ध्वनि : भौतिक विज्ञान ( रेलवे एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए )

Sound in Hindi PDF Downlaod

ध्वनि ( Sound ) :ध्वनि एक स्थान से दूसरे स्थान तक तरंगों के रूप में गमन करती है । ध्वनि तरंगें अनुदैर्ध्य यान्त्रिक तरंगें होती हैं ।

ध्वनि शब्द का प्रयोग केवल उन्हीं तरंगों के लिए किया जाता है , जिनकी अनुभूति हमें अपने कानों द्वारा होती है ।

ध्वनि तरंगों के आवृत्ति परिसर ( Frequency Range of Sound Waves )

श्रव्य तरंगें ( Audible Waves ) : 20 हर्ट्ज से 20000 हर्ट्ज के बीच की आवृत्ति वाली तरंगों को श्रव्य तरंगें कहते हैं । इन तरंगों को हमारे कान सुन सकते हैं ।

अपश्रव्य तरंगें ( Infrasonic Waves ) : 20 हर्ट्ज से नीचे की आवृत्ति वाली ध्वनि तरंगों को अपश्रव्य तरंगें कहते हैं । इसे सुन नहीं सकते ।

पराश्रव्य तरंगें ( Ultrasonic Waves ) : 20000 हर्ट्ज से ऊपर की तरंगों को पराश्रव्य तरंगें कहा जाता है , मनुष्य के कान इन्हें सुन नहीं सकते हैं , लेकिन बिल्ली कुत्ता , मच्छर इन तरंगों को सुन सकते हैं । चमगादड़ इन तरंगों को उत्पन्न भी कर सकता है । गाल्टन की सीटी द्वारा तथा दाब विद्युत प्रभाव की विधि द्वारा पराश्रव्य तरंगों को उत्पन्न किया जा सकता है ।

सोनार ( SONAR ) यह एक ऐसी विधि है , जिसके द्वारा समुद्र में डूबी हुई वस्तुओं का पता लगाया जाता है । इसके लिए पराश्रव्य तरंगों का प्रयोग किया जाता है ।

पराश्रव्य तरंगों के उपयोग

संकेत भेजने में

समुद्र की गहराई का पता लगाने में

कीमती कपड़ों , वायुयान तथा घड़ियों के पुों को साफ करने में

कल - कारखानों की चिमनियों से कालिख हटाने में

दूध के अन्दर के हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करने में

गठिया रोग के उपचार एवं मस्तिष्क के ट्यूमर का पता लगाने में ।

ध्वनि तरंग की तरंगदैर्ध्य ( Wavelength of Sound Wave )

तरंगदैर्ध्य , तरंग द्वारा तय की गई न्यूनतम दूरी होती है , जिसमें ध्वनि तरंग की पुनरावृत्ति होती है ।

तरंगदैर्ध्य को ग्रीक अक्षर - λ ( लैम्डा ) से प्रदर्शित करते हैं तथा इसका SI मात्रक मीटर होता है ।

ध्वनि तरंग की आवृत्ति ( Frequency of Sound Wave )

कम्पन्न करने वाले किसी कण द्वारा 1 सेकण्ड में किए गए कम्पनों की संख्या को उस कण की आवृत्ति ( n या f ) कहते हैं । इसे ग्रीक शब्द ν न्यू ( nu ) से भी प्रदर्शित करते हैं ।

इसका SI मात्रक हर्ट्ज होता है । जिसका नाम हैनरिच रूडोल्फ हर्ट्ज के नाम पर रखा गया । इन्होंने प्रकाश विद्युत प्रभाव ( Photoelectric effect ) की खोज की थी । अत :
1 हर्ट्ज = 1 कम्पन्न प्रति सेकण्ड

ध्वनि तरंग का आवर्तकाल ( Time Period of Sound Wave )

कम्पन्न करने वाले किसी कण द्वारा 1 कम्पन्न पूरा करने में लिए गए समय को उस तरंग का आवर्तकाल ( T ) कहते हैं । इसका SI मात्रक सेकण्ड होता है

