उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

उत्तर प्रदेश पीसीएस परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=9IWzmsR3

Online Quiz

वेबसाइट पर इस क्विज को हल करने के लिए यहां क्लिक करें - https://forms.gle/V7zERw1XHZ3HDR1s5

1. संगम साहित्य के ग्रंथ ' शिलप्पादिकारम ' में गजबाहू नामक किस देश के राजा का वर्णन है ?
मालदीव
श्रीलंका
मगध
कम्बोडिया
2. भारत ने वायु की गुणवत्ता जाँचने के लिए कौनसा मोबाइल एप्लिकेशन शुरू किया है ?
क्लीनर
वायु सफर
सफर एयर
पहल
3. स्वामी दयानंद सरस्वती के मरणोपरान्त आर्य समाज में शिक्षा की पद्धति के प्रश्न पर फूट पड़ गई । पाश्चात्य शिक्षा पद्धति के समर्थक लाला हसराज एवं लाला लाजपत राय थे । दूसरा दल वैदिक शिक्षा पद्धति का समर्थक था । इस दूसरे दल के नेता थे ?
स्वामी श्रद्धानंद
स्वामी अभयानंद
स्वामी विवेकानंद
उपर्युक्त में से कोई नहीं
4. उत्तर प्रदेश की सुश्री वीणा भूषण का सम्बन्ध किस खेल से है ?
बैडमिटन
टेबल टेनिस
लॉन टेनिस
हॉकी
5. वीर बहादुर सिंह स्पोर्टस् कॉलेज , गोरखपुर की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
1988
1991
1993
1985
6. ' अर्ली हिंदू टेंपल ऑफ गुजरात ' नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
राम माधव
वरुण मायरा
मतंग राम
बी . ए . साहनी
7. राज्य सभा के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसा कथन सही है ?
इसके एक तिहाई सदस्य तीन वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
इसके आधे सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
इसके एक तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं ।
इसके आधे सदस्य प्रति तीन वर्ष में अवकाश प्राप्त करते हैं
8. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समुचित पर्या वरण ' के अधिकार को किस मौलिक अधिकार में शामिल माना गया ?
संस्कृति व शिक्षा सम्बन्धित अधिकार
शोषण के विरुद्ध अधिकार
प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता
समता का अधिकार
9. ऐतिहासिक ' विक्टोरिया पार्क ' , जिसे अब ‘ जग ए आजादी पार्क ' का नाम दिया गया है , कहाँ स्थित है ?
झाँसी
इलाहाबाद
अमृतसर
मेरठ
10. ' गण्डक सिंचाई परियोजना किन प्रदेशों का एक संयुक्त प्रयास है ?
उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा
उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश एवं बिहार
उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड
11. संस्कृत से सर्वाधिक प्रभावित द्रविड़ भाषा है
कन्नड़
तमिल
मलयालम
तेलुगू
12. जब किसी पिण्ड , जैसे जेट यान या रॉकेट , सुपरसोनिक ( ध्वनि की चाल से अधिक ) चाल से चलता है , तो एक विशेष प्रकार की तरंगें उत्पन्न हो जाती हैं जिन्हें कहते हैं ?
आवर्ती तरंग
यात्रिक तरंग
प्रघाती तरगें
अप्रगामी तरंग
13. निम्न में से कौनसी भाषा उत्तर प्रदेश की दूसरी राज्य भाषा है ?
भोजपुरी
उर्दू
अंग्रेजी
हिन्दी
14. ' कोरिया प्लस ' पहल क्या है ?
यह पश्चिम एशियाई देश से निवेश को बढ़ावा और सुविधाएँ प्रदान करने के लिए भारत और दक्षिणी कोरिया के बीच एक प्लेटफॉर्म है
यह भारत में कोरियाई निवेश को बढ़ावा और सुविधाएँ प्रदान करने की एक विशिष्ट पहल है
और दोनों
यह पूर्व एशियाई देश से निवेश को बढ़ावा और सुविधाएँ प्रदान करने के लिए भारत और उत्तरी कोरिया के बीच एक प्लेटफॉर्म है ।
15. जेनेटिक इंजीनियरिंग में निम्न में से किसका प्रयोग होता है ?
प्रतिजैविक
राइबोसोम
प्लास्टिड
प्लास्मिड
16. निम्न में से हिन्दी संस्थान का पुरस्कार नहीं है ?
