तरंगों को मुख्यतः कितने प्रकार से वर्गीकृत किया गया है ?तीन
एक ही आवृत्ति तथा एक ही आयाम a की दो तरंगें किसी बिन्दु पर एक साथ पहुँच रही हैं । परिणामी तरंग का आयाम 2a होने के लिए , तरंगों के बीच कलान्तर होगा ?0°
समान आवृत्ति व आयाम की दो तरंगें एक बिन्दु पर साथ - साथ पहँचती हैं । परिणामी तरंग का आयाम शून्य होने के लिए उनमें कलान्तर होगा ?180°
जब लगभग समान आवृत्ति की तथा समान आयाम की दो तरंगों के अध्यारोपण से विस्पंद उत्पन्न होते हैं , तब अधिकतम तीव्रता प्रत्येक तरंग की तीव्रता की कितने गुना होती है ? चार गुनी
जब दो समान आवर्तकाल तथा समान आयाम की सरल आवर्त गतियाँ , एक - दूसरे पर लम्बवत् अध्यारोपित होती हैं तो वे उत्पन्न करेंगी ? लिसाजू आकृति
सितार के तार में किस प्रकार के कम्पन उत्पन्न होते हैं ? अप्रगामी अनुप्रस्थ
अप्रगामी तरंगों में न्यूनतम आयाम बिन्दु कहलाते हैं ? निस्पन्द
अप्रगामी तरंगों में अधिकतम आयाम बिन्दु कहलाते हैं ? प्रस्पन्द
अप्रगामी तरंगों में प्रस्पन्दों पर घनत्व ?न्यूनतम परिवर्तन
a1 तथा a2 आयाम व समान आवृत्ति की तरंगों के अध्यारोपण से परिणामी आयाम जबकि इनके मध्य कलान्तर 90° होगा ?√a12 + a22
अप्रगामी तरंगों में निस्पंद वे बिन्दु हैं , जहाँ ?दाब - परिवर्तन अधिकतम व विस्थापन शून्य होता है ।
तरंगों को मुख्यतः कितने प्रकार से वर्गीकृत किया गया है ? उनके नाम लिखिए । तीन प्रकार से -
( i ) विद्युत चुम्बकीय तरंगें ( ii ) द्रव्य तरंगें ( iii ) यांत्रिक तरंगें
अनुदैर्घ्य तरंगों के उदाहरण लिखिए । वायु में ध्वनि तरंगें , छड़ों में रगड़ के कारण उत्पन्न तरंगें अनुदैर्घ्य तरंगें हैं ।
अनुप्रस्थ तरंगों के उदाहरण लिखिए । तनी हुई डोरी में उत्पन्न तरंगें , जल के पृष्ठ पर उत्पन्न तरंगें अनुप्रस्थ तंरगों के उदाहरण हैं ।
आयाम को परिभाषित कीजिए । माध्य स्थिति से कण के अधिकतम विस्थापन को आयाम कहते हैं । इसे हम a से प्रदर्शित करते हैं ।
आवृत्ति किसे कहते हैं ? प्रगामी तरंग संचरण के दौरान माध्यम के किसी कण द्वारा एक सेकण्ड में किये गये कम्पनों की संख्या को आवृत्ति कहते हैं ।
आवृत्ति व आवर्तकाल में क्या सम्बन्ध है ? आवर्तकाल T = 1 / n
या
आवृत्ति n = 1 / T
तरंग वेग का समीकरण लिखिए । वेग ν = n × λ
जहाँ ν तरंग का वेग , n तरंग की आवृत्ति , तरंग की तरंगदैर्घ्य = λ है
तनी हुई डोरी में अनुप्रस्थ तरंग के वेग का समीकरण लिखिए ?
तरल माध्यम में अनुदैर्घ्य तरंग का वेग का सूत्र लिखिए और तरंग का वेग किस पर निर्भर करता है ?
