January 2019
इस्लामिक बैंकिंग के नाम पर पोंजी योजनाएं संचालित करने के कारण हाल ही में चर्चा में आई फर्म ' एम्बिडेंट मार्केटिंग ' स्थित है ? कर्नाटक में
वैश्विक आर्थिक मंच के सहयोग से चौथी औद्योगिक क्रांति केंद्र का शुभारम्भ कहाँ किया गया ? नई दिल्ली
हाल ही में वियतनामी प्रतिनिधिमण्डल की भारतीय व्यापार संवर्धन परिषद् से वार्ता कहाँ सम्पन्न हुई ? नई दिल्ली में
8 नवम्बर , 2018 को किस भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिक को ' इंटरनेशनल वोन कॉरमन विंग्स अवॉर्ड ' से सम्मानित किया गया ? ए . एस . किरण कुमार
भारतीय अन्तर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ( IWAI ) द्वारा असम सरकार के सहयोग से माजुली द्वीप के लिए रोल ऑन - रोल ऑफ ( रो - रो ) सेवा शुरू की गई है यह सुविधा शुरू की गई है . नीमाती और माजुली द्वीप के बीच
हाल ही में कलगोड को अंत्योदय योजना के तहत भारत के सर्वश्रेष्ठ ग्राम का पुरस्कार मिला . यह ग्राम किस राज्य में है ? कर्नाटक
8 नवम्बर , 2018 को केंद्रीय मंत्रिमण्डल ने किस राज्य में " केंद्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय " की स्थापना को मंजूरी दी ? आंध्र प्रदेश
हाल ही भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान , लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय ' कृषि कुंभ ' अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी , 2018 में भागीदार देश कौन थे ? जापान , इजरायल
गुजरात के किस जिले में राज्य का पहला मेगा फूड पार्क स्थापित किया गया है ? सूरत
हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमण्डल द्वारा किस अधिनियम के तहत् निर्णयन प्राधिकरण के गठन और अपीलीय न्यायाधिकरण की स्थापना हेतु मंजूरी प्रदान की गई ? बेनामी सम्पत्ति लेन - देन निषेध अधिनियम , 1998
हाल ही में मध्य पूर्व के कौनसे देश में स्थित चाबहार बंदरगाह के विकास के लिए अमरीकी प्रतिबंधों में छूट दी गई ? ईरान
मुनाफ पटेल ने अन्तर्राष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट में किस देश की क्रिकेट टीम के विरुद्ध पदार्पण किया था ? इंगलैण्ड
टी - 20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर कौन हैं ? हरमनप्रीत कौर
हाल ही में कौन टी - 20 में दो बार पाँच विकेट लेने वाले विश्व के तीसरे गेंदबाज बने ? इमरान ताहिर
देवधर ट्रॉफी , 2018 - 19 का खिताब किसने जीता ? इंडिया ' सी '
हाल ही में वेस्टइंडीज के किस क्रिकेटर ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की ? ड्वेन ब्रावो
हाल ही में सम्पन्न टेनिस प्रतियोगिता वियना ओपन , 2018 का खिताब किसने जीता ? केविन एंडरसन
बीएनपी परिबास डब्ल्यूटीए फाइनल्स , 2018 के एकल वर्ग का खिताब किसने जीता है ? एलिना स्वितोलिना
हाल ही में सम्पन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता फूजौ चाइना ओपन , 2018 के महिला एकल और पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता ? चेन यूफेई , केंटो मोमोता
फेड कप , 2018 का खिताब किसने जीता है ? चेक गणराज्य
हाल ही में सम्पन्न ब्राजील ग्रैंड प्रिक्स , 2018 फॉर्मूला वन कार रेस का खिताब किस चालक ने जीता ? लुईस हैमिल्टन
हाल ही में सम्पन्न मैक्सिकन ग्रैंड प्रिक्स के रेस के बाद किसने फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप का खिताब जीत लिया ? लुईस हैमिल्टन
इस्तांबुल मैराथन , 2018 के पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता ? फेलिक्स किमतई
हाल ही में सम्पन्न गोल्फ प्रतियोगिता पैनासोनिक ओपन इंडिया , 2018 का खिताब किसने जीता ? खलिन जोशी
' अन्तर्राष्ट्रीय रेडियोलॉजी दिवस ' कब मनाया जाता है ? 8 नवम्बर
वर्ष 2018 में ' राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस ' किस तिथि को मनाया गया ? 5 नवम्बर
हाल ही में कौन भूटान के नए प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए ? लोटे शेरिंग
8 नवम्बर , 2018 को किस भारतीय पत्रकार को रिपोर्ट्स विदाउट बॉर्ड्स द्वारा वर्ष 2018 के प्रतिष्ठित ' प्रेस फ्रीडम अवॉर्ड्स ' से सम्मानित किया गया ? स्वाती चतुर्वेदी
हाल ही में पोषण माह के दौरान सोशल मीडिया में बेस्ट कैम्पेनिंग हेतु राष्ट्रीय स्तर पर किस राज्य को प्रथम पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ? उत्तर प्रदेश
5 नवम्बर , 2018 को भारतीय प्रेस परिषद द्वारा पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार , 2018 की घोषणा की गई . इस पुरस्कार के तहत् प्रतिष्ठित राजा राम मोहन राय पुरस्कार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई ? एन . राम
निम्नलिखित में मिस ग्रैंड इंटरनेशनल , 2018 का विजेता कौन क्लारा सोसा
February 2019
18 दिसम्बर , 2018 को विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी वैश्विक लैंगिक अन्तराल रिपोर्ट के अन्तर्गत वैश्विक लैंगिक अन्तराल सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ? 108वा
वर्ष 2018 - 19 की दूसरी तिमाही में स्थिर कीमतों पर जीडीपी वृद्धि दर कितनी आँकी गई है ? 7 . 1 प्रतिशत
हाल ही में मूडीज ने भारतीय बैंकिंग सेक्टर का आउटलुक स्टेबल माना है , जबकि GDP की वृद्धि दर मार्च 2019 को समाप्त हो रहे वित्त वर्ष में कितनी अनमानित की है ? 7 . 2 प्रतिशत
जीएसटी के बाद MSEs क्षेत्र में क्रेडिट वितरण में कितनी वृद्धि पाँच गना
हाल ही में किस लघु वित्त बैंक ने वेतनभोगी पेशेवरों के लिए व्यक्तिगत ऋण सुविधा शुरू करने की घोषणा की है ? उज्जीवन लघु वित्त बैंक
16 दिसम्बर , 2018 को सम्पन्न BWF वर्ल्ड टूर , 2018 बैडमिंटन प्रतियोगिता का महिला एकल खिताब किस खिलाड़ी ने जीत लिया ? पी . वी . सिंधु
हाल ही में किस राज्य ने वहनीय आवासों के निर्माण हेतु राज्य आश्रय निधि / कोश में निवेश के लिए विनियामक संस्था ' सेबी ' से सहमति प्राप्त की है ? तमिलनाडु
हाल ही में सरकार ने गोल्ड डोर ( स्वर्ण अयस्क ) को प्रतिबन्धित कैटेगरी में डाल दिया है . विश्व में भारत का स्वर्ण उपभोग में स्थान है ? दूसरा
अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के अनुसार भारत ने दक्षिण एशिया में सबसे अधिक औसत वास्तविक मजदूरी वृद्धि कब दर्ज की ? 2008 - 17 के दौरान
निम्नलिखित में से किस शहर में भारत और सऊदी अरब के बीच 2019 के हज के लिए वार्षिक हज समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं ? जेद्दाह
भारत द्वारा अपने 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जी - 20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किस वर्ष किया जाएगा ? वर्ष 2022 में
16 दिसम्बर , 2018 को सम्पन्न पुरुष हॉकी विश्व कप , 2018 का खिताब किस देश की टीम ने जीता ? बेल्जियम
हाल ही में वह कौनसा देश है , जिसने 1 जनवरी , 2019 से ओपेक संगठन से अपनी सदस्यता वापस लेने की घोषणा कर दी है ? कतर
