विश्व : मानव अधिवास प्रश्नोत्तर

विश्व : मानव अधिवास

Download PDF

मानव अधिवास के अनेक रूप हैं , निम्नलिखित में से आप किसे मानव अधिवास नहीं मानते हैं ?
गलियाँ

बुशमैन जाति के लोग निम्नलिखित में से किस प्रकार के अधिवास बनाते हैं ?
अस्थायी अधिवास

पम्पास व प्रेयरी घास के प्रदेशों में किस प्रकार के अधिवास बनाते हैं ?
प्रकीर्ण अधिवास

ग्रामीण क्षेत्रों में रेलमार्गों के सहारे बस्ती का विकास किस अधिवास प्रतिरूप में हैं ?
रेखीय प्रतिरूप

भारत में महानगर की जनसंख्या का आकार है ?
10 लाख से अधिक

भारत में मेगापोलिस नगर श्रेणी में शामिल नहीं है ?
जयपुर

एशिया की सबसे विशाल स्लम कच्ची बस्ती किस शहर में स्थित है ?
मुम्बई

भारत में 2011 के अनुसार महानगरों की संख्या है ?
53

मानव निवास की मूलभूत इकाई क्या है ?
आवास , मकान , घर या निवास स्थान

मानव अधिवासों के निवास के आधार पर प्रकार बताइए ।
अस्थायी अधिवास व स्थायी अधिवास

मानव अधिवास का महत्त्वपूर्ण उपयोग किस कार्य के लिए होता है ?
मानव निवास के लिए

मानव अधिवासों के किन्हीं दो प्रतिरूपों के नाम बताइए ।
रेखीय प्रतिरूप व आयताकार प्रतिरूप

विशाल नगरों की उत्पत्ति कब मानी जाती है ?
5000 वर्ष पूर्व

इग्लू किसका घर है ?
एस्किमो का

स्थायी आवास की उत्पत्ति मानी जाती है ?
उत्तर पाषाण काल में

संहत अधिवास के नाम से जो जाना जाता है ?
गुच्छित अधिवास

पर्वतीय प्रदेशों की निचली घाटियों में कौन से अधिवास मिलते हैं ?
पल्ली

नदी विसर्प के सहारे कौन - सा प्रतिरूप विकसित होता है ?
तीर

डेनमार्क में नगरों की निर्धारक न्यूनतम जनसंख्या कितनी है ?
250

भारत में सन्नगर का उदाहरण निम्नलिखित में से कौन - सा है ।
लश्कर - मुसर

सन 2005 में विश्व में महानगरों की संख्या कितनी थी ?
438

एशिया की सबसे बड़ी कच्ची बस्ती कौन - सी है ?
धारावी

नदियों , सड़कों और रेलवे लाइनों के साथ विकसित बस्तियों को वर्गीकृत किया जाता है ?
रेखीय बस्ती

निम्नलिखित में कौन - सा आधार बसाव के प्रारूपों को दर्शाने के लिए उपयुक्त है ?
बसाव की आकृति

निम्नलिखित देशों में से किसमें नगरों के वर्गीकरण के लिए 300 की जनसंख्या को शहर के लिए आधार माना है ?
आइसलैण्ड

नगर क्षेत्र उदाहरण है ?
प्रकार्यात्मक क्षेत्र

इनमें से कौन - सा ग्रामीण अधिवासों का प्रकार नहीं है ?
मॉल

सन्नगर शब्दावली का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था ?
पैट्रिक गिडीज

निम्नलिखित में से विश्व का कौन सा मेगा शहर है ?
टोक्यो

पैट्रिक गिडीज ने उस शब्द का चिंतन किया था जो पिछली शताब्दी में नगरीकरण की प्रक्रिया प्रभावपूर्ण , संक्षिप्त में वर्णन करता है ?
सन्नगर

एशिया की सबसे बड़ी गंदी बस्ती कहाँ है ?
मुम्बई में

' कोरनबेसन ' शब्द गढ़ा था ?
पैट्रिक गिडिज ने

अनेक परिवहन मार्गों के अभिसरण पर बस्तियों के निम्नलिखित प्रतिरूपों में से किस एक के विकसित होने की सर्वाधिक सम्भावना है ?
ताराकृति

ग्रामीण तथा नगरीय अधिवासों में अन्तर स्पष्ट करने वाला सबसे महत्वपूर्ण कारक कौन - सा है ?
कार्य

वृहत्तम शहरों की संख्या सबसे अधिक कहाँ पायी जाती है ?
एशिया में

नगरों के विकास की चरमावस्था कौन - सी है ?
इयोपोलिस

यू.एस.ए. के उत्तर पूर्वी समुद्र तट के नगरीय प्रतिरूप के वर्णन हेतु मेगालोपोलिस शब्द का प्रथम प्रयोग किया ?
जीन गॉटमैन ने

सड़क के किनारे स्थित बस्ती का प्रतिरूप क्या होगा ?
रेखीय प्रतिरूप

जनसंख्या की दृष्टि से कौन - सा शहर सबसे बड़ा है ?
मेक्सिको सिटी

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post