हिन्दी गौरव सम्मान
उत्तर प्रदेश साहित्य सम्मान
भारत भारती सम्मान
महात्मा गांधी सम्मान
17. निम्न में से क्या मान्यवर श्री काशीराम कला सम्मान ' से सम्बन्धित नहीं है ?
चित्रकला एवं मूर्तिकला
साहित्य एवं पत्रकारिता
नाट्य लेखन एवं अभिनय
नृत्य एवं संगीत
18. भारतीय संसदीय प्रणाली ब्रिटिश संसदीय प्रणाली से भिन्न है , क्योंकि भारत में
सामूहिक उत्तरदायित्व ( Colle ctive responsibility ) की प्रणाली है
द्विसदन विधायिका ( Legislature )
न्यायिक पुनर्विलोकन ( Judicial review ) की प्रणाली है
वास्तविक और नाममात्र ( Nomi nal ) दोनों प्रकार की कार्यपालिका ( Executive ) है
19. सितम्बर 2019 में कौनसा रेलवे स्टेशन मुफ्त वाई फाई युक्त 5000वाँ रेलवे स्टेशन बना ?
मिदनापुर रेलवे स्टेशन
डिब्रूगढ़ रेलवे स्टेशन
जयपुर रेलवे स्टेशन
मुम्बई सेंट्रल स्टेशन
20. उत्तर प्रदेश में वैकल्पिक ऊर्जा विकास संस्थान ( नेडा ) का गठन किस वर्ष किया गया था ?
1987 में
1980 में
1983 में
1992 में
21. रानी लक्ष्मीबाई बाँध जलविद्युत् परियोजना उत्तर प्रदेश में कहाँ पर स्थित है ?
पीलीभीत में
मुजफ्फरनगर में
मिर्जापुर में
झाँसी में
22. किडनी की समस्या के रोगियों के अपोहन ( डाइलिसिस ) की प्रक्रिया में कौन से तत्व का प्रयोग सम्मिलित है ?
अवशोषण
इलेक्ट्रोफोरेसिस
परासरण
विसरण
23. 27 अगस्त , 2019 को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अब किसके नाम पर रखा गया है ?
बाबूलाल गौर
एपीजे अब्दुल कलाम
सुषमा स्वराज
अरुण जेटली
24. केन्द्रीय अप्रत्यक्ष कर बोर्ड ( सीबीआई सी ) की दस्तावेज पहचान संख्या ( डिन ) कब से लागू हुई है ?
6 नवम्बर , 2019
5 नवम्बर , 2019
8 नवम्बर , 2019
9 नवम्बर , 2019
25. वर्ष 1877 में बाबू तोताराम ने अलीगढ़ से किस पत्र का प्रकाशन शुरू किया गया था ?
भारत भूमि
भारत मित्र
भारत बंधु
भारत दर्पण
26. उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान का गठन किस वर्ष किया गया था ?
1999 में
1994 में
1996 में
2001 में
27. निम्न में से कौनसी एक नाइट्रोजन चक्र में मानवीय हस्तक्षेप से उत्पन्न एक प्रमुख पर्यावरणीय समस्या नहीं है ?
अम्ल वर्षा में बढ़ोत्तरी
समतापमण्डल में ओजोन रिक्ति करण
नाइट्रस ऑक्साइड से वैश्विक तापन में बढ़ोत्तरी
सुपोषण
28. दुग्ध के अग्रणी उत्पादकों का सही अवरोही क्रम है ?
भारत , संयुक्त राज्य अमरीका , चीन , रूस
भारत , चीन , संयुक्त राज्य अमरीका , रूस
संयुक्त राज्य अमरीका , भारत , चीन , रूस
चीन , भारत , रूस , संयुक्त राज्य अमरीका
29. निम्नलिखित में से ऑक्सीजन मिश्रित वह निष्क्रिय गैस कौनसी है , जो अवरोधित श्वसन से पीड़ित रोगियों को दी जाती है ?
रेडॉन
क्रिप्टॉन
ऑर्गन
हीलियम
30. निम्नलिखित में कौनसा पुरस्कार के . के . बिड़ला फाउण्डेशन द्वारा हिन्दी में श्रेष्ठ कार्य के लिए दिया जाता है ?
सरस्वती सम्मान
राजहर्ष सम्मान
आचार्य तुलसी सम्मान
व्यास सम्मान
31. विशालकाय पांडा वर्ल्डवाइड फड फॉर नेचर ( WWF ) का आधिकारिक प्रतीक है . यह जानवर किस देश में पाया जाता है ?