हाल ही में जारी की गई ' ग्लोबल न्यूट्रीशन रिपोर्ट , 2018 ' के अनुसार भारत में दुनिया के कितने अविकसित बच्चे रहते हैं ? एक - तिहाई
किस देश के द्वारा सौ रुपये से उच्च मूल्य वर्ग की भारतीय मुद्रा को प्रतिबंधित कर दिया गया ? नेपाल
10 दिसम्बर , 2018 को जारी ' जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक , 2019 ' में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ? 11वाँ
हाल ही में जारी दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में किस देश के पासपोर्ट को सर्वाधिक शक्तिशाली माना गया है ? संयुक्त अरब अमीरात
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त अरब अमीरात ( UAE ) की दो दिवसीय यात्रा क्यों की ? बारहवीं भारत - यूएई संयुक्त आयोग बैठक में हिस्सा लेने के लिए
कहाँ पर दुनिया की सबसे बड़ी अरबी ऑडियो लाइब्रेरी ( Largest Arabic Audio Library ) लान्च की गई है ? दुबई , संयुक्त अरब अमीरात
भारत द्वारा ईरान के साथ कच्चे तेल का किस रूप में भुगतान करने के लिए समझौता किया गया ? रुपये में
रांची , झारखंड में आयोजित वैश्विक कृषि और खाद्य सम्मेलन , 2018 में साझेदार के तौर पर 5 देशों के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की . इसमें कौनसा देश साझेदार देश के रूप में शामिल नहीं था ? म्यांमार
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा ' शाहपुरकंडी बाँध ' परियोजना को मंजूरी दी है , जो कहाँ कार्यान्वित होगी ? रावी नदी पर
ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स द्वारा जारी की गई ' ग्लोबल सिटीज रिसर्च ' रिपोर्ट में 2035 तक सबसे तीव्र आर्थिक वृद्धि वाला भारतीय शहर कौनसा होगा ? सूरत
उत्तर प्रदेश में रीजनल सेरीकल्चर रिसर्च स्टेशन की स्थापना कहाँ की जाएगी ? लखनऊ में
के . चंद्रशेखर राव दूसरी बार तेलंगाना के मुख्यमंत्री नियुक्त हुए . उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ किसने दिलाई ? ई . एस . एल . नरसिम्हन
भारत 2025 से पहले पाँच खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाए , इस प्रयोजन हेतु कौन योजना बना रहा है ? वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
26 जनवरी , 2019 को भारत के 70वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि कौन होंगे ? सिरिल रामफोसा
कौनसा अरुणाचल प्रदेश का 24वाँ जिला है ? लेपा राडा
हाल ही में जम्मू - कश्मीर में आयष्मान भारत : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना शुरू की गई . इस योजनान्तर्गत राज्य में कितने लोग लाभान्वित होंगे ? 31 लाख से अधिक
हाल ही में डॉ . अम्बेडकर अन्तर्राष्ट्रीय केन्द्र और JNU के बीच समझौता किस लिए हुआ ? सामाजिक - आर्थिक परिवर्तन और सतत् विकास के उद्देश्य से शोध
March 2019
हाल ही में भारत के किस राज्य में सिंगल लेन स्टील केबल सस्पेंशन ( लटकता हुआ ) पुल का उद्घाटन किया गया ? अरुणाचल प्रदेश
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् का 105वाँ सदस्य कौन बना है ? यूएसए क्रिकेट
9 - 20 जनवरी , 2019 के मध्य पुणे , महाराष्ट्र में संपन्न खेलों इंडिया यूथ गेम्स , 2019 में कोनसा राज्य ओवर ऑल पदक तालिका में शीर्ष पर रहा ? महाराष्ट्र
15 जनवरी , 2019 को संपन्न विजय मर्चेट ट्रॉफी 2018 - 19 का खिताब किसने जीता ? हरियाणा
एकदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10 , 000 रन बनाने वाले 5वें भारतीय क्रिकेटर कौन हैं ? महेंद्र सिंह धौनी
आस्ट्रेलिया में एकदिवसीय मैचों में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध 5 शतक लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर कौन हैं ? रोहित शर्मा
नि : शुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम , 2009 कब प्रभावी हुआ था ? 1 अप्रैल , 2010
हाल ही में पाकिस्तान में प्रांतीय खैबर पख्तूनख्वा सरकार द्वारा प्राचीन धार्मिक हिन्दू स्थल ' पंज तीरथ ' को राष्ट्रीय विरासत घोषित किया गया . यह कहाँ स्थित है ? पेशवार
दिसम्बर , 2018 में मातृत्व लाभ कार्यक्रम ' प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना ' के तहत् सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष तीन राज्य कौन - कौनसे हैं ? आंध्र प्रदेश , हिमाचल प्रदेश एवं मध्य प्रदेश
हाल ही में कुंभ मेला क्षेत्र प्रयागराज में 29 दिनों के ' संस्कृति कुंभ ' का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया ? रामनाईक
21 दिसम्बर , 2018 को नीति आयोग ने सतत् विकास लक्ष्य भारत सूचकांक , 2018 जारी की . इसमें स्वच्छ पेयजल और स्वच्छता उपलब्ध कराने में , असमानता कम करने में और पर्वतीय पारिस्थितिकी को संरक्षित करने में किस राज्य ने उच्च स्थान प्राप्त किया ? हिमाचल प्रदेश
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा में पारादीप - हैदराबाद के बीच पाइप लाइन के कार्य का शुभारंभ किया इस पाइप लाइन की लम्बाई लगभग कितनी होगी ? 1250 किमी
25 दिसम्बर , 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने डिजिटल हरियाणा के तहत 37 विभागों की 485 योजनाओं का कहाँ पर शुभारंभ किया ? करनाल
क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किए गए तीसरे पक्ष के आकलन के आधार पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के कितने हवाई अड्डों को एकल उपयोग वाली प्लास्टिक की वस्तुओं से मुक्त घोषित किया गया है . 16
हाल ही में संसद द्वारा उच्चजातियों के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने हेतु किस संशोधन विधेयक को पारित किया गया ? 124वाँ संशोधन विधेयक , 2019
दिसम्बर 2018 में स्वतंत्र बाजार अनुसंधान कम्पनी , इप्सोस इंडिया द्वारा जारी ' धारणा सर्वेक्षण , 2018 ' में भारत का स्थान है बारहवाँ
भारत में हाल ही में एलिजा ( Enzyme & Linked Immune Sorbent Assay ) किट्स जारी किया गया . यह किट्स ग्लैंडर्स रोग के साथ अन्य किस रोग की जाँच के लिए उपयुक्त है ? घोड़ों के संक्रामक खून की कमी रोग हेतु
27 दिसम्बर , 2018 को नीति आयोग ने आकांक्षी जिलों की दूसरी डेल्टा रैंकिंग जारी की . इस रैंकिंग में किस जिले ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया ? विरुधुनगर
हाल ही में भारत - चीन डिजिटल सहयोग प्लाजा का शुभारंभ भारतीय कम्पनियों एवं चीनी उद्यमों को मंच पर लाने हेतु किया गया . एकल कृत्रिम बुद्धिमत्ता सक्षम
हाल ही में जारी ' सेलिब्रिटी ब्रांड मूल्यांकन रिपोर्ट 2018 ' में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ ? विराट कोहली
जम्मू एवं कश्मीर राज्य में किसकी अध्यक्षता में विधि आयोग का गठन किया गया ? एम . के . हेजूरा
श्रीलंका के केन्द्रीय बैंक को किस देश ने 40 करोड़ अमरीकी डॉलर का विनिमय प्रदान किया ? भारत
हाल ही में केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग ( CPWD ) द्वारा इमारतों को ऊर्जा दक्ष बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस संस्था के साथ समझौता किया गया ? बी . ई . ई .
