विश्व : जनसंख्या संरचना

विश्व : जनसंख्या संरचना

वृद्ध आयु जनसंख्या वर्ग में कितने वर्ष से ऊपर की जनसंख्या सम्मिलित होती है ?
65 वर्ष

विश्व में सर्वाधिक वृद्ध व्यक्तियों का प्रतिशत किस देश में है ?
जापान

विश्व में किस आयु वर्ग का प्रतिशत सर्वाधिक है ?
25 से 54 वर्ष

शत - प्रतिशत साक्षरता वाला देश है?
जापान

उच्च नगरीय जनसंख्या किस देश में पाई जाती है ?
सिंगापुर

आयु वर्ग के अनुसार किस वर्ग में सर्वाधिक जनसंख्या पायी जाती है ।
25 - 54 वर्ष के आयु वर्ग में

जनसंख्या संरचना में बाल वर्ग किस आयु वर्ग से सम्बन्धित है ?
0 - 14 आयु वर्ग से

कृषि किस प्रकार के व्यावसायिक वर्ग से सम्बन्धित है ?
प्राथमिक व्यवसाय वर्ग से

विश्व में सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या किस महाद्वीप में है ?
उत्तरी अमेरिका महाद्वीप

सर्वाधिक वृद्ध जनसंख्या किस महाद्वीप में मिलती है ?
यूरोप

सर्वाधिक मात्रा में युवा वर्गीय जनसंख्या प्रतिशत किस महाद्वीप में है ?
अफ्रीका

विश्व का औसत लिंगानुपात कितना है ?
985

सर्वाधिक लिंगानुपात किस महाद्वीप में मिलता है ?
यूरोप

विश्व की नगरीय जनसंख्या में प्रतिवर्ष कितनी वृद्धि हो रही है ?
6 करोड़

सन् 2025 तक विश्व की कितने प्रतिशत जनसंख्या नगरीकृत हो जाएगी ?
61 प्रतिशत

विश्व का साक्षरता प्रतिशत कितना है ?
77 प्रतिशत

कार्यशील जनसंख्या का आयु वर्ग है ?
15 - 59 वर्ष

निम्नलिखित देशों में से किसमें सर्वाधिक लिंग अनुपात पाया जाता है ?
लातविया

जनगणना 2011 के अनुसार निम्नलिखित राज्यों में से किसमें लिंग अनुपात सर्वाधिक है ?
केरल

यूरोप के किस देश में वरिष्ठ नागरिकों की सर्वाधिक जनसंख्या है ?
जर्मनी

शून्य जनसंख्या वृद्धि से कौन से आय - लिंग पिरामिड का निर्माण होता है ?
ह्रासमान जनसंख्या पिरामिड

निम्नलिखित में से किस देश की जनसंख्या में सर्वाधिक प्रतिशत ह्रास पाया गया है ?
जार्जिया

जनगणना 2001 के अनुसार निम्नलिखित में से कौन भारत के राज्यों की जनसंख्या की साक्षरता का सही अवरोही क्रम इंगित करता है ?
केरल , मिजोरम , महाराष्ट्र , तमिलनाडु

विश्व विकास रिपोर्ट 2000 के अनुसार गरीबों में सर्वाधिक गरीबी का अधिकतम प्रतिशत है ?
सब - सहारा अफ्रीका में ।

निम्नलिखित में से कौन - सी द्वितीयक आर्थिक क्रिया है ?
निर्माण

भारत में जनसंख्या का व्यावसायिक प्रतिरूप
प्राथमिक क्षेत्र पर कार्यशील व्यक्तियों की निर्भरता घट गई है

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post