General Knowledge Quiz - 22

General Knowledge Quiz - 22

ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2019 में भारत को कौन - सा स्थान मिला है ? 102

किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे अधिक फॉलो किये जाने वाले वैश्विक नेता बन गये हैं ? इंस्टाग्राम

भारत की सबसे पहली महिला ग्रेजुएट ( ऑनर्स ) का क्या नाम है जिनके लिए गूगल ने हाल ही डूडल समर्पित किया है ? कामिनी रॉय

उस भारतीय नन का क्या नाम है जिन्हें हाल ही पोप फ्रांसिस ने ' संत ' की उपाधि से सम्मानित किया ? मरियम थेसिया

राजस्थान का कानपुर किस शहर को कहा जाता है ? कोटा

सारनाथ स्तंभ का निर्माण किया था अशोक ने

लोकसभा का प्रोटेम अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है राष्ट्रपति द्वारा

उस प्रधानमंत्री का नाम बताएं जिनकी मृत्यु देश के बाहर हुई ? लाल बहादुर शास्त्री

जल में कौन - सा विटामिन घुलनशील होता है ? विटामिन - बी एवं सी

सूर्य का आकार पृथ्वी से कितना बड़ा है ? 109 गुना

भारत के किस शहर में हाल ही में प्रदूषण के चलते आपातकाल घोषित किया गया है ? दिल्ली

एडलगिव हुरुन इंडिया ने हाल ही दानवीरों की एक सूची जारी की है । इसके अनुसार , इस साल किसने सबसे ज्यादा दान किया है ? शिव नादर

भारत के किस पड़ोसी देश में ' अफ्रीकन स्वाइन फीवर ' के मामले सामने आये हैं ? चीन

निम्नलिखित में से किसे हाल ही यूआईडीएआई का नया सीईओ नयुक्त किया गया है ? पंकज कुमार

राजस्थान की कामधेनु किसे कहा जाता है ?राठी गाय

वह स्रोत जिसमें पाटलिपुत्र के प्रशासन का वर्णन उपलब्ध है इंडिका

निम्नलिखित में से किस बौद्ध ग्रंथ में संघ जीवन के नियम प्राप्त होते विनय पिटक

भारतीय संविधान सभा के प्रथम दिन के अधिवेशन की अध्यक्षता इन्होंने की थी डॉ . सच्चिदान्द सिन्हा

श्रीलंका का पुराना नाम क्या है ? । सिलोन

किसे विश्व का अपरिवर्तनीय नगर कहा जाता है ? रोम

Read Also

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post