एक पिण्ड F → = ut3 न्यूटन बल , प्रथम दो सेकण्ड तक लगाया । जाता है । पिण्ड के रेखीय संवेग में वृद्धि होगी
16 न्यूटन - सेकण्ड
एक चलती बस से सड़क पर कूदने वाला व्यक्ति आगे की ओर गिर पड़ता है , इसका कारण है ?
गतिशील अवस्था के जड़त्व के कारण , व्यक्ति का ऊपरी हिस्सा गति में रहता है जबकि पाँव सड़क के सम्पर्क में । आने के कारण स्थिर अवस्था में आ जाते हैं ।
सरकस में दौड़ते हुए घोड़े की पीठ पर बैठा घुड़सवार उछलकर पुनः घोड़े पर आ जाता है क्योंकि ?
गतिशीलता का जड़त्व है
स्थैतिक घर्षण होता है ?
गतिज घर्षण से कम
स्थैतिक घर्षण के अधिकतम मान को कहा जाता है ?
सीमान्त घर्षण
न्यूटन का गति का तीसरा नियम देता है ?
बल का गुण
एक किग्रा . भार बराबर होता है ?
9.8 न्यूटन
नियत वेग से गतिशील ट्रेन में इंजन की ओर मुँह करके बैठा एक यात्री एक गेंद को ऊपर की ओर उछालता है , गेंद वापस आयेगी ?
यात्री के हाथ में
न्यूटन के किस नियम से अन्य दो नियम प्राप्त हो सकते हैं ?
दूसरे से पहला व तीसरा
न्यूटन के गति के नियम लागू होते हैं ?
जड़त्वीय फ्रेम में
पृथ्वी की सतह पर स्थित स्थिर निर्देश फ्रेम होता है ?
अजड़त्वीय परन्तु सामान्यत : जड़त्वीय माना जा सकता है
दो सतहों के मध्य गतिक घर्षण बल निम्न पर निर्भर नहीं करता ?
सतहों के मध्य सापेक्ष वेग पर
एक साइकिल सवार , पैडल मारकर साइकिल को गतिशील बनाये हुए है । तब पहियों पर लगने वाला घर्षण बल निम्न प्रकार है ?
आगे वाले पहिये पर पीछे की ओर तथा पीछे वाले पहिये पर आगे की ओर
एक वस्तु पर परिवर्ती बल F = 2t ( 3 - t ) न्यूटन , समय अन्तराल t = 0 सेकण्ड से t = 3 सेकण्ड तक लगाया जाता है । वस्तु के संवेग में परिवर्तन निम्न होगा ?
9
जब कोई गोली बन्दूक से दागी जाती है तो बन्दूक प्रतिक्षेपित होती है । इस प्रतिक्षेपित गति को कम कर सकते हैं ?
बन्दूक को अधिक भारी बनाकर
एक गुटका एक टेबल पर रखा हआ है । प्रतिक्रिया बल होगा ?
ऊपर की ओर टेबल द्वारा
एक स्थिर कण अचानक बराबर द्रव्यमान वाले दो ऐसे कणों में । विघटित हो जाता है जो गति करने लगते हैं , दोनों कण?
समान वेग से विपरीत दिशाओं में गति करेंगे
समान वेग से सरल रेखीय पथ पर गतिशील एक ट्रेन में एक बच्चे ने हाइड्रोजन गैस के गुब्बारे से बँधी हुई डोरी को हाथ में पकड़ रखा है । यदि ड्राइवर अचानक ब्रेक लगाता है तो गुब्बारा?
पीछे जायेगा
स्पर्श करती हुई दो वस्तुओं के बीच सीमान्त घर्षण , निर्भर नहीं करता है ?
सतहों के स्पर्श - क्षेत्रफल पर
एक जैट इंजन किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
रेखीय संवेग संरक्षण
यदि किसी पिण्ड पर परिणामी बल शून्य हो , तब ?
पिण्ड का वेग परिवर्तन शून्य होगा
जब कोई गेंद ऊपर की ओर फेंकी जाती है तो उसका संवेग घटता है , फिर बढ़ता है । क्या इस प्रक्रिया में संवेग संरक्षण नियम का उल्लंघन होता है ?
नहीं , गेंद तथा पृथ्वी निकाय का संवेग संरक्षित रहता है ।
दो समान द्रव्यमान के दो व्यक्ति अपने पैरों पर बर्फ पर । चलने वाली स्की ( ice sketes ) बाँधकर बर्फ के समतल मैदान पर परस्पर कुछ दूरी पर खड़े हैं । एक व्यक्ति की कमर से एक रस्सी बँधी है , जिसका दूसरा सिरा दूसरे व्यक्ति के हाथ में है । यदि दूसरा व्यक्ति रस्सी को अपनी ओर खींचे तो दोनों व्यक्तियों की गति पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?