दक्षिण कोरिया
चीन
न्यूजीलैण्ड
भारत
32. हाल ही में मानव संसाधन राज्य मंत्री धोत्रे ने नवोदय विद्यालय समिति के लिए कौनसा पोर्टल लांच किया है ?
माला दर्पण
विवेक दर्पण
शाला दर्पण
ज्ञान दर्पण
33. 1 से 10 नवम्बर , 2019 तक ' हुनर हॉट ' का आयोजन कहाँ सम्पन्न हुआ ?
नई दिल्ली
लखनऊ
भुवनेश्वर
प्रयागराज
34. टाँडा तापविद्युत केन्द्र उत्तर प्रदेश में कहाँ पर स्थापित है ?
ऊँचाहार ( रायबरेली )
रामगढ़ताल ( गोरखपुर )
महरौनी ( ललितपुर )
शामली ( मुजफ्फरनगर )
35. 22 अक्टूबर , 2019 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल द्वारा अयोध्या के दीपोत्सव मेले का प्रांतीयकरण करने से सम्बन्धित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई . प्रातीयकरण किए जाने के बाद इस मेले का प्रबंधन किसके द्वारा किया जाएगा ?
अयोध्या के जिलाधिकारी
पर्यटन विभाग
मुख्य सचिव
धर्मार्थ एवं संस्कृति मंत्रालय
36. ' आंतरिक अशाति ' शब्द के स्थान पर ' सशस्त्र विद्रोह ' शब्द को किस संशोधन में शामिल किया गया ?
42वाँ संशोधन
41वाँ संशोधन
44वाँ संशोधन
43वाँ संशोधन
37. वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में अदम्य साहस दिखाने वाले को कौनसा पुरस्कार दिया जाता है ?
अमृता देवी विश्नोई पुरस्कार
पीताम्बर पंत राष्ट्रीय पुरस्कार
मेदिनी पुरस्कार योजना
इंदिरा गांधी पर्यावरण पुरस्कार
38. 9वीं शताब्दी में उत्तर भारत को राजनीतिक एकता के सूत्र में बाँधा था
चन्देल ने
परमार ने
चौहान ने
प्रतिहार ने
39. किसी तारे के प्रकाश द्वारा किसी अन्य तारे के अत्यधिक समीप से गुजरने से उत्पन्न खगोलीय प्रभाव कहलाता है
सौर कलंक '
गुरुत्वीय माइक्रोलेंसिंग
सौनी
कक्षीय दीप्ति
40. अन्तर्राष्ट्रीय क्षुद्रग्रह दिवस कब मनाया जाता है ?
28 जून
29 जून
30 जून
27 जून
41. भारत की पहली तटीय पुलिस अकादमी नेशनल एकेडमी ऑफ कोस्टल पुलिसिंग ( NACP ) किस राज्य में स्थापित की गई है ?
केरल
तमिलनाडु
गुजरात
आध्र प्रदेश
42. स्टिलवेल रोड भारत को किस पड़ोसी देश से जोड़ता है ?
चीन
भूटान
बांग्लादेश
पाकिस्तान
43. 21 अक्टूबर , 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द मिलियन फार्मर्स स्कूल 3 - 1 ( किसान पाठशाला ) का शुभारम्भ किया . इस पाठशाला के सम्बन्ध में दिए गए विकल्पों में से कौनसा तथ्य सही नहीं है ?
पाँचवाँ संस्करण 4 सत्रों में आयोजित होगा
इन पाठशालाओं में 10 लाख से अधिक किसान प्रशिक्षित किए जाएंगे
इस संस्करण के दौरान कुल 15366 ग्रामों में पाठशालाओं का आयोजन किया जाएगा
यह किसान पाठशाला का 5वाँ संस्करण है
44. हाल ही में प्रारम्भ की गई भागीदारी गारण्टी स्कीम किस मंत्रालय द्वारा संचालित योजना है ?
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
वित्त मंत्रालय
मानव संसाधन विकास मंत्रालय
कृषि मंत्रालय
45. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य करने के लिए व्यक्ति को उच्च न्यायालय में कम से कम कितने वर्ष तक कार्य करना चाहिए ?
10 वर्ष
15 वर्ष
20 वर्ष
12 वर्ष
46. भारत का संविधान भारत के सुप्रीम कोर्ट को केन्द्र और राज्यों के बीच विवादों का निर्णय किस क्षेत्र के तहत् लेने का अधिकार देता है ?
