600 + संविधान से संबंधित प्रश्नोत्तर [PDF]

samvidhan related question answer

संविधान सभा में किस रियासत के प्रतिनिधियों ने भाग नहीं लिया ?हैदराबाद

संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्य थी ?15

संविधान सभा में देशी रियासतों के कितने प्रतिनिधि थे70

संसद को संविधान संशोधन का अधिकार किस अनुच्छेद में है ?अनुच्छेद-368

संसद द्वारा पारित विधेयक राष्ट्रपति द्वारा स्वीकृति या फिर अस्वीकृति का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 111

संसदीय प्रणाली को कौन — सी प्रथा भारत की देन है ?शून्य काल

संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में मिलता है ?अनुच्छेद — 29 से अनुच्छेद — 30 तक

सातवें वित्त आयोग की अवधि क्या थी ?1979 — 84

सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?जे पी सेलट

साधारण विधेयक से संबंधित गतिरोध को दूर करने के लिए संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक कौन बुलाता है ?राष्ट्रपति

सिंधी भाषा को किस संवैधानिक संशोधन के तहत आठवीं अनुसूची में जोड़ा गया ?21वां संवैधानिक संशोधन ( 1967 )

स्वतंत्र भारत के प्रथम उद्योग व आपूर्ति मंत्री कौन थे ?डॉ . श्यामा प्रसाद मुखर्जी

स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री कौन थे ?डॉ . भीमराव अंबेडकर

स्वतंत्र भारत के प्रथम खाद्य एवं कृषि मंत्री कौन थे ?डॉ . राजेन्द्र प्रसाद

स्वतंत्र भारत के प्रथम खान व ऊर्जा मंत्री कौन थे ?वी . एन . गॉडगिल

स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री कौन थे ?सरदार वल्लभ भाई पटेल

स्वतंत्र भारत के प्रथम रक्षा मंत्री कौन थे ?सरदार बलदेव सिंह

स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रमंडल तथा विदेशी मामलों के मंत्री कौन थे ?पं . जवाहर लाल नेहरू

स्वतंत्र भारत के प्रथम रेलवे एवं परिवहन मंत्री कौन थे ?डॉ . जॉन मथाई

स्वतंत्र भारत के प्रथम वाणिज्य मंत्री कौन थे ?सी . एच . भाभा

स्वतंत्र भारत के प्रथम वित्त मंत्री कौन थे ?आर . के . षणमुगम शेट्टी

स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे ?डॉ . मौलाना अबुल कलाम आजाद

स्वतंत्र भारत के प्रथम श्रम मंत्री कौन थे ?जगजीवन राम

स्वतंत्र भारत के प्रथम संचार मंत्री कौन थे ?रफी अहमद किदवई

स्वतंत्र भारत के प्रथम सूचना व प्रसारण तथा राज्यों के मामलों के मंत्री कौन थे ?सरदार वल्लभ भाई पटेल

स्वतंत्र भारत के प्रथम स्वास्थ मंत्री कौन थे ?राजकुमारी अमृकौर

स्वतंत्र भारत में भाषा के आधार पर गठित होने वाला पहला राज्य कौन सा था ? आन्ध्र प्रदेश ( गठन1 अक्टूबर 1953 )

स्वतंत्र संविधान के निर्माण के लिए " क्रिप्स मिशन " भारत कब आया ?1942

स्वतंत्रता उपरांत गठित अंतरिम मंत्रिमंडल में कानून मंत्री किसे बनाया गया ?भीमराव अंबेडकर

स्वतंत्रता का अधिकार का वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 19 से अनुच्छेद 22 तक

हिंदी को भारत की राजभाषा के रूप में कब स्वीकार किया गया ?14 सितंबर 1949

‘भारत के नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’ यह कथन किस अनुच्छेद में है ?अनुच्छेद-(A)

‘विधि के समक्ष समता’ कहाँ से ली गई है ?इंग्लैंड से

11वीं अनुसूची को भारतीय संविधान में किस संवैधानिक संशोधन के तहत जोड़ा गया ?73वें संवैधानिक संशोधन ( 1993 )

11वीं अनुसूची में कुल कितने विषय प्रदान किया गए हैं ?29

12वीं अनुसूची में कुल कितने विषय प्रदान किए गए हैं ?18

14वें वित्त आयोग का गठन कब किया गया था ?2013 ई .

14वें वित्त आयोग की अवधि क्या है ?2015 — 20

14वें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन हैं ?वाई . वी . रेड्डी

1773 ई . के रेगुलेटिंग एक्ट के तहत 1774 में कहां पर प्रथम उच्चतम न्यायालय की स्थापना की गई ?कोलकाता में

1774 में कोलकाता में स्थापित उच्चतम न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे ?सर एलिजाह इम्पे

1953 में गठित राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?फजल अली

1966 में किस संवैधानिक संशोधन के तहत चुनाव आयोग के अधिकारों में परिवर्तन कर उच्च न्यायालय को चुनाव याचिका सुनने का अधिकार दिया गया ?19वां संवैधानिक संसोधन

1991 ई . में कौन सा संवैधानिक संशोधन करके दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी बनाया गया ?69वां संसोधन

26 नवंबर 1949 को संविधान के कुल कितने अनुच्छेद लागू किए गए थे ?16

296 सीटों पर संविधान सभा के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने कुल कितनी सीटें जीती थी ?208

6 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए नि : शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा के अधिकार का उल्लेख है :अनुच्छेद 21 ( क )

84वें संविधान संशोधन अधिनियम 2001 के दवारा किस वर्ष तक लोकसभा एवं विधानसभा की सीटों की संख्या में कोई वृद्धि या कमी नहीं की जा सकती ?2026 ई . तक

99वां संविधान संशोधन कब किया गया ?2014 ( इस संशोधन के तहत राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग की स्थापना का प्रावधान किया गया )

संविधान सभा में प्रांतीय तथा देशी रियासतों के कितने लाख की आबादी पर एक प्रतिनिधि को चुना गया था ?10 लाख

संविधान सभा में महिला सदस्यों की संख्या कितनी थी ?15

संविधान सभा में सभी निर्णय किस आधार पर हुए ?सहमति व समायोजन से

संविधान संशोधन संबंधी उल्लेख किस अनुच्छेद में मिलता है ?अनुच्छेद — 368

संवैधानिक उपचारों का अधिकार का वर्णन किस अनुच्छेद में मिलता है ?अनुच्छेद 32

संवैधानिक उपचारों के मूल अधिकार का उल्लेख है :अनुच्छेद 32

संसद के अवकाश यानी सत्र नहीं चलने की स्थिति में राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने का अधिकार किस अनुच्छेद में मिलता है ?अनुच्छेद — 123

संसद के किस सदन को ' प्रतिनिधि सभा ' कहा जाता है ?लोकसभा

संसद के दोनों सदनों का सत्रावसान कौन कर सकता है ?राष्ट्रपति

संसद के दोनों सदनों में प्रश्नकाल के ठीक बाद का समय क्या होता है ?शून्य काल

संसद के प्राक्कलन समिति में कुल कितने सदस्य होते हैं ?30 ( सभी लोकसभा के सदस्य होते हैं । )

संसद के लोक लेखा समिति में सदस्यों की कुल संख्या कितनी होती है ?22 ( 15 लोकसभा के तथा 7 राज्यसभा के )

The constitution as settled by the assembly bepassed नामक प्रस्ताव किस वर्ष पारित हुआ ?26 नवंबर 1949

UT दिल्ली और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रीयों की नियुक्ति कौन करता है ?राष्ट्रपति ( Note — अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है । )

अंग्रेजी शासन काल में किस अधिनियम के तहत भारत में पहली बार महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला ?मोंटेग्यू — चेम्सफोर्ड सुधार अधिनियम — 1919 ई .

अंतरराष्ट्रीय संधि , युद्ध , सीमा शुल्क , जनगणना , विदेशी ऋण , प्रसारण , टेलीफोन , विदेशी व्यापार , रेल , वायु एवं जल परिवहन आदि विषय किस सूची के अंतर्गत आते है ? संघ सूची

अंतरिम सरकार का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?लॉर्ड माउंटबेटन

अंतरिम सरकार का गठन कब हुआ ?2 सितंबर 1946

अंतरिम सरकार में कुल कितने सदस्य थे ?15

अंतर्राज्य परिषद की बैठक की अध्यक्षता कौन करता है ?प्रधानमंत्री

अंतर्राज्य परिषद की बैठक वर्ष में कितनी बार की जा सकती है ?3 बार

अध्यक्षात्मक शासन का उदय सर्वप्रथम कहाँ हुआ ?संयुक्त राज्य अमेरिका

अनुच्छेद-356 का संबंध किससे है ?राष्ट्रपति शासन से

अनुसूचित जातियों , जनजातियों और पिछड़ा वर्गों के लिए विभिन्न सेवाओं में पदों पर आरक्षण का प्रावधान किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 335

अनुसूचित जातियों और जनजातियों का विधानसभा में आरक्षण का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 332

अब तक कितनी बार परिसीमन आयोग का गठन हो चुका है ?4 बार ( 1952 , 1962 , 1973 तथा 2002 )

अब तक के सबसे अधिक उम के भारत के प्रधानमंत्री कौन बने हैं ?मोरारजी देसाई ( 80 वर्ष की आयु में )

अभी तक कितने प्रधानमंत्रियों की मृत्यु अपने पद पर रहते हुए हुई है ?तीन ( पं . जवाहर लाल नेहरू , लाल बहादुर शास्त्री तथा इंदिरा गांधी )

असम , मेघालय , त्रिपुरा और मिजोरम राज्य के जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन के बारे में किस अनुसूची में विवरण मिलता है ?छठी अनुसूची

अस्पृश्यता का अंत किस अनुच्छेद में वर्णित है ?अनुच्छेद 17

आठवें वित्त आयोग की अवधि क्या थी ?1985 — 89

आठवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?वाई पी चौहान

आपातकाल की स्थिति में संसद एक बार में लोकसभा का कार्यकाल कितने समय के लिए बढ़ा सकता है ?1 वर्ष के लिए

