General Knowledge Quiz - 5

General Knowledge Quiz - 5

सूर्य के अपेक्षाकृत ठंडे भाग , जिसका तापमान 1500°C होता है , क्या कहलाता है ? सौर कलंक

विश्व में सर्वप्रथम किस अंग का प्रत्यारोपण संभव हुआ ? हृदय का

जनगणना की तर्ज पर मृत्यु गणना वाला पहला राज्य कौन - सा है ? कर्नाटक

किस मुगल बादशाह ने वसीयत लिखकर अपने पुत्रों को यह निर्देश दिया था कि वे असद खाँ को बजीर बनाए ? औरंगजेब ने

ह्विटनी ह्यूस्टन किस क्षेत्र से संबद्ध थे ? पॉप गायिकी से

कौन - सा तत्व सबसे कम सक्रिय होता है ? सीसा

संविधान सभा के प्रारूप समिति में कुल कितने सदस्य थे ? सात

सबसे छोटा कोशिकीय अंग कौन - सा है ? राइबोसोम

अलाउद्दीन खिलजी ने किसे दीवान - ए - रियासत नियुक्त किया था ? मलिक याकूब को

बेगम अख्तर गायन की किस विधा से संबद्ध हैं ? गजल गायिकी से

एक प्रकाश वर्ष कितनी दूरी के बराबर होता है ? 9.46x1012 किमी

ओलम्पिक मशाल किस पदार्थ से प्रज्वलित की जाती है ? सूर्य किरण से

भारत में जिलों की कुल संख्या कितनी है ? 731

सल्तनतकालीन सुल्तानों के शासन काल में किसके शासन काल में सर्वाधिक दास थे ? फिरोजशाह तुगलक

माईक पाण्डेय किस क्षेत्र से संबद्ध हैं ? वन्य जीव पर फिल्म निर्माण से

पदार्थ के संवेग और वेग के अनुपात से कौन - सी भौतिक राशि प्राप्त होती है ? द्रव्यमान

संविधान सभा के झंडा समिति के कौन अध्यक्ष थे ? . जे . बी . कृपलानी

लोहा एवं गंधक का मिश्रण कौन - सा मिश्रण है ? असमांग मिश्रण

औरंगजेब ने शिवाजी के विरुद्ध किसे दक्कन का सूबेदार बनाकर भेजा था ?शाइस्ता खाँ को

यहूदी मेनुहीन किस वाद्य यंत्र के प्रमुख वादक थे ? वायलिन के


Download PDF

Download PDF
Free


Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post