अपीलीय न्यायाधिकार
वास्तविक न्यायाधिकार
सलाहकार न्यायाधिकार
रिट न्यायाधिकार
47. हाल ही में किस राज्य में लॉ कमीशन ने जबरन धर्म परिवर्तन के विरुद्ध कानून बनाने के लिए एक रिपोर्ट सरकार को सौंपी है ?
ओडिशा
उत्तर प्रदेश
पश्चिम बंगाल
बिहार
48. भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ISSF विश्व कप फाइनल में महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में कौनसा पदक जीता है ?
स्वर्ण पदक
कास्य पदक
रजत पदक
उपर्युक्त में से कोई नहीं
49. इंदिरा गांधी शांति पुरस्कार 2019 के लिए किसे चुना गया है ?
शेख हसीना
हामिद करजई
मोहम्मद अलबरदेई
डेविड एटनबरो
50. भारत ने हाल ही में 2 , 000 किलो मीटर की मारक क्षमता वाली किस बैलिस्टिक मिसाइल का पहला सफल रात्रि परीक्षण किया है ?
त्रिशूल
अग्नि 2
ब्रह्मोस
आकाश
51. आतिशबाजी में हरा रंग किस क्लोराइड लवण के कारण दिखाई देता है ?
सोडियम
कैल्सियम
बेरियम
स्ट्रोण्टियम
52. भारतीय रेल के उत्तर रेलवे का मुख्यालय किस शहर में है ?
गोरखपुर
दिल्ली
चेन्नई
कोलकाता
53. फेडरेशन इंटरनेशनल डि फुटबाल एसोसिएशन ( फीफा ) का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
बर्न ( स्विट्जरलैण्ड )
ल्यूसर्न ( स्विट्जरलैण्ड )
जिनेवा ( स्विट्जरलैण्ड )
ज्यूरिक ( स्विट्जरलैण्ड )
54. उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के गन्ना किसानों को समर्पित किस नाम से वेब पोर्टल और एक मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारम्भ किया ?
e - Sugarcane
e - Cane
e - Sugar
e - Ganna
55. निम्नलिखित में से कौनसा रेलवे मुख्यालय गलत है ?
मध्य रेलवे भोपाल
दक्षिण रेलवे चेन्नई
उत्तर रेलवे नई दिल्ली
दक्षिण मध्य रेलवे सिकन्दराबाद
56. ' वर्ल्ड कॉटन डे ' समारोह 2019 कहाँ आयोजित किया गया था ?
जेनेवा ( स्विट्जरलैण्ड )
फ्रास
अमरीका
चीन
57. यूनेस्को द्वारा कब से कब तक यूनेस्को हेरिटेज वीक मनाए जाने की घोषणा की गई है ?
20 से 24 नवम्बर
19 से 25 नवम्बर
14 से 20 नवम्बर
30 नवम्बर से 6 दिसम्बर
58. निम्नलिखित में से किसे भारत के 47वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है ?
आर . बनुमथी
अरुण मिश्रा
मध्याह्न तक खानविलकर
शरद अरविंद बोबड़े
59. लद्दाख के पहले उपराज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
मृदुला सिन्हा
गिरीश चन्द्र मुर्मू
राधा कृष्ण माथुर
पी . एस . श्रीधरन पिल्लई
60. पुस्तक ' जयप्रकाश तुम लौट आओ ' किसने लिखी है ?
ममता मेहरोत्रा
रंजना सिंह
उर्वशी भास्कर
ममता कालिया
61. 29वों व्यास सम्मान 5 नवम्बर , 2019 को किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई ?
लीलाधर जगूड़ी
गोविंद मिश्र
सुरेन्द्र वर्मा
नासिरा शर्मा
62. विद्युत् धारा उत्पन्न करने की युक्ति को कहते हैं ?
मीटर
एमीटर
गैल्वेनोमीटर
जनित्र
63. तेज प्रकाश में पुतली का आकार कैसा हो जाता है ?
बड़ा
छोटा
कोई परिवर्तन नहीं
उपर्युक्त में से कोई नहीं
64. तरल पदार्थ का घनत्व कम करने पर उस पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
ऊर्जा कम हो जाती है
कम हो जाता है
दूरी बढ़ जाती है
तेज हो जाता है
65. ' पिक्नोमीटर ' नामक उपकरण का प्रयोग किसे मापने के लिए किया जाता है ?
घनत्व
ऊष्मा
गति
ऊर्जा
66. ऑटोमोबाइलों ( मोटरकारों ) में हाइड्रोलिक ब्रेकों के कार्यकारण पर कौनसा नियम लागू होता है ?