आपातकाल के दौरान राष्ट्रपति को मौलिक अधिकार संबंधी शक्तियों का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है ?जर्मनी

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का प्रयोग सर्वप्रथम किस राज्य के पारूल विधानसभा चुनाव में किया गया था ?केरल ( 1982 ई . में )

उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को हटाने या बढ़ाने का अधिकार किसको है ?भारतीय संसद को

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद व गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ?उस राज्य का राज्यपाल

उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति कौन करता है ?राष्ट्रपति

उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत आयु कितनी होती है ?62 वर्ष

उच्चतम न्यायालय ( सुप्रीम कोर्ट ) का गठन संबंधी प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 124

उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश तथा भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक का वेतन तथा पेंशन का उल्लेख किस अनुसूची में किया गया है ?दुसरी अनुसूची

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु क्या है ?65 वर्ष

उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने का अधिकार किसको है ?संसद को

उत्तर क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय कहां है ?नई दिल्ली

उपराष्ट्रपति का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?5 वर्ष

उपराष्ट्रपति का चुनाव कैसे होता है ?अप्रत्यक्ष रूप से

उपराष्ट्रपति के चुनाव संबंधी विवाद को कौन देखता है ?सर्वोच्च न्यायालय

उपराष्ट्रपति के चुनाव हेतु कौन — सा प्रणाली अपनाई जाती है ?एकल संक्रमणीय प्रणाल

उपराष्ट्रपति पद हेतु कम से कम कितनी आयु आवश्यक है ?35 वर्ष

एक दल के रूप में संविधान सभा की रचना हेतु 1924 में संविधान सभा का विचार सर्वप्रथम किस पार्टी ने प्रस्तुत की ?स्वराज पार्टी

एंग्लो — इंडियन समुदाय के लोगों का विधानसभा में मनोनयन का प्रावधान किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 333

एंग्लो — इंडियन समुदाय से लोकसभा में मनोनीत करने का किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 331

ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक का चुनाव चिन्ह क्या है ?शेर

ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना कब की गई थी ?1939 ई .

ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक की स्थापना किसने की थी ?सुभाष चन्द्र बोस

कंपनी शासन काल में किस अधिनियम के तहत भारत में मंत्रीपद की व्यवस्था की गई थी ? 1858 ई . का भारत शासन अधिनियम

कंपनी शासन काल में किस एक्ट के द्वारा दोहरे प्रशासन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई ? पिट्स इंडिया एक्ट

कंपनी शासन काल में रेगुलेटिंग एक्ट कब पारित हुआ था ?1773 ई .

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया ( मार्कसिस्ट ) का चुनाव चिन्ह क्या है ?हंसिया , हथौड़ा और तारा

कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का चुनाव चिन्ह क्या है ?हंसिया और बाली

कार्यकाल समाप्त होने से पहले उपराष्ट्रपति को हटाने का अधिकार किसको है ? संसद को

किन राज्यों का राज्यसभा में प्रतिनिधित्व नहीं हैं ?अंडमान — निकोबार , चंडीगढ , दादरा — नगर हवेली , लक्षद्वीप एवं दमन — दीव

किस अधिनियम के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी ?रेग्युलेटिंग एक्ट 1773

किस अधिनियम के तहत 1843 ई . में दास प्रथा को पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया गया ?1833 ई . के चार्टर अधिनियम

किस अधिनियम के तहत ईस्ट इंडिया कंपनी के व्यापारिक अधिकार पूर्णतः समाप्त कर दिए गए ?1883 ई . के चार्टर अधिनियम

किस अधिनियम के तहत भारत का शासन कंपनी से लेकर ब्रिटिश सरकार को सौंप दिया गया ?1858 ई . के भारत शासन अधिनियम

किस अधिनियम के तहत भारत से अलग करके पाकिस्तान का निर्माण हुआ ? भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947 ई .

किस अधिनियम को ' मालेमिंटो सुधार अधिनियम ' के नाम से भी जाना जाता है ? 1909 ई . का भारत परिषद अधिनियम

किस अनुच्छेद के अंतर्गत उपराष्ट्रपति पद की व्यवस्था है ?अनुच्छेद-63

किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र के पास अवशिष्ट शक्तियाँ है ?अनुच्छेद-248

किस अनुच्छेद के अंतर्गत हिन्दी भाषा को राजकीय भाषा घोषित किया गया है ?अनुच्छेद-343 (I)

किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति वित्त आयोग का गठन करता है ?अनुच्छेद-280

किस अनुच्छेद के तहत हिंदी भारत की राजभाषा है ?343 ( क )

किस अनुच्छेद में अंतर्राष्ट्रीय समझौते लागू करने के लिए शक्ति प्रदान की गई है ?अनुच्छेद-253

किस अनुच्छेद में नागरिकता संबंधी प्रावधान है ?अनुच्छेद 5-11

किस अनुच्छेद में नागरिकों को मौलिक अधिकार प्रदान किए गए हैं ?अनुच्छेद 12-35

किस अनुच्छेद में मंत्रिगण सामूहिक रुप से लोकसभा के प्रति उत्तरदायी होते हैं ?अनुच्छेद-75

किस अनुच्छेद में संसद के संयुक्त अधिवेशन का प्रावधान है ?अनुच्छेद-108

किस अनुसूची में अनुसूचित क्षेत्रों और अनुसूचित जनजाति के प्रशासन और नियंत्रण के बारे में उल्लेख मिलता है ?5वीं अनुसूची

किस अनुसूची में असम, मेघालय, त्रिपुरा व मिजोरम राज्यों के जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के बारे में प्रावधान है ?छठीं अनुसूची में

किस अनुसूची में केंद्र व राज्यों के बीच शक्तियों के बंटवारे का वर्णन है ?सातवीं अनुसूची में

किस एक्ट के तहत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के कर्मचारियों को निजी व्यापार करने और भारतीय लोगों से उपहार व रिश्वत लेना प्रतिबंधित कर दिया गया ?1773 ई . के रेगुलेटिंग एक्ट

किस चार्टर अधिनियम के तहत बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल कहा जाने लगा ?1883 ई . के चार्टर अधिनियम

किस देशी रियासत के प्रतिनिधियों ने संविधान सभा में भाग नहीं लिया था ?हैदराबाद

किस प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय वे किसी भी सदन ( लोकसभा या राज्यसभा ) के सदस्य नहीं थे ?एच . डी . देवगौड़ा

किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलिति किया गया है ?तमिलनाडु

किस राज्य में लोकसभा सदस्यों की संख्या सबसे कम है ?नागालैंड , सिक्किम व मिजोरम ( इन सभी राज्यों में एक — एक लोकसभा सीट है )

किस वर्ष 27वां संशोधन करके मिजोरम तथा अरुणाचल प्रदेश को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में स्थापित किया गया था ?1971 ई .

किस वर्ष 88वां संशोधन करके सेवाओं पर कर का प्रावधान किया गया ?2003 ई .

किस वर्ष संविधान में 15वा संशोधन करके हाईकोर्ट के न्यायाधीशों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष की गई ?1963 ई .

किस वर्ष संविधान में 18वां संशोधन करके पंजाब का भाषाई आधार पर पुनर्गठन करते हुए पंजाबी भाषी क्षेत्र को पंजाब एवं हिंदी भाषी क्षेत्र को हरियाणा के रूप में गठित किया गया ?1966 ई .

किस विधेयक को केवल लोकसभा ही पारित कर सकता है ?धन विधेयक

किस विधेयक को राष्ट्रपति पुनर्विचार के लिए नहीं लौटा सकता ?धन विधेयक को

किस व्यक्ति को हटाने का प्रावधान संविधान में नहीं है ?राज्यपाल को

किस सदन में उपराष्ट्रपति को पदच्युत करने का प्रस्ताव रखा जाता है ?राज्यसभा

किस समिति की अनुशंसा पर 42वें संशोधन ( 1976 ) द्वारा मौलिक कर्तव्य को भारतीय संविधान में जोड़ा गया ?सरदार स्वर्ण सिंह समिति

किस संविधान निर्माता को " आधुनिक मनु " की संज्ञा दी जाती हैं ?डॉ . भीमराव अंबेडकर

किस संविधान संशोधन अधिनियम के तहत संविधान में ' समाजवादी ' ' पंथ निरपेक्ष और ' राष्ट्र की अखंडता ' शब्द जोड़े गए ?42वें संविधान संशोधन अधिनियम_1976

किस संविधान संसोधन के द्वारा संविधान में मूल कर्तव्यों का समावेश किया गया ?42वां संविधान संशोधन

किस संवैधानिक संशोधन — 2015 में भारत — बांग्लादेश भूमि हस्तांतरण का प्रावधान किया गया ?100वां

किस संवैधानिक संशोधन के तहत 10 मौलिक कर्तव्यों को अनुच्छेद 51 ( क ) के अंतर्गत जोड़ा गया ?42वां संवैधानिक संसोधन — 1976

किस संवैधानिक संशोधन के तहत 1951 ई . की जनगणना के आधार पर लोकसभा में प्रतिनिधित्व को पुनः व्यवस्थित किया गया ?दूसरा संवैधानिक संसोधन —1952

किस संवैधानिक संशोधन के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों के लिए अनिवार्य एवं नि : शुल्क शिक्षा को मौलिक अधिकार के रूप में प्रावधान किया गया ?86वां संवैधानिक संसोधन — 2002

किस संवैधानिक संशोधन के तहत अंतरराज्यीय बिक्री कर के अंतर्गत कुछ वस्तुओं पर केंद्र को कर लगाने का अधिकार दिया गया ?छठा संवैधानिक संसोधन — 1956

किस संवैधानिक संशोधन के तहत अरुणाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा दिया गया ? 55वां संवैधानिक संसोधन1986

