[PDF*] ऊष्मागतिकी से संबंधित प्रश्न | IIT JEE Notes PDF Download

ऊष्मागतिकी से संबंधित प्रश्न

तापीय संतुलन में होने पर निकायों में कौनसे ऊष्मागतिक गुण का मान समान होता है ? ताप

ऊष्मागतिकी का शून्यांकी नियम ताप को परिभाषित करता है ।

ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम की व्याख्या की जा सकती है ? जूल के नियम से

निकाय की स्थितिज ऊर्जा क्षमता बढ़ती है , यदि किया कार्य ? संचित बल के विरुद्ध निकाय द्वारा

किसी गैस को 120 जूल ऊष्मा देने पर इसकी आन्तरिक ऊर्जा 50 जूल बढ़ जाती है । किया गया बाह्य कार्य है ? 70 जूल

आदर्श गैस की आन्तरिक ऊर्जा निर्भर करती है , केवल ताप पर

चाय से भरी एक थर्मस बोतल को तीव्र गति से हिलाया जाता है । निकाय ( चाय ) की आन्तरिक ऊर्जा में वृद्धि होगी

समतापीय प्रक्रम में गैस के प्रति ग्राम अणु के द्वारा किया गया कार्य होता है ? RT loge ( V2 / V1 )

एक ट्यूब में पंक्चर हो जाने के कारण निकलने वाली हवा ठण्डी क्यों लगती है ? रुद्धोष्म प्रक्रम से

चक्रीय प्रक्रम में आदर्श गैस की आन्तरिक ऊर्जा में परिवर्तन ? शून्य होता है

किसी चक्रीय प्रक्रम में निकाय द्वारा किया गया कार्य , निकाय को दी गई ऊष्मा के बराबर होता है ।

रुद्धोष्म सम्पीडन में निकाय का ताप बढ़ता है

रुद्धोष्म प्रक्रम में किसी गैस के प्रसरण में ? ताप घटता है ।

आदर्श गैस के एक मोल के लिये PV / T का मान होता है ? 2 कैलोरी

ऊष्मागतिकी का प्रथम नियम ऊष्मा तथा यांत्रिक ऊर्जा की तुल्यता को व्यक्त करता है ।

कौनसा प्रक्रम रुद्धोष्म नहीं होता है ,उदहारण दीजिये ? बर्फ का गलना

द्रव का वाष्प में परिवर्तन प्रक्रम है समतापीय व समदाबीय प्रक्रम

समतापी , समदाबी व रुद्धोष्म प्रक्रम में समान आयतन परिवर्तन के लिये किये गये कार्य का मान न्यूनतम होता है ? रुद्धोष्म

रुद्धोष्म प्रक्रम में निकाय द्वारा अवशोषित ऊर्जा का मान कितना होता है ? शून्य

समआयतनीय प्रक्रम में कार्य का मान कितना होता है ? शून्य

समतापीय तथा रुद्धोष्म प्रक्रमों के लिये P - V आरेखों की प्रवणताओं में कौनसे वक्र की प्रवणता अधिक होती है ? रुद्धोष्म वक्र की प्रवणता अधिक होती है ।

एक आदर्श गैस को नियत ताप पर संपीडित करने पर उसकी आन्तरिक ऊर्जा में क्या परिवर्तन होगा ? आदर्श गैस की आन्तरिक ऊर्जा केवल ताप पर निर्भर करती है , अत: इसमें कोई परिवर्तन नहीं होता है ।

किसी निकाय को दी गई ऊष्मा किस प्रक्रिया में पूर्णत : कार्य में परिवर्तित हो जाती है ? समतापीय प्रक्रम में , चूंकि इस प्रक्रम में du = 0 होता है ।

समतापीय , समदाबीय व रुद्धोष्म प्रक्रम में एक समान आयतन परिवर्तन के लिये किस प्रक्रम में किये गये कार्य का मान अधिक होता है ? समदाबीय प्रक्रम ।

किसी ठोस का पिघलना किस प्रकार का परिवर्तन होता है ? किसी ठोस का पिघलना समतापीय परिवर्तन होता है , क्योंकि जब ठोस पिघलता है तो उसके ताप में कोई परिवर्तन नहीं होता |

रुद्धोष्म परिवर्तन में किया गया कार्य केवल किस पर निर्भर होता है ? ताप में परिवर्तन पर ।

भाप का अति तप्त होना समदाबीय प्रक्रम है या समतापीय और क्यों ? भाप का अति तप्त होना समदाबीय प्रक्रम है , क्योंकि भाप को ऊष्मा देते रहने पर भाप का ताप नियत नहीं रहता , बल्कि ताप बढ़ता है ।