पास्कल नियम
ऊष्मा का नियम
गति का नियम
आवेश का नियम
67. किसी पिन होल कैमरा में हमें सामान्यतः क्या मिलता है ?
सीधी छाप
उल्टी छाप
ऊर्जा
अपवर्तन
68. प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा था ?
डॉ . भाभा
रोमर
हॉकिन्स
न्यूटन
69. प्रकाश संश्लेषी अंगक इनमें से कौनसा है ?
पत्ती
हरित लवक
स्टोमाटा
जड़
70. सामाजिक न्याय के लिए मदर टेरेसा मेमोरियल अवार्ड , 2019 प्रदान किया गया . इसमें शामिल नहीं है
रॉबर्ट बिल्हिमर
अजीत सिंह
कैलाश सत्यार्थी
ग्रेटा थनबर्ग
71. उस शहर का नाम बताइए जिसे यूनेस्को ने पाक कला के क्षेत्र में UCCN के सदस्य के रूप में नामित किया है ?
हैदराबाद
गांधीनगर
देहरादून
लखनऊ
72. गोपनीयता के निहित अधिकार जीवन ' और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार का एक हिस्सा है , जिसके तहत् भारत के संविधान के निम्न लिखित अनुच्छेदों में से एक है ?
अनुच्छेद 23
अनुच्छेद 21
अनुच्छेद 17
अनुच्छेद 19
73. 31वाँ इदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार किसे प्रदान किए जाने की घोषणा की गई ?
टी . एम . कृष्णा
एम . एस . स्वामीनाथन
डॉ . के . सिवन
चंडी प्रसाद भट्ट
74. व्यवसायिक मोटरों में किस प्रकार के चुम्बक का उपयोग होता है ?
स्थायी चुम्बक
सामान्य छड़ चुम्बक
विद्युत् चुम्बक
नाल चुम्बक
75. निम्नलिखित में से किस भारतीय खिलाडी ने हाल ही में 100वाँ अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाया ?
शिखर धवन
रोहित शर्मा
एम . एस . धोनी
विराट कोहली
76. लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड की स्थापना 1926 में हुई थी . लक्ष्मी विलास बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
बेंगलूरू
कोच्चि
चेन्नई
त्रिशूर
77. किस देश ने अल्जाइमर रोग के निदान हेतु ' जी . वी . 971 ' नामक एक घरेलू दवा विकसित की है ?
नेपाल
चीन
बांग्लादेश
पाकिस्तान
78. निम्नलिखित में से किस दिन संयुक्त राष्ट्र में अन्तर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस मनाया जाता है ?
16 अक्टूबर
18 अक्टूबर
15 अक्टूबर
17 अक्टूबर
79. केन्द्र सरकार ने हाल ही में किस संस्थान के लिए HS Code जारी किया है ?
जनजातीय उद्योग ( TI )
शहद उत्पादन संस्थान ( HPI )
खादी और ग्रामोद्योग आयोग ( KVIC )
अमूल दूध
80. इटली ने बड़ी डिजिटल कम्पनियों पर कितना वेब टैक्स आरोपित किया है , जो वर्ष 2020 से लागू होगा ?
5 %
3 %
7 %
2 %
81. जम्मू कश्मीर में NH - 44 पर भारत की सबसे लम्बी सुरंग चेनानी नाशरी की लम्बाई कितनी है ?
6 - 5 किलोमीटर
9 - 2 किलोमीटर
7 - 2 किलोमीटर
11 - 3 किलोमीटर
82. मानिकचद को ' जगत सेठ विश्व का बैंकर ' की उपाधि किसने दी ?
मुर्शिद कुली खान ने
सिराजुद्दौला ने
फर्रुखसियर ने
मीर जाफर ने
83. सोलहवीं सदी में किस शहर का निर्माण विशाल दोहरे क्रॉस के रूप में समानान्तर प्रणाली पर किया गया था ?
मुर्शिदाबाद
लखनऊ
हैदराबाद
औरंगाबाद
84. “ मुझे गर्व महसूस होता है कि अपने देश की आजादी के लिए फाँसी के तख्ते पर झूलने वाला में पहला मुस्लिम हूँ ” यह कथन किस क्रांतिकारी का है ?
मौलाना जफर अली खान
पीर अली
अशफाकुल्ला खाँ का
मौलाना अहमदुल्लाह शाह का
85. सुभाषचन्द्र बोस को ' देशभक्तों का देशभक्त ' किसने कहा था ?