किस संवैधानिक संशोधन के तहत असम से अलग करके एक नया राज्य मेघालय बनाया गया ?22वां संवैधानिक संसोधन — 1969

किस संवैधानिक संशोधन के तहत केंद्र तथा राज्य में मंत्रिपरिषद का सदस्य संख्या क्रमशः लोकसभा तथा विधानसभा की सदस्य संख्या का 15 % किया गया ?91वां संवैधानिक संसोधन — 2003

किस संवैधानिक संशोधन के तहत गोवा को राज्य का दर्जा दिया गया ?56वां संवैधानिक संसोधन — 1987

किस संवैधानिक संशोधन के तहत दादरा एवं नगर हवेली को भारत में शामिल कर उसे केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा दिया गया ?10वां संवैधानिक संसोधन — 1961

किस संवैधानिक संशोधन के तहत नागालैंड को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया ? 13वां संवैधानिक संसोधन1962

किस संवैधानिक संशोधन के तहत पड़चेरी को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में भारत में शामिल किया गया ?14वां संवैधानिक संसोधन — 1963

किस संवैधानिक संशोधन के तहत प्रथम अनुसूची में संशोधन कर गोवा तथि दमन एंड दीव को भारत में केंद्र शासित प्रदेश के रूप में शामिल किया गया ?12वां संवैधानिक संसोधन — 1962

किस संवैधानिक संशोधन के तहत भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया ?सातवां संवैधानिक संसोधन — 1956

किस संवैधानिक संशोधन के तहत मिजोरम को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया ? 53वां संवैधानिक संसोधन1986

किस संवैधानिक संशोधन के तहत राज्य लोक सेवा आयोग के सदस्यों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष कर दी गई ?41वां संवैधानिक संसोधन 1976

किस संवैधानिक संशोधन के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लागू करने के लिए " आंतरिक अशांति " के स्थान पर " सैन्य विद्रोह " का आधार रखा गया ?44वां संवैधानिक संसोधन — 1978

किस संवैधानिक संशोधन के तहत लोकसभा तथा राज्य विधानसभाओं की अवधि 6 वर्ष से घटाकर 5 वर्ष कर दी गई ?44वां संवैधानिक संसोधन — 1978

किस संवैधानिक संशोधन के तहत लोकसभा सदस्यों की संख्या 525 से बढ़ाकर 545 कर दी गई ?31वां संवैधानिक संसोधन — 1973 ( Note — इसी संसोधन के तहत केंद्र शासित प्रदेशों का लोकसभा में प्रतिनिधित्व 25 से घटाकर 20 कर दिया गया )

किस संवैधानिक संशोधन के तहत शपथ ग्रहण के अंतर्गत " मैं भारत की स्वतंत्रता एवं अखंडता को बनाए रखूगा " वाक्य जोड़ा गया ?16वां संवैधानिक संसोधन —1963

किस संवैधानिक संशोधन के तहत शिक्षा तथा जनसंख्या नियंत्रण आदि विषयों को राज्य सूची से समवर्ती सूची के अंतर्गत लाया गया ?42वां संवैधानिक संसोधन — 1976

किस संवैधानिक संशोधन के तहत संपति के अधिकार को मौलिक अधिकार से हटा दिया गया ?44वें संविधान संशोधन ( 1978 )

किस संवैधानिक संशोधन के तहत संपति के अधिकार को मौलिक अधिकारों के भाग से हटाकर कानूनी अधिकारों की श्रेणी में रखा गया ?44वां संवैधानिक संसोधन — 1978

किस संवैधानिक संशोधन के तहत सरकारी सेवाओं में अनुसूचित जाति व जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था की गई ?85वां संवैधानिक संसोधन — 2001

किस संवैधानिक संशोधन के तहत संविधान की प्रस्तावना में ' समाजवादी ' , ' धर्मनिरपेक्ष ' , एवं ' एकता और अखंडता ' आदि शब्द जोड़े गए ?42वां संवैधानिक संसोधन 1976

किस संवैधानिक संशोधन के तहत संसद को यह शक्ति दिया गया कि वह संविधान के किसी भी भाग में संशोधन कर सकता है ?24वां संवैधानिक संसोधन — 1971

किस संवैधानिक संशोधन के तहत सिक्किम को भारत का 22वां राज्य बनाया गया ?36वां संवैधानिक संसोधन — 1975

किस संवैधानिक संशोधन के तहत हिमाचल प्रदेश , मणिपुर , त्रिपुरा , गोवा , दमन एंड दीव तथा पुडुचेरी में विधानपालिका एवं मंत्री परिषद की स्थापना की गई ?14वां संवैधानिक संसोधन — 1963

किस संवैधानिक संशोधन को मिनी संविधान के रूप में भी जाना जाता है ?42वां संवैधानिक संसोधन — 1976

किस संशोधन के तहत यह निर्धारित किया गया कि राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद एवं उसके प्रमुख प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार कार्य करेगा ?42वां संवैधानिक संसोधन — 1976

किस सूची में दिए गए विषय पर केंद्र और राज्य दोनों सरकारें कानून बना सकती है परंतु विषय समान होने पर केंद्र सरकार का कानून मान्य होंगे ?समवर्ती सूची

किस सूची में दिए गए विषय पर सिर्फ केंद्र सरकार कानून बना सकती है ?संघ सूची

किसकी अनुमति के बिना राज्य की विधानसभा में कोई धन विधेयक पास नहीं हो । सकता ?राज्यपाल

किसकी सिफारिश पर भारत में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना की गई ?बलवंत राय मेहता समिति

किसने " प्रारूप समिति " को ' अपवहन समिति ' कहा था ?निराजुद्दीन अहमद

किसने राष्ट्रीय विकास परिषद को सुपर कैबिनेट की संज्ञा दी थी ?के . सन्थानम

किसने संविधान सभा को " हिंदुओं का निकाय " कहा था ?लॉर्ड विस्काउंट

किसी भी अवस्था में विधान परिषद के सदस्यों की संख्या कम से कम कितना होना आवश्यक है ?40

किसी भी उच्च न्यायालय में प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थीं ?लीला सेठ

किसी भी राज्य के विधानसभा में अधिक से अधिक कितने सदस्य हो सकते हैं ? 500

किसी भौगोलिक क्षेत्र को अनुसूचित क्षेत्र घोषित करने का अधिकार किसको है ? राष्ट्रपति को

किसी राज्य की कार्यपालिका की शक्ति किसमें निहित होती है ?राज्यपाल में

किसी राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायधीशों के वेतन एवं भत्ते का संबंध किससे होता है ?संबंधित राज्य की लोकलेखा निधि से

किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन किसने समय के लिए रह सकता है ?3 वर्ष

केंद्र एवं राज्यों के बीच संबंध " का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है ?ऑस्ट्रेलिया

केंद्र द्वारा राज्यों को सहायक अनुदान दिए जाने का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 275

केंद्र व राज्यों के बीच शक्तियों के बंटवारे का उल्लेख किस अनुसूची में किया गया है ?7वीं अनुसूची

केंद्रीय संसद राष्ट्रहित में राज्य सूची के विषयों पर कानून कब बना सकती है ? राज्यसभा में उपस्थित सदस्यों के दोतिहाई बहुमत पर

कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा में कितने सदस्य होने थे389

कोंकणी , मणिपुरी तथा नेपाली भाषा को किस संवैधानिक संशोधन के तहत आठवीं अनुसूची में जोड़ा गया ?71वां संवैधानिक संशोधन ( 1992 )

कौन — सा एकमात्र व्यक्ति उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश रहते हुए भारत का कार्यवाहक राष्ट्रपति रहा ?मोहम्मद हिदायतुल्ला

कौन — सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है ?उत्तर प्रदेश ( 80 सीट )

कौन — से प्रधानमंत्री सबसे अधिक समय तक प्रधानमंत्री रहे ?जवाहर लाल नेहरू ( 1947 — 64 तक )

कौन संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं रहते हुए दोनों सदनों की कार्यवाही में भाग ले सकता है ?भारत का महान्यायवादी

कौन सा अधिकारी सेवानिवृत्त होने के बाद भारत सरकार के अधीन कोई भी पद धारण नहीं कर सकता ?महाधिवक्ता

कौन सी संस्था भारत सरकार के थिंक टैंक के रूप में कार्य करती है ?नीति आयोग

कौन-सी अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है ?आठवीं अनुसूची

ग्यारहवें वित्त आयोग की अवधि क्या थी ?2000 — 05

ग्यारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?प्रोफेसर ए एम खुसरो

ग्राम पंचायतों की आय का स्त्रोत क्या है ?मेला व बाजार कर

चौथे वित्त आयोग की अवधि क्या थी ?1966 — 69

चौथे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?डॉ . पी वी राजमन्नार

छठे वित्त आयोग की अवधि क्या थी ?1974 — 79

छठे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?पी ब्रह्मानंद रेड्डी

जनहित याचिका कहाँ दायर की जा सकती है ?सर्वोच्च न्यायालय में

जम्मू-कश्मीर को किस अनुच्छेद के अंतर्गत विशेष दर्जा प्राप्त है ?अनुच्छेद-370

जीवन की स्वतंत्रता का वर्णन किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद 21

डॉ . भीमराव अंबेडकर ने भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद को संविधान का आत्मा कहा है ?अनुच्छेद — 32

डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान के किस अनुच्छेद को संविधान की आत्मा कहा है ?अनुच्छेद 32

डोमिनियन विधानमंडल के रूप में संविधान सभा की पहली बैठक कब हई थी ?17 नवंबर 1947

डोमिनियन विधानमंडल के रूप में संविधान सभा की पहली बैठक की अध्यक्षता किसने की थी ?जी वी मावलंकर

