[PDF*] ऊष्मीय गुणों से संबंधित प्रश्न | IIT JEE Notes PDF Download

Thermal Properties In Hindi

1 कैलोरी का मान होता है ?4.2 जूल

र् यूमर ताप पैमाने में भाव बिन्दु किस पर लिया जाता है ?80°R

ऊष्मा का परिमाण किस पर निर्भर करता है ? वस्तु के द्रव्यमान पर

ताप किस पर निर्भर करता है ? वस्तु के अणुओं की गतिज ऊर्जा पर निर्भर करता है ।

आयतन प्रसार गुणांक होता है ? रेखीय प्रसार गुणांक का तिगुना

पानी का घनत्व अधिकतम होता है ? 39.2°F

किसी ठोस के प्रसार गुणांकों α , β तथा γ का आयतन में सम्बन्ध होता है ? 1 : 2 : 3

वह कौनसा बिन्दु होता है जिस पर पदार्थ की तीनों अवस्थाएँ साम्य में होती हैं , कहलाता है ?त्रिक बिन्दु

ताप में वृद्धि के कारण पदार्थ के आयतन में प्रसार निर्भर नहीं करता है ? प्रारम्भिक ताप पर

एक धातु का आयतन प्रसार गुणांक 3.0 × 10-5/°C है । इसका रेखीय प्रसार गुणांक का मान होगा ? 1.0 × 10-5/°C

ताप की परिभाषा दीजिये । किसी ऊष्मीय निकाय का ताप वह भौतिक गुण है जो ऊष्मा संचरण की दिशा का बोध कराता है , जब वे दोनों सम्पर्क में आते हैं

एक कैलोरी ऊष्मा प्राप्त करने के लिए कितने जूल यांत्रिक कार्य की आवश्यकता होती है ? 4.2 जूल

उस ताप का मान लिखिये जो फारेनहाइट एवं केल्विन पैमाने पर समान होता है । 574 . 25°C

फारेनहाइट ताप और सेल्सियस ताप के बीच यदि ग्राफ खींचते हैं तो किस प्रकार का प्राप्त होता है ? एक सरल रेखा के रूप में मिलता है ।

विभिन्न ताप पैमानों का आपस में सम्बन्ध लिखिये ।

C / 5
=
F - 32 / 9
R / 4
K - 273 / 5

आयतन प्रसार गुणांक और रैखिक प्रसार गुणांक में सम्बन्ध लिखिये । γ = 3α

दो निकाय के ऊष्मीय संतुलन में क्या समान होता है ? ताप

तापीय संतुलन में होने पर निकायों में कौनसे ऊष्मागतिक गुण का समान होता है ? ताप

वह कौनसी विधि है जिसमें सर्वाधिक गति से ऊष्मीय संचरण होता है विकिरण

0°C ताप का बर्फ का टुकड़ा 0°C ताप के जल में डाल दिया जाये तो आदर्श स्थिति में बर्फ ?नहीं पिघलेगी

किसी वस्तु को दी गयी वह ऊष्मा जो उसका ताप 1°C बढ़ा देती है , कहलाती है वस्तु की ऊष्माधारिता

विशिष्ट ऊष्मा ज्ञात करने का सूत्र लिखिए ? ΔQ = SmΔT

दी गयी ऊष्मा की मात्रा और ताप में क्या सम्बन्ध होता है ? दी गयी ऊष्मा की मात्रा उसके ताप में वृद्धि ΔT के अनुक्रमानुपाती होती है ।

मोलर विशिष्ट ऊष्मा किस पर निर्भर करती है ? मोलर विशिष्ट ऊष्मा पदार्थ की प्रकृति तथा उसके ताप पर निर्भर करती है ।

अवस्था परिवर्तन किसे कहते हैं ? “ वह परिवर्तन जिसमें पदार्थ अपनी भौतिक अवस्था को परिवर्तित करता है , अवस्था परिवर्तन कहलाता है ।”

अवस्था परिवर्तन की मुख्य क्रियायें लिखिए । ( i ) गलन ( ii ) क्वथन ( iii ) वाष्पन ( iv ) संघनन ( v ) ऊर्ध्वपातन

पानी की कौनसी तीन प्रावस्थाएँ होती हैं ? ( 1 ) बर्फ ( ठोस ) ( 2 ) जल ( द्रव ) ( 3 ) भाप ( गैस )

गलन की गुप्त ऊष्मा का मान कितना होता है ? 80° किलो कैलोरी / किग्रा.