विश्व आर्थिक मंच के अनुसार भारत का उपभोक्ता व्यय वर्ष 2030 तक कितने ट्रिलियन होने की संभावना व्यक्त की गई ? 6 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर ।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ( आईओसी ) द्वारा स्वयं निर्मित पहला एलएनजी आयात टर्मिनल कहाँ स्थापित किया गया है ? एन्नौर
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती की पूर्व संध्या पर कितने रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया ? ₹ 100
April 2019
आजादी के बाद मातृभूमि की रक्षा में प्राणों का बलिदान करने वाले लगभग कितने सैनिकों के सम्मान में नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण किया गया है ? 26 , 000
जनवरी , 2019 में सीरिया एवं ईरान के मध्य कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किया गया ? 11
9 फरवरी , 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस राज्य पर केन्द्रित विशेष दूरदर्शन उपग्रह चैनल डीडी अरुणाप्रभा का शुभारम्भ किया ? अरुणाचल प्रदेश
8 फरवरी , 2019 को उत्तराखंड के किस जिले में ' हिमालयन क्लाउड वेधशाला ' स्थापित की गई है ? टिहरी
11 फरवरी , 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त मिड डे मील की 300 करोड़वीं थाली कहाँ पर अल्प सुविधा प्राप्त स्कूली बच्चों को परोसी ? वृंदावन में
30 जनवरी , 2019 को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहाँ पर राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान के नए परिसर का उद्घाटन किया ? नोएडा
27 जनवरी , 2019 को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गोवा के पणजी में किस नदी पर निर्मित तीसरे केबल ब्रिज अटल सेतु का लोकार्पण किया ? मांडोबी नदी
हाल ही में सम्पन्न भारत की घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता ईरानी कप , 2018 - 19 का खिताब किस टीम ने जीता ? विदर्भ
हाल ही में सम्पन्न महिला टेनिस प्रतियोगिता कतर ओपन , 2019 का एकल खिताब किसने जीता ? सिमोना हालेप
7 फरवरी , 2019 को किस भारतीय महिला भारोत्तोलक ने थाइलैण्ड में सम्पन्न ईजीएटी कप इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप , 2019 में 49 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता ? मीराबाई चानू
हाल ही में किस भारतीय महिला क्रिकेटर ने अन्तर्राष्ट्रीय टी - 20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्द्धशतक का रिकॉर्ड बनाया ? स्मृति मंधाना
4 फरवरी , 2019 को किस गेंदबाज ने कपिल देव के 434 टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड को भंग कर दिया ? डेल स्टेन
चेन्नई ओपन एटीपी चैलेंजर टूर टूर्नामेंट , 2019 का एकल खिताब किसने जीता ? कोरेन्टिन मौटेट
फरवरी , 2019 में सम्पन्न भारत - फ्रांस महिला हॉकी टेस्ट सीरीज को भारत ने जीत लिया . 3 - 1 से
हाल ही में सम्पन्न राष्ट्रीय बिलियर्डस् चैम्पियनशिप में किस खिलाड़ी ने सीनियर श्रेणी में पहली बार बिलियर्डस् खिताब जीता ? एस . श्रीकृष्णा
9 वीं हॉकी इण्डिया सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप , 2019 ( डिवीजन ' A ' ) का खिताब किसने जीत लिया ? रेलवे स्पोर्टस् प्रमोशन बोर्ड
हाल ही में एक फ्रेंच अखबार एल इक्विप द्वारा जारी सूची के अनुसार विश्व में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाला फुटबालर कौन लियोनल मेसी
30 जनवरी , 2019 को किसने भारतीय नौसेना के नए वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टॉफ के रूप में पदभार ग्रहण किया ? वाइस एडमिरल जी . अशोक कुमार
14 फरवरी , 2019 को किसने पूर्वी नौसेना कमान के नए चीफ ऑफ स्टॉफ के रूप में पदभार ग्रहण किया ? वाइस एडमिरल एस . एन . घोरमाड़े
फरवरी 2019 में कोन देश के नए चुनाव आयुक्त नियुक्त किए गए ? सुशील चंद्रा
14 फरवरी , 2019 को केन्द्र सरकार ने किसे केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ( CBDT ) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया ? प्रमोद चंद्र मोदी
11 फरवरी , 2019 को भारतीय विदेश सेवा की वरिष्ठ अधिकारी रुचिरा कंबोज किस देश में भारत की अगली राजदूत नियुक्त भूटान
हाल ही में फिल्मकार अरिबाम श्याम शर्मा ने किसके विरोध में अपना पद्मश्री पुरस्कार वापस लौटाने की घोषणा की ? नागरिकता संशोधन विधेयक - 2016
31 जनवरी , 2019 को किसने राष्ट्रीय कैडेट कोर ( NCC ) के नए महानिदेशक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया ? ले . जनरल राजीव चोपड़ा
हाल ही में किसे अफ्रीकन यूनियन का नया अध्यक्ष निर्वाचित किया गया ? अब्देल फतह अल - सीसी
28 जनवरी , 2019 को भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी संजय सुधीर किस देश में भारत के नए राजदूत नियुक्त हुए ? मालदीव
1 फरवरी , 2019 को किसने संघ लोक सेवा आयोग के नए सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की ? राजीव नयन चौबे
15 फरवरी , 2019 को कौन भारतीय वायु सेना की पहली महिला फ्लाइट इंजीनियर बनीं ? हिना जायसवाल
May 2019
हेलसिंकी में सम्पन्न 38वीं अन्तर्राष्ट्रीय जीबी मुक्केबाजी में भारत के लिए एकमात्र स्वर्ण पदक किसने जीता ? कविंदर सिंह बिष्ट
अन्तर्राष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ टोक्यो ओलंपिक , 2020 के लिए पुरुष एवं महिला मुक्केबाजों के लिए क्रमश : कितने भार वर्गों को अंतिम रूप दिया है ? 8 और 5
ल ही में विश्व स्वर्ण परिषद् द्वारा स्वर्ण भंडारण के सन्दर्भ में जारी सूची में भारत किस स्थान पर है ? 11वें
हाल ही में नेशनल कम्पनी लॉ ट्रिब्यूनल ( NCLT ) ने किस कम्पनी को एस्सार स्टील के अधिग्रहण को मंजूरी दी ? आर्सेलर मित्तल
ओईसीडी का पूर्णरूप क्या है ? ऑर्गेनाइजेशन फॉर इकोनॉमिक को - ऑपरेशन एण्ड डेवलपमेंट
6 मार्च , 2019 को कौन भारत का 61वाँ शतरंज ग्रांड मास्टर बना ? इनियान पन्नीरसेलवम
बैडमिंटन प्रतियोगिता जर्मन ओपन का पुरुष एकल खिताब किसने जीता ? केंटो मोमोटा
अन्तर्राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता केन्या इंटरनेशनल , 2019 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता ? बी . एम . राहुल भारद्वाज
9 मार्च , 2019 को सम्पन्न भारत की फुटबाल प्रतियोगिता आई - लीग , 2018 - 19 का खिताब किस टीम ने जीता ? चेन्नई सिटी
15 मार्च , 2019 को फुटबाल प्रतियोगिता कोपा अमेरिका , 2020 के सह - मेजबान देशों की घोषणा की गई . वे दो देश कौनसे हैं ? अर्जेन्टीना एवं कोलम्बिया
17 मार्च , 2019 को सम्पन्न भारत की पेशेवर फुटबाल में से एक इंडियन सुपर लीग , 2018 - 19 का खिताब किस टीम ने जीत लिया ? बंगलूरू एफसी
17 मार्च , 2019 को टोक्यो ओलंपिक , 2020 का टिकट पाने वाले भारतीय एथलीट की उपलब्धि किसने प्राप्त की ? केटी इरफान
13 मार्च , 2019 को सम्पन्न हॉकी प्रतियोगिता बॉम्बे गोल्ड कप , 2019 का खिताब किसने जीता ? इंडियन ऑयल
17 मार्च , 2019 फॉर्मूला 1 सत्र , 2019 की पहली रेस आस्ट्रेलिया ग्रांड प्रिक्स का खिताब किसने जीता ? वालटेरी वोटास