तीन सदस्य " कैबिनेट मिशन " भारत कब आया ?24 मार्च 1946

तीसरे वित आयोग की अवधि क्या थी ?1962 — 66

तीसरे वित आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?ए के नंदा

तेरहवें वित्त आयोग की अवधि क्या थी ?2010 —15

तेरहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?डॉ . विजय एल . केलकर

दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय कहां है ?चेन्नई

दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण किस अनुसूची में है ?10वीं अनुसूची

दलबदल से संबंधित प्रावधानों का उल्लेख संविधान किस अनुसूची में मिलता है ? 10वीं अनुसूची

दसवें वित्त आयोग की अवधि क्या थी ?1995 — 2000

दसवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?के सी पंत

दिल्ली व पुडुचेरी का मुख्यमंत्री किसके प्रति उत्तरदाई होता है ?राष्ट्रपति

दूसरा वित्त आयोग का गठन कब किया गया था ?1956 ई . में

दूसरे वित्त आयोग की अवधि क्या थी ?1957 — 62

दूसरे वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?के . सन्थानम

दो स्तरीय पंचायती राज व्यवस्थाओं का सुझाव किसने दिया था ?अशोक मेहता समिति

धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 25 से अनुच्छेद — 28 तक

नागरिकता का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्चेद — 5 से अनुच्छेद — 11 तक

नागरिकता का उल्लेख संविधान के किस भाग में मिलता है ?भाग — 2

निम्न में से किसे " भारतीय संविधान का पिता " कहा जाता है ?डॉ . भीमराव अंबेडकर

निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद संविधान के लागू होने के बारे में बताता है ?अनुच्छेद 394

निर्वाचन आयुक्त को पदच्युत ( Dismissed ) करने का अधिकार किसको है ?राष्ट्रपति को

निर्वाचन आयोग का गठन कौन करता है ?राष्ट्रपति

निर्वाचित राष्ट्रपति एवं उस पर महाभियोग , उपराष्ट्रपति , उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की हटाने की विधि किस देश के संविधान से लिया गया है ?अमेरिका

नीति आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?प्रधानमंत्री

नीति निर्देशक तत्व का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद 36 से लेकर अनुच्छेद 51 तक

नीति निर्देशक तत्व का उल्लेख संविधान के किस भाग में किया गया है ?भाग — 4

नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है ?घड़ी

नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को कौन-सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है ?अनुच्छेद-16

नौवें वित्त आयोग की अवधि क्या थी ?1989 — 95

नौवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?एन के पी साल्वे

पंचायत चुनाव के लिए उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिए ?21 वर्ष

पंचायत स्तर पर राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व कौन करता है ?ग्राम प्रधान

पंचायती राज का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्चेद 243 , 243 ( क ) से अनुच्छेद — 243 ( ण ) तक

पंचायती राज का उल्लेख संविधान के किस भाग में मिलता है ?भाग — 9

पंचायती राज विषय किस सूची में है ?राज्य सूची में

पंचायती राज व्यवस्था की सबसे छोटी इकाई क्या है ?ग्राम पंचायत

पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन हेतु कौन उत्तरदायी है ?राज्य निर्वाचन आयोग

परिसीमन आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ?मुख्य निर्वाचन आयुक्त

पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय कहां है ?मुम्बई

पहला निवारक निरोध अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था ? 26 फरवरी 1950

पहली बार अंतर्राज्य परिषद की स्थापना कब की गई थी ?जून , 1990

पहली बार किस दिन " पूर्ण स्वराज दिवस " मनाया गया था ?26 जनवरी 1930

पांचवें वित्त आयोग की अवधि क्या थी ?1969 — 74

पांचवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?महावीर त्यागी

पिछड़े वर्ग आयोग के गठन का प्रावधान किस अनुच्छेद में किया गया है ? अनुच्छेद338 ( क )

पिट्स इंडिया एक्ट कब पारित किया गया था ?1784 ई .

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय कहां है ?कोलकाता

प्रथम अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे जिन्होंने भारतीय संसद में बोला ?डी डी आइजनहाँबर ( 1959 में )

प्रथम वित्त आयोग का गठन कब किया गया था ?1951 ई . में

प्रथम वित्त आयोग की अवधि क्या थी ?1952 — 57

प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?के . सी . नियोगी

प्रथम संविधान दिवस कब मनाया गया ?26 नवंबर 2015

प्रधानमंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ?राष्ट्रपति

प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए किस प्रधानमंत्री की मृत्यु भारत के बाहर हुई थी ? लाल बहादुर शास्त्री ( मृत्यू11 जनवरी 1966 को ताशकंद में )

प्रधानमंत्री पद से त्याग पत्र देने वाले पहले प्रधानमंत्री कौन थे ?मोरारजी देसाई

प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम आयु कितना होना आवश्यक है ?25 वर्ष

प्रस्तावना की भाषा किस देश से ली गई है ?ऑस्ट्रेलिया

प्राक्कलन समिति की " जुड़वां बहन " किसे कहा जाता है ?लोक लेखा समिति को

प्राक्कलन समिति के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?1 वर्ष

प्रारंभ में संविधान सभा में कुल कितने सदस्य निर्धारित किए गए थे ?389

बजट किसके द्वारा पारित किया जाता है ?लोकसभा द्वारा

बहुजन समाज पार्टी का चुनाव चिन्ह क्या है ?हाथी

बारहवें वित्त आयोग की अवधि क्या थी ?2005 — 10

बारहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?डॉ . सी रंगराजन

बाह्य आक्रमण के फलस्वरूप किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति भारत में आपातकाल की घोषणा कर सकता है ?अनुच्छेद — 352

बी. आर. अंबेडकर कहाँ से संविधान सभा में निर्वाचित हुएबंगाल से

ब्रिटिश काल में किस अधिनियम के तहत मुस्लिम सदस्यों का चुनाव सिर्फ मुस्लिम मतदाता ही कर सकते थे ?1909 ई . का भारत परिषद अधिनियम

ब्रिटिश संसद में किस वर्ष " भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम " प्रस्तावित किया गया ? 4 जुलाई 1947 ई .

भारत - पाक विभाजन के उपरांत संविधान सभा में कितने सदस्य रह गए ?299

भारत का 25वां उच्च न्यायालय कौन सा है ?आन्ध्र प्रदेश उच्च न्यायालय

भारत का कौन व्यक्ति लगातार दो बार राष्ट्रपति बना ?डॉ . राजेंद्र प्रसाद

भारत का राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के वित्तीय आपातकाल की घोषणा कर सकता है ?अनुच्छेद — 360

भारत का राष्ट्रपति किसके द्वारा चुना जाता है ?सांसदों व विधानसभा सदस्यों द्वारा

भारत का संविधान कब लागू हुआ ?26 जनवरी 1950

भारत का संविधान कैसा है ?लिखित एंव विश्व का सबसे व्यापक संविधान

भारत का संविधान भारतीयों की इच्छा के अनुसार ही होगा । यह कथन किसका है ?महात्मा गांधी

भारत किस वर्ष राष्ट्रमंडल का सदस्य देश बना ?मई 1949

भारत की तीनों सेनाओं का सर्वोच्च सेनापति कौन होता है ?राष्ट्रपति

भारत की न्याय व्यवस्था किस प्रकार की है ?इकहरी और एकीकृत

भारत की प्रथम महिला लोकसभा अध्यक्ष कौन हैं ?मीरा कुमार

भारत की संघीय कार्यपालिका का अध्यक्ष कौन होता है ?राष्ट्रपति

भारत की संघीय व्यवस्थापिका को किस नाम से जाना जाता है ?संसद

भारत की स्वतंत्रता के समय ब्रिटेन में प्रधानमंत्री थे :एटली

भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव कौन करता है ?संसद के दोनों सदन

भारत के किस उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे कम है ?सिक्किम उच्च न्यायालय

भारत के किस न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या सबसे अधिक है ?इलाहाबाद उच्च न्यायालय

भारत के कौन — से एकमात्र राष्ट्रपति निर्विरोध चुने गए थे ?नीलम संजीव रेड्डी

भारत के कौन — से प्रधानमंत्री राज्यसभा के सदस्य रहे हैं ?श्रीमति इंदिरा गाँधी व मनमोहन सिंह

भारत के प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन थे ?सुकुमार सेन

भारत के प्रथम मुख्य न्यायधीश कौन थे ?हरिलाल जे . कानिया

भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे ?जी . वी . मावलंकर

भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?राष्ट्रपति

भारत के महान्यायवादी का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?राष्ट्रपति जब तक चाहे

भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?राष्ट्रपति

भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पद किसके बराबर होता है ?सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के बराबर

भारत के राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ किस देश से ली गई हैं ?जर्मनी के वीमार संविधान से

भारत के राष्ट्रपति को कौन सलाह दे सकता है ?संघीय मंत्रीपरिषद

भारत के राष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ?भारत का मुख्य न्यायाधीश

भारत के राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ? 35 वर्ष

भारत के राष्ट्रपति व उपराष्ट्रपति की अनुपस्थिति में कार्यभार कौन ग्रहण करेगा ? सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

भारत के विभिन्न पदाधिकारियों जैसे राष्ट्रपति , उपराष्ट्रपति , मंत्री , उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के न्यायाधीश द्वारा ली जाने वाली शपथ का उल्लेख किस अनुसूची में मिलता है ?तीसरी अनुसूची

भारत के सबसे कम आयु में प्रधानमंत्री कौन थे ?राजीव गाँधी ( Age of 40 )

भारत के सविधान में मूल अधिकार किस देश के संविधान से प्रेरित है ?संयुक्त राज्य के संविधान से

भारत के संविधान में संघीय शब्द की जगह किन शब्दों को स्थान दिया गया है ?राज्यों का संघ

भारत में ' संसदीय शासन प्रणाली ' तथा ' एकल नागरिकता ' का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है ?ब्रिटेन

भारत में किस प्रकार का शासन व्यवस्था अपनाई गई है ?ब्रिटिश संसदात्मक प्रणाली

भारत में किसकी स्वीकृति के बिना कोई भी सरकारी खर्चा नहीं किया जा सकता है ?संसद

भारत में किसी भी सदन का सदस्य बने बिना कोई व्यक्ति मंत्री पद पर कितने दिनों तक रह सकती है ?6 माह

भारत में क्षेत्रीय परिषद का गठन किसके द्वारा किया जाता है ?राष्ट्रपति

भारत में निर्वाचन संबंधी उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 324 से अनुच्छेद — 329 तक

भारत में निर्वाचन संबंधी उल्लेख संविधान के किस भाग में किया गया है ?भाग 15

भारत में पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ ?25 अप्रैल , 1993

भारत में पहला नगर निगम कहाँ स्थापित हुआ ?चेन्नई

भारत में पहली बार महिलाओं को मताधिकार कब प्राप्त हुआ ?1989 ई . में

भारत में प्रजातंत्र किस तथ्य पर आधरित है ?जनता को सरकार चनने व बदलने का अधिकार है

भारत में वैद्य प्रभुसत्ता किस में निहित है ?संविधान में

भारत में संविधान कब लगा हुआ26 जनवरी, 1950 ई.