दोनों व्यक्ति समान संवेग से एक - दूसरे की ओर गति करेंगे ।
जब एक पत्थर को काँच की खिड़की पर मारा जाता है । तो वह काँच को तोड़ देता है परन्तु जब बन्दूक की गोली उस पर दागी जाती है तो वह केवल खिड़की में छेद बनाकर पार हो जाती है । क्यों ?
यह विराम जड़त्व के कारण है ।
हम धूल भरे कम्बल के धूल कणों को उड़ाने के लिए डण्डी से क्यों पीटते हैं ?
यह विराम जड़त्व के कारण किया जाता है ।
एक चक्कर काटती हुई मेज पर एक रुपए का रखा हुआ सिक्का स्पर्शज्या दिशा में क्यों उठ जाता है ?
यह गति दिशा के जड़त्व के कारण है ।
बिजली बन्द करने के पश्चात् भी पंखे की पंखुड़ियाँ कुछ देर तक क्यों चलती रहती हैं ?
यह गति जड़त्व के कारण होता है ।
क्या समान वेग से गति करने वाला पिण्ड सन्तुलन में
हाँ , स्थानांतरीय गति में , सन्तुलन हेतु F = 0जिसके लिए या तो वस्तु विराम अवस्था में हो या फिर समान वेग से चल रही हो ।
चलती साइकिल रोकने के लिए बड़े ब्रेक लगाने चाहिए अथवा छोटे ?
जब तक अभिलम्ब प्रतिक्रिया नहीं बदलती , घर्षण बल सम्पर्क क्षेत्रफल पर निर्भर नहीं करता अत : ब्रेक चाहे छोटे हों चाहे बडे , घर्षण बल समान रहता है ।
एक बस जिसमें यात्री यात्रा कर रहे हैं , मोड़ पर अचानक मोड़ लेती है तो यात्री बाहर की ओर क्यों गिरते हैं ?
यह गति दिशा के जड़त्व के कारण है ।
क्या एक व्यक्ति , जो बन्दूक से गोलियाँ दाग रहा है , पीछे की ओर झटके का अनुभव करेगा ?
हाँ , यह रैखिक संवेग संरक्षण के नियम के कारण है ।
एक तैराक पानी को पीछे की ओर क्यों धकेलता है ?
न्यूटन की गति के तीसरे नियम के अनुसार आगे की ओर धक्का प्राप्त करने के लिए ।
क्या रैखिक गति में एक पिण्ड साम्यावस्था में हो सकता है ? क्यों ?
नहीं , किसी भी निकाय में आंतरिक बल गति उत्पन्न नहीं कर सकते ।
एक खिलाड़ी कूदने से पहले कुछ दूर क्यों भागता है ?
गति के जडत्व के कारण ।
एक व्यक्ति जमे हुए तालाब के बीच में घर्षण रहित बर्फ पर स्थिर खड़ा है , वह किनारे पर कैसे पहुँचेगा ?
उसके पास जो भी वस्तु होगी उसे विपरीत दिशा में फेंककर ।
प्रक्षेपित रॉकेट जब पृथ्वी के गुरुत्व बल की सीमा पार कर लेता है तो उस पर लगने वाले बल का नाम क्या है ?
प्रतिक्रिया बल जिसे उत्क्षेप बल भी कहते हैं ।
प्रत्येक क्रिया के परिमाण में बराबर , परन्तु विपरीत दिशा में एक . . . . . . . . . . होती है ।
प्रतिक्रिया
आवेग का मात्रक क्या होगा ?
न्यूटन × सेकण्ड
बल - समय ग्राफ तथा समय अक्ष के मध्य का क्षेत्रफल के बराबर होता है ।
आवेग ।
रॉकेट की शंक्वाकार आकति क्यों होती है ?
वातावरण के घर्षण को कम करने के लिए रॉकेट को शंक्वाकार आकृति दी जाती है ।
क्रिया - प्रतिक्रिया किसे कहते हैं ?
न्यूटन के तीसरे नियम से लगाने वाले बलों के युग्म को क्रिया - प्रतिक्रिया कहते हैं ।
बल आवेग का मान किसके बराबर होता है ? इसका सूत्र लिखिये ।
बल आवेग = संवेग में परिवर्तन
अथवा F.Δt = ΔP = mΔv
रॉकेट गति न्यूटन के गति के किस नियम के अन्तर्गत होती है ?
तृतीय नियम , जिसको हम क्रिया - प्रतिक्रिया नियम से जानते हैं ।
एक गेंद को हवा में उछाला जाता है । जब गेंद हवा में होती है तब क्या इसका संवेग संरक्षित रहता है ? यदि नहीं , तो क्यों नहीं ?
गुरुत्वाकर्षण और हवा के घर्षण से उसका संवेग लगातार गति कम होने के कारण संरक्षित नहीं रहता है ।
यदि घर्षण कोण 30° है तो स्थैतिक घर्षण गणांक क्या है ?