महिला गोल्फ प्रतियोगिता दक्षिण अफ्रीका ओपन , 2019 का खिताब किस गोल्फर ने जीता ? दीक्षा डागर
विश्व में सबसे सस्ता मोबाइल डाटा किस देश में मिलता है ? भारत में
13 मार्च , 2019 को भारत की किस कम्पनी ने ₹6 लाख करोड़ ( ₹6 ट्रिलियन ) के बाजार पूँजीकरण आँकड़े को पार किया ? एचडीएफसी बैंक
वेस्ट कोस्ट रिफाइनरी और पेट्रो केमिकल परियोजना में सर्वाधिक हिस्सेदारी किसकी होगी ? सऊदी अरामको
7 मार्च , 2019 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत और ब्रिटेन के बीच कैंसर अनुसंधान पहल पर समझौता - ज्ञापन को मंजरी प्रदान की गई . 5 वर्षों की अवधि में इस पहल के तहत् कैंसर अनुसंधान पर कितनी राशि व्यय की जाएगी ? 10 मिलियन पाउंड
' नाइट फ्रैंक ' प्राइम इंटरनेशनल रेजीडेंशियल इंडेक्स में मुम्बई को कौनसा स्थान प्राप्त है ? 16वाँ
17 मार्च , 2019 को सम्पन्न टेनिस प्रतियोगिता इंडियन वेल्स . 2019 का पुरुष एकल खिताब किसने जीता ? डॉमिनिक थिएम
हाल ही में सम्पन्न तीन अन्तर्राष्ट्रीय टी - 20 मैचों की श्रृंखला इंगलैंड महिला क्रिकेट टीम ने जीत ली . शृंखला में ' प्लेयर ऑफ द सीरिज ' किसे चुना गया ? डेनिएले व्याट
10 मार्च , 2019 को अफगानिस्तान - आयरलैंड के मध्य सम्पन्न 5 अन्तर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैचों की सीरिज में किसे ' प्लेयर ऑफ द सीरिज ' चुना गया ? एंड्यू बलबीरनीए
हाल ही में कौन टी - 20 क्रिकेट में 8000 रनों का आंकड़ा पार | करने वाला प्रथम भारतीय बना ? सुरेश रैना
13 मार्च , 2019 को सम्पन्न भारत - आस्ट्रेलिया एकदिवसीय श्रृंखला में किसे ' प्लेयर ऑफ द सीरिज ' चुना गया ? उस्मान ख्वाजा
हाल ही में केन्द्रीय खेल मंत्रालय ने अखिल भारतीय कैरम संघ को औपबंधिक मान्यता प्रदान की है . कैरम खेल को किस श्रेणी में रखा गया है ? अन्य
हाल ही में सम्पन्न भारत की घरेल टी - 20 प्रतियोगिता सैयद मुश्ताक अली टी - 20 ट्रॉफी का खिताब किस टीम ने जीत लिया ? कर्नाटक
हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा ग्रामीण महिलाओं की आजीविका वद्धि हेत विश्व बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर का समझोता किया गया ? 250 मिलियन डॉलर
हाल ही में भारत सरकार , विश्व बैंक और पाँच राज्यों के प्रतिनिधियों ने बांध पुनर्वास एवं सुधार परियोजना हेतु कितने मिलियन अमेरिकी डॉलर के अतिरिक्त वित्तपोषण के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए ? 137 मिलियन अमरीकी डॉलर
हाल ही में जारी ' सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी ' के आँकड़ों के अनुसार फरवरी 2019 में भारत में बेरोजगारी दर हो गई ? 7.2 %
June 2019
किस भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में ' कोल्ड स्प्रे ' स्मार्ट लैब की स्थापना की गई ? आईआईटी मद्रास
1 अप्रैल , 2019 को किन बैंकों के विलय से बैंक ऑफ बड़ौदा देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक के रूप में अस्तित्व में आया ? देना बैंक एवं विजया बैंक
बैंकिंग के संदर्भ में स्विफ्ट का पूर्ण रूप है ? सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्यूनिकेशन
मार्च 2019 में यूनाइटेड किंगडम में जारी एशियन रिच लिस्ट , 2019 में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ ? हिन्दुजा परिवार
1 अप्रैल , 2019 को ' कंधमाल हल्दी ' को भौगोलिक संकेतक ( GI ) टैग प्रदान किया गया . यह किस राज्य में उगाई जाती है ? आडिशा
3 अप्रैल , 2019 को जारी स्टेट ऑफ ग्लोबल एयर रिपोर्ट , 2019 के अनुसार वर्ष 2017 में वायु प्रदूषण के कारण भारत में कितने मिलियन से अधिक लोगों की मृत्यु हुई ? 1 . 2 मिलियन
मार्च 2019 में कहाँ स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री विश्व की सबसे बड़ी रेल कोच निर्माता बनीं ? चेन्नई
8 अप्रैल , 2019 को विश्व बैंक के अनुसार , वर्ष 2018 में वैश्विक धन प्रेषण के मामले में कौनसा देश शीर्ष पर है ? भारत
चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नया नाम किसके नाम पर रखा गया ? एमजी रामचंद्रन
अप्रैल 2019 में मध्य प्रदेश सरकार ने कहाँ पर देश का पहला । हीरा संग्रहालय बनाने का निर्णय लिया ? खजुराहो
पाँचवीं पीढ़ी की मोबाइल सेवा ( 5 - जी ) शुरू करने वाला विश्व का प्रथम देश कौन है ? दक्षिण कोरिया
जनगणना - 2021 के लिए दो दिवसीय डेटा उपयोगकर्ता सम्मेलन कहाँ सम्पन्न हुआ ? नई दिल्ली
फोर्ब्स पत्रिका द्वारा ' विश्व के सर्वश्रेष्ठ बैकों ' सर्वेक्षण में किस भारतीय बैंक को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है ? एच . डी . एफ . सी . बैंक
खर्च में कटौती से भारत ने कितने प्रतिशत के वित्तीय घाटे के लक्ष्य को पूरा किया है ? 3 . 4 %
विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन को हरित पहल हेतु गोल्ड रेटिंग प्रदान किया गया ? इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के द्वारा
9 अप्रैल , 2019 को केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 54वें शौर्य दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने सीआरपीएफ शहीदों के परिजनों की सहायता के लिए कौनसा ऐप लांच किया ? वीर परिवार ऐप
अप्रैल 2019 को निम्नलिखित में से किस राज्य में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान दुर्घटनाग्रस्त अमरीकी वायुसेना के विमान का मलबा प्राप्त हुआ ? अरुणाचल प्रदेश
11 अप्रैल , 2019 को देश के प्रथम मतदाता ( Voter ) पार्क का कहाँ उद्घाटन किया गया ? गुरुग्राम
11 अप्रैल , 2019 को किस लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में वोटिंग के लिए सबसे अधिक इलेक्ट्रॉनिक वाटिंग मशीनों का उपयोग किया गया ? निजामाबाद
मार्च 2019 में विश्व का सबसे ऊँचा मतदान केन्द्र बना ? ताशीगंग
हाल ही में आईएसओ 14001 : 2015 प्रमाणपत्र प्राप्त करने वाला पहला भारतीय रेलवे स्टेशन है ? गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
11 अप्रैल , 2019 को सूडान के राष्ट्रपति उमरअल - बशीर को सेना ने पद से हटा दिया और हिरासत में ले लिया . सूडान में कितनी अवधि तक आपातकाल लागू करने की घोषणा की गई है ? 3 माह
गूगल ने आस्ट्रेलिया के किस शहर में अपनी पहली ड्रोन डिलिवरी सेवा प्रदान की ? कैनबरा
हैती के राष्ट्रपति ने किसे नया प्रधानमंत्री बनाया ? जीन माइकल लैपिन
भारत - अफ्रीकी स्वास्थ्य विज्ञान सहयोग मंच की स्थापना किस वर्ष की गई थी ? वर्ष 2016
29 - 30 मार्च , 2019 को नेपाल निवेश शिखर सम्मेलन , 2019 का आयोजन कहाँ किया गया ? काठमांडू
हाल ही में कहाँ दुनिया का सबसे बड़ा ई - कचरा रीसाइक्लिंग हब खोला गया ? दुबई
29 मार्च , 2019 को भारत और संयुक्त राज्य अमरीका ने एशिया और किस देश में त्रिपक्षीय विकास सहयोग का नवीनीकरण किया ? अफ्रीका
अक्टूबर 2019 में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 25वें सीआईआई - डीएसटी प्रौद्योगिकी सम्मेलन में कौन देश भागीदार देश के रूप में शामिल होगा ? नीदरलैंड
हाल ही में कौनसा शहर ' अल्ट्रा लो इमिशन जोन ' ( U.L.E.Z. ) लागू करने वाला विश्व का पहला शहर हो गया ? लंदन
July 2019
