जीव विज्ञान से संबंधित प्रश्न_भाग - 1 -For RRB NTPC , Railway Group D ,SSC & Other Exams

जीव विज्ञान से संबंधित प्रश्न_For RRB NTPC , Railway Group D ,SSC & Other Exams

Telegram Quiz

अपने टेलीग्राम ग्रुप में इस क्विज का आयोजन करने के लिए यहां क्लिक करें - http://t.me/QuizBot?start=aZbUkbHJ


1. इनमें से कौन - से फल का सेवन मधुमेह के रोगी स्वच्छन्द रूप से कर सकते हैं ?
आम
सन्तरा
केला
अमरूद
2. . . . . . . . . . . शायद जानवरों का सबसे बड़ा समूह है ।
मोलस्का
निमेटोडा
आर्थोपोडा
एनीलिडा
3. इनमें से सबसे अधिक ऊर्जा हमें किससे प्राप्त होती है ?
नींबू
अण्डा
आलू
मटर
4. निम्नलिखित में से कौन - से पौधे नग्न बीज वहन करते हैं ?
आवृतबीजी
जिम्नोस्पर्म
थैलोफाइटा
टेरिडोफाइटा
5. . . . . . बीजरहित संवहनी पौधे होते हैं , जो स्वतन्त्र गैमिटोफाइटा और स्पोरोफाइटा चरणों के साथ एक अद्वितीय जीवन चक्र साझा करते हैं जिनकी संवहनी पौधों सहित आमतौर पर सामान्य विशेषताओं के कारण एकसाथ