भाप की गुप्त ऊष्मा को परिभाषित कीजिए । यह ऊष्मा की वह मात्रा होती है जो पदार्थ के एक मात्रक द्रव्यमान को उसके क्वथनांक पर द्रव से गैस अवस्था में लाने के लिए आवश्यक होती है ।

क्या कारण है कि उबलते हुए जल की तुलना में उसी ताप की भाप अधिक जलन पैदा करती है ? चूँकि 100°C के जल की अपेक्षा 100°C की भाप में अधिक ऊष्मा होती है ।

यह सत्य है कि त्रिक बिन्द पदार्थ का विलक्षण बिन्दु है , आधुनिक ऊष्मागतिकी का उपयोग करता है । कैसे ? आधुनिक ऊष्मागतिकी में पानी का त्रिक बिन्दु एक मानक निश्चित बिन्दु है ।

यदि किसी छड के एक सिरे को गर्म किया जाये तो चालन में ऊष्मा प्रवाह की दर किन कारकों पर निर्भर करती है ? छड के अनुप्रस्थ काट A तथा ताप प्रवणता ।

ऊष्मीय अवरोध के लिए वायु की अपेक्षा नमदे का उपयोग क्यों करते हैं ? वायु में संवहन के द्वारा ऊष्मा ह्रास सम्भव है परन्तु नमदे में यह नहीं होता ।

ठोसों में ऊष्मा संचरण किस विधि के द्वारा होता है ? चालन ।

बर्फ की अपेक्षा हिम एक अच्छा कुचालक है । क्यों ? हिम में वायु बंद होने के कारण यह संवहन के द्वारा ऊष्मा ह्रास को कम कर देती है , इसलिए यह ऊष्मा का अच्छा कुचालक है ।

बिना किसी माध्यम की सहायता से ऊष्मा के संचरण की विधि को क्या कहते हैं ? विकिरण

कैलोरीमापी का प्रयोग किसमें किया जाता है ? इसका प्रयोग विशिष्ट ऊष्मा , बर्फ के गलन की गुप्त ऊष्मा , भाप के द्रवण की गुप्त ऊष्मा के मापन में किया जाता है ।

कैलोरीमापी ताँबे का क्यों बनाया जाता है ? इसका मुख्य कारण यह है कि ताँबा ऊष्मा का सुचालक होता है और इसकी विशिष्ट ऊष्मा काफी कम होती है । इसलिए यह बहुत शीघ्र तथा कम ऊष्मा लेकर ही अपने अन्दर रखे द्रव की ताप पर आ जाता है ।

कैलोरीमिति का सिद्धान्त किस पर आधारित है ? यह सिद्धान्त ऊर्जा संरक्षण के सिद्धान्त पर आधारित है ।

ऊर्जा संरक्षण सिद्धान्त क्या है ? इस सिद्धान्त के अनुसार
गर्म वस्तु द्वारा दी गई ऊष्मा = ठण्डी वस्तु द्वारा ली गई ऊष्मा

ऊष्मा संचरण की कौनसी विधियाँ हैं ? ( i ) चालन ( Conduction ) ( ii ) संवहन ( Convection ) ( iii ) विकिरण ( Radiation )

एक लकड़ी की मेज जो लोहे की कीलों से ठुकी है , कुछ समय पश्चात् ढीली क्यों हो जाती है ? लकड़ी और कीलों के असमान प्रसार के कारण ।

आदर्श कृष्णिका की उच्चतम उत्सर्जन की तरंगदैर्घ्य और तापक्रम में सम्बन्ध प्रदर्शित करने वाला नियम होता है ? वीन का विस्थापन का नियम

