' बोसॉन ' कणों का नामकरण किस प्रख्यात भारतीय भौतिक विज्ञानी के नाम से जुड़ा है ?डॉ . सत्येंद्र नाथ बोस
किस बल वाहक कण को अवशोशित या उत्सर्जित करके किसी ' अप - प्रकार के क्वार्क ' को किसी ‘ डाउन - प्रकार के क्वार्क ' में परिवर्तित किया जा सकता है ?बोसॉन
अब तक पाए गएँ फर्मियॉन कणों में सबसे भारी कण कौन से हैं ?टॉप क्वार्क
अपेक्षाकृत भारी क्वार्क , किस प्रक्रिया के माध्यम से तीव्रतापूर्वक ' अप क्वार्क ' व ' डाउन क्वार्क ' में परिणत हो जाते हैं ?कणिका क्षय ( Particle Decay )
एक “ क्वार्क ” एवं एक “ एंटी - क्वार्क ” के संयोजन से कौन से कण बनते हैं ?मेसॉन
तीन क्वार्कों के संयोजन से निर्मित होने वाले सम्मिश्र कणों का सामूहिक या सामान्य नाम क्या है ?बैर्यान
किस महत्वपूर्ण भौतिकीय सिद्धांत का प्रतिपादन करते समय सन् 1934 में एनरिको फर्मी ने “ न्यूट्रिनो ” शब्द का पहली बार प्रयोग किया ?बीटा - क्षय का सिद्धांत
कण भौतिकी के किस महत्वपूर्ण सिद्धांत में ' क्वार्क ' एवं ' ग्लुऑन ' के मध्य प्रबल अंतः - क्रिया का विशेष अध्ययन होता है ?क्वांटम क्रोमोडायनैमिक्स ( QCD )
कण भौतिकी के “ मानक प्रतिमान " में कुल कितने प्रकार के फर्मियॉन कण परिभाषित किए गए हैं ?बारह
किन कणों की खोज हेतु हिदेकी यूकावा को सन् 1949 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया ?पाइ - मेसॉन या पाइआन
सन 1995 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार किन दो कणों की खोज हेतु प्रदान किया गया ?न्यूट्रिनो तथा टाउ - लैप्टॉन
सांख्यिकीय व्यवहार की दृष्टि से क्वार्क , लैप्टॉन , प्रोटॉन और न्यूट्रॉन किस तरह के कण हैं ?फर्मिऑन
विकिरण ऊर्जा की सूक्ष्मतम इकाई के लिए “ फोटॉन ” शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग सन् 1926 में किसके द्वारा किया गया ?जी . एन . लुइस
दो ‘ अप क्वार्क ' एवं एक ' डाउन क्वार्क ' के संयोजन से कौन सा कण बनता है ?प्रोटॉन
एक इलेक्ट्रॉन तथा एक पॉजिट्रॉन के टकराने पर कितने गामा किरण फोटॉन बनते हैं ?दो
सदैव समूह में ही पाए जाने वाले प्राथमिक कण " क्वार्क " से मिलकर बनने वाले सम्मिश्र कणों का सामान्य नाम क्या है ?हैड्न
आमतौर पर अपेक्षाकृत अधिक स्थिर होने के कारण , ब्रह्मांड में कौन से क्वार्क सबसे आम हैं ?अप क्वार्क तथा डाउन क्वार्क
' बॉटम क्वार्क ' के खोजकर्ता एवं नोबेल - विजेता वैज्ञानिक एल . एम . लेडरमान द्वारा ' हिग्स बोसॉन ' कणों के विशेष परिप्रेक्ष्य में लिखी गई कौन सी पुस्तक सन् 1993 में प्रकाशित होकर बहुत चर्चित रही थी ?' द गॉड पार्टिकल '
' टॉप क्वार्क ' का द्रव्यमान किस रासायनिक तत्व के परमाणु - द्रव्यमान के लगभग बराबर होता है ?रेनियम ( Rhenium )
