Subject , Predicate & Object Hindi Notes PDF For Banking , SSC , Railway Exams

Subject , Predicate & Object Hindi Notes PDF

I . SUBJECT

A . वाक्य में जिसके बारे में कोई बात कही गई हो या वाक्य में जो कार्य करता हो , वह Subject होता है ; ( The part which names the person or thing we are speaking about is called the subject of the sentence . ) जैसे -

  • Radha is reading a news paper .
  • Shyam writes a letter .

उपरोक्त वाक्यों में ‘ Shyam , Radha ’ ‘ Subject ’ के रूप में प्रयोग किए गए हैं ।

B . Subject के लिए Noun अथवा Pronoun का प्रयोग किया जाता है जो एकवचन या बहुवचन रूप में होते हैं ।


C . Subject एक या एक से अधिक शब्दों से बना हो सकता है । वाक्य में कई बार Subject के साथ और भी शब्द जुड़े होते हैं जो Subject की विशेषता बताते हैं । ये शब्द Articles , Determiners और Adjectives में से कोई भी हो सकते हैं ।

D . कई बार वाक्य में Subject के स्थान पर It , There , Infinitive , Gerund और Clause जैसे शब्द भी प्रयोग होते हैं ; जैसे -

  • It is 9 O ' clock . Pronoun ( IT )
  • Walking is good for health . Gerund ( Walking )
  • Where he goes is not known . Clause ( Where he goes )
  • To err is human . Infinitive ( To err )
  • There was a cat there . Introductory adverb ( There )

E . जो शब्द या शब्दों के समूह Subject के अर्थ में विशेषता प्रकट करें , वे Enlargement of Subject कहलाते हैं । इन्हें Adjunct भी कह सकते हैं ; जैसे -
Honest men are respected everywhere .

यहाँ ‘ Honest ’ Enlargement of Subject है ।

II . PREDICATE

A . Predicate लैटिन भाषा से लिया गया शब्द है , जिसका अर्थ है ‘ to proclaim ’ अर्थात् वाक्य में Subject के बारे में जो कुछ कहा जाए वह Predicate कहलाता है । वाक्य की Verb और Object मिलकर Predicate बनाते हैं ।

  • Ram has done his work .
  • Dogs bark .
  • We read our books .
  • They play .

B . कुछ वाक्यों में Predicate की Verb के पीछे कथन के अन्य भाग भी होते हैं , जिन्हें Other Parts of Speech कहते हैं । ये शब्द Noun , Pronoun , Adjective , Complement , Infinitive , Gerund और Adverb हो सकते हैं ; जैसे -

  • The houses are for sale . {I complement - for sale}
  • I spoke well . {adverb - well}
  • I enjoy writing . {gerund - writing}
  • I like to write .{ infinitive - to write}

C . जो शब्द Predicate की विशेषता प्रकट करें , वे Extension of Predicate कहलाते हैं । इन्हें Adverbial adjunct भी कह सकते हैं ; जैसे -
Read this book again and again .

यहाँ ‘ again and again ’ Enlargement of Predicate है ।

III . OBJECT

A . वाक्य में जिस पर कार्य किया जाए वही Object होता है । अर्थात् जिस उद्देश्य के लिए कार्य होता है , वह Object कहलाता है ; जैसे -

  • Sita is reading a newspaper .
  • Ram writes a letter .

B . जो शब्द या शब्दों के समूह Object के अर्थ में विशेषता प्रकट करें , वे Enlargement of Object कहलाते हैं ; जैसे - उपरोक्त दोनों वाक्यों में ‘ a ’ enlargement of object है ।

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post