राष्ट्रीय
इसरो ने हाल में विक्रम साराभाई पत्रकारिता पुरस्कार की घोषणा की ।
हाल ही राजस्थान ने RACE उच्च शिक्षा मॉडल लांच किया है ।
हाल ही में सुर्खियों में रहा ' उकुंड सॉफ्टवेयर ' साहित्यिक चोरी विरोधी सॉफ्टवेयर क्षेत्र से संबंधित है ।
भारत में राष्ट्रीय स्तर पर 5 वर्ष में हाथियों की जनगणना होती है ।
हाल ही अमरीका ने चीन को ' करेंसी मैनीपुलेटर ' घोषित किया ।
भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल को कार्तिक बोस लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड के लिए चुना गया है ।
मोहाली में भारत की पहली 3डी स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल ' इंटेलाइट ' को लांच किया गया ।
दिल्ली ने हाल ही घरेलू कनेक्शन पर 200 यूनिट निशुल्क बिजली की घोषणा की है ।
आने वाले वर्ष 2021 की जनगणना 18 अनुसूचित भाषाओं में की जाएगी ।
महाराष्ट्र डिजिटल फिंगरप्रिंट तथा आइरिस स्कैनिंग सिस्टम को अंगीकृत करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ।
डीडी न्यूज को हेपेटाइटिस के बारे में जागरुकता फैलाने के लिए चैंपियंस ऑफ एम्पैथी अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
तेलंगाना , आंध्र प्रदेश , महाराष्ट्र तथा गुजरात में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर वन नेशन - वन राशन कार्ड योजना शुरू की गई । एक राष्ट्र , एक राशन कार्ड योजना 1 जून , 2020 से पूरे भारत में शुरू की जाएगी ।
विशेश्वर हेगड़े कोरी कर्नाटक विधानसभा के 22वें अध्यक्ष बने ।
भारतीय रिजर्व बैंक भुगतान प्रणाली विजन 2021 दस्तावेज के अनुसार दिसंबर , 2019 से 24x7 आधार पर राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अंतरण प्रणाली ( एनईएफटी ) उपलब्ध कराएगा ।
आइआइटी , मद्रास ने समुद्र की लहरों से बिजली उत्पन्न करने के लिए राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान के साथ भागीदारी की ।
राज्य के स्वामित्व वाली पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन के निदेशक ( वित्त ) कांदिकुप्पा श्रीकांत पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बने ।
8 अगस्त को क्रांति दिवस या भारत छोड़ो आंदोलन की 77 वीं वर्षगांठ मनाई गई ।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने ई - रोजगार समाचार लॉन्च किया ।
खादी और ग्राम उद्योग आयोग ने विश्व आदिवासी दिवस पर लेदर मिशन लॉन्च किया ।
उत्तर प्रदेश के वृक्षारोपण महाकुंभ अभियान ने 22 करोड़ से अधिक पौधे लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया ।
हरियाणा के मानेसर में इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी में तीसरे अंतरराष्ट्रीय इलेक्ट्रिक वाहन कॉन्क्लेव का उद्घाटन हुआ ।
66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार : एक नजर
1.बेस्ट फीचर फिल्म : हेलारो ( गुजराती फिल्म )
2.बेस्ट नॉन फीचर फिल्म : विभा बक्शी का सन राइज एवं अजय और विजय बेदी का द सीक्रेट लाइफ ऑफफ्रॉग्स
3.सर्वश्रेष्ठ निर्देशक : उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए आदित्य धर
4.सर्वश्रेष्ठ अभिनेता : अंधाधुंध के लिए आयुष्मान खुराना और उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए विक्की कौशल
5 . सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री : महान्ति के लिए कीर्ति सुरेश
6 .सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता : चुंबक के लिए स्वानंद किरकिरे
7.सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री : बधाई हो के लिए सुरेखा सीकरी
8.बेस्ट एक्शन डायरेक्शन : केजीएफ चैप्टर
9. सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी : घुमर के लिए पद्मावत फिल्म
10.सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी : ओलू ( मलयालम ) के लिए एमजे राधाकृष्णन
11 . सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक फिल्म : सरला विरला
12 . बेस्ट पॉपुलर फिल्म : बधाई हो
13 . पर्यावरण के मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म : पानी
14 . एक निर्देशक की बेस्ट डेब्यू फिल्म : नाल ( मराठी )
15 . राष्ट्रीय एकता के लिए सर्वश्रेष्ठ फिल्म : ओन्डल्ला एराडल्ला ( कन्नड़ )
16. सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म : पैडमैन
17 . सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार : पीवी रोहित ( कन्नड़ ) , समीप सिंह ( पंजाबी ) , तल्हा अरशद रेशी ( उर्दू ) और श्रीनिवास पोकले ( मराठी )
