General Knowledge Quiz - 28

General Knowledge Quiz - 28

कौन - सा पर्वत महाद्वीपीय जल विभाजक के रूप में जाना जाता है ? रॉकी

शेनझाउ II एवं शेनझाउ IV किस देश के मानवरहित अंतरिक्ष यान हैं ? चीन के

भारत में हरित क्रांति का जनक किसे कहा जाता है ? डॉ . एम . एस . स्वामीनाथन को

' दीनबन्धु सार्वजनिक सभा ' की स्थापना 1884 ई . में किसने की ? ज्योतिबा फुले

' प्रवासी भारतीय दिवस ' कब मनाया जाता है ? 9 जनवरी को

जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग कौन - सा है ? पुष्प

जिन प्रश्नों का उत्तर सदस्य लिखित चाहता है , उन्हें कौन - सा प्रश्न कहा जाता है ? अतारांकित प्रश्न

किस उपकरण द्वारा ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ? माइक्रोफोन द्वारा

प्रतापपुर नगर की स्थापना किसने की ? दुर्लभक ने

' चिकित्सक दिवस ' कब मनाया जाता है ? 1 जूलाई को

' यूरोप का गर्म कंबल ' कहलाने वाली जलधारा कौन - सी है ? गल्फ स्ट्रीम

किसने कहा कि भारतीय लिखने की कला नहीं जानते है ? मेगास्थनीज

किस एकल उद्यम में सर्वाधिक लोग कार्यरत हैं ? भारतीय रेलवे में

संविधान के किस अनुच्छेद में उल्लेख है कि संघ के लिए एक संसद होगी ? अनुच्छेद 79 में

' दारोगाजी ' किस फल की विकसित प्रजाति है ? बेल की

सांची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया ? अशोक ने

' बैंक राष्ट्रीयकरण दिवस ' ( राष्ट्रीय ) कब मनाया जाता है ? 19 जुलाई को

बेरिंग जलडमरुमध्य किन दो देशों के मध्य है ? अमेरिका एवं रूस

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post