सातवाहन या आंध्र सातवाहन वंश की स्थापना किसने की ?सिमुक
‘ भारत का आइंस्टीन ’ किसे कहा जाता है ? नागार्जुन
किस चीनी जनरल ने कनिष्क को हराया था ? पेन चाऔ
कलिंग नरेश खारवेल किस वंश से संबंधित था ?चेदि
‘ बुद्धचरित ’ की रचना किसने की ? अश्वघोष
अंतिम मौर्य सम्राट बृहद्रथ की हत्या कर किसने शुंग वंश की स्थापना 185 ईसा पूर्व में की ? पुष्यमित्र शुंग
कण्व वंश का संस्थापक कौन था ?वासुदेव
शक संवत् का प्रारंभ किस सम्राट के शासनकाल में 78 ई० से हुआ था ? कनिष्क
भारतीय राष्ट्रीय पंचांग किस नाम से जाना जाता है ? शक संवत्
शक संवत पर आधारित राष्ट्रीय पंचांग का प्रथम महीना कौन - सा है ? चैत्र
विक्रम संवत् की शुरुआत किस वर्ष में कई गई ? 58 ई०पू०
सातवाहन वंश का सबसे बड़ा शासक कौन था ? गौतमीपुत्र शातकर्णी
सातवाहनों ने स्थानीय अधिकारियों के रूप में किसके अधीन काम किया था ? मौर्यों के अधीन
सातवाहनों के अधिकतर सिक्के किस धातु के मिले हैं ? सीसे के
कुषाण वंश का प्रसिद्ध शासक कौन था ? कनिष्क
चरक किसके राजचिकित्सक थे ? कनिष्क
‘ आयुर्वेद का जनक ’ किन्हें कहा जाता है ? चरक
‘ चरक संहिता ’ के लेखक कौन हैं ?चरक
भारतीयों के लिए महान ' सिल्क मार्ग ' किसने आरंभ कराया ? कनिष्क
किसने बड़े पैमाने पर स्वर्ण मुद्रा ( सोने की मोहर ) चलाई थी ? कुषाण शासकों ने
किस कुषाण शासक ने सर्वप्रथम स्वर्ण मुद्राएं जारी की ?विम कडफिसेस
जो कला शैली भारतीय और ग्रीक / यूनानी शैली का समिश्रण है , उसे क्या कहते हैं ?गांधार
कनिष्क की राजधानी कहाँ थी ? पुरुषपुर
किस संग्रहालय में कुषाणकालीन मूर्तियों का संग्रह अधिक मात्रा में है ?मथुरा संग्रहालय
प्राचीन काल में कलिंग का महान शासक कौन था ? खारवेल
निम्नलिखित में से कौन - सा अभिलेख कलिंग नरेश खारवेल से संबंधित है ? हाथीगुम्फा