हाल ही में कौनसी कम्पनी बाजार पूंजीकरण के सन्दर्भ में सर्वाधिक मूल्यवान भारतीय कम्पनी बनी ? टीसीएस
मई 2019 में केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ( सीबीआईसी ) ने अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु कितने अंकों के आधार पर वेटेज अंक प्रणाली की शुरूआत की है ? 9
13 मई , 2019 को युवा विज्ञानी कार्यक्रम ' युविका - 2019 ' का उद्घाटन किया गया . यह किस संस्थान द्वारा शुरू किया गया स्कूली बच्चों के लिए एक विशेष कार्यक्रम है ? इसरा
14 मई , 2019 में भारत को किस वर्ष के लिए वैश्विक आपदा न्यूनीकरण और स्थिति बहाली समूह वैश्विक आपदा न्यूनीकरण स्थिति बहाली समूह का सर्वसम्मति से सह - अध्यक्ष चना गया ? वर्ष 2020
' स्त्री शक्ति ' नामक विशेष महिला पुलिस बल का गठन किस राज्य में किया गया है ? आंध्र प्रदेश
हाल ही में पुस्तक ' द पॉलिटिक्स ऑफ जुगाड : द कोएलिशन हँडबुक ' का प्रकाशन हुआ , जिसके लेखक हैं । सबा नकवी
14 मई , 2019 को किस अमरीकी प्रान्त की सीनेट में ' गर्भपात विरोधी ' विधेयक पारित किया गया ? अलबामा
अप्रैल 2019 को टाइम मैगजीन द्वारा वर्ष 2019 के विश्व के 100 सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची जारी की गई . सूची में शामिल भारतीय हैं ? मेनका गुरूस्वामी
12 मई , 2019 को सम्पन्न टेनिस प्रतियोगिता मुतुआ मैड्रिड ओपन , 2019 का महिला एकल खिताब किसने जीता ? किकी बर्टेस
11 मई , 2019 को सम्पन्न भारतीय महिला टी - 20 चैलेंज . 2019 क्रिकेट टूर्नामेंट का ' प्लेयर ऑफ द सीरिज ' किसे चुना गया ? जेमिमाह रॉड्रिगुएज
5 मई , 2019 को सम्पन्न पुरुष टेनिस प्रतियोगिता BMW । ओपन , 2019 का पुरुष एकल खिताब किसने जीत लिया ? क्रिस्टियन गारीन
4 मई , 2019 को सम्पन्न महिला टेनिस प्रतियोगिता मोरक्को । ओपन , 2019 का एकल खिताब किसने जीत लिया ? मारिया सक्कारी
12 मई , 2019 को सम्पन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता ली - निंग डेनमार्क । चैलेंज , 2019 का महिला एकल खिताब किसने जीत लिया ? मिया ब्लिचफेल्डट
हाल ही में कौन फीफा के 7 महिला फुटबाल विश्व कप में खेलने वाली पहली फुटबालर बनने जा रही हैं ? फॉरमिगा
22 मई , 2019 को सम्पन्न हीरो भारतीय महिला लीग , 2018 - 19 फुटबाल टूर्नामेंट का खिताब किस फुटबाल क्लब ने जीत लिया ? सेथ
हाल ही में कौन फुटबाल में सबसे तेज गोल करने वाली भारतीय महिला फुटबालर बन गईं ? अंजु तमांग
हाल ही में सम्पन्न गोल्फ प्रतियोगिता एशिया पैसिफिक डॉयमंड कप , 2019 का खिताब किसने जीत लिया ? योसुके असाजी
5 मई , 2019 को कुआलालम्पुर में सम्पन्न एशियन व्यक्तिगत स्क्वैश चैम्पियनशिप , 2019 पुरुष खिताब किस भारतीय ने पहली बार जीता ? सौरव घोषाल
हाल ही में सम्पन्न एशियाई महिला सॉफ्टबाल चैम्पियनशिप , 2019 का खिताब किसने जीत लिया ? जापान
मई 2019 में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति मदन बी . लोकुर को किस देश के सर्वोच्च न्यायालय के नॉन - रेजिडेंट पैनल में नियुक्त किया गया है ? फिजी
1 मई , 2019 को जापान के नए सम्राट के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया ? नारुहितो
13 मई , 2019 को वितरित CEAT क्रिकेट रेटिंग अवार्डस् 2019 के अन्तर्गत ' लाइफटाइम अचीवमेंट ' अवार्ड किसे प्रदान किया गया ? मोहिंदर अमरनाथ
24 मई , 2019 को भारतीय शांति रक्षक को मरणोपरांत संयुक्त राष्ट्र पदक ( डैग हैमरस्क्जोल्ड ) पदक से सम्मानित किया जाएगा ? जितेंद्र कुमार
हाल ही में एंटानो और हरिनी को किस मंत्रालय ने लोगों को उनके जीवन पथ को बदलने और कम समय में एक व्यक्तिगत विरासत बनाने में मदद करने हेत सम्मानित किया है ? सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
16 मई , 2019 को के . के . बिड़ला फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला प्रतिष्ठित 28वाँ बिहारी पुरस्कार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई ? मनीषा कुलश्रेष्ठ
मई 2019 में संयुक्त राष्ट्र आपदा जोखिम न्यूनीकरण कार्यालय ने किसे ' सासाकावा पुरस्कार 2019 ' से सम्मानित किया ? डॉ . प्रमोद कुमार मिश्रा
अप्रैल 2019 में भारतीय मूल के किस व्यक्ति ने जापान में चुनाव जीता और वह जापान में चुनाव जीतने वाले पहले भारतीय बने ? योगेंद्र पुराणिक
हाल ही में भारतीय तीरंदाजी एसोसिएशन ( एएआई ) के अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया , उनका नाम है बी . वी . पी . राव
मई 2019 में किस देश में मंकी पॉक्स के पहले मामले की पुष्टि की गई ? सिंगापुर
30 अप्रैल , 2019 को शंघाई सहयोग संगठन ( SCO ) के रक्षा मंत्रियों का सम्मेलन कहाँ सम्पन्न हुआ ? बिश्केक
August 2019
हाल ही में भारत के हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया . उन्हें किस वर्ष ICC विश्व कप में ' प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ' चुना गया था ? वर्ष 2011
6 जून , 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास की अध्यक्षता में मौद्रिक नीति समिति ने द्वितीय द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य , 2019 - 20 जारी की . इसके अनुसार , चलनिधि समायोजन सुविधा ( LAF ) के अन्तर्गत रेपो दर में कितने आधार अंकों की कमी करने की घोषणा की गई ? 25
किस संस्थान ने सरकारी अवसंरचना विकास की दक्षता में सुधार के लिए डाटाबेस प्लेटफार्म लांच किया ? आईआईटी मद्रास
7 जून , 2019 को सेबी और कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय के मध्य किस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया ? डेटा विनिमय
हाल ही में जारी यातायात सूचकांक , 2018 में विश्व का सर्वाधिक भीड़भाड़ वाला ( Congested ) शहर है मुम्बई
3 जून , 2019 को निरस्त्रीकरण और परमाणु प्रसार निरोध पर 6वीं भारत - चीन वार्ता कहाँ सम्पन्न हुई ? नई दिल्ली
31 मई , 2019 को भारत - प्रशांत क्षेत्र को संरक्षित करने एवं बढ़ावा देने के लिए भारत , आस्ट्रेलिया , जापान व अमरीका के प्रतिनिधियों की बैठक कहाँ सम्पन्न हुई ? बैकांक
माउंट एटना ज्वालामुखी , जिसमें 30 मई , 2019 को विस्फोट होने से यह पुनः सक्रिय हुआ है , किस स्थान पर स्थित है ? सिसिली , इटली
12 जून , 2019 को इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एण्ड पीस ( IEP ) द्वारा भारत एवं मार्शल द्वीप के मध्य करों के सन्दर्भ में सूचना आदान - प्रदान समझौता कब हस्ताक्षरित हुआ था ? . मार्च 2016
4 जून , 2019 को प्रसिद्ध पत्रिका अमेरिकाज रिचेस्ट सेल्फ मेड वीमन , की सूची जारी की गई . इस सूची में भारतीय मूल की कितनी महिलाओं को शामिल किया गया है ? 3
हाल ही में जारी ग्लोबल जेंडर इक्वलिटी इंडेक्स में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ? 95
. 29 मई , 2019 को देवी अहिल्या बाई होल्कर हवाई अड्डा को अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा घोषित किया गया . यह हवाई अड्डा कहाँ स्थित है ? इंदौर
डब्ल्यू . एच . ओ . द्वारा बीमारियों की अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार की जाने वाली सूची ( International Classification of Disease ICD ) प्रत्येक कितने वर्षों में जारी की जाती है ? 10