18 . सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म : सरकारी क्षेत्र प्राथमिका शाले कासरगोड
19.सर्वश्रेष्ठ विशेष प्रभाव : केजीएफ
20 . विशेष जूरी पुरस्कार : युसूफ के लिए श्रुति हरिहरन , जोजू जॉर्ज , सूडानी फ्रॉम नाइजीरिया के लिए सावित्री , चंद्रचूड़ राय
21 . पर्यावरण संरक्षण पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म : पानी
22.सर्वश्रेष्ठ गीत : नाथिचिरमी ( कन्नड़ )
23 . सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन ( गीत ) : पद्मावत के लिए संजय लीला भंसाली
24 . सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन ( पृष्ठभूमि स्कोर ) : उरी
25.सर्वश्रेष्ठ ध्वनि डिजाइन : उरी
26.सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका : मायावी मानवे ( कन्नड ) के लिए बिदू
27 . बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर : भिन्ते ढिल के लिए अरिजीत सिंह
28 . सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा : ची ला सो
29 . सर्वश्रेष्ठ अनुकूलित स्क्रीनप्ले : अंधाधुंध
30 . सर्वश्रेष्ठ संवाद : तरिक्ह
अंतर्राष्ट्रीय
फोर्ब्स द्वारा प्रकाशित सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट - 2019 की सूची में 29.2 मिलियन डॉलर की कुल कमाई के साथ अमेरिकी महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स पहले स्थान पर रहीं । इसी सूची में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु 13वें पायदान के साथ इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं ।
भारत की ट्रांससेक्सुअल महिला नाज जोशी ने मिस वर्ल्ड डायवर्सिटी - 2019 का खिताब जीता ।
अमेरिका के मशहूर पहलवान हार्ले रेस का निधन ।
मशहूर निर्देशक जे ओमप्रकाश का निधन ।
उरुग्वे के मशहूर स्ट्राइकर डिएगो फोरलान ने पेशेवर फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की ।
भारत और बांग्लादेश ने जल संसाधनों के इष्टतम उपयोग के लिए समिति का गठन किया ।
ईरान ने तीन नई मिसाइलों - यासीन , बलबन और धेम का प्रदर्शन किया ।
एशियन डेवलपमेंट बैंक ( एडीबी ) ने महाराष्ट्र के 34 जिलों में सड़क बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 200 मिलियन अमरीकी डॉलर के ऋण को मंजूरी दी ।
अभिनेता स्टीव कंगन को ब्रिटिश अकादमी की लॉस एंजिल्स शाखा द्वारा चार्ली चैपलिन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा । उन्हें यह अवार्ड 2019 के ब्रिटानिया अवार्ड्स के दौरान प्राप्त होगा ।
स्पेसएक्स ने इजरायल के एएमओएस - 17 के साथ लोडेड फाल्कन 9 को लॉन्च किया ।
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया ।
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट संगठन ने नई ट्रांसजेंडर समावेशी नीति की घोषणा की है । यह नीति ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर पर क्रिकेट का खेल खेलने में सक्षम बनाएगी ।
9 अगस्त को नागासाकी दिवस मनाया गया ।
विश्व तीरंदाजी ने दिशानिर्देशों के उल्लंघन के लिए एएआइ को निलंबित किया ।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा विभिन्न श्रेणियों में टीमों और खिलाड़ियों की जारी नवीनतम रैकिंग
1 . पुरुषों की टीम रैकिंग
टेस्ट टीम रैकिंग में भारत शीर्ष पर है ।
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम रैकिंग में इंग्लैंड शीर्ष पर
टी - 20 इंटरनेशनल टीम रैकिंग में पाकिस्तान शीर्ष पर ।
2 . पुरुषों की बल्लेबाजी रैंकिंग
विराट कोहली ( भारत ) टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर हैं ।
विराट कोहली ( भारत ) एकदिवसीय बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर हैं ।
बाबर आजम ( पाकिस्तान ) टी - 20 बल्लेबाजी रैकिंग में शीर्ष पर है ।
3 . पुरुषों की गेंदबाजी रैंकिंग
पैट कमिंस ( ऑस्ट्रेलिया ) टेस्ट गेंदबाजी रैकिंग में शीर्ष पर हैं ।
जसप्रीत बुमराह ( भारत ) एकदिवसीय गेंदबाजी रैकिंग में शीर्ष पर हैं ।
राशिद खान ( अफगानिस्तान ) टी - 20 गेंदबाजी रैकिंग में शीर्ष पर हैं ।
4 . पुरुषों की ऑल राउंडर रैकिंग
जेसन होल्डर ( वेस्टइंडीज ) टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर हैं ।
शाकिब अल हसन ( बांग्लादेश ) एकदिवसीय ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर
ग्लेन मैक्सवेल ( ऑस्ट्रेलिया ) टी - 20 ऑलराउंडर रैंकिंग में शीर्ष पर हैं ।