μ s = tan 30° = 1 /√3
दो तलों के बीच घर्षण गुणांक किन - किन बातों पर निर्भर करता है ?
आर्द्रता , तलों की प्रकृति , तलों की स्वच्छता , ताप ।
एक हाथ घड़ी की मिनट वाली सुई का कोणीय वेग ( रेडियन / सेकेंड ) में है ?
π/1800
समान द्रव्यमान के दो कण r1 व r2 त्रिज्या के वृत्ताकार पथों पर समान चाल से गति कर रहे हैं उनके अभिकेन्द्रीय बलों का अनुपात होगा |
r1/ r2
एक समान वर्तुल गति में ?
वेग व त्वरण , दोनों परिवर्तित होते हैं ।
एक कण अचर चाल से 5 सेमी . वृत्ताकार पथ पर गति कर रहा है , जिसका आवर्तकाल 0.2 π सेकण्ड है । कण का त्वरण है ?
5 मी. / से.2
पृथ्वी की सतह पर स्थित स्थिर निर्देश फ्रेम होता है
अजड़त्वीय परन्तु सामान्यतः जड़त्वीय माना जा सकता है
1000 किग्रा. द्रव्यमान की एक कार घर्षणहीन सड़क पर 90 मीटर त्रिज्या के एक ढालू मोड़ से गुजरती है । यदि मोड़ का झुकाव 45° हो तो कार की चाल है ?
30 m/s
यदि ar तथा at , त्रिज्यीय तथा स्पर्शरेखीय त्वरण हैं , तब कण एकसमान वृत्तीय गति करेगा , यदि ?
ar ≠ 0किन्तु at = 0
यांत्रिक घड़ी के सेकण्ड वाले काँटे का कोणीय वेग होगा ?
π/30 रे. / से.
एक पिण्ड त्वरण से वृत्तीय पथ में गति कर रहा है । यदि उसका वेग दोगुना कर दिया जाये तो दोनों स्थितियों में पिण्ड के त्वरणों ( वेग बदलने के बाद तथा वेग बदलने से पहले ) का अनुपात होगा ?
4 : 1
एकसमान वृत्तीय गति में त्वरण को किस नाम से जाना जाता है ?
अभिकेन्द्र त्वरण ।
अभिकेन्द्र त्वरण की दिशा क्या होती है ?
सदैव वृत्त के केन्द्र की ओर
वृत्ताकार पथ पर घूमते कण के रेखीय वेग व कोणीय वेग में क्या सम्बन्ध है ?
ν = rω
क्या यह सम्भव है कि किसी पिण्ड की चाल अचर हो परन्तु फिर भी उसकी गति में त्वरण हो ?
सम्भव है , एकसमान वृत्ताकार गति में चाल अचर है लेकिन दिशा बदलती रहती है ।
एकसमान वृत्तीय गति में औसत कोणीय वेग तथा तात्क्षणिक कोणीय वेग आपस में कैसे होते हैं ?
दोनों एक ही होते हैं ।
अभिकेन्द्रीय त्वरण का सूत्र लिखिए ।
समतल वृत्ताकार पथ पर वाहन की गति का सूत्र लिखिए ।
ν ≤ √μrg
आदर्श चाल ज्ञात करने का सूत्र लिखिए ।
ν = √rg tanθ इस चाल पर वाहन के टायरों पर त्रिज्यीय दाब नहीं होगा और टायरों में जीर्ण - शीर्ण न्यूनतम होगा ।
करवट कोण θ वाली त्रिज्या की वृत्ताकार मोड पर किसी वाहन की अधिकतम सुरक्षित चाल का व्यंजक का सूत्र लिखिए ।
किसी वस्तु पर यदि नेट बल शून्य है तो उसका त्वरण क्या होगा ?
शून्य ।
न्यूटन के गति के तृतीय नियम में क्रिया एवं प्रतिक्रिया की दिशा क्या होती है ?
परस्पर विपरीत ।
परिवर्ती द्रव्यमान वाले तंत्र का एक उदाहरण दीजिए ।
रॉकेट ।
किसी दो सम्पर्कित पृष्ठों के मध्य स्थैतिक एवं गतिज घर्षण में से किसका मान अधिक होता है ?
स्थैतिक ।
एक समान वृत्तीय गति में कौन - सा बल विद्यमान होता
अभिकेन्द्रीय ।
समतल वृत्ताकार पथ पर एक वाहन को आवश्यक अभिकेन्द्रीय बल कैसे प्राप्त होता है ?
घर्षण बल द्वारा ।
एक बंकित वृत्ताकार पथ पर घर्षण बल के अलावा आवश्यक अभिकेन्द्रीय बल कैसे प्राप्त होता है ?
अभिलम्ब बल के घटक द्वारा ।
Itbp tradesman retan ka modal paper questions post kari
ReplyDelete