हाल ही में RBI ने RTGS ( रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट ) के जरिए पैसे भेजने का समय डेढ़ घण्टे बढ़ाकर कितने बजे तक करने का निर्णय लिया है ? शाम छ : बजे तक
मई 2019 में किस वैश्विक सॉफ्टवेयर कम्पनी द्वारा एबीएन बैंक के हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूर्ण कर लिया है ? इन्फोसिस
11 जून , 2019 को फोर्ब्स द्वारा विश्व के 100 उच्चतम भुगतान पाने वाले एथलीटों की सूची , 2019 जारी की गई . इस सूची में किस एक भारतीय खिलाड़ी को स्थान प्राप्त हुआ है ? विराट कोहली
एशिया एवं प्रशांत में निजी क्षेत्र के निवेश के प्रवाह को बढ़ाने के लिए किन दो संस्थानों के मध्य समझौते पर हस्ताक्षर किया गया ? एडीबी एवं एमआईजीए
भारत सरकार को गलत व्यापार के कारण कितने बिलियन डॉलर के राजस्व हानि होने की संभावना व्यक्त की गई है ? 13 बिलियन डॉलर
मई 2019 में अमरीका ने भारत के अलावा किस देश को अपनी मुद्रा निगरानी सूची से बाहर कर दिया है ? स्विट्जरलैंड
31 मई , 2019 को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने वर्ष 2018 - 19 के लिए राष्ट्रीय आय का अनंतिम अनुमान जारी किया . इसके अनुसार , वर्ष 2018 - 19 में स्थिर मूल्यों पर जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है ? 6 - 8 प्रतिशत
आरबीआई ने बैंकों को किस योजना के तहत् केवाईसी सत्यापन हेतु ग्राहकों की अनुमति से आधार संख्या स्वीकार करने की अनुमति दी ? प्रत्यक्ष लाभ अंतरण
वर्ष 2018 - 19 ( दूसरा अग्रिम अनुमान ) में कुल बागवानी उत्पादन कितना होने का अनुमान है ? 314 . 87 मिलियन टन
3 जून , 2019 को कृषि , सहकारिता तथा किसान कल्याण विभाग ने वर्ष 2018 - 19 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन का तीसरा अग्रिम अनुमान जारी किया . इसके अनुसार , देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन कितने मिलियन टन तक होने का अनुमान है ? 283 : 37 मिलियन टन
28 मई , 2019 को स्विट्जरलैंड के प्रमुख बिजनेस स्कूल आईएमडी ( IMD ) द्वारा जारी विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक , 2019 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ? 43वाँ
September 2019
20 जुलाई , 2019 को किस भारतीय महिला एथलीट ने 20 दिन में अपना पाँचवाँ स्वर्ण पदक जीतने में सफलता प्राप्त की ? हिमा दास
हाल ही में आंध्र प्रदेश में भारत की सबसे लम्बी विद्युतीकृत रेल सुरंग का शुभारंभ किया गया . यह किस जिले में अवस्थित है ? नेल्लौर
भारत सरकार , केरल सरकार और विश्व बैंक ने ' प्रथम केरल अनुकूलता कार्यक्रम ' हेतु कितनी राशि का ऋण समझौता हस्ताक्षरित किया ? 250 मिलियन डॉलर
10 जुलाई , 2019 को केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री डी . वी . सदानंद गौड़ा ने उर्वरक सब्सिडी के प्रत्यक्ष लाभ हस्तान्तरण के दूसरे चरण ( डीबीटी 2 . 0 ) का नई दिल्ली में शुभारंभ किया . डीबीटी 2 . 0 के तहत् शुरू की गई पहलों में कौन शामिल नहीं है ? डीबीटी प्लेटफॉर्म
27 जून , 2019 को इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा लोक सभा को दी गयी लिखित सूचना के तहत् कितनी ग्राम पंचायतों को मार्च 2020 तक ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी से जोड़े जाने की बात की गई है ? 2 लाख
देश के सभी नागरिकों तक विज्ञान व प्रौद्योगिकी की पहुँच के निमित्त प्राकृतिक भाषा अनुवाद पर राष्ट्रीय मिशन का प्रस्ताव किस मंत्रालय के नेतृत्व में प्रस्तावित है ? . इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
' ब्लू फ्लैग ' प्रमाणन हेतु भारत में 12 समुद्री तटों का चयन किया है . यह चयन किस मंत्रालय द्वारा किया गया है ? केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय
6 जुलाई , 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जल संचयन को लेकर शुरू किए अभियान के तहत् कहाँ से देशव्यापी पौधरोपण अभियान की शुरूआत की ? वाराणसी
जून 2019 में केन्द्र सरकार द्वारा सशस्त्र बल ( विशेष अधिकार ) अधिनियम , 1958 के तहत् कितने और समय के लिए सम्पूर्ण नगालैंड को अशांत क्षेत्र घोषित किया गया ? 6 माह
भारतीय रेलवे गाडियों के सरक्षित संचालन के लिए किस नई प्रौद्योगिकी का व्यापक परीक्षण कर रहा है ? त्रिनेत्र प्रौद्योगिकी
2 जुलाई , 2019 को जारी हेनली पासपोर्ट इंडेक्स , 2019 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ ? 86वाँ
25 जून , 2019 को हरियाणा सरकार द्वारा 5 जातियों को घुमंतू और अर्ध - घुमंतू जनजाजियों में शामिल करने के निर्णय के बाद राज्य की विमुक्त , घुमंतू और अर्धघुमंतू जनजातियों की सूची में शामिल जातियों की संख्या कितनी है ? 29
10 जुलाई , 2019 को प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने विश्व की 100 उच्चतम भुगतान पाने वाली मशहूर हस्तियों की सूची , 2019 जारी की . सूची में भारत के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले सेलेब्रिटी कौन हैं ? अक्षय कुमार
15 जुलाई , 2019 को संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन ने ' विश्व खाद्य सुरक्षा एवं पोषण स्थिति , 2019 ' नामक रिपोर्ट जारी की . इसके अनुसार वर्ष 2018 में कितने करोड़ लोगों के पास खाने के लिए पर्याप्त भोजन उपलब्ध नहीं था ? 82 करोड़
हाल ही में भारत और इटली ने किस लिए फास्ट ट्रैक प्रणाली स्थापित करने का निर्णय लिया ? निवेशकों और कम्पनियों को आगे बढ़ाने के लिए
जापान में व्यावसायिक रूप से कब से व्हेल मछली के शिकार को पुनः प्रारंभ किया गया ? 1 जुलाई , 2019
5 जून , 2019 को यूनेस्को ने बेबीलोन शहर को विश्व विरासत स्थल घोषित किया . यह शहर किस देश में स्थित है ? इराक
भारत के सहयोग से चलाई गई आवासीय परियोजना ' इंडियन हाउसिंग प्रोजेक्ट ' किस देश में संचालित है ? श्रीलंका
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा राष्ट्रीय आवास बैंक की शक्तियों को किसे सौंपा गया ? आरबीआई
हाल ही में 30वें ग्रीष्मकालीन विश्वविद्यालय खेलों का आयोजन कहाँ पर सम्पन्न हुआ ? इटली
14 जुलाई , 2019 को लॉर्डस् में सम्पन्न आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप , 2019 का प्लेयर ऑफ सीरिज किसे चुना गया ? केन विलियमसन ( न्यूजीलैण्ड )
आईसीसी द्वारा घोषित पुरुष क्रिकेट विश्व कप , 2019 की टीम का कप्तान किसे चुना गया है ? केन विलियमसन ( न्यूजीलैण्ड )
14 जुलाई , 2019 को सम्पन्न वर्ष की तीसरी ग्रांड स्लैम चैम्पियनशिप विम्बलडन , 2019 का पुरुष एकल खिताब किसने जीत लिया ? नोवाक जोकोविक ( सर्बिया )
हाल ही में अन्तर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ अन्तर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्टस फेडरेशन ( ISSF ) ने वर्ष 2020 में होने वाले संयुक्त वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को सौंपी . इसका आयोजन कहाँ किया जाएगा ? नई दिल्ली
आईओसी ने किस देश की ओलम्पिक समिति पर से निलम्बन पूर्णरूप से हटा लिया है ? कुवेत
