बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने समाज में बदलाव लाने के लिए | किस भारतीय को ' चेंजमेकर अवार्ड से सम्मानित किया है ?पायल जांगिड़
किस राज्य सरकार ने हाल ही वायु प्रदूषण को कम करने हेतु पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन में व्यापार के लिये विश्व का पहला ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है ?गुजरात सरकार
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कार्यकारी बोर्ड ने किसको प्रबंध निदेशक तथा कार्यकारी बोर्ड की अध्यक्ष नियुक्त किया है ?क्रिस्टालिना जॉर्जीएवा
दिल्ली यूनिवर्सिटी व जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के वैज्ञानिकों ने किस राज्य में मेंढक की नई प्रजाति ‘ माइक्रोहिला इओस ' की खोज की ?अरुणाचल प्रदेश
राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष का नाम क्या है सुमित्रा सिंह
कौटिल्य के ' अर्थशास्त्र ' में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है ? राजनीतिक नीतियां
नागरिकता से संबंधित प्रावधान संविधान के किस भाग में है ? भाग 2 में
भारतीय विदेश व्यापार संस्थान कहां स्थित है नई दिल्ली
भारत की प्रथम महिला क्रिकेट अंपायर कौन बनी ? अंजलि राजगोपाल
भारत कोकिला कौन कहलाती हैं ? सरोजिनी नायडू
किस भारतीय शास्त्रीय संगीतकार के नाम पर हाल ही एक छोटे ग्रह का नाम रखा गया है ? कुमार गंधर्व
किस राज्य की पुलिस ने इंटरनेट की डार्कनेट जैसी आपराधिक गतिविधियों को रोकने हेतु सॉफ्टवेयर को सक्षम करने के लिये एक अत्याधुनिक लैब की स्थापना की है ? उत्तर प्रदेश
भारत की किस एथलीट को हाल ही आईएएएफ द्वारा वेटेरन पिन अवार्ड से सम्मानित किया गया ? मैरी कॉम
निम्नलिखित में से किस हाईकोर्ट ने हाल ही वकीलों और वादियों को अपनी सेवाओं तक डिजिटल पहंच देने के लिए अपना आधिकारिक मोबाइल एप शुरू किया है ? मुंबई उच्च न्यायालय
क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे बड़ा जिला कौन - सा है प्रतापगढ़
गुप्तकालीन रजत मुद्राओ को नाम दिया गया था दीनार
नागरिकता अधिनियम 1955 के अंतर्गत पंजीकरण द्वारा भारतीय | नागरिकता प्राप्त करने के लिये भारतीय मूल के व्यक्ति को भारत में | कितने वर्ष बिताने होंगे ? 9 वर्ष
काम के बदले अनाज कार्यक्रम का शुभारंभ कब हुआ 1981 - 82
' बाराबती स्टेडियम ' कहां अवस्थित है ? कटक
विवेकानंद स्मारक कहां स्थित है ? हैदराबाद