तरंग का वेग माध्यम के गुणों , प्रत्यास्थता गुणांक तथा घनत्व पर निर्भर करता है ।
तरंग का एकविमीय अवकल समीकरण लिखिए ।
ऊर्जा घनत्व का सूत्र लिखिए और बतायें कि यह किस पर निर्भर नहीं करता है ? ऊर्जा घनत्व = 2π2n2a2ρ
ऊर्जा घनत्व दूरी x तथा समय t पर निर्भर नहीं करता है ।
तरंग की तीव्रता का समीकरण लिखिए ? तरंग की तीव्रता I = 2π2n2a2ρν
तरंग की तीव्रता का मात्रक लिखिए ? इसका मात्रक वाट / मीटर2 होता है ।
कलान्तर एवं पथान्तर में संबंध लिखिये ।
एक स्वरमापी के कम्पित तार में उत्पन्न तरंगें कैसी होंगी ? अनुप्रस्थ अप्रगामी तरंग ।
एक अनुनाद नली में बनने वाली तरंगें कैसी होंगी ? अनुदैर्घ्य अप्रगामी तरंग ।
अप्रगामी तरंग के एक प्रस्पन्द और एक निस्पन्द के मध्य की दूरी क्या होती है ? λ / 4
अप्रगामी तरंग में ध्वनि विस्पंद या प्रस्पंद किस पर उच्च होती है ? विस्पंद पर ।
प्रकाश तरंगों की क्या प्रकृति है ? वैद्युत चुम्बकीय तरंगें ।
वायु में ध्वनि तरंगें अनुदैर्ध्य होती हैं अथवा अनुप्रस्थ ? अनुदैर्घ्य
गरज के साथ तूफान में प्रकाश ध्वनि की गरज से पहले क्यों दिखाई देता है ? प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल से बहुत अधिक होती है ।
एक निस्पंद के दोनों ओर स्थित कणों के बीच कलान्तर कितना होता है ? π रेडियन या 180°
अप्रगामी तरंगों में क्रमागत निस्पन्दों के बीच की दूरी क्या होती है ? अप्रगामी तरंगों में क्रमागत निस्पन्दों के बीच की दूरी λ / 2 होती है ।
अप्रगामी तरंगें कब उत्पन्न की जा सकती हैं ? जब दो तरंगें भिन्न - भिन्न आयाम की हों ।
तरंग का सबसे मूलभूत गुण क्या है ? आवृत्ति
क्या अध्यारोपण का सिद्धान्त वैद्युत चुम्बकीय तरंगों के लिए मान्य है ? हाँ
यदि वायु में ध्वनि की चाल 332 मी . / से . हो और एक बंद पाइप की लम्बाई 1 मी . हो तो पाइप से उत्पन्न ध्वनि की मूल आवृत्ति होगी ? 83 Hz
एक ध्वनि स्रोत प्रेक्षक की ओर गति कर रहा है । प्रेक्षक को ध्वनि की मूल आवृत्ति की दोगुनी सुनाई देती है ?½ v
श्रोता , किस वेग से ध्वनि स्रोत की ओर चले कि उसकी आभासी आवृत्ति दुगुनी हो जाये , ध्वनि का वेग v है ? v
यदि स्रोत , माध्यम तथा प्रेक्षक के मध्य गति नहीं हो तो वह आभासी आवृत्ति , वास्तविक आवृत्ति के बराबर होगी
यदि ध्वनि स्रोत v . तथा श्रोता v . वेग से एक - दूसरे की तरफ चल रहे हैं तथा ध्वनि का वेग v व आवृत्ति । है तो आभासी आवृत्ति होगी
डॉप्लर प्रभाव के अनुप्रयोग हैं - डॉप्लर राडोर , डॉप्लर सोनार,डॉप्लर वेगमापी
प्लेटफार्म पर खड़े यात्री को इंजन की सीटी की आवृत्ति पहले बढ़ी हुई और फिर घटी हुई सुनाई देती है । इंजन तथा यात्री का चलना इस प्रकार होगा ?इंजन पहले यात्री के नजदीक आता हुआ फिर उससे दूर जाता हुआ
अनुप्रस्थ तरंग में तने हुए तार का वेग निर्भर नहीं करता है ? लम्बाई
ध्वनि की चाल किसमें अधिकतम होगी ? लोहे में
खुले ऑर्गन पाइप में तीसरी संनादी आवृत्ति को कहते हैं ? द्वितीय अधिस्वरक
डॉप्लर का प्रभाव लागू नहीं होता है ?प्रघाती तरंगों के लिये
यदि समान मोटाई की दो तारों के घनत्व का अनुपात 1 : 2 हो तो समान द्रव्यमान रखने पर उनकी समान लम्बाई की आवृत्ति का अनुपात होगा √2 : 1
दोनों सिरों पर खुले ऑर्गन पाइप की मूल आवृत्ति n है । नली को ऊर्ध्वाधर स्थिति में रखकर पानी में डुबोया जाता है जिससे आधी नली पानी में रहे । अब वायु स्तम्भ की मूल आवृत्ति होगी n
जब ताप बढ़ता है तो ऑर्गन पाइप की आवृत्ति ? बढ़ जाती है
दोनों तरफ खुली एक नली की मूल आवृत्ति है n यदि इसे पानी में आधा खड़ा डुबो दिया जाये तो इसमें स्थित वायु स्तम्भ की मूल आवृत्ति होगी ? n
एक तनी हुई डोरी की लम्बाई दुगुनी तथा तनाव चार गुना कर दिया जाये तो नई आवृत्ति होगी पूर्व आवृत्ति के बराबर
तनी हुई डोरी के सिरों की ओर अनुप्रस्थ प्रगामी तरंगों की चाल के लिए सूत्र लिखिए ।
यदि कोई डोरी P खण्डों में कम्पन करती है तो डोरी की आवृत्ति का सूत्र क्या होगा ?