मोम का जमना कौन - सा परिवर्तन है ? समतापीय प्रक्रम , क्योंकि ताप नियत रहता है ।

साइकिल ट्यूब में हवा भरते समय पम्प गर्म क्यों हो जाता है ? साइकिल ट्यूब में हवा भरते समय वायु का रुद्धोष्म सम्पीडन होता है और इस दौरान वायु पर किया गया सम्पूर्ण कार्य वायु की आन्तरिक ऊर्जा में वृद्धि करता है , जिससे वायु व पम्प का ताप बढ़ जाता है ।

रुद्धोष्म प्रक्रम के कोई दो उदाहरण लिखो । ( i ) ध्वनि तरंगों का किसी माध्यम से संचारित होना ।
( ii ) साइकिल के ट्यूब का अचानक फट जाना ।

किसी विलगित निकाय की आन्तरिक ऊर्जा कितनी होती है ? विलगित निकाय की आन्तरिक ऊर्जा नियत रहती है ।

रुद्धोष्म प्रक्रम का अवस्था समीकरण दाब व आयतन के रूप में लिखिए । रुद्धोष्म प्रक्रम का अवस्था समीकरण PVγ = नियतांक ( K )

रुद्धोष्म वक्र का ढाल और समतापी वक्र के ढाल में क्या सम्बन्ध होता है ?रुद्धोष्म वक्र का ढाल या प्रवणता समतापी वक्र की γ गुनी होती है ।

निम्न प्रक्रमों में से कौनसा प्रक्रम उत्क्रमणीय है ? वैद्युत अपघटन

निम्न प्रक्रमों में से कौनसा प्रक्रम अनुत्क्रमणीय है ? गैसों का विसरण

निम्न में से कौनसा उपक्रम उत्क्रमणीय है ? स्प्रिंग को धीरे - धीरे खींचना

कार्नो चक्र पूर्ण करने पर कार्यकारी द्रव्य की आन्तरिक ऊर्जा ?प्रारम्भिक मान के तुल्य होती है ।

कार्नो इंजन की दक्षता निर्भर करती है ? स्रोत व सिंक दोनों के ताप पर

कार्नो इंजन का उपयोग किया जाता है ? सभी उत्क्रमणीय प्रक्रमों के लिए

कार्नो चक्र के अन्त में कार्यकारी पदार्थ का ताप होता है ? प्रारम्भिक ताप के बराबर

एक घर्षण रहित ऊष्मा इंजन की दक्षता 100 % केवल उसी समय हो सकती है जब सिंक का ताप होगा 0 K

एक इंजन ऊष्मा स्रोत से Q1 ऊष्मा ग्रहण करता है और ऊष्मा Q2 सिंक में निष्कासित करता है तो सदैव Q1 > Q2

कार्नो इंजन की दक्षता कब अधिक होगी ? जब स्रोत का ताप बढ़ाया जाये

एक कानों इंजन 727°C एवं 27°C तापों के मध्य कार्य करता है । इंजन की दक्षता होगी ? 0.7

ऊष्मारोधित कमरे में रखा चालू दशा में रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल दिया जाये तो ? कमरा थोड़ा - सा गर्म हो जायेगा ।

कार्नो इंजन की दक्षता अधिकतम होगी , जब वह कार्य करता है ? 100K तथा 10K ताप के बीच

समान तापों के मध्य कार्य करने वाले सभी उत्क्रमणीय ऊष्मा इंजनों की दक्षता ? समान होती है ।

अधिकतम दक्षता वाला ऊष्मा इंजन होता है ? कार्नो इंजन

यदि ऊष्मा रोधित बंद कमरे में बिजली का पंखा चलायें तो कमरे के वायु का ताप होगा ?अधिक

किसी युक्ति द्वारा ऊष्मा का कार्य में पूर्णतः परिवर्तित करना सम्भव नहीं है , यह कथन दिया गया है ? ऊष्मागतिकी के द्वितीय नियम से

ऊष्मागतिकी का द्वितीय नियम आधारित है ? ऊष्मा इंजन तथा रेफ्रिजरेटर दोनों पर

उत्क्रमणीय प्रक्रम के लिए कोई दो शर्त लिखिए । ( 1 ) ऊर्जा की हानि करने वाले प्रभाव , घर्षण , विद्युत प्रतिरोध , श्यानता आदि नहीं होने चाहिए ।
( 2 ) निकाय साम्यावस्था की स्थिति से अधिक विचलित नहीं होना चाहिए ।