दुर्गाबाई देशमुख ने
चित्तरंजन दास ने
महात्मा गांधी ने
पंडित जवाहरलाल नेहरू ने
86. स्वतन्त्रता संग्राम में कानपुर में अंग्रेजों के विरुद्ध विद्रोहियों का नेतृत्व किसने किया ?
तात्या टोपे ने
मौलाना अहमदुल्लाह शाह ने
नाना साहेब ने
सदाशिवराव भाऊ ने
87. वल्लभ संप्रदाय के प्रवर्तक और ' अष्टछाप ' के संस्थापक विट्ठलनाथ का जन्म कहाँ हुआ था ?
कानपुर के निकट अजराड़ा नामक गाँव में
वाराणसी के निकट चरवाट नामक गाँव में
इलाहाबाद के निकट निहालपुर नामक गाँव में
आगरा के निकट रुनकता नामक गाँव में
88. वह महिला जो झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई की हमशक्ल होने के कारण लक्ष्मीबाई की नियमित सेना में , महिला शाखा दुर्गा दल की सेनापति होने के कारण शत्रु को धोखा देने के लिए रानी के वेश में भी युद्ध करती थीं , का नाम था ?
रत्नावती
सूरजदेवी
झलकारीबाई
दुर्गाबाई
89. उत्तरांचल , उत्तर प्रदेश , बिहार , पश्चिम बंगाल और सिक्किम की सीमाएं किस देश को छूती हैं ?
म्यांमार
भूटान
चीन
नेपाल
90. 2019 में निम्न में से किस वैश्विक संस्थान द्वारा जलवायु परिवर्तन के खतरों से निपटने हेतु भारत को 43 मिलियन डॉलर दिए जाने की घोषणा की गई ?
यूएनडीपी ( UNDP )
विश्व बैंक
आईएमएफ ( IMF )
उपर्युक्त में से कोई नहीं
91. ' नाइनटी ईस्ट रिज ' नामक जलमग्न ज्वालामुखी कटक किस महासागर में स्थित है ?
हिन्द महासागर
अटलांटिक महासागर
आर्कटिक महासागर
प्रशांत महासागर
92. सिख धर्म के किस गुरु साहिब ने देश का पाँच बार चक्कर लगाया तथा कीर्तनों के माध्यम से उपदेश दिए , जिसे ' उदासी ' नाम से जाना जाता है ?
गुरु तेग बहादुर
गुरु गोबिन्द सिंह
गुरु अर्जुन देव
गुरु नानक देव
93. विजयनगर के किस शासक ने अपनी सेना में मुसलमानों को नियुक्त करने की नीति का प्रारम्भ किया ?
कृष्णदेव राय ने
तिरुमल ने
हरिहर प्रथम ने
देवराय द्वितीय ने
94. सभी भक्ति संतों के मध्य एकसमान विशेषता थी कि उन्होंने -
स्त्रियों को मन्दिर जाने को प्रोत्साहित किया
पुरोहित वर्ग की सत्ता को नकारा
अपनी वाणी को उसी भाषा में लिखा , जिसे उनके भक्त समझते थे
मूर्ति पूजा को प्रोत्साहित किया
95. बुकर पुरस्कार 2019 के लिए विजेताओं का चयन करने वाले निर्णायक मण्डल ने इस साल नियमों को तोड़ते हुए इस पुरस्कार के लिए किन्हें संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया है ?
जॉर्ज ऑरवेल और ग्रीम गिब्सन
मार्गरेट एटवुड और बर्नार्डिन एवरिस्टो
सलमान रुश्दी और चेतन भगत
एलिस मुनरो और एलिजाबेथ मॉस |
96. अल्ट्रासाउंड स्कैनर गुर्दे या पित्ताशय की थैली में पथरी या विभिन्न अंगों में ट्यूमर ( ओर्बुज ) जैसी विषमताओं का पता लगाने में डॉक्टर की मदद करता है . इस तकनीक में निम्नलिखित में से कौनसी घटना होती है ?
अल्ट्रासोनिक तरंगें अंगों के ठीक पीछे की हड्डी से परावर्तित होती हैं
अल्ट्रासोनिक तरंगें अगों के असामान्य भाग से नहीं गुजरती हैं ।
अल्ट्रासोनिक तरंगें उस क्षेत्र में परावर्तित होती हैं जहाँ ऊतक घनत्व में परिवर्तन होता है
उपर्युक्त में से कोई नहीं
97. एंटीबायोटिक्स ( प्रतिजैविक ) विषाणु जनित संक्रमण के विरुद्ध कार्य क्यों नहीं करते हैं ?
