' डिवाइड एण्ड क्विट ' पुस्तक के लेखक हैं ? पेन्डेरल मून
मानव शरीर में कौनसी ग्रंथि मास्टर ग्लैंड कहलाती है ? पिट्यूट्री ग्रंथि
चांदोली राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है ? महाराष्ट्र
पेट्रोलियम उत्पाद , मानवीय उपभोग के लिए शराब , घी तथा विद्युत में से किसे वस्तु एवं सेवाकर ( जीएसटी ) के दायरे में रखा गया है ? घी
पुरुषों का अंडर 19 आईसीसी विश्वकप क्रिकेट - 2018 टूर्नामेंट किस देश में हुआ था ?न्यूजीलैंड
किस सदन का अध्यक्ष / सभापति उसका सदस्य नहीं होता है ? राज्यसभा
नोबेल पुरस्कार कौनसे देश की समितियों द्वारा प्रदान किए जाते हैं ? स्वीडन और नॉर्वे ।
एनसीईआरटी की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ? 1961 में
कौनसे अम्ल ( एसिड ) अंगूर के रस में उपस्थित होते हैं ? सिट्रिक , मेलिक तथा टार्टरिक अम्ल
यूरेनियम का सर्वाधिक भण्डार किस देश के पास है ? ऑस्ट्रेलिया
भीमताल किस राज्य की झील है ? उत्तराखंड की निकालनेतना
मौसम आधारित फसल बीमा योजना किस निजी क्षेत्र की कंपनी ने शुरू की है ? बजाज आलियांज
गुरुशिखर के पदीय भाग में राज्य का सबसे ऊंचा पठार है उडिया का पठार
' अनुच्छेद 280 ' का संबंध किससे है ? वित्त आयोग से
प्रोटीन के संश्लेषण में सहायक होता है राइबोसोम्स
अजरख प्रिंट ( छपाई ) कहां का प्रसिद्ध है ? बाड़मेर
ओटावा किस देश की राजधानी है ? कनाडा
अकबर के शासनकाल में राजस्व व्यवस्था की देखभाल करते थे ? टोडरमल
भारत में सर्वाधिक मात्रा में किस खाद्यान्न का उत्पादन होता है ? चावल
आपातकाल के दौरान किस मौलिक अधिकार को अनुच्छेद 359 के अधीन राष्ट्रपति द्वारा निलंबित करने का अधिकार है ? अनुच्छेद 19
निम्न में से कौन - सा रक्त समूह सार्वत्रिक रक्त दाता होता है ? O