उत्क्रमणीय प्रक्रम के कोई दो उदाहरण लिखिए । ( 1 ) धीमा समतापी प्रक्रम
( 2 ) स्प्रिंग का धीरे - धीरे खींचना ।

अनुत्क्रमणीय प्रक्रम किसे कहते हैं ? जिस प्रक्रम को विपरीत दिशा में सीधे प्रक्रम की दिशा की तरह सम्पन्न नहीं किया जा सकता , उसे अनुत्क्रमणीय प्रक्रम कहते हैं ।

अनुत्क्रमणीय प्रक्रम के कोई दो उदाहरण लिखिए । ( i ) विद्युत प्रतिरोध में उत्पन्न ऊष्मा अनुत्क्रमणीय होती है ।
( ii ) गैसों का विसरण एक अनुत्क्रमणीय क्रिया है ।

कार्नो इंजन के मुख्य भाग के नाम लिखिए । ( i ) स्रोत
( ii ) कार्यकारी पदार्थ
( iii ) स्टैण्ड
( iv ) सिंक ।

कार्नो चक्र का प्रतिबन्ध लिखिए ।

Q2 / Q1
=
T2 / T1
या
Q1 / T1
=
Q2 / T2

कानों इंजन की दक्षता अन्य ऊष्मीय इंजनों की तुलना में सर्वाधिक होती है । उक्त कथन सत्य है अथवा असत्य । सत्य है ।

क्या वास्तविक रूप में कार्नो इंजन को मूर्त रूप दिया जा सकता है ?- नहीं , यह एक आदर्श ऊष्मा इंजन है ।

आदर्श ऊष्मा इंजन के दो आवश्यक गुण लिखिए । ( i ) इसमें एक अनन्त ऊष्माधारिता का स्रोत होना चाहिए ।
( ii ) इसमें एक अनन्त ऊष्माधारिता का अभिगम होना चाहिए ।

उत्क्रमणीय कार्नो इंजन में कौनसा कार्यकारी पदार्थ उपयोग में लाया जाता है ? उत्क्रमणीय कार्नो इंजन में आदर्श गैस कार्यकारी पदार्थ के रूप में प्रयोग की जाती है ।

उत्क्रमणीय इंजन की दक्षता किन बातों पर निर्भर करती है ? उत्क्रमणीय इंजन की दक्षता केवल स्रोत तथा सिंक के ताप पर निर्भर करती है ।

कार्नो के प्रमेय का कथन दीजिये । दो समान तापों के मध्य कार्य करने वाले सभी उत्क्रमणीय इंजन की दक्षता समान होती है ।

एक घर्षण रहित ऊष्मा इंजन की दक्षता 100 % कब हो सकती है ? जब सिंक का ताप परम शून्य या स्रोत का ताप अनन्त होता है । ये दोनों ही असम्भव हैं ।

ऊष्मागतिकी के द्वितीय नियम का केल्विन - प्लांक का प्रकथन बताइए । इस प्रकथन के अनुसार ऐसा कोई प्रक्रम सम्भव नहीं है , जो किसी ऊष्मा भण्डार से ली गई सम्पूर्ण ऊष्मा को पूर्णत : कार्य में बदल सके ।

यदि दो निकाय A व B किसी तीसरे निकाय C से अलग - अलग ऊष्मीय साम्य अवस्था में हैं तो A व B क्या आपस में ऊष्मीय साम्य अवस्था में होंगे ? हाँ

क्या ऊष्मागतिकी के प्रथम नियम से किसी क्रिया के होने की दिशा का ज्ञान हो सकता है ? नहीं ।

मेयर का सम्बन्ध लिखिये । Cp - Cv = R

ऊष्मा इंजन की दक्षता की विमा क्या होती है ? दक्षता विमाहीन है ।

समदाबीय प्रक्रम में निकाय की अवस्था परिवर्तन से दाब में क्या परिवर्तन होता है ? शून्य ।

क्या किसी गैस के ताप में वृद्धि बिना ऊष्मा दिये की जा सकती है ? हाँ , रुद्धोष्म प्रक्रम में होती है ।

ऊष्मागतिकी का शून्य नियम किस ऊष्मागतिकी चर को परिभाषित करता है ? ताप ।

समतापीय व रुद्धोष्म प्रक्रम में किसी गैस की विशिष्ट ऊष्मा क्या होती है ? समतापीय में अनन्त व रुद्धोष्म प्रक्रम में शून्य ।

कार्नो चक्र किस प्रकार का प्रक्रम है ? उत्क्रमणीय चक्रीय प्रक्रम ।

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post