न्यूटन के शीतलन के नियम से शीतलन की दर होती है ? पिण्ड तथा वातावरण के तापान्तर के अनुक्रमानुपाती

न्यूटन के शीतलन के प्रयोग में वस्तु के शीतलन की दर तथा वातावरण से तापाधिक्य के बीच में खींचा गया वक्र होता है ? धनात्मक प्रवणता की सरल रेखा

एक कृष्णिका की उत्सर्जन क्षमता E व के बीच दिये गये वक्र के नीचे का क्षेत्रफल अनुक्रमानुपाती होता है ? T4

दो पिण्डों A तथा B को इतना गर्म किया जाता है जिससे A नारंगी तथा B गोला लाल दिखाई देने लगते हैं तो उनके तापों में सम्बन्ध क्या होगा ? TA > TB

एक लोहे के दो टुकड़ों को गर्म करके अन्धेरे कमरे में लाया जाता है । इनमें एक लाल व एक नीला चमकता है तो ? नीला चमकने वाले टुकड़े का ताप अधिक होगा

वीन के विस्थापन नियम के अनुसार ?λm ∝ T-1

जिस नियम से फॉनहॉफर रेखाओं का स्पष्टीकरण दिया जाता है , वह है ? किरचॉफ का नियम

शीतलन किस पर निर्भर करता है ? शीतलन वस्तु तथा परिवेश के बीच तापान्तर पर निर्भर करता है ।

आदर्श कृष्णिका के लिए अवशोषण गुणांक का मान कितना होना चाहिए ? अवशोषण गुणांक a = 1 होता है ।

आदर्श कृष्णिका को उच्च ताप पर गर्म करके एकसमान ताप के क्षेत्र में रख देने पर वह किस तरह का व्यवहार करती है ? वह पूर्ण विकिरक की तरह व्यवहार करेगी ।

काले कागज़ की अवशोषण अक्षमता कितनी होती है ? यह लगभग 0.98 होती है ।

आदर्श कृष्णिका की अवशोषण क्षमता कितनी होती है ? आदर्श कृष्णिका की अवशोषण क्षमता 1 ( एक ) होती है ।

वीन के नियम से सूर्य की सतह का ताप कितना होता है ? T ≈ 6100 K

विभिन्न वक्रों द्वारा घिरे क्षेत्रफलों के मापने पर ये क्षेत्रफल उन वक्रों के संगत परम तापों पर कितनी घात के अनुक्रमानुपाती पाये जाते हैं ? चतुर्थ घात के अनुक्रमानुपाती पाये जाते हैं ।

किस ताप पर डिग्री सेन्टीग्रेड व फॉरेनहाइट पैमाना बराबर होते हैं ? वह ताप -40° है , जिस पर फॉरेनहाइट तथा सेल्सियस पैमानों के पाठ्यांक समान होंगे ।

विशिष्ट ऊष्मा की इकाई क्या होती है ? विशिष्ट ऊष्मा का मात्रक SI पद्धति में JKg-1K-1 होता है । या Cal gm-1K-1 / cal mol-1 K-1

किसी पदार्थ की तीन अवस्थाएँ ( ठोस , द्रव व गैस ) एक बिन्दु पर साम्यावस्था में हैं , वह बिन्दु क्या कहलाता है ? त्रिक बिन्दु कहते हैं ।

ऊष्मा संचरण की किस विधि के लिये माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है ? विकिरण विधि के लिए माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है ।

आदर्श कृष्णिका के लिये अवशोषण गुणांक शून्य होता है । यह कथन सत्य है अथवा असत्य ? असत्य ।

किरचॉफ के नियम अनुसार अच्छे अवशोषक . . . . . . . . होते हैं । अच्छे उत्सर्जक ।

वीन के विस्थापन नियम के अनुसार अधिकतम उत्सर्जन के लिये तरंगदैर्घ्य ( λm) व परम ताप के गुणन का मान क्या होता है ? b = 2.9 × 10-3 mK

पूर्ण सूर्यग्रहण के समय फॉनहॉफर रेखायें अपेक्षाकृत काली होती हैं या चमकीली ? चमकीली

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post