विषाणु अपनी रक्षा करने के लिए कोशिका भित्ति के निर्माण में जैवरासायनिक प्रक्रियाओं का पालन नहीं करते हैं
प्रतिजैविक का प्रभाव केवल अल्पावधि के लिए होता है
प्रतिजैविक केवल जीवाणु को मार सकता है , विषाणु को नहीं
विषाणु निष्क्रिय स्थिति में पोषिता के शरीर में रह सकता है , ताकि प्रतिजैविक का कोई असर न हो
98. प्रवासी कौशल विकास योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
प्रवासी भारतीयों को निवेश हेतु प्रोत्साहित करना
प्रवासी भारतीयों की नागरिकता सम्बन्धी समस्याओं का निदान
विदेशों में रोजगार की तलाश करने वाले भारतीय युवाओं की कौशल विकास क्षमता में संवर्द्धन करना
उपर्युक्त में कोई नहीं
99. गुरु शिष्य परम्परा परियोजना किसके लिए शुरू की गई है ?
काष्ठशिल्पियों के लिए
हस्तशिल्पियों के लिए
मूर्तिकारों के लिए
छोटे उद्यमियों के लिए
100. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के निशक्तजनों के सशक्ति करण सम्बन्धी विभाग के अंतर्गत ट्रस्ट फड फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ पर्सन्स विद् डिसएबिलिटीज ने निशक्तजनों को समग्र एवं किफायती स्वास्थ्य बीमा योजना स्वावलम्बन स्वास्थ्य बीमा योजना उपलब्ध कराने के लिए किस बीमा कम्पनी के साथ साथ सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए ?
साधारण जीवन बीमा निगम
न्यू इण्डिया एश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड
भारतीय जीवन बीमा निगम
आईसीआईसी प्रूडेंशियल लाइफ इश्योरेंस
101. निम्न विदेशी यात्रियों में से कौन वर्णन करता है कि ताँबे के बड़े बर्तनों में ' गंगाजल ' मुगल बादशाहों के पीने के लिए ले जाया जाता था ?
रॉल्फ फीच
एडवर्ड टैरी
थॉमस कोरयट
सर टॉमस रो
102. “ ओ हिन्दू , मुसलमान और सिख भाइयो ! आओ डडा फौज में शामिल होकर अंग्रेज बंदरों के खिलाफ बहादुरी से लड़ो . " यह डंडा फौज किस आदोलन में चर्चा में रही ?
भारत छोड़ो आन्दोलन
बंग भग आन्दोलन
सविनय अवज्ञा आन्दोलन
रौलट एक्ट सत्याग्रह
103. निम्नलिखित में से किस एक को किसी आसन्न सुनामी की प्राथमिक चेतावनी माना जा सकता है ?
मेघगर्जन शोर
तट से जल का तीव्रता से अपनयन
जल का थल की ओर तीव्र संचलन
चंडवाती हवाएँ और वर्षा
104. कन्टेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड निम्नलिखित मंत्रालयों में से किसके अधीनस्थ उपक्रम है ?
पोत अधीनस्थ मंत्रालय
रेल मंत्रालय
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय
105. प्रोजेक्ट एण्ड डेवलपमेन्ट इण्डिया लिमिटेड किस क्षेत्र में मुख्यतः अभिकल्पना अभियान्त्रिकी , प्रापण तथा निर्माण चालू करने से सम्बद्ध है ?
पोत निर्माण यार्ड
पेट्रोलियम परिष्करणशाला तथा चीनी मिल
औषधीय संयंत्र
उर्वरक तथा समवर्गी रासायनिक संयत्र
106. ' एग्री वोट काउंट्स द स्टोरी ऑफ इडियाज इलेक्शस ' पुस्तक हाल में किसके द्वारा लिखी गयी है ?
नवीन चावला
डॉ . मनमोहन सिंह
एस . वाई . कुरैशी
टी . एन . शेषन
107. भारत का सबसे पुराना एनजीओ आधा रित सरक्षण अनुसंधान कौनसा है ?
विज्ञान एवं पर्यावरण ( सीएसई ) केन्द्र , नई दिल्ली
भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण ( बीएसआई )
बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसायटी ( बीएनएचएस ) , मुम्बई
पक्षी विज्ञान और प्राकृतिक इतिहास ( SACON ) , कोयम्बटूर सलीम अली केन्द्र
108. ' दीवान ए खैरात विभाग की स्थापना का क्या उद्देश्य था ?
