटग्रस्त वन्य जीवों से , दुर्लभ वन्य जीवों से , विलुप्त जातियों से

सरिस्का अभ्यारण्य स्थित है ?
अलवर में

सर्वाधिक कार्बन की मात्रा उपस्थित होती है ?
एन्थ्रेसाइट में

राष्ट्रीय उद्यान क्या है ?
राष्ट्रीय उद्यान वे प्राकृतिक क्षेत्र हैं जहाँ पर पर्यावरण के साथ - साथ वन्य जीवों एवं प्राकृतिक अवशेषों का संरक्षण किया जाता हैं

उड़न गिलहरी किस वन्य जीव अभ्यारण्य में पायी जाती है ?
सीतामाता अभ्यारण्य , प्रतापगढ़

पेट्रोलियम के घटकों के नाम लिखो ।
पेट्रोल , डीजल , केरोसीन , प्राकृतिक गैस , वेसलीन , स्नेहक आदि घटक होते हैं , जिन्हें आसवन विधि द्वारा अलग किया जाता है ।

सर्वव्यापक संसाधन है ?
वायु

अनवीकरणीय संसाधन हैं ?
कोयला , पेट्रोलियम , प्राकृतिक गैस

IUCN का गठन हुआ था ?
1968 में

गिर राष्ट्रीय उद्यान स्थित है ?
गुजरात में

उत्तराखण्ड का राष्ट्रीय उद्यान है ?
कार्बेट

जवाहर सागर , कोटा अभ्यारण्य में संरक्षण होता है ?
घड़ियाल का

वह राज्य जिसमें काजीरंगा व मानस जैवमण्डल स्थित हैं ?
असम

‘एप्पिको’ आन्दोलन किस राज्य में हुआ था ?
कर्नाटक

थार का कल्पवृक्ष किसे कहते हैं ?
खेजड़ी वृक्ष

हमारे देश में किन राज्यों में झूम खेती की जाती है ?
नागालैण्ड , मिजोरम , मेघालय , अरुणाचल , त्रिपुरा तथा असम

वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए किस वर्ष में वन्य जीवन सुरक्षा अधिनियम बनाया गया था ?
1972 में

IUCN का पूरा नाम लिखिए ।
International Union for Conservation of Nature

संकटग्रस्त जातियों के दो उदाहरण बताइए ।
गैण्डा एवं गोडावन

मनाली अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?
हिमाचल प्रदेश में

नागार्जुन सागर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ?
आन्ध्र प्रदेश

भारत में प्रथम बायोस्फीयर रिजर्व कब , कौनसा और कहाँ अस्तित्व में आया ?
सन् 1986 में , नीलगिरी , कर्नाटक ।

राजस्थान के प्रमुख जैव मण्डल निचय का नाम बताइए ।
थार रेगिस्तान

प्राकृतिक गैस के विकल्प के रूप में कौनसी गैस उपयोग में ले सकते हैं , जो नवीकरणीय ऊर्जा स्त्रोत हो ?
बायो गैस

राजस्थान सरकार ने बायोडीजल की व्यावसायिक खती को प्रोत्साहित करने के लिये क्या कार्य योजना आरम्भ की है ?
बायोफ्यूल मिशन और बायोफ्युल एथॉरिटी का गठन

खेजड़ली बलिदान के बाद चिपको आन्दोलन को किसने आगे बढ़ाया ?
सुन्दर लाल बहुगुणा ने ।

Download PDF Of प्राकृतिक संसाधनों से संबंधित प्रश्न ( Natural Resources )

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post