तनी हुई डोरी के अनप्रस्थ कम्पनों के कौन - कौनसे नियम हैं ? ( 1 ) लम्बाई का नियम
( 2 ) तनाव का नियम
( 3 ) द्रव्यमान का नियम
( 4 ) मेल्डी का नियम ।
आपतित तरंगों एवं परावर्तित तरंगों के अध्यारोपण से कौनसी अप्रगामी तरंगों का निर्माण होता है ? अनुदैर्घ्य अप्रगामी तरंगों का निर्माण होता है ।
खुले आर्गन पाइप या खुले वायु स्तम्भ में किस तरह के संनादी उत्पन्न होते हैं ? सम एवं विषम दोनों प्रकार के संनादी उत्पन्न होते हैं
स्त्री की आवाज और पुरुष की आवाज की औसत आवृत्ति लिखिए । 280 Hz तथा 140 Hz
डॉप्लर प्रभाव किस परिस्थिति में लागू नहीं होता है ? स्रोत एवं श्रोता का वेग ध्वनि के वेग से अधिक होने पर ।
आप सड़क पर खड़े हैं तथा एक कार पीछे से हॉर्न बजाती हुई आपके पास से निकल जाती है । आपको ध्वनि आवृत्ति में क्या परिवर्तन महसूस होगा ? पहले तारत्व बढ़ेगा फिर कम होगा ।
एक बजती हुई सीटी क्षैतिज तल में तेजी से घुमायी जा रही है । वृत्त के केन्द्र पर खड़े प्रेक्षक को सीटी की आवृत्ति में कोई परिवर्तन प्रेक्षित होगा या नहीं ? नहीं ।
अप्रगामी तरंगों में क्रमागत निस्पन्दों के बीच की दूरी क्या होती है ? अप्रगामी तरंगों में क्रमागत निस्पन्दों के बीच की दूरी होती है ।
एक बंद ऑर्गन पाइप में उत्पन्न समस्त संनादी कैसे होते हैं ? संनादी विषम होते हैं ।
अप्रगामी तरंगें कब उत्पन्न की जा सकती हैं ? जब दो तरंगें भिन्न - भिन्न आयाम की हों ।
ध्वनि का वेग दाब से अप्रभावित क्यों रहता है ? ध्वनि का वेग दाब से अप्रभावित इसलिये रहता है , क्योंकि P / ρ का मान नियत रहता है ।
क्या कारण है कि वायु में उत्पन्न जल के अन्दर तैरते प्रेक्षक को नहीं या बहुत कम सुनाई देती है ? इसका कारण यह है कि ध्वनि का जल की सतह से परावर्तन अपवर्तन की तुलना में बहुत अधिक होता है ।
अनुनाद नली का व्यास बढ़ाने पर तरंगदैर्घ्य और आवृत्ति पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? व्यास बढ़ाने पर तरंगदैर्घ्य बढ़ जायेगा और आवृत्ति कम हो जायेगी ।
डॉप्लर प्रभाव का परिणाम स्रोत व प्रेक्षक के बीच किस पर निर्भर नहीं करता है ? स्रोत व प्रेक्षक के बीच की दूरी पर निर्भर नहीं करता है ।
एक ध्वनि स्रोत एक स्थिर प्रेक्षक से ध्वनि वेग के बराबर वेग से दूर जा रहा है । ध्वनि की आवृत्ति कितनी हो जायेगी ? आधी हो जायेगी ।
डॉप्लर प्रभाव तब उत्पन्न होता है जबकि स्रोत तथा श्रोता के बीच . . . . . . . . . . होती है । आपेक्षिक गति ।
यदि किसी श्रोता को ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में कोई आभासी परिवर्तन प्रतीत नहीं हो तो दोनों . . . . . . . . हैं । स्थिर हैं या समान वेग से एक ही दिशा में गतिमान हैं ।
डॉप्लर प्रभाव की सीमायें कौनसी हैं ? डॉप्लर प्रभाव तभी लागू होता है जब स्रोत और श्रोता ( प्रेक्षक ) में आपेक्षिक गति हो और दोनों की अलग - अलग चालें ध्वनि की चाल से कम हों ।
एक ऐसी अवस्थिति को बताइये जिसमें ध्वनि का डॉप्लर प्रभाव नहीं लगता है ? जब स्रोत अथवा स्रोत का वेग ध्वनि वेग से अधिक होता है ।
