[PDF*] गैसों के अगुणित सिद्धान्त से संबंधित प्रश्न

kinetic Theory of Gases in hindi question answer

एक गैस द्वारा बर्तन की दीवार पर आरोपित बल का कारण यह है कि गैस के अणु दीवारों से टक्कर के कारण उनका संवेग बदल रहा है

ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन समान ताप T पर हैं । ऑक्सीजन के अणु की गतिज ऊर्जा हाइड्रोजन अणु की गतिज ऊर्जा की 4 गुनी होगी

SI मात्रक में R का मान होगा 8.3 × 103 जूल / किलो मोल - K

अणुगति सिद्धान्त से परम शून्य ताप पर अणुओं का वेग शून्य होता है

किसी आदर्श गैस के दाब P तथा एकांक आयतन में गैस की औसत गतिज ऊर्जा E में सम्बन्ध होता है P = 2 / 3 E

आदर्श गैस समीकरण में स्थिरांक R का SI मात्रक में सही मान है ? न्यूटन मीटर प्रति केल्विन प्रति मोल

गैसों के आंशिक दाब का नियम दिया था ? डॉल्टन ने

किस नियम को गतिज समीकरण द्वारा समझाया जाता है ?बॉयल का नियम , चार्ल्स का नियम, आवोगाद्रो का नियम

गैसों की अणुगति समीकरण होती है PV = 1 / 3 mnC2

गैस द्वारा लगाया गया दाब उसके घनत्व के होता है ? समानुपाती

आदर्श गैस समीकरण PV = nRT में R का मान निर्भर करता ? मापक इकाई पर

स्थिर आयतन पर एक अणुक गैस का दाब निर्भर करता है ? परम ताप पर

आदर्श गैस का अवस्था समीकरण लिखिए । अवस्था समीकरण PV = RT

सार्वत्रिक गैस नियतांक ( R ) का मान कैलोरी इकाई में लिखिए । R = 8.314 / 4.2 = 1.98 calorie mole-1K-1

जिस गैस के लिए घनत्व ( ρ ) का मान कम होगा , उस गैस के अणुओं के वर्ग माध्य मूल वेग ( C rm ) का मान कम होगा या अधिक ? अधिक

किसी गैस के दाब तथा एकांक आयतन ऊर्जा में क्या सम्बन्ध है ? P = ⅔ E

विसरण की सर्वाधिक क्षमता किसमें पायी जाती है ? गैसों में विसरण की क्षमता सर्वाधिक पायी जाती है ।

परम शून्य ताप किसे कहते हैं ? वह ताप जिस पर गैस के अणुओं के वर्ग माध्य मूल वेग का मान शून्य होता है ।

परम ताप पैमाने पर ऋणात्मक ताप सम्भव नहीं होता है , कारण लिखिये । क्योंकि गैस के अणु के वर्ग माध्य मूल वेग का मान ऋणात्मक नहीं हो सकता है ।

यदि गैस के अणुओं की संख्या दुगुनी कर दी जाये तो दाब तथा गतिज ऊर्जा के मान पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? दाब तथा गतिज ऊर्जा का मान दुगुना हो जायेगा ।

वास्तविक गैसें PV = RT का कब अधिक सही पालन करती हैं ? उच्च ताप तथा निम्न दाब पर ।

निश्चित ताप पर बर्तन का आयतन आधा कर दें तो एक | अणु के वर्गमाध्य मूल वेग के मान में क्या परिवर्तन होगा ? वेग आयतन पर निर्भर नहीं करता है । अतः समान । रहेगा ।

किसी गैस का ताप क्या व्यक्त करता है ? किसी गैस का ताप गैस के अणुओं की औसत गतिज ऊर्जा को व्यक्त करता है ।

किसी द्विपरमाणुक गैस के अणुओं का कमरे के ताप पर वर्ग माध्य मूल वेग ( Crms ) 1930 मी./से. पाया जाता है तो गैस का नाम लिखिये । H2

संतुलन में एक गैस के अणुओं का औसत वेग क्या है ? शून्य ।

एक पात्र में अणुओं की संख्या दुगुनी कर दी जाती है । अणुओं की rms चाल पर क्या प्रभाव होगा ? कोई प्रभाव नहीं ।

सभी कारकों को अपरिवर्तित रखते हुये एक गैस का घनत्व दुगुना कर दिया जाता है , गैस के दाम पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? यह दुगुना हो जाता है ।

जब वास्तविक गैस आदर्श गैस समीकरण PV = RT का पालन करे वे दो प्रतिबन्ध क्या हैं ? कम दाब तथा उच्च ताप ।

किसी छड़ में पिरोया हुआ छल्ला की स्वतंत्रता कोटि होगी ? 1

आकाश में उड़ने वाले गुब्बारे की कोटि कितनी होगी ? तीन

स्वतंत्रता की कोटियाँ कितने प्रकार की होती हैं ? तीन

N कणों से निर्मित एक निकाय में कणों के मध्य में K स्वतन्त्र सम्बन्ध हो , तो निकाय की स्वतन्त्रता की कोटियाँ होंगी ? f = 3N - K

एक परमाणुक अणु जैसे हीलियम , आर्गन , निऑन की कुल स्वतंत्रता कोटियाँ होंगी ? तीन

द्वि - परमाण्विक गैस के अणु की स्वतंत्रता की कोटि होंगी ? पाँच

समतलीय त्रिपरमाण्विक अणु की स्वतंत्रता की कोटि होगी ? छ :

द्विपरमाणुक गैस की मोलर विशिष्ट ऊष्माओं की निष्पत्ति का मान होगा ? 1.4

ऑक्सीजन गैस के लिए मोलर विशिष्ट ऊष्माओं का अनुपात होगा ? 7 / 3

गैस का अणुओं का औसत मुक्त पथ समानुपाती होता है ? ताप के

ऊर्जा समविभाजन के नियम से द्विपरमाणुक गैस के एक अणु की औसत ऊर्जा का मान होगा ? 5 / 2 kT

आकाश में उड़ने वाले गुब्बारे की स्वतंत्रता कोटि कितनी होगी ? स्वतंत्रता कोटि तीन होगी ।

एक परमाण्विक गैस की स्वतंत्रता की कोटि कितनी होगी ? 3

द्वि - परमाण्विक गैस के अणु की स्वतंत्रता की कोटि लिखिए । 5

समतलीय त्रिपरमाण्विक अण की स्वतंत्रता की कोटि कितनी होती है ? 6

किसी गैस का परम ताप 16 गुना बढ़ा दिया जाये तो उसका वर्ग माध्य मूल वेग कितना गुना हो जायेगा ? 4 गुना ।

गैस के अणुगति सिद्धान्त के अनुसार परम शून्य ताप पर गैस के अणु की चाल क्या होती है ? शून्य

आवोगाद्रो संख्या का मान क्या होता है ? 6.023 × 1023

Download PDF Of Kinetic Theory of Gases

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post