बजट से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

budget question answers in hindi
लेखा अनुदान कैसे पारित किया जाता है ?
सामान्य चर्चा के बाद
निम्नलिखित में से कौन सा उचित क्रम में बजट के अधिनियमन में चरणों के रूप में व्यवस्थित है ?
विधायिका की प्रस्तुति , सामान्य चर्चा , विनियोग विधेयक और वित्त विधेयक
निम्नलिखित में से कौन सा दस्तावेज बजट के साथ विधायिका को प्रस्तुत नहीं किया गया है ?
आर्थिक सर्वेक्षण
निम्नलिखित में से कौन ' ऑपरेशन ग्रीन ' मिशन से संबंधित है ?
टमाटर , प्याज और आलू का उत्पादन
निम्नलिखित में से कौन सी नीति ( योजना ) जैविक खेती के अंतर्गत 5 लाख एकड़ जमीन लाएगी ?
परम्परागत कृषि विकास योजना
इंफ्रास्ट्रक्चर कॉन्ट्रैक्ट्स , पीपीपी और पब्लिक यूटिलिटीज में समस्याओं को हल करने के लिए किस विधेयक को पारित किया जाना प्रस्तावित था ?
विवादों का सार्वजनिक उपयोगिता समाधान बिल
सामान्य बीमा योजनाओं पर किस योजना के अंतर्गत सेवा कर से छूट दी जाएगी :
निरामय योजना
निम्नलिखित में से कौन सी योजना फसल क्षति के मामले में नाममात्र प्रीमियम पर अधिक मुआवजा प्रदान करती है ?
पीएम फसल बीमा योजना
निम्न में से कौन सी योजना खाद , उर्वरक , जैव - गैस और जैव - सीएनजी के लिए खेतों में गोबर और ठोस कचरे के प्रबंधन और रूपांतरण से संबंधित है ?
गैल्वनाइजिंग ऑर्गेनिक बायो - एग्रो रिसोर्सेज धन
निम्नलिखित में से कौन सा कथन बजट के बारे में सही है ?
बजट राजस्व अनुमान तैयार करने की प्रक्रिया है
2019 - 20 के बजट भाषण के अनुसार , भारत किस आधार पर दुनिया में तीसरे स्थान पर है ?
क्रय शक्ति समानता ( पीपीपी )
पंचायती राज संस्थाओं की शासन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सी नई पुनर्गठन योजना शुरू की गई ?
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान
निम्नलिखित तीन सार्वजनिक सामान्य बीमा कंपनियों में से एक को बजट 2019 - 20 के अनुसार एकल बीमा कंपनी में विलय कर दिया जाएगा ?
नेशनल इंश्योरेंस कंपनी . यनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी और ओरिएंटल इंश्योरेंस
भारत में बजट प्रक्रिया के सही चरण में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं है ?
बजट की न्यायिक समीक्षा
स्वतंत्र भारत के पहले वित्त मंत्री कौन थे ?
शनमुखन चेट्टी
300 रुर्बन क्लस्टर निम्नलिखित में से किस योजना के अंतर्गत स्थापित किए जाने हैं ?
श्यामा प्रसाद मुखर्जी मिशन
भारत में सार्वजनिक वित्त के संदर्भ में , निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?
भारतीय संविधान प्रत्येक राज्य के लिए एक समेकित निधि , एक सार्वजनिक खाता और आकस्मिक निधि की स्थापना का प्रावधान करता है ।
भारत के संचित निधि से धन की निकासी के लिए अनुज्ञा से आना चाहिए ?
भारत की संसद
अगर लोकसभा में बजट पास नहीं हुआ तो क्या होगा ?
प्रधानमंत्री का मंत्रिपरिषद के साथ इस्तीफा
नागरिक व्यय के लिए आम बजट में मांगों की संख्या है ?
103
‘ वार्षिक वित्तीय विवरण ’ शब्द का उल्लेख भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?
अनुच्छेद 280
भारत में औपचारिक रूप से बजट पेश किया गया था ?
1860
भारत के ‘ लोक लेखा ’ के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही कथन नहीं है ?
भारत के लोक लेखा से भुगतान के लिए विधायी विनियोग आवश्यक है ।
केंद्रीय बजट 2019 - 20 में “ पीएमएवाई - शहरी योजना ” के अंतर्गत कितने घरों को स्वीकृति दी गई है ?
81 लाख
ZBNF खेती एक प्राकृतिक कृषि प्रक्रिया है जो खाद पर निर्भरता के साथ न तो रासायनिक रूप से भरी जाती है और न ही जैविक होती है . “ ZBNF ” का पूर्ण रूप क्या है ?
Zero Budget Natural Farming
“ स्वच्छ भारत मिशन ” के अंतर्गत अब तक कितने शौचालयों का निर्माण किया गया है ?
9.6 करोड़
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार , किस वर्ष तक केवल उन परिवारों को छोड़कर जो कनेक्शन लेने के लिए तैयार नहीं हैं , हर एक ग्रामीण परिवार के पास बिजली और स्वच्छ खाना पकाने वाली गैस होगी ?
2022
वित्त मंत्री ने 2018 और 2030 के बीच रेलवे के बुनियादी ढाँचे के लिए . . . . . . .लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव किया है ताकि तेजी से विकास , पटरियों को पूरा करने , यात्री माल सेवाओं को पूरा किया जा सके ?
50
किस योजना के अंतर्गत भारत सरकार 1.5 करोड़ रुपये से कम का राजस्व वाले 3 करोड़ खुदरा व्यापारियों और दुकानदारों को पेंशन लाभ प्रदान करेगी ?
पीएम करम योगी मान धन योजना
भारत सरकार द्वारा शिक्षा नीति के तीन प्रमुख सिद्धांतों , पहुंच , इक्विटी और गुणवत्ता को प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कार्यक्रम शुरू और डिजाइन किया गया है ?
स्टडी वेब ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स प्रोग्राम
उजाला योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने कितने एलईडी बल्ब वितरित किए हैं ?
35 करोड़
भारतमाला परियोजना के चरण - 1 की अवधि क्या है ?
2018 - 2022
किस तारीख को राष्ट्रीय स्वछता केंद्र का उद्घाटन किया जाना है ?
2 अक्टूबर 2019
वर्तमान में कितने गाँव खुले में शौच मुक्त हैं ?
5.6 लाख
भारत का पहला “ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ” कौन है ?
स्मृति ईरानी
भारत के पहले “ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ” कौन हैं ?
इंदिरा गांधी
वर्ल्ड बैंक की डूइंग बिजनेस रिपोर्ट 2019 के अनुसार , “ ईज ऑफ डुइंग बिजनेस ” में भारत की रैंक क्या है ?
77 वें
निम्नलिखित में से किसने मूल रूप से शून्य बजट प्राकृतिक खेती ( ZBNF ) की अवधारणा का प्रचार किया है ?
सुभाष पालेकर
भारत सरकार ने कितने ग्रामीण भारतीयों को डिजिटल साक्षर बनाया है ?
2 करोड़ से अधिक
राजकोषीय घाटा 3.4 % से घटकर हो गया है ?
3.4 %
सोने और अन्य कीमती धातुओं पर सीमा शुल्क 10 % से बढ़ाकर . . . कर दिया गया है ?
12 . 5 %
नकद में व्यावसायिक भुगतान को हतोत्साहित करने के लिए , बैंक खातों से एक वर्ष में 1 करोड़ रुपये से अधिक की नकद निकासी पर कितना TDS लगेगा ?
2 %
किस योजना के अंतर्गत 10 मिलियन युवाओं को उद्योग - संबंधित कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ?
इन्स्पायर

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post