एलियन शब्द का अर्थ है ?
पृथ्वी के बाहर का जीव
पृथ्वी के बाहर जीवन पाया जा सकता है ?
पृथ्वी जैसे ग्रह पर
सौरमण्डल के बाहर जाने वाला पहला अन्तरिक्ष यान था ?
पायोनियर - 10
अन्तरिक्ष में होने वाली फुसफुसाहट को सुनने हेतु काम आने वाला यन्त्र है ?
रेडियो दूरसंवेदी
किस स्थान पर रह कर एक दिन में 15 बार सूर्योदय देख सकते हैं ?
अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन पर
पृथ्वी के बाहर मानव के रहने का स्थान कौनसा है ?
अन्तरिक्ष स्टेशन
ग्लोबल वार्मिंग का संकट किस जीव के कारण उत्पन्न हुआ है ?
मानव
पृथ्वी का भौतिक वातावरण व पृथ्वी पर पाए जाने वाले जीव मिलकर , एक सजीव इकाई की तरह कार्य करते हैं , इस अवधारणा को क्या कहते हैं ?
गैअन नियमन
पृथ्वी जैसा ग्रह के बनते समय वातावरण अत्यधिक गर्म व विस्फोटक था . इसे ठण्डा होने में लगभग कितना समय लगा होगा ?
लगभग 50 करोड़ से एक अरब वर्ष का समय
अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन पृथ्वी से कितनी दूरी पर है ?
330 से 435 कि.मी.
अन्तरिक्ष स्टेशन एक दिन में पृथ्वी के कितने चक्कर लगा लेता है ?
15 से अधिक
सकारात्मक पुनर्भरण संवाद को गैअन नियमन नाम देने वाले थे ?
जैम्स लवलोक और लिन मार्गुलिस
जीवन के आधार अणु होते हैं ?
जल , अमीनो अम्ल , नाभिकीय अम्ल
गैअन शब्द किससे सम्बन्धित है ?
धरती माता
गैअन नियमन किसने व कब दिया था ?
जैम्स लवलोक तथा लिन माणुलिस ने 1974 में दिया था ।
आदित्य चोपड़ा ने कौनसा स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया ?
गैअन बोतल स्पष्टीकरण ।
मानव ने भू - जैव - रसायन चक्र में हस्तक्षेप कर किसे जन्म दिया ?
प्रदूषण को
पृथ्वी पर सरल पूर्व केन्द्रिकी कोशिका बनने के प्रमाण कब मिले हैं ?
3.5 अरब वर्ष पूर्व
लोग किस परिकल्पना को धर्म से प्रभावित मानकर खारिज करते हैं ?
गैअन नियमन परिकल्पना को
अन्तर्राष्ट्रीय अन्तरिक्ष स्टेशन कहाँ पर स्थापित है ?
पृथ्वी की निचली कक्षा में
अन्तरिक्ष स्टेशन निर्माण में किनकी भागीदारी है ?
जापान , कनाडा , रूस , अमेरिका व यूरोपियन स्पेस एजेन्सी की
अन्तरिक्ष स्टेशन पर ऊर्जा उत्पादन के लिए क्या व्यवस्था है ?
सौर पैनल
कौनसा अन्तरिक्ष यान 1972 में छोड़ा गया था ?
पायोनियर 10
बाहरी जीवन की खोज के लिए 1999 में क्या प्रयास किया गया ?
सर्च फोर एक्स्ट्रा टेरेस्ट्रीयल इन्टेलीजेन्स की स्थापना की गई ।