आईपीएल ( IPL ) के खिलाड़ियों की 19 दिसम्बर , 2019 को कोलकाता में हुई नीलामी में किस विदेशी खिलाड़ी की सर्वाधिक बोली लगाई गई ? पेट क्यूमिन्स ( Pat Cummins )
पापुआ न्यू गिनी के किस द्वीप की स्वतन्त्रता के लिए दिसम्बर 2019 में कराया गया जनमत संग्रह स्वतंत्रता के पक्ष में रहा ?बोगेनविले ( Bougainville )
अमरीका द्वारा ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों को ध्यान में रखकर वस्तु विनिमय पर आधारित कौनसी व्यवस्था यूरोप में स्थापित की गई है ? INSTEX ( Instrument in Support of Trade Exchanges )
किस राष्ट्र को विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी ( WADA ) ने दिसम्बर 2019 में अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने से चार वर्ष के लिए प्रतिबन्धित किया है ?रूस
संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम ( UNDP ) द्वारा दिसम्बर 2019 में जारी मानव विकास सूचकांक सूची - 2019 में शीर्ष पर कौनसा राष्ट्र है ? नॉर्वे
चीन और रूस के मध्य निर्मित किस पहली प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उदघाटन 2 दिसम्बर , 2019 को किया गया ? पॉवर ऑफ साइबेरिया ( Power of Siberia )
संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन की पार्टियों का सम्मेलन ( COP - 25 ) दिसम्बर 2019 में कहीं आयोजित हुआ ?मड्रिड ( स्पेन )
अमरीका की विश्व प्रतिष्ठित पत्रिका ' टाइम ' ( Time ) ने दिसम्बर 2019 में किस युवती को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2019 चुना है ? ग्रेटा थनबर्ग ( Greta Thunberg )
दिसम्बर 2019 में अमरीका में अटलाटा में आयोजित मिस यूनीवर्स प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका की किस सुन्दरी को मिस यूनीवर्स 2019 बनाया गया ? जोजिबिनी टुंजी ( Zozibini Tunzi )
वर्ष के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर का बैलन डि ' ओर ( Ballon d ' Or ) पुरस्कार रिकॉर्ड छठी बार किस खिलाड़ी को दिसम्बर 2019 में प्रदान किया गया ? लियोनिल मैसी ( Lionel Messi )
3 दिसम्बर , 2019 को सम्पन्न राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट चैम्पियनशिप , 2019 का खिताब किस राज्य की टीम ने जीता ? केरल
9 दिसम्बर , 2019 को वसीम जाफर 150 रणजी मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए , विदर्भ की तरफ से खेलते हुए यह उपलब्धि उन्होंने किस टीम के विरुद्ध हासिल की ? आंध्र प्रदेश
21 दिसम्बर , 2019 को अबू धाबी में सम्पन्न मुबाडाला विश्व टेनिस चैम्पियनशिप , 2019 के पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता ? राफेल नडाल
24 नवम्बर , 2019 को सम्पन्न डेविस कप , 2019 प्रतियोगिता के फाइनल में स्पेन ने किसे पराजित कर खिताबी जीत हासिल की ? कनाडा
आंध्र प्रदेश दिशा विधेयक - आपराधिक कानून ( आंध्र प्रदेश संशोधन ) विधेयक , 2019 में कितने कार्यदिवसों में सुनवाई और फैसले की प्रक्रिया पूरा किए जाने का प्रावधान है ? 21 दिन
केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा भारत निर्वाचन आयोग और किस देश के निर्वाचन आयोग के मध्य चुनाव प्रबंधन एवं प्रशासन के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता - ज्ञापन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई ? मालदीव
दिसम्बर 2019 में केन्द्र सरकार द्वारा किस केन्द्रशासित प्रदेश में वाहनों के पंजीकरण हेतु एक नए पंजीयन टैग LA की शुरूआत की गई है ? लद्दाख