एक तरंग का आवर्तकाल , आवृत्ति का व्युत्क्रम होता है ।

आवर्तकाल =
1 / आवृत्ति
या
आवृत्ति =
1 / आवर्तकाल
या
ν =
1 / T

ध्वनि की चाल ( Speed of Sound )

ध्वनि द्वारा एक सेकण्ड में तय दूरी ध्वनि की चाल कहलाती है , 0°C पर शुष्क हवा में ध्वनि की चाल 330 मी./से. होती है । ताप बढ़ने पर ध्वनि की चाल बढ़ती है । दाब परिवर्तन का ध्वनि की चाल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है । हवा की आर्द्रता बढ़ने पर ध्वनि की चाल बढ़ जाती है ।

ध्वनि की चाल सबसे अधिक ठोस में , उसके बाद द्रव में तथा उसके बाद गैस में होती है ।

ध्वनि की चाल माध्यम की प्रकृति तथा घनत्व पर निर्भर करता है । विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल भिन्न - भिन्न होती है ।

जब ध्वनि एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करती है तो उसकी चाल एवं तरंगदैर्ध्य बदल जाती है , किन्तु उसकी आवृत्ति नहीं बदलती ।

ध्वनि की चाल पर दाब का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है , किन्तु ताप का प्रभाव पड़ता है । माध्यम का ताप बढ़ाने पर ध्वनि की चाल बढ़ जाती है । वायु में प्रति 1°c ताप बढ़ाने पर ध्वनि की चाल 0.61 मीटर प्रति सेकेण्ड बढ़ जाती है ।

नमीयुक्त वायु का घनत्व , शुष्क वायु के घनत्व से कम होता है , अत : शुष्क वायु की अपेक्षा नमी - युक्त वायु में ध्वनि की चाल अधिक होती है ।

ध्वनि का तारत्व आवृत्ति पर निर्भर करता है ।

किसी माध्यम में पिण्ड की चाल तथा ध्वनि की चाल का अनुपात मैक संख्या कहलाता है । यदि मैक संख्या 1 से अधिक है , तो पिण्ड की चाल पराध्वनिक और 5 से अधिक है , तो ध्वनि की चाल अति पराध्वनिक कहलाती है ।

ध्वनि की चाल ( ν ) = आवृत्ति ( f ) × तरंगदैर्ध्य

विभिन्न माध्यमों में ध्वनि की चाल

माध्यम ध्वनि की चाल ( मीटर/से. - 0°C पर )
वायु 332
कार्बन डाई - ऑक्साइड 260
भाप ( 100°C पर ) 405
हाइड्रोजन 1269
अल्कोहल 1213
जल 1483
समुद्री जल 1533
पारा 1450
लोहा 5130
कांच 5640
एल्युमीनियम 6420

प्रमुख स्रोतों में ध्वनि तीव्रता

स्रोततीव्रता ( dB ) में
साधारण बातचीत 30 - 40
जोर से बातचीत 50 - 60
ट्रक , ट्रैक्टर 90 - 100
आरकेस्ट्रा 100
मोटरसाइकिल 110
विद्युत मोटर 110
साइरन 110 - 120
जेट विमान 140 - 150
मशीनगन 170
मिसाइल 180

प्रतिध्वनि ( Echo )

प्रतिध्वनि सुनने के लिये स्रोत तथा परावर्तन सतह के बीच - न्यूनतम 17 मी. दूरी होनी चाहिए । कान पर ध्वनि का प्रभाव 1/10 सेकण्ड तक रहता है । ध्वनि के अपवर्तन के कारण ध्वनि दिन की अपेक्षा रात में अधिक दूरी तक सुनाई पडती है । चन्द्रमा पर वायुमण्डल की अनुपस्थिति के कारण ही प्रतिध्वनि नहीं सुनाई पड़ती है ।

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post