मुस्लिम महिलाओं , विधवाओं के लिए सहायता करना
गैर मुस्लिम लोगों को सहयोग देना
मुस्लिम गरीबों के लिए अन्नदान एकत्रित करना
मुस्लिम धर्म दूरदराज के इलाकों में प्रचार करना
109. जब कोई पदार्थ अपने क्रातिक ताप से नीचे आकर अतिचालक अवस्था को प्राप्त होता है , तो इसके अन्दर चुम्बकीय क्षेत्र शून्य हो जाता है . इसे कहते हैं
रैले प्रकीर्णन
माइसनर प्रभाव
प्रकाश विद्युत् प्रभाव
रमन प्रभाव
110. राष्ट्रपति एक अध्यादेश जारी कर सकता है , जब उसका समाधान हो जाता है की तत्काल कार्यवाही की जानी आवश्यक है
संसद के दोनों सदन सत्र में हों
किन्तु संसद का केवल एक सदन सत्र में हो
कोई भी सदन सत्र में नहीं हो
उपर्युक्त में या तो या में उल्लिखित परिस्थितियाँ हों
111. भारत में कृत्रिम रबड़ की प्रथम फैक्टरी कहाँ स्थापित की गयी थी ?
शिमोगा में
बरेली में
त्रिचूर में
राजसमुन्दरी में
112. जैव ईधन के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य नहीं है ?
जैव ईंधन लागत प्रभावी होता है
जैव ईंधन ऊर्जा संकट के समाधान में योगदान दे सकता है
जैव ईंधन मक्का से भी बनता है
जैव ईंधन पारिस्थितिकी अनुकूल होता है
113. निम्नलिखित में से किसने महात्मा गांधी को आदेशित किया था कि वह भारत में प्रथम वर्ष ' खुले कान पर मुँह बन्द कर ' व्यतीत करें ?
गोपाल कृष्ण गोखले
दादाभाई नौरोजी
फिरोजशाह मेहता
बालगंगाधर तिलक
114. संसद में शून्य काल होता है -
प्रातःकालीन एवं अपराह्नकालीन सत्रों के बीच का मध्यातर
जब विपक्षी दल के प्रस्तावों को स्वीकार किया जाता है
जब अत्यधिक महत्व के मामले उठाए जाते हैं
जब कोई सरकारी कार्य नहीं होता है
115. अजैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थ से छुटकारा पाने का एक सर्वश्रेष्ठ तरीका है -
पुनर्चक्रण
दफन
दहन
क्षेपण
116. उत्तर प्रदेश के दक्षिण में स्थित पठारी भूभाग को किस नाम से जाना जाता
अरावली का पठार
बुन्देलखण्ड का पठार
हज़ारीबाग का पठार
तिब्बत का पठार
117. उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में किस प्रकार की वनस्पति मिलती है ?
चीड़ के वन
कॅटीली झाड़ियाँ
सवाना प्रकार की लम्बी घास
शुष्क पर्णपाती वन
118. निम्नलिखित में से कौनसी सेवाएँ केवल भारतीय रिजर्व बैंक देता है ?
करेंसी नोट जारी करना
चाँदी / सोने के सिक्कों को क्रय विक्रय
आर्थिक डाटा सकलन
मूल्यवान वस्तुएँ रखने के लिए सेफ डिपॉजिट लॉकर्स
119. भारत में कृषि आय की गणना की जाती ?
व्यय विधि ( Expenditure Method ) के द्वारा
इनपुट विधि के द्वारा
उत्पादन विधि ( Output Method ) के द्वारा
कमोडिटी प्रवाह विधि ( Comm odity flow Method ) के द्वारा
120. अंगीठी में कोयला तुरन्त ही रक्ततप्त हो जाता है और बिना लौ के ही ऊष्मा देता है , क्योंकि
कोयले में पानी की मात्रा होती है , जो लौ को उत्पन्न होने से रोकती है
जलने पर कोयला कार्बन डाइ ऑक्साइड उत्पन्न करता है
लौ केवल तब उत्पन्न होती है जब गैसीय पदार्थ जलते हैं
उपर्युक्त में से कोई नहीं
121. ' युग निर्माण योजना नामक पत्रिका का प्रकाशन उत्तर प्रदेश के किस शहर से होता है ?
सीतापुर
मथुरा
आगरा
रायबरेली

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post