मानव व्यवसाय प्रश्नोत्तरी

मानव व्यवसाय प्रश्नोत्तरी

मानव के व्यवसाय कितने प्रकार के हैं ?
पाँच

विनिर्माण उद्योग किस व्यवसाय से संबंधित है ?
द्वितीयक

प्रत्यक्ष सेवा सेक्टर किस प्रकार का व्यवसाय है ?
तृतीयक

मानव भूगोल के अध्ययन का केन्द्र बिन्दु कौन है ?
मानव

मानव को स्थायीकरण के लिए किसने प्रेरित किया ?
कृषि ने

मोहनजोदड़ो व हड़प्पा सभ्यताओं का विकास किस काल में हुआ था ?
प्राचीन काल में

मानव के व्यवसायों को कितने भागों में बांटा गया है ?
5

कृषि किस प्रकार का व्यवसाय है ?
प्राथमिक

निम्न में से जो द्वितीयक व्यवसाय में शामिल नहीं है , वह है
संचार

निम्न में से जो तृतीयक व्यवसाय है , वह है
परिवहन

अप्रत्यक्ष सेवाओं का सम्बन्ध किससे है ?
चतुर्थक व्यवसाय से

निम्न में से कौन - सा क्षेत्र समशीतोष्ण कटिबंध का क्षेत्र है ?
भूमध्य सागरीय प्रदेश

निम्न में से जो पंचम क्रियाकलाप नहीं है , वह है ?
बैंकिंग

निम्नलिखित में से कौन - सी क्रिया चौथे नम्बर की क्रिया है ?
शिक्षक

प्राथमिक क्रियाकलापों में लगे लोग जो घर से बाहर कार्य से जुड़े होते हैं , उनके लिए निम्नलिखित पारिभाषिक शब्दों में से किसका प्रयोग किया जाता है ?
लाल कॉलर श्रमिक

संसार के निम्नलिखित प्रदेशों में से किसमें कुत्तों को भारवाहक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
टुण्ड्रा प्रदेश

संसार के निम्नलिखित प्रदेशों में से किसमें संग्रहण गतिविधि नहीं की जाती है ?
उष्ण कटिबंधीय मरुस्थल क्षेत्रों

किस कृषि में छोटे क्षेत्रों में अधिक मानवीय श्रम की आवश्यकता होती है ?
व्यापारिक कृषि

निम्न में से कौन शीतोष्ण घास का मैदान नहीं है ?
सवाना

टांग्या क्या है ?
स्थानान्तरणशील कृषि

निम्न देशों में से जहाँ विस्तृत कृषि की जाती है , वह है
कनाडा

आखेट एवं मछली पकड़ना उन लोगों का प्रमुख व्यवसाय है , जो रहते हैं
ध्रुवीय प्रदेशों में

विश्व में हरी चाय का सर्वप्रमुख उत्पादक देश है
चीन

निम्न में से कौन - सी बागानी कषि नहीं है ?
सोयाबीन की कृषि

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post