भारत में संविधान सभा गठित करने का आधार क्या थाकैबिनेट मिशन योजना (1946 ई.)

भारत में सार्वजनिक मताधिकार के आधार पर प्रथम चुनाव कब हुए ?1952 ई . में

भारत सरकार का सर्वप्रथम विधि अधिकारी कौन होता है ?भारत का महान्यायवादी

भारतीय नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में । किया गया है ?अनुच्छेद — 148 से अनुच्छेद — 151 तक

भारतीय निर्वाचन आयोग की स्थापना कब की गई थी ?25 जनवरी 1950

भारतीय राज्य व्यवस्था के विभिन्न पदाधिकारियों जैसे राष्ट्रपति , राज्यपाल , राज्यसभा के सभापति और लोकसभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष के वेतन , भते और पेंशन आदि का उल्लेख किस अनुसूची में किया गया है ?दुसरी अनुसूची

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पहली बार कब भारतीय संविधान के निर्माण के लिए अधिकारिक रूप से संविधान सभा के गठन की मांग की ?1935 ई .

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने सर्वप्रथम संविधान सभा के गठन की मांग कब की ?1936

भारतीय संघवाद को किसने सहकारी संघवाद कहा ?जी. ऑस्टिन ने

भारतीय संघवाद व्यवस्था की प्रमुख विशेषता क्या है ?संविधान की सर्वोच्चता

भारतीय संघीय व्यवस्था की प्रमुख विशेषता क्या है ?संविधान की सर्वोच्चता

भारतीय संविधन का स्वरूप होता है ?संरचना में संघात्मक

भारतीय संविधान अपना अधिकार किससे प्राप्त करता है ?भारतीय जनता से

भारतीय संविधान का अधिकांश ढांचा किस अधिनियम से लिया गया है ?भारत शासन अधिनियम , 1935

भारतीय संविधान का अभिभावक कौन है ?सर्वोच्च न्यायालय

भारतीय संविधान का कौन-सा लक्षण आयरिश संविधान से अनुप्रेरित है ?नीति-निर्देशक तत्व

भारतीय संविधान का प्रस्तावना ( उद्देशिका ) किसने प्रस्तुत किया था ?पं . जवाहर लाल नेहरू

भारतीय संविधान का संक्षिप्त नाम " भारत का संविधान " किस अनुच्छेद के तहत दिया गया है ?अनुच्छेद 393

भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकाकी स्त्रोत कौन-सा है ?गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट, 1935

भारतीय संविधान का संरक्षक व व्याख्याकार कौन होता है ?सर्वोच्च न्यायालय ( सुप्रीम कोर्ट )

भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची राज्य में नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है ?पहली अनुसूची

भारतीय संविधान की संघीय व्यवस्था किस देश की संघीय व्यवस्था से समानता रखती है ?कनाडा

भारतीय संविधान की संरचना किस प्रकार की है ?कुछ एकात्मक, कुछ कठोर

भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है ?दक्षिण अफ्रीका

भारतीय संविधान के अनुसार कौन सा व्यक्ति जन्म से भारत का नागरिक होगा ? वह व्यक्ति जिसका जन्म 26 जनवरी 1950 यानी संविधान लागू होने के पश्चात भारत में हुआ हो

भारतीय संविधान के अनुसार तथ्यात्मक संप्रभुता किसमें निहित होता है ? प्रधानमंत्री में

भारतीय संविधान के अनुसार भारत का राष्ट्रपति राज्य का क्या होता है ?राज्य का संवैधानिक अध्यक्ष

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार प्रत्येक राज्य का एक उच्च न्यायालय होगा ?अनुच्छेद — 214

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता ( छुआछूत ) के उन्मूलन का उल्लेख किया गया है ?अनुच्छेद — 17

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कल्याणकारी राज्य की अवधारणा वर्णित है ?अनुच्छेद-39

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि भारत का एक महान्यायवादी होगा ?अनुच्छेद — 76

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में यह लिखा है कि भारत राज्यों का एक संघ होगा ?अनुच्छेद-1

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राजभाषा के संबंध में व्यवस्था की गई है ?अनुच्छेद — 343 से अनुच्छेद — 351 तक

भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के महाधिवक्ता की व्यवस्था की गई । है ?अनुच्छेद — 165

भारतीय संविधान के किस भाग में अनुसूचित जनजातीय क्षेत्र का उल्लेख किया गया है ?भाग — 4

भारतीय संविधान के किस भाग में भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर व्यापार वाणिज्य समागम का उल्लेख किया गया है ?भाग — 13

भारतीय संविधान के निर्माण में कुल कितना समय लगा ?2 वर्ष 11 माह 18 दिन

भारतीय संविधान के मूल संस्करण का सौंदर्गीकरण और सजावट किसके द्वारा किया गया ?शांति निकेतन के कलाकारों द्वारा जिनमें मदनलाल बोस तथा बिउहय राम मनोहर सिन्हा शामिल थे ।

भारतीय संविधान के शुरुआत के साथ ही किस अधिनियम को समाप्त कर दिया गया ?भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम , 1947 और भारत शासन अधिनियम , 1935

भारतीय संविधान को किस शैली में लिखा गया था ?इटैलिक ( Italic )

भारतीय संविधान द्वारा नागरिकों को कितने मूल अधिकार दिए गए हैं ?6

भारतीय संविधान पूर्ण रूप से किस वर्ष लागू हुआ ?26 जनवरी 1950

भारतीय संविधान में ' नीति निर्देशक सिद्धांत ' किस देश के संविधान से लिया गया है ?आयरलैंड

भारतीय संविधान में ' वित्तीय आपातकाल का प्रावधान ' किस देश के संविधान से लिया गया है ?अमेरिका

भारतीय संविधान में " मौलिक कर्तव्य " किस देश से लिया गया है ?रूस

भारतीय संविधान में 10वीं अनुसूची को किस संवैधानिक संशोधन के तहत जोड़ा गया ?52वें संवैधानिक संशोधन ( 1985 )

भारतीय संविधान में 12वीं अनुसूची को किस संवैधानिक संशोधन के तहत जोड़ा गया ?74वें संवैधानिक संशोधन ( 1993 )

भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुई ?प्रथम संशोधन द्वारा

भारतीय संविधान में कितनी सूचियाँ हैं ?12

भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं ?395 अब 465 अनुच्छेद, तथा 12 अनुसूचियां हैं और ये 22 भागों में विभाजित है।

भारतीय संविधान में कुल कितने अनुच्छेद हैं ?395

भारतीय संविधान में नागरिकों को कितने मूल अधिकार प्राप्त है ?6

भारतीय संविधान में नौर्वी अनुसूची को किस संवैधानिक संशोधन के तहत जोड़ा गया ?प्रथम संवैधानिक संशोधन — 1951 ई .

भारतीय संविधान में पंचायती राज संस्थाओं को कार्य करने का उल्लेख किस अनुसूची में मिलता है ?11वीं अनुसूची

भारतीय संविधान में प्रस्तावना की भाषा ' तथा ' समवर्ती सूची का प्रावधान ' किस देश के संविधान से लिया गया है ?ऑस्ट्रेलिया

भारतीय संविधान में भारत रत्न , पद्म भूषण , पद्म विभूषण , पद्म श्री , परमवीर चक्र आदि पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 18

भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों की संख्या कितनी है ?11

भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्यों को किस देश से लिया गया है ?रुस के संविधान से

भारतीय संविधान में राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में सदस्यों का मनोनयन किस देश के संविधान से लिया गया है ?आयरलैंड

भारतीय संविधान में संघीय व्यवस्था , न्यायपालिका , राज्यपाल , आपातकालीन अधिकार तथा लोक सेवा आयोग का विवरण किस अधिनियम से लिया गया है ?भारत शासन अधिनियम , 1935

भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है, वे कौन-से हैं ?अनुच्छेद-14-18

भारतीय संविधान में संविधान संशोधन संबंधी उल्लेख किस भाग में मिलता है ?भाग — 20

भारतीय संविधान में संशोधन प्रक्रिया का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है ?दक्षिण अफ्रीका

भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई9 दिसंबर, 1946 ई.