अप्रगामी तरंग में ध्वनि विस्पंद या प्रस्पंद किस पर उच्च होती है ? विस्पंद पर ।
प्रकाश तरंगों की क्या प्रकृति है ? वैद्युत चुम्बकीय तरंगें ।
वायु में ध्वनि तरंगें अनुदैर्घ्य होती हैं अथवा अनुप्रस्थ ? अनुदैर्घ्य ।
गरज के साथ तूफान में प्रकाश ध्वनि की गरज से पहले क्यों दिखाई देता है ? प्रकाश की चाल ध्वनि की चाल से बहुत अधिक होती है ।
तरंग का सबसे मूलभूत गुण क्या है ? आवृत्ति ।
एक कमरे में बैठे हम किस प्रकार उसकी ध्वनि सुनकर अपने मित्र को पहचान लेते हैं ? ध्वनि का लक्षण मित्र को पहचानने में सहायक होता है ।
पथान्तर और कलान्तर में क्या सम्बन्ध होता है ? कलान्तर = 2π / λ × पथान्तर
पराश्रव्य तरंगों की प्रकृति क्या है ? उनकी आवृत्ति कितनी है ? पराश्रव्य तरंगें प्रकृति में अनुदैर्घ्य होती हैं और इनकी आवृत्ति 20000 Hz से अधिक है ।
पुरुष की अपेक्षा स्त्री की आवाज क्यों मीठी होती है ? चूँकि पुरुष की अपेक्षा स्त्री की आवाज की आवृत्ति अधिक होती है ।
क्या अध्यारोपण का सिद्धान्त वैद्युत - चुम्बकीय तरंगों के लिये मान्य है ? हाँ ।
एक स्वरित्र एक बन्द नली में अनुनाद उत्पन्न करता है , परन्तु समान लम्बाई की खुली नली में यह अनुनाद उत्पन्न नहीं कर सकता । क्यों ? समान लम्बाइयों की खुली व बन्द नली में क्योंकि अनुनाद की मूल आवृत्तियाँ भिन्न - भिन्न होती हैं ।
ध्वनि का वेग गैस , द्रव अथवा ठोस पदार्थों में से किसमें सबसे अधिक होता है ? ध्वनि का वेग ठोस पदार्थों में सबसे अधिक होता है ।
तरंग गति में किसका स्थानान्तरण होता है ? ऊर्जा का स्थानान्तरण होता है ।
माध्यम के किसी कण द्वारा एक सैकण्ड में किए गए कम्पनों की संख्या को क्या कहते हैं ? आवृत्ति ।
एक कम्पन करने में लिया गया समय क्या कहलाता है ? आवर्तकाल ।
तरंग वेग समीकरण लिखो । ν = nλ
वायु में मानक ताप व दाब पर ध्वनि का वेग कितना होता है ? 332 मीटर / सेकण्ड
किस माध्यम से परावर्तित होने पर परावर्तित तरंग की कला परिवर्तित हो जाती है ? सघन माध्यम से
समान लम्बाई के खुले व बन्द आर्गन पाइप की मूल आवृत्तियों का अनुपात क्या होगा ? 2 : 1
खुले या बंद आर्गन पाइप में से किसमें केवल विषम संनादी ही उत्पन्न हो सकती है ? बन्द में
माध्य स्थिति से अधिकतम विस्थापन को क्या कहते हैं ? आयाम
क्या अप्रगामी तरंगों के माध्यम से ऊर्जा का स्थानान्तरण होता है ? नहीं
अनुनादित वाय स्तम्भ में कौनसी तरंगें उत्पन्न होती हैं ? अनुदैर्घ्य अप्रगामी तरंगें ।
एक प्रस्पन्द व उसके क्रमिक निस्पन्द के मध्य कितनी दूरी होती है ? ¼ λ
ध्वनि के वेग पर ताप का क्या प्रभाव पड़ता है ? ताप के साथ वेग बढ़ता है ।
तीक्ष्ण व मोटी ध्वनि में से किसका तारत्व अधिक होता है ? तीक्ष्ण ध्वनि का ।
क्या पराश्रव्यी वेग से चलने वाले हवाई जहाज की साटा की ध्वनि में डाप्लर प्रभाव प्रेक्षित होगा ? नहीं
नोट : इस पोस्ट में कुछ समीकरण सही नही दिख सकते है , इसलिए उन्हें पीडीएफ डाउनलोड करके पढ़ें