14 जुलाई , 2019 को सम्पन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता यू . एस . ओपन का महिला एकल खिताब किसने जीता ? वांग झीयी
October 2019
आरबीआई ने स्टार्टअप , बैंक और वित्तीय संस्थानों को खुदरा भुगतान , डिजिटल केवाईसी और सम्पत्ति प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में अनूठे उत्पादों के साथ परीक्षण के लिए किसे स्थापित करने को मंजूरी दे दी है ? नियामकीय सैंडबॉक्स
पोटाश और फॉस्फोरस युक्त उर्वरकों पर वर्ष 2019 - 20 के दौरान सब्सिडी प्रदान करने पर कितना व्यय अनुमानित है ? ₹22875 - 5 करोड़
एटीएम धोखाधड़ी से सम्बन्धित आरबीआई के हालिया आँकड़ों के अनुसार , एटीएम धोखाधड़ी के मामले में शीर्ष तीन राज्य क्रमशः हैं ? महाराष्ट्र , दिल्ली , तमिलनाडु
भारत व नेपाल के बीच आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के निमित्त 27 जुलाई , 2019 को निम्न में से किस संस्था द्वारा ' नेपाल चौप्टर ' की शुरूआत की गई है ? हिन्दू इकॉनामिक फोरम
16 अगस्त , 2019 को ब्रिक्स देशों के पर्यावरण मंत्रियों की 5वीं बैठक , 2019 कहाँ आयोजित की गई ? साओ पाउलो
जुलाई 2019 में वैश्विक कंसल्टेंसी फर्म क्वाक्वैरेली साइमंड्स ने छात्रों के लिए विश्व के सबसे बेहतर शहरों की सूची जारी की . इस सची में किस शहर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ ? लंदन
6 अगस्त , 2019 को विश्व संसाधन संस्थान द्वारा जारी ' एक्वेडक्ट वॉटर रिस्क एटलस ' रिपोर्ट में 17 संवेदनशील जलसंकट ग्रस्त देशों की सूची में भारत का स्थान है ? 13वाँ
2 अगस्त , 2019 को भारत - अमरीका रक्षा नीति समूह की 15वीं बैठक वाशिंगटन में आयोजित हुई . इस बैठक में भारतीय पक्ष का नेतृत्व किसने किया ? संजय मित्रा
अगस्त 2019 में जैव ईंधन नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य कौन है ? राजस्थान
30 जुलाई , 2019 को केन्द्रीय संस्कृति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने संस्कृति मंत्रालय की वरिष्ठ / कनिष्ठ फेलोशिप देने की योजना में भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल किन दो भाषाओं को शामिल करने की घोषणा की ? नेपाली , संथाली
22 जुलाई , 2019 को कौनसा राज्य निजी औद्योगिक इकाइयों और कारखानों में स्थानीय लोगों के लिए नौकरियों को आरक्षित करने वाला देश का पहला राज्य बन गया ? आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में भारत की सबसे लम्बी विद्युतीकृत रेल सुरंग का शुभारंभ किया गया . यह किस जिले में अवस्थित है ? नेल्लौर
13 अगस्त , 2019 को सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने देशभक्ति गीत ' वतन ' जारी किया . यह गीत किसने लिखा है ? आलोक श्रीवास्तव
13 अगस्त , 2019 को सम्पन्न छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल की बैठक में ' छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण ' का गठन करने का निर्णय किया गया . इस प्राधिकरण का अध्यक्ष कौन होगा ? मुख्यमंत्री
18 - 30 जनवरी , 2020 के मध्य खेलो इंडिया यूथ गेम्स , 2020 ( तीसरा संस्करण ) कहाँ आयोजित किया जाएगा ? गुवाहाटी
वर्ष 2022 में बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में तीन नए खेलों को शामिल करने का निर्णय लिया गया . निम्न में से कौन एक इन खेलों में शामिल नहीं है ? निशानेबाजी
किस क्रिकेट बोर्ड एक ट्रांसजेंडर नीति की घोषणा की गई ? क्रिकेट आस्ट्रेलिया
सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति ने किस राज्य को बीसीसीआई में पूर्ण सदस्य का दर्जा प्रदान किया ? उत्तराखण्ड
6 अगस्त , 2019 को प्रतिष्ठित अमरीकी पत्रिका ' फोर्ब्स ' द्वारा विश्व के उच्चतम भुगतान पाने वाले महिला एथलीटों की सूची , 2019 जारी की गई . इस सूची में किस भारतीय महिला खिलाड़ी को शामिल किया गया है ? पी . वी . सिंधु
10 अगस्त , 2019 किस क्रिकेट टीम ने अन्तर्राष्ट्रीय टी - 20 में लगातार 17 जीत का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया ? थाईलैंड
किस बल्लेबाज ने इंटरनेशनल टी - 20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने की उपलब्धि प्राप्त की ? रोहित शर्मा
हाल ही में सम्पन्न शारीरिक दिव्यांगता विश्व टी - 20 श्रृंखला , 2019 का खिताब किस देश ने जीत लिया ? भारत
28 जुलाई , 2019 को एलिस पैरी टी - 20 में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाली विश्व की पहली क्रिकेटर बन गईं हैं , वह किस देश से सम्बन्धित हैं ? आस्ट्रेलिया
11 अगस्त , 2019 को सम्पन्न अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग , 2019 का खिताब किस टीम ने जीता ? चेन्नई लायंस
November 2019
हाल ही में किस क्षेत्र के लिए एफडीआई नियमों में ढील दी गई है ? सिंगल - ब्रांड रिटेल
भारत में समुद्री ऊर्जा की कुल क्षमता लगभग कितनी आकलित की गई है ? 12 , 455 मेगावाट
4 सितम्बर , 2019 को विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी ' यात्रा एवं पर्यटन प्रतिस्पर्धा सूचकांक में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ? 34वाँ
हाल ही में किसके द्वारा ' डिजिटल इकोनॉमी रिपोर्ट , 2019 ' जारी की गई ? अंकटाड ( UNCTAD )
हाल ही में किस राज्य के उत्पादों नामत : डिंडीगुल ताला एवं कांडगी साड़ी को जीआई टैग प्रदान किया गया ? तमिलनाडु
हाल ही में किस भारतीय ओईएम कम्पनी ने BS - VI उत्सर्जन मानक पूरा करने की घोषणा की है ? अशोक लीलैंड
सितम्बर 2019 में किस देश ने दक्षिण - पूर्व एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा फार्म का उद्घाटन किया ? वियतनाम
किस विमानन कम्पनी ने हाल ही में सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की घोषणा की है ? एयर इंडिया
किस संस्था द्वारा हाल ही में ह्यूमन जीनोम एडिटिंग के लिए ग्लोबल रजिस्ट्री को अनुमोदित किया है ? विश्व स्वास्थ्य संगठन
जलवायु परिवर्तन पर BASIC ( ब्राजील , द . अफ्रीका , भारत एवं चीन ) देशों की 28वीं मंत्रिस्तरीय बैठक कहाँ आयोजित की गई ? साओ पाउलो , ब्राजील
अमरीकी संघीय व्यापार आयोग ने गूगल के U - ट्यूब पर गैर - कानूनी ढंग से बच्चों की निजी जानकारी एकत्रित करने के आरोप में कितनी राशि का जुर्माना लगाया है ? 170 मिलियन डॉलर
हाल ही में किस देश ने विश्व का पहला तैरता परमाणु संयंत्र समुद्र में उतारा है ? रूस
26 अगस्त , 2019 को इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने देश की राजधानी बोर्नियो द्वीप स्थित किस प्रांत में स्थानांतरित किए जाने की घोषणा की ? कालीमंतन
24 - 26 अगस्त , 2019 के मध्य जी - 7 राष्ट्रों का 44वाँ शिखर सम्मेलन कहाँ सम्पन्न हुआ ? बियारित्ज
हाल ही में लैंसेट जर्नल द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट ' वैश्विक मलेरिया मामले , 2017 ' में किस देश को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है ? नाइजीरिया
सितम्बर 2019 में केन्द्रीय मंत्री डॉ . हर्षवर्धन ने भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण के ' ईट राइट इंडिया मूवमेंट ' का शुभारंभ किया . इस मूवमेंट की टैगलाइन क्या है ? सही भोजन , बेहतर जीवन