भारतीय संविधान सभा द्वारा भारत में किस प्रकार की शासन प्रणाली को अपनाया गया ?संसदात्मक शासन प्रणाली

भारतीय संविधान संसदीय प्रणाली किस देश के संविधान से ली गई है ?इंग्लैंड

भारतीय संसद का निर्माण कैसे होता है ?लोकसभा + राज्यसभा + राष्ट्रपति

भारतीय संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है ?लोकसभा अध्यक्ष

भीमराव अंबेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन किस प्रांत से हुआ ?बॉम्बे

मंत्रिपरिषद् के सदस्यों को पद व गोपनीयता की शपथ कौन दिलाता है ?राष्ट्रपति

मध्यवर्ती क्षेत्रीय परिषद का मुख्यालय कहां है ?इलाहाबाद ( अब प्रयागराज )

महाधिवक्ता का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?6 वर्ष या 65 वर्ष जो भी पहले

महान्यायवादी की नियुक्ति किस अनुच्छेद के अंतर्गत की जाती है ?अनुच्छेद-76

माता की नागरिकता के आधार पर विदेश में जन्म लेने वाले को नागरिकता प्रदान करने का प्रावधान किस संशोधन अधिनियम के द्वारा किया गया है ?नागरिकता संशोधन अधिनियम 1992

मुख्य निर्वाचन आयुक्त की सेवानीवृत आयु कितनी होती है ?6 वर्ष या 65 वर्ष जो भी पहले हो

मूल कर्तव्यों का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?51 ( क )

मूल कर्तव्यों का उल्लेख संविधान के किस भाग में किया गया है ?4 ( क )

मूल संविधान के हिंदी संस्करण का सौंदर्गीकरण और सजावट किसके द्वारा किया गया ?नंदलाल बोस

मूल संविधान में अनुच्छेदों की संख्या कितनी थी ?395

मूल संविधान में अनुसूचायों की संख्या कितनी थी ?8

मूल संविधान में कुल कितने भाग 2222

मूल संविधान में मौलिक अधिकारों की संख्या कितनी थी ?7

मैथिली , संथाली , डोगरी तथा बोडो भाषा को किस संवैधानिक संशोधन के तहत आठवीं अनुसूची में जोड़ा गया ?92वां संवैधानिक संशोधन ( 2003 )

मोंटेग्यू — चेम्सफोर्ड सुधार अधिनियम कब लागू हुआ ?1919 ई . में

मौलिक अधिकार , संविधान की सर्वोच्चता तथा न्यायपालिका की स्वतंत्रता किस देश के संविधान से लिए गए हैं ?अमेरिका

मौलिक अधिकार का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद 12 से लेकर अनुच्छेद 35 तक

मौलिक अधिकार का उल्लेख संविधान के किस भाग में किया गया है ?भाग — 3

मौलिक अधिकारों की रक्षा कौन करता है ?सर्वोच्च न्यायालय

यदि पंचायत को भंग किया जाता है तो पुनः निर्वाचन कितने समय के अंदर आवश्यक है ?6 माह

युद्ध अथवा बाहरी आक्रमण की स्थिति में आक्रमणकारी के विरुद्ध युद्ध की घोषण कौन कर सकता है ?राष्ट्रपति

योजना आयोग के जगह पर नीति आयोग की स्थापना कब की गई थी ?1 जनवरी 2015

योजना के निर्माण में राज्यों की भागीदारी के लिए ' राष्ट्रीय विकास परिषद ' का गठन कब हुआ था ?6 अगस्त 1952

राज्य का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में मिलता है ?अनुच्छेद 152 से लेकर अनुच्छेद 237 तक

राज्य का उल्लेख संविधान के किस भाग में मिलता है ?भाग — 6

राज्य का सर्वोच्च कानून अधिकारी कौन होता है ?महाधिवक्ता

राज्य की विधायिका द्वारा पारित विधेयक राज्यपाल द्वारा स्वीकृति या फिर अस्वीकृति का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 200

राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है ?राज्यपाल द्वारा

राज्य द्वारा संपतियों के अधिग्रहण की विधियों का उल्लेख किस अनुसूची में किया गया है ?9वीं अनुसूची

राज्य में कलेक्टर का पद औपनिवेशिक शासन ने किस देश से उधार लिया था ?इंग्लैंड से

राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?6 वर्ष या 62 वर्ष जो भी पहले हो

राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ? राज्यपाल

राज्य विधानमंडल का उच्च सदन कौन सा होता है ?विधान परिषद

राज्य सरकार का संवैधानिक प्रमुख कौन होता है ?राज्यपाल

राज्य सरकार को कौन भंग कर सकता है ?राज्यपाल की सिफारिश पर राष्ट्रपति

राज्यपाल अपना त्यागपत्र किसे दे सकता है ?राष्ट्रपति को

राज्यपाल का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?5 वर्ष

राज्यपाल का वेतन — भत्ता किस कोष से आता है ?राज्य की संचित निधि से

राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?राष्ट्रपति

राज्यपाल को पद व गोपनियता की शपथ कौन दिलाता है ?उस राज्य का मुख्य न्यायाधीश

राज्यपाल पद हेतू न्युनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?35 वर्ष

राज्यपाल विधानसभा में कितने आंग्ल — भारतीयों की नियुक्ति कर सकता है ?एक

राज्यपाल सोने के पिंजरे में निवास करने वाली चिड़िया के समान है ये वाक्य किसने कहा ?सरोजनी नायडू

राज्यसभा एक स्थायी सदन है क्यों ?क्योंकि यह कभी भंग नहीं होता और इसके एक तिहाई सदस्य प्रति दो वर्ष बाद सेवानिवृत हो जाते हैं

राज्यसभा का पदेन अध्यक्ष कौन होता है ?उपराष्ट्रपति

राज्यसभा का पहली बार गठन कब हुआ ?3 अप्रैल , 1952 ई .

राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?30 वर्ष

राज्यसभा का सभापति और उपसभापति का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में मिलता है ?अनुच्छेद — 89

राज्यसभा की दो बैठकों के मध्य समायांतराल कितना होना आवश्यक है ? अधिकतम 6 माह

राज्यसभा की प्रथम बैठक कब हुई ?13 मई , 1952 ई .

राज्यसभा के लिए प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का चुनाव कौन करता है ? विधानसभा के निर्वाचित सदस्य

राज्यसभा के सभापति और उपसभापति के बारे में उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में मिलता है ?अनुच्छेद — 89

राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?6 वर्ष

राज्यों में राष्ट्रपति शासन का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 356

राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे सौंपता हैउपराष्ट्रपति को

राष्ट्रपति का चुनाव किस पद्धति द्वारा होता है ?समानुपातिक प्रतिनिधित्व एंव एकल संक्रमणीय प्रणाली द्वारा

राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्र व राज्यों के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए एक अंतर्राज्य परिषद की स्थापना कर सकता है ?अनुच्छेद — 263

राष्ट्रपति किस अनुच्छेद के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श मांग सकता है ?अनुच्छेद- 143

राष्ट्रपति किस सूची के विषय पर अध्यादेश जारी कर सकता है ?संघ व समवर्ती सूची पर

राष्ट्रपति को उनके पद से कैसे हटाया जा सकता है ?संसद द्वारा महाभियोग चलाकर

राष्ट्रपति द्वारा गठित क्षेत्रीय परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?केंद्रीय गृह मंत्री आर राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत कोई भी केंद्रीय मंत्री

राष्ट्रपति पद रिक्त होने पर कितने समय में भरना आवश्यक है ?6 माह में

राष्ट्रपति पर महाभियोग किस आधार पर लगाया जाता है ?संविधान का अतिक्रमण करने पर

राष्ट्रमंडल अध्यक्षों के सम्मेलन का पदेन महासचिव कौन होता है ?लोकसभा महासचिव

राष्ट्रहित के लिए राज्य सूची से संबंधित किसी मामले में कानून बनाने की शक्ति संसद को किस अनुच्छेद के तहत प्राप्त है ?अनुच्छेद — 249

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के गठन का प्रावधान किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 338

राष्ट्रीय जलमार्ग , परिवार नियोजन , जनसंख्या नियंत्रण , समाचार पत्र , कारखाना , शिक्षा , आर्थिक तथा सामाजिक योजना आदि विषय किस सूची के अंतर्गत आते हैं ?समवर्ती सूची

राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है ?अनुच्छेद-340

राष्ट्रीय विकास परिषद का अध्यक्ष कौन होता है ?प्रधानमंत्री

रेगुलेटिंग एक्ट की कमियों को दूर करने के लिए किस एक्ट का प्रावधान किया गया ?एक्ट ऑफ़ सेटलमेंट 1781 ई .

लिखित संविधान की अवधारणा ने कहाँ जन्म लिया ?फ्रांस

लोक सेवा , कृषि , वन , कारागार , भू — राजस्व , लोक व्यवस्था , पुलिस , लोक स्वास्थ्य , क्रय , विक्रय एवं सिंचाई आदि विषय किस सूची के अंतर्गत आते हैं ?राज्य सूची

लोकसभा / विधानसभा में किसी चुनावी प्रत्याशी की जमानत राशि कब जब्त कर ली जाती है ?कम से कम 1 / 6 भाग मतदान ( वोट ) प्राप्त नहीं करने पर

लोकसभा अध्यक्ष अपना त्याग पत्र किसे दे सकता है ?लोकसभा उपाध्यक्ष को

लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कौन करता है ?लोकसभा सदस्य

लोकसभा का जनक किसे माना जाता है ?जी . वी . मावलंकर

लोकसभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?25 वर्ष

लोकसभा के अध्यक्ष या उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में लोकसभा की अध्यक्षता कौन करता है ?लोकसभा का वरिष्ठतम् सदस्य

लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर ( अस्थाई अध्यक्ष ) की नियुक्ति कौन करता है ? राष्ट्रपति

लोकसभा को कौन भंग कर सकता है ?राष्ट्रपति ( प्रधानमंत्री के सलाह पर )

लोकसभा तथा विधानसभा में व्यस्क मताधिकार के आधार पर चुनाव कराने का प्रावधान किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 326

लोकसभा में अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के लिए आरक्षण का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 330

लोकसभा में एक वर्ष में कम से कम कितना सत्र जरूरी होता हैं ?दो बार

लोकसभा में किसी विधेयक को धन विधेयक के रूप में कौन प्रमाणित करता है ? लोकसभा अध्यक्ष

लोकसभा व राज्यसभा में राष्ट्रपति कुल कितने सदस्य मनोनीत कर सकता है ? 14 ( लोकसभा से 2 और राज्यसभा से 12 )