पॉजीट्रॉन के खोजकर्ता कौन थे ?कार्ल डी एंडरसन
सबसे कम द्रव्यमान वाले दो क्वार्क कौन से हैं ?अप क्वार्क तथा डाउन क्वार्क
प्रकृति में कितने प्रकार के “ पाइऑन ” पाए जाते हैं ?तीन
कण भौतिकी के मानक प्रतिमान ( Standard Model ) में एकमात्र प्राथमिक कण कौन सा है , जो प्रकृति के सभी चार मौलिक बलों को महसूस करता है ?क्वार्क
सबसे कम द्रव्यमान वाले मेसॉन क्या कहलाते हैं ?पाइऑन
प्रकृति की चार मूलभूत अंतः - क्रियाओं में से केवल किस अंतः - क्रिया के माध्यम से , एक लेवर का क्वार्क किसी अन्य लेवर के क्वार्क में परिणत हो सकता है ?दुर्बल अंतः क्रिया
कण भौतिकी के “ मानक प्रतिमान " में सम्मिलित एकमात्र अदिशपीटर हिग्स
प्रकृति की प्रबल अंतः क्रियाओं ( Strong Interactions ) की मध्यस्थता किन बल वाहक कणों द्वारा की जाती है ?ग्लुऑन
सन् 1973 में ही , जापानी वैज्ञानिकों - माकोतो कोबायाशी एवं तोशिहिदे मासकावा द्वारा क्वार्क के किन दो लेवर्स की भविष्यवाणी किए जाने पर उन्हें 2008 में भौतिकी का नोबेल पुरस्कार मिला ?टॉप क्वार्क व बॉटम क्वार्क
लैप्टॉन के तीनों आवेश - रहित प्रकारों का सामान्य नाम क्या है ?न्यूट्रिनो
क्वार्क का कौन सा लेवर सबसे अंत में 1995 में , शिकागो के पास स्थित विश्वविख्यात “ फर्मीलैब ” के शक्तिशाली कण - त्वरक में खोजा गया ?टॉप क्वार्क
कण भौतिकी में एकमात्र ज्ञात कण कौन सा है जिसका विद्युतीय आवेश , प्राथमिक आवेश का पूर्णांक गुणनफल नहीं है ?क्वार्क
वर्तमान में कण भौतिकी के उच्चस्तरीय शोध में प्रयुक्त होने वाला , विश्व का सबसे शक्तिशाली कण - त्वरक कौन सा है ?लार्ज हैन कोलाइडर ( LHC )
ब्रह्मांड में फोटॉन कणों के बाद , सबसे अधिक बहुतायत में पाए जाने वाले किन कणों संबंधी क्रांतिकारी शोध से सन् 2015 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार संबंधित है ?न्यूट्रिनो
क्वार्क की भ्रमि या प्रचक्रण ( Spin ) कितनी होती है ?1 / 2
एक ' अप क्वार्क ' एवं दो ' डाउन क्वार्क ' के संयोजन से कौन सा कण बनता है ? ( उत्तर इसी अंक में कहीं )न्यूट्रॉन
सन् 1964 में किन दो वैज्ञानिकों द्वारा स्वतंत्र रूप से ' क्वार्क मॉडल ' प्रस्तावित किया गया ?मुर्रे गेल - मन तथा जॉर्ज ज्वाइंग
फ्लेवर या अस्वाद के आधार पर क्वार्क के कितने प्रकार होते हैं ?छः प्रकार
" Z बोसोन " पर कौन सा विद्युतीय आवेश होता है ?कोई आवेश नहीं
अप - प्रकार के क्वार्क ( Up - type Quark ) पर कितना विद्युतीय धनावेश रहता है ?प्राथमिक आवेश का दो तिहाई
डाउन - प्रकार के क्वार्क ( Down - type Quark ) का विद्युतीय ऋणावेश कितना होता है ?प्राथमिक आवेश का एक तिहाई