23 अगस्त , 2019 को प्रसिद्ध अमेरिकी पत्रिका ' फोर्स ' द्वारा विश्व की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्रियों की सूची में शीर्ष पर कौन हैं ? स्कार्लेट जोहानसन
28 अगस्त , 2019 को केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और गिनी के बीच किस क्षेत्र में सहयोग के सम्बन्ध में हस्ताक्षरित समझौता - ज्ञापन को पूर्वव्यापी मंजूरी प्रदान की ? परम्परागत औषधीय प्रणाली एवं होम्योपैथी
21 नवम्बर से 18 दिसम्बर , 2022 के मध्य फीफा विश्व कप के 22वें संस्करण का आयोजन कहाँ किया जाएगा ? कतर
20 अक्टूबर से 4 नवम्बर , 2020 के बीच 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन कहाँ किया जाएगा ? गोवा
18वें FIBA बास्केटबाल विश्व कप , 2019 का खिताब स्पेन ने किस देश को पराजित कर जीता ? अर्जेन्टीना
1 सितम्बर , 2019 को कौन टी - 20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने ? लसिथ मलिंगा ( श्रीलंका )
18 सितम्बर , 2019 को किस बल्लेबाज ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 50 प्लस ( 50 + ) की औसत से रन बनाने की उपलब्धि प्राप्त की ? विराट कोहली
अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सीमित ओवरों के प्रारूप ( वनडे और टी - 20 ) में दो हैट्रिक लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन हैं ? मेगन स्कट
BWF वर्ल्ड टूर सत्र , 2019 की बैडमिंटन प्रतियोगिता योनेक्स चीनी ताइपे ओपन , 2019 के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता है ? चोउ तिएन - चेन
19 सितम्बर , 2019 को जारी नवीनतम फीफा रैंकिंग में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ? 104वाँ
6 सितम्बर , 2019 को सम्पन्न सुब्रतो कप ( U - 17 ) ( गर्ल्स ) फुटबाल टूर्नामेंट , 2019 का खिताब किसने जीता ? बांग्लादेश क्रीड़ा शिक्षा प्रतिष्ठान , बांग्लादेश
21 - 31 अगस्त , 2019 के मध्य कल्याणी , पश्चिम बंगाल में सम्पन्न सैफ अंडर - 15 फुटबाल चैम्पियनशिप , 2019 का खिताब किस देश ने जीता ? भारत
29 अगस्त , 2019 को सम्पन्न अंडर - 14 सुब्रतो कप फुटबाल टूर्नामेंट , 2019 का खिताब किसने जीता ? सैदन सेकण्डरी स्कूल , मिजोरम
अगस्त 2019 में किस भारतीय महिला शूटर ने शूटिंग विश्व कप , 2019 की 10 मी एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता ? इलावेनिल वलारिवान
1 सितम्बर , 2019 को सम्पन्न बेल्जियम ग्रांड प्रिक्स , 2019 फॉर्मूला - 1 कार रेस का खिताब किसने जीता ? चार्ल्स लेक्लर्स
December 2019
अक्टूबर 2019 में केन्द्र सरकार ने किस राज्य सरकार की निजी शिक्षण संस्थाओं की शिक्षिकाओं को मातृत्व लाभ अधिनियम के अन्तर्गत लाने के निर्णय से सम्बन्धित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की ? केरल
10 अक्टूबर , 2019 को केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ' निशंक ' ने विशिष्ट प्रधानमंत्री नवाचार शिक्षण कार्यक्रम ' ध्रुव ' का शुभारंभ कहाँ किया ? बंगलूरू
1 अक्टूबर , 2019 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार कौनसा राज्य देश का पूर्णतः विद्युतीकृत राज्य बन गया है ? तेलंगाना
सितम्बर 2019 में कहाँ पर देश का पहला ई - वेस्ट क्लीनिक बनाने की घोषणा हुई ? भोपाल
हाल ही में किस राज्य ने बच्चों एवं महिलाओं के पोषण के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ' टिक्की मौसी ' नामक शुभंकर का अनावरण किया ? ओडिशा
9 अक्टूबर , 2019 को किस देश ने महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने की कोशिश के तहत् सशस्त्र बलों ( Armed Forces ) में सेवा प्रदान करने की अनुमति दी है ? सऊदी अरब
विश्व का पहला पार्टिकुलेट मैटर उत्सर्जन व्यापार बाजार कहाँ शुरू किया गया ? सूरत में
14 अक्टूबर , 2019 को आईसीसी की दुबई में सम्पन्न बैठक में आईसीसी महिला प्रतियोगिताओं की पुरस्कार राशि कितनी राशि तक बढ़ाने का फैसला किया गया ? 2 . 6 मिलियन डॉलर
29 सितम्बर , 2019 को नेपाल में सम्पन्न सैफ अंडर - 18 चैंपियनशिप , 2019 टूर्नामेंट का खिताब किस देश ने जीता ? नेपाल
29 सितम्बर , 2019 को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अमरीकी धावक एलिसन फेलिक्स ने 12वाँ स्वर्ण पदक जीतकर किस महान धावक का रिकॉर्ड तोड़ दिया ? उसैन बोल्ट
4 अक्टूबर , 2019 को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक जीतने वाली प्रथम एशियाई धावक कौन बनीं ? साल्वा इड नासेर
2 अक्टूबर , 2019 को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व चैंपियन बनने वाली प्रथम ब्रिटिश महिला एथलीट बनीं ? डिना एशेर स्मिथ
हाल ही में सम्पन्न एशियन जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप ( ASBC ) , 2019 की पदक तालिका में भारत ने कौनसा स्थान प्राप्त किया ? दूसरा
29 सितम्बर , 2019 को सम्पन्न फीबा महिला एशिया कप , 2019 बास्केटबाल टूर्नामेंट का खिताब पाँचवीं बार किस देश ने जीत लिया ? जापान
7 अक्टूबर , 2019 में यूरोपीय संघ ने 7 देशों को टैक्स हैवन ' की अपनी सूची से हटा दिया . विकल्प में कौनसा देश इसमें शामिल नहीं है ? फिजी
10 अक्टूबर , 2019 को प्रतिष्ठित पत्रिका ' फोर्ब्स ' ने भारत के 100 सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची जारी की . इस सूची में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है ? मुकेश अंबानी
त्रिपुरा के पहले विशेष आर्थिक क्षेत्र की स्थापना की स्वीकृति किस मंत्रालय ने दी ? वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
मौजूदा समय में रिलायंस म्यूचुअल फण्ड में निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस की हिस्सेदारी कितनी है ? 75 प्रतिशत
केन्द्रीय बैंकों के लिए किस संस्था ने ग्रीन बांड फण्ड जारी किया ? बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स
मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृत नई नीति के तहत् रणनीतिक हिस्सेदारी बिक्री के लिए नोडल विभाग निवेश और सार्वजनिक सम्पत्ति प्रबंधन विभाग किस मंत्रालय के अधीन है ? वित्त मंत्रालय
हाल ही में कर प्रशासन में पारदर्शिता एवं जिम्मेदारी बढ़ाने के । लिए डीआईएन प्रणाली की शुरूआत की गई ? केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा
सोशल मीडिया फेसबुक की स्थापना किस व्यक्ति द्वारा की गई है ? मार्क जुकरबर्ग
अंकटाड के अनुसार वर्ष 2019 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर | कितने प्रतिशत अनुमानित है ? 6 प्रतिशत
बालाजू का नानक मठ कहाँ स्थित है ? काठमांडू
भारतीय रिजर्व बैंक ने छोटे निर्यातकों के लिए ऋण सीमा ₹25 करोड़ से बढ़ाकर कितनी कर दी है ? ₹40 करोड़
25 सितम्बर , 2019 को जारी 8वीं आईआईएफएल वेल्थ - हुरून इंडिया रिच लिस्ट में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है ? मुकेश अंबानी
23 सितम्बर , 2019 को ब्रिटिश टूर ट्रैवल कम्पनी थॉमस कुक ने अपने को दिवालिया घोषित कर दिया . इस कम्पनी की स्थापना किस वर्ष हुई थी ? 1841 में