लोकसभा व राज्यसभा में विपक्ष का नेता बनने के लिए कितनी सीटों का होना आवश्यक है ?कुल सदस्य संख्या का 1 / 10 भाग

वर्तमान में ( 2019 तक ) भारत में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की संख्या कितनी है ?8 ( इंडियन नेशनल कॉन्ग्रेस , नेशनलिस्ट कॉन्ग्रेस पार्टी , ऑल इंडिया तृणमूल कॉन्ग्रेस , कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया , कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्कसिस्ट , नेशनल पिपुल्स पार्टी , बहुजन समाज पार्टी तथा भारतीय जनता पार्टी )

वर्तमान में नौवीं अनुसूची में कुल कितने अधिनियम हैं ?284

वर्तमान में भारत के कितने राज्यों में विधान परिषद है ?7 ( बिहार , उत्तर प्रदेश , कर्नाटक , महाराष्ट्र , आन्ध्र प्रदेश , तेलंगाना तथा जम्मू — कश्मीर )

वर्तमान में भारत में कितने उच्च न्यायालय है ?25

वर्तमान में भारत में कितने क्षेत्रीय परिषद हैं ?5 ( उत्तर क्षेत्रीय परिषद , मध्यवर्ती क्षेत्रीय परिषद , पूर्वी क्षेत्रीय परिषद , पश्चिमी क्षेत्रीय परिषद तथा दक्षिणी क्षेत्रीय परिषद )

वर्तमान में राज्य सूची में कितने विषय हैं ?61 ( Note _ संविधान के लागू होने के समय इसमें 66 विषय थे )

वर्तमान में राज्य सूची में कितने विषय हैं ?66 विषय

वर्तमान में राज्यसभा सदस्यों की संख्या कितनी है ?245 ( हालांकि अधिकतम 250 सीटें हो सकती है )

वर्तमान में लोकसभा में राष्ट्रपति कितने सदस्यों को एंग्लो — इंडियन से मनोनित कर सकता है ?2

वर्तमान में लोकसभा सीट की संख्या कितनी है ?545

वर्तमान में संघ सूची में कितने विषय हैं ?100 ( Note _ संविधान के लागू होने के समय इसमें 97 विषय थे )

वर्तमान में संघ सूची में कितने विषय हैं ?97 विषय

वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश सहित न्यायाधीशों की कुल संख्या कितनी है ?34

वर्तमान में संविधान में कितनी अनुसूचियाँ हैं ?12

वर्तमान लोकसभा में प्रत्येक राज्य के लिए स्थानों को आवंटन किस पर आधारित है ?1971 की जनगणना पर

वर्ष 1938 में किसने यह घोषणा की थी कि संविधान का निर्माण वयस्क मताधिकार के आधार पर चुनी गई संविधान सभा द्वारा किया जाएगा ?पं . जवाहरलाल नेहरू

वह कौन - सा सदन है जिसका अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है ? राज्यसभा

वह राज्य जिन्हें विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त नहीं है , में विधानसभा सदस्यों की संख्या कम से कम कितनी होगी ?60

वह संवैधानिक दस्तावेज कौन-सा है जिसका भारतीय संविधान तैयार करने में गहरा प्रभाव पड़ा ?भारत सरकार अधिनिमय 1935

वित्त आयोग का गठन कौन करता है ?भारत का राष्ट्रपति

वित्तीय आपात की घोषणा किस अनुच्छेद के अंतर्गत होती है ?अनुच्छेद-360

विदेशी मुद्रा संरक्षण व तस्करी निरोध अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया ? 1971 ई प्रेस की स्वतंत्रता का वर्णन किस अनुच्छेद में मिलता है ?अनुच्छेद — 19 ( क )

विधान परिषद का सदस्य बनने के लिए कम से कम कितनी आयु होनी चाहिए ? 30 वर्ष विधान परिषद के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?6 वर्ष

विधान परिषद के कितने सदस्य हर दूसरे वर्ष अवकाश ग्रहण करते हैं ?एक — तिहाई सदस्य

विधान परिषद के सदस्यों की संख्या उस राज्य के विधान सभा के सदस्यों की संख्या की कितनी होती है ?एक — तिहाई

विधानसभा का कार्यकाल 5 वर्षों का होता है परंतु इससे पूर्व भी उसको विघटित करने का अधिकार किसको है ?राज्यपाल को

विधानसभा में बैठक के लिए सदन के कुल सदस्यों का कितना उपस्थित होना आवश्यक है ?1 / 10

विभिन्न राजनीतिक दलों को मान्यता प्रदान करने का अधिकार किसे है ?भारतीय निर्वाचन आयोग

विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के राज्यसभा में प्रतिनिधित्व का विवरण किस अनुसूची में मिलता है ?चौथी अनुसूची

विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान किस देश का है ?भारत

व्यक्तिगत तथा औपचारिक रूप से 1934 में संविधान सभा के गठन का विचार सर्वप्रथम किसने दिया ?एम . एन . रॉय

शहरी क्षेत्रों की स्थानीय स्वशासन संस्थाओं को कार्य करने का उल्लेख है किस अनुसूची में मिलता है ?12वीं अनुसूची

शोषण के विरुद्ध अधिकार का उल्लेख किस अनुच्छेद में मिलता है ?अनुच्छेद — 23 से अनुच्छेद — 24 तक

संघ एवं राज्यों का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्चेद — 1 से अनुच्छेद — 4 तक

संघ एवं राज्यों का उल्लेख संविधान के किस भाग में मिलता है ?भाग — 1

संघ एवं राज्यों के लिए लोक सेवा आयोग की स्थापना करने का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में मिलता है ?अनुच्छेद — 315

संघ और राज्यों के बीच संबंध के बारे में उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्चेद — 245 से अनुच्छेद — 263 तक

संघ और राज्यों के बीच संबंध के बारे में उल्लेख किस भाग में किया गया है ? भाग11

संघ का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में मिलता है ?अनुच्छेद 52 से लेकर अनुच्छेद 151 तक

संघ का उल्लेख संविधान के किस भाग में मिलता है ?भाग — 5

संघ लोक सेवा आयोग का गठन कब किया गया था ?1926 ई .

संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?6 वर्ष या 65 वर्ष जो भी पहले हो

संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा सदस्यों की नियुक्ति कौन करता है ? राष्ट्रपति

संघ व राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों का उल्लेख किस अनुसूची में मिलता है ?पहली अनुसूची

संघ व राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन ' का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है ?कनाडा

संघ सूची , राज्य सूची तथा समवर्ती सूची को किस अनुसूची के अंतर्गत रखा गया है ?7वीं अनुसूची

संघीय मंत्रिपरिषद के मंत्री किसके प्रति उत्तरदायी होते हैं ?लोकसभा के

संघीय मंत्रिमंडल की बैठक का सभापति कौन होता है ?प्रधानमंत्री

सन 1983 ई . में केंद्र सरकार द्वारा गठित तीन सदस्यीय सरकारिया आयोग का संबंध किससे है ?केन्द्र — राज्य संबंध

संपत्ति का अधिकार किस अनुच्छेद में है ?अनुच्छेद-300 (क)

सभी राज्यों के लिए उच्च न्यायालय की व्यवस्था का प्रावधान किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 214

समता व समानता का अधिकार का वर्णन संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है ?अनुच्छेद — 14 से अनुच्छेद — 18 तक

समवर्ती सूची किस राज्य में संबंधित नहीं है ?जम्मू-कश्मीर से

सर्वप्रथम 1895 में संविधान के गठन की मांग किसने की ?बाल गंगाधर तिलक

सर्वप्रथम पंचायती राज व्यवस्था कहाँ लागू की गई ?नागौर ( राजस्थान ) , 1959 में

सर्वप्रथम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा संविधान सभा के गठन की मांग कब और कहाँ रखी गई1936 ई., फैजपुर

सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश कौन हो सकता है ?जिसने कम से कम 10 वर्ष उच्च न्यायालय में वकालत की हो या वह 5 वर्ष किसी उच्च न्यायालय में न्यायाधीश रहा हो

सर्वोच्च न्यायालय की व्यवस्था भारतीय संविधान ने किस देश के संविधान से ली है ?संयुक्त राज्य अमेरिका

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?राष्ट्रपति

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद से कैसे हटाया जा सकता है ?महाभियोग द्वारा

संविधान की कुंजी किसे कहा जाता है ?संविधान की प्रस्तावना को

संविधान की छठी अनुसूची किस राज्य में लागू नहीं होता है ?मणिपुर

संविधान की द्वितीय अनुसूची का संबंध किस से है ?महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से

संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखाजवाहर लाल नेहरू

संविधान की मूल अधिकार एवं अल्पसंख्यक समिति के अध्यक्ष कौन थे ?सरदार पटेल

संविधान के अनुच्छेद 19 ( 1 ) के तहत कितने प्रकार की स्वतंत्रता दी गई है ?6

संविधान के अनुसार भारत की संप्रभुता किसमें निहित है ?जनता में

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाया जा सकता है ?अनुच्छेद-61

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्य सरकार को ग्राम पंचायत के संगठन का निर्देश दिया गया है ?अनुच्छेद-40

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है ?अनुच्छेद-123

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति लोकसभा भंग कर सकता है ?अनुच्छेद-85

संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत संविधान की प्रक्रिया का उल्लेख है ?अनुच्छेद-356

संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अनुसूचित जनजातियों के लिए एक राष्ट्रीय आयोग के गठन का प्रावधान है ?अनुच्छेद-338 (A)

संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राज्यपाल उच्च न्यायालय के परामर्श से जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति करता है ?अनुच्छेद — 233

संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति देश का संवैधानिक प्रधान होता है ? अनुच्छेद52

संविधान के किस अनुच्छेद के तहत राष्ट्रपति द्वारा नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति की जाती है ?अनुच्छेद — 148