29 नवम्बर , 2019 को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ने किस भारतीय रेलवे स्टेशन को 4 स्टार्स रेटिंग के साथ ही ' ईट राइट स्टेशन ' प्रमाण - पत्र प्रदान किया ?मुम्बई सेंटल रेलवे स्टेशन
नवम्बर 2019 में किस झील में सामूहिक रूप से प्रवासी पक्षियों की मौत हुई है ? रुद्र सागर झील
9 दिसम्बर , 2019 को विश्व एंटी - डोपिंग एजेंसी की कार्यकारी समिति की लुसाने , स्विट्जरलैण्ड में हुई बैठक में स्वतंत्र अनुपालन समीक्षा समिति ( सीआरसी ) द्वारा की गई सिफारिशों को स्वीकार करते हुए रूस पर कितनी अवधि तक का प्रतिबंध लगा दिया गया ? 4 वर्ष
9 - 22 जनवरी , 2020 के मध्य खेलो इंडिया यूथ गेम्स - 2020 ( तीसरा संस्करण ) का आयोजन कहाँ किया जाएगा ? गुवाहाटी
अन्तर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में 2 बार हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज कौन हैं ? कुलदीप यादव
वीमेंस टेनिस एसोसिएशन ( WTA ) की प्लेयर ऑफ - द - ईयर 2019 कौनसी आस्ट्रेलियन महिला टेनिस खिलाड़ी को दिसम्बर 2019 में घोषित किया गया है ?एश्ले वार्टी ( Ashleigh Barty )
' नो न्यू कोल ' पॉलिसी से क्या तात्पर्य है ? भविष्य में नए तापीय विद्युत संयंत्र की स्थापना को हतोत्साहित करना
दिसम्बर , 2019 को जारी ग्रोहे हुरुन इंडिया रीयल एस्टेट रिच लिस्ट , 2019 में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है ? मंगल प्रभावत लोढ़ा
वर्ष 2020 में उत्तर प्रदेश के किन तीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का एकीकरण होगा ? बड़ोदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक , कांशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक , पूर्वांचल बैंक
6 - 11 दिसम्बर , 2019 के मध्य सम्पन्न भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 टी - 20 मैचों की श्रृंखला में किसे ' प्लेयर ऑफ द सीरीज ' चुना गया ? विराट कोहली
10 दिसम्बर , 2019 को जारी जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक , 2020 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ? 9वाँ
संयुक्त पर्यावरण कार्यक्रम उत्सर्जन अन्तराल रिपोर्ट - 2019 के अनुसार , वर्ष 2100 तक पृथ्वी का औसत तापमान पूर्व औद्योगीकरण के स्तर से कितना अधिक बढ़ जाएगा ?3 . 2 डिग्री
हाल ही में चर्चा में रहा ' पॉवर ऑफ साइबेरिया ' क्या है ? रूस और चीन के बीच पहली सीमा पार गैस पाइपलाइन
नवम्बर 2019 में स्विट्जरलैण्ड के प्रमुख बिजनेस स्कूल आईएमडी द्वारा जारी ' विश्व प्रतिभा सूचकांक ' में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ? 59वाँ
नवम्बर 2019 में इंस्टीट्यूट फॉर इकोनॉमिक्स एण्ड पीस द्वारा जारी ' वैश्विक आतंकवाद सूचकांक , 2019 में आतंकवाद से प्रभावित देशों की सूची में प्रथम स्थान पर कौनसा देश है ? अफगानिस्तान
पहली भारत - जापान 2 + 2 विदेश और रक्षा मंत्रिस्तरीय बैठक कहाँ आयोजित हुई ? नई दिल्ली
दिसम्बर 2019 में भारतीय वायु सेना ने किस वायु सेना प्रमुख के नाम पर 6 राफेल प्रशिक्षक विमानों पर टेल नम्बर ' RB ' चिह्नित करने का निर्णय किया ? आरकेएस भदौरिया
13वें दक्षिण एशियाई खेलों में किस महिला क्रिकेटर ने मालदीव के विरुद्ध महिला टी - 20 मैच में बिना कोई रन दिए हैट्रिक सहित 6 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया ? अंजलि चंदा