संविधान के किस अनुच्छेद के तहत विधानसभा में जनसंख्या के आधार पर अनुसूचित जातियों और जनजातियों के लिए स्थानों का आरक्षण किया गया है ?अनुच्छेद 332

संविधान के किस अनुच्छेद के तहत संसद संपूर्ण देश के किसी भाग के लिए कानून बना सकता है ?अनुच्छेद — 245

संविधान के किस अनुच्छेद में ‘मंत्रिमंडल’ शब्द का प्रयोग संविधान में एक बार हुआ है ?अनुच्छेद-352

संविधान के किस अनुच्छेद में उपराष्ट्रपति का वर्णन है ?अनुच्छेद — 63 में

संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है ?अनुच्छेद-110

संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक से संबंधित उल्लेख किया गया है ? अनुच्छेद110

संविधान के किस अनुच्छेद में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति व पदच्युति का प्रावधान है ?अनुच्छेद — 75

संविधान के किस अनुच्छेद में मूल कर्तव्यों का उल्लेख है ?अनुच्छेद-51 (क)

संविधान के किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है कि 14 वर्ष से कम आयु वाले किसी भी बच्चे को कारखानों या अन्य किसी जोखिम भरे काम पर नियुक्त नहीं किया जा सकता ?अनुच्छेद — 24

संविधान के किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है कि धर्म , मूलवंश , जाति , लिंग एवं जन्म स्थान आदि के आधार पर नागरिकों के प्रति जीवन के किसी भी क्षेत्र में भेदभाव नहीं किया जाएगा ?अनुच्छेद — 15

संविधान के किस अनुच्छेद में यह वर्णन है कि संसद राष्ट्रपति , राज्यसभा तथा लोकसभा से मिलकर बनती है ?अनुच्छेद — 79

संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य में नीति-निर्देशक तत्वों का उल्लेख है ?अनुच्छेद 36-51

संविधान के किस अनुच्छेद में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान किया गया है ? अनुच्छेद280

संविधान के किस अनुच्छेद में संघ और राज्यों के लिए लोकसेवा आयोग का प्रावधान है ?अनुच्छेद-315

संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीश पर महाभियोग चलाया जा सकता है ?अनुच्छेद-124

संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख किया गया है ?भाग — v

संविधान के किस संशोधन के द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा दिया गया ?69वां संसोधन ( 1991 )

संविधान के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किस व्यक्ति ने कीबाल गंगाधर तिलक

संविधान के निर्माण पर कुल कितने रुपए खर्च हुए ?64,96,729 रू .

संविधान के निर्माण में कुल कितने समय लगे ?2 साल 11 माह तथा 18 दिन

संविधान के पुनर्गठन के फलस्वरूप 1947 तक संविधान सभा में सदस्यों की संख्या कितनी रह गई299

संविधान के प्रमुख सुलेखक ( Calligrapher ) कौन थे ?प्रेम बिहारी नारायण रायजादा

संविधान के लागू होने के समय समवर्ती सूची में कितने विषय थे ?47 ( Note वर्तमान में 52 विषय हैं )

संविधान के हिंदी संस्करण के सुलेखन ( Calligrapher ) कौन थे ?वसंत कृष्ण वैद्य

संविधान को बनाने में कितना समय लगा2 वर्ष 11 माह 18 दिन

संविधान में ‘कानून द्वारा स्थापित’ शब्दावली किस देश के संविधान से ली गई है ?संयुक्त राज्य अमेरिका

संविधान में अनुच्छेद 12 से 35 तक किसका वर्णन है ?मूल अधिकार का

संविधान में अनुच्छेद 36 से 51 तक किसका वर्णन है ?नीति निदेशक तत्व

संविधान में कितने अध्याय हैं22

संविधान में कितने अनुच्छेद हैं444

संविधान में मूल रूप से सर्वोच्च न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश सहित कितने न्यायाधीशों की व्यवस्था की गई थी ?8

संविधान में लोकसभा के सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी निर्धारित की गई है ?552

संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा कहाँ से ली गई है ?ऑस्ट्रेलिया

संविधान लागू होने के बाद सर्वप्रथम त्रिशंकु संसद का गठन कब हुआ ?1989 ई .

संविधान लागू होने के समय आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को शामिल किया गया था ?14 ( Note _ वर्तमान में 22 भाषांए है )

संविधान लागू होने के समय समवर्ती सूची में कितने विषय थे ?47 विषय

संविधान सभा का अस्थाई अध्यक्ष कौन थाडॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

संविधान सभा का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसने कियाएम. एन. राय

संविधान सभा का गठन किस योजना के तहत हुआ ?कैबिनेट मिशन

संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआवर्गीय मताधिकार पर

संविधान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआदिल्ली में

संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन किस शहर में हुआ ?दिल्ली

संविधान सभा का सचिव किसे नियुक्त किया गया था ?एच वी आर अय्यंगर

संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्त किया गया थाबी. एन. राव

संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष किसे चुना गया ?राजेंद्र प्रसाद

संविधान सभा का स्थाई अध्यक्ष कौन थाडॉ. राजेन्द्र प्रसाद

संविधान सभा की अंतिम बैठक कब हुई थी ?24 जनवरी 1950

संविधान सभा की कुल कितनी बैठकें हुई थी ?11

संविधान सभा की नियम एवं संचालन समिति के अध्यक्ष कौन थे ?राजेंद्र प्रसाद

संविधान सभा की प्रथम बैठक कब आयोजित हुई ?9 दिसंबर 1946

संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई ?9 दिसंबर 1946

संविधान सभा की प्रारूप समिति का अध्यक्ष किसे बनाया गया ?भीमराव अंबेडकर

संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब किया गया ?29 अगस्त 1947

संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ29 अगस्त, 1947 ई.

संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थेडॉ. भीमराव अंबेडकर

संविधान सभा की प्रारूप समिति में कितने सदस्य थे ?7

संविधान सभा की रचना हेतु संविधान का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तुत कियास्वराज पार्टी ने (1924 ई.)

संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थेजवाहर लाल नेहरू

संविधान सभा के " मौलिक अधिकार उपसमिति के अध्यक्ष कौन थे ?जे वी कृपलानी

संविधान सभा के " मौलिक अधिकारों एवं अल्पसंख्यकों संबंधी परामर्श समिति " के अध्यक्ष कौन थे ?सरदार वल्लभ भाई पटेल

संविधान सभा के " राष्ट्रध्वज संबंधी तदर्थ समिति ( Ad hoc committee ) " के अध्यक्ष कौन थे ?डॉ . राजेन्द्र प्रसाद

संविधान सभा के " संघ शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे ?पं . जवाहर लाल नेहरू

संविधान सभा के " संचालन समिति के अध्यक्ष कौन थे ?डॉ . राजेन्द्र प्रसाद

संविधान सभा के “ अल्पसंख्यक उपसमिति " के अध्यक्ष कौन थे ?एच . सी . मुखर्जी

संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद ने भाषा के आधार पर राज्यों के पुनर्गठन के लिए किसकी अध्यक्षता में चार सदस्यीय आयोग की नियुक्ति की थी ?एस . के . धर

संविधान सभा के कुल कितने अधिवेशन हुए ?12

संविधान सभा के गठन का विचार सर्वप्रथम किसने दिया ?स्वराज पार्टी ने

संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष ( अस्थाई ) कौन थे ?डॉ . सच्चिदानंद सिन्हा

संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष ( स्थाई ) कौन थे ?डॉ . राजेन्द्र प्रसाद

संविधान सभा के प्रांतीय संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे ?सरदार वल्लभ भाई पटेल

संविधान सभा के प्रारूप पर कुल कितने वाचन हुए ?3

संविधान सभा के प्रारूप समिति का गठन कब हुआ था ?29 अगस्त 1947

संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे ?डॉ . भीमराव अंबेडकर

संविधान सभा के लिए संवैधानिक सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया था ?सर बी . एन . राव

संविधान सभा के लिए हुए चुनाव में मुस्लिम लीग ने कितनी सीटें जीती ?73

संविधान सभा के संघीय संविधान समिति के अध्यक्ष कौन थे ?पं . जवाहर लाल नेहरू

संविधान सभा के सदस्यों का निर्धारण करने के लिए एक प्रतिनिधि कितनी जनसंख्या के ऊपर चुना गया था ?10 लाख

संविधान सभा के सदस्यों को चुनने के लिए चुनाव कब हुए ?जुलाई 1946

संविधान सभा के सभी निर्णय किस आधार पर लिये गएसहमति और समायोजन के आधार पर

संविधान सभा के सभी समितियों में सबसे महत्वपूर्ण समिति कौन सी थी ?प्रारूप समिति

संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे ?बी . एन . राव

संविधान सभा द्वारा किस वर्ष राष्ट्रीय गान को अपनाया गया ?24 जनवरी 1950

संविधान सभा द्वारा किस वर्ष राष्ट्रीय गीत को अपनाया गया ?24 जनवरी 1950

संविधान सभा द्वारा किस वर्ष राष्ट्रीय ध्वज को अपनाया गया ?22 जुलाई 1947

संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को किस वर्ष पारित किया गया ?26 नवंबर 1949

संविधान सभा ने किस जानवर को प्रतीक ( मुहर ) के रूप में अपनाया था ?हाथी

संविधान सभा ने संविधान को कब पारित किया ?26 नवंबर 1949

संविधान सभा में " The constitution as settled by the assembly be passed " नामक प्रस्ताव किसने पेश किया ?डॉ . भीमराव अंबेडकर

संविधान सभा में अनुसूचित जनजाति के सदस्यों की संख्या कितनी थी ?33

संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव किसके द्वारा रखा गया ?पंडित नेहरू

संविधान सभा में किस दिन भारतीय संविधान को पहली बार पढ़ा गया ?4 नवंबर 1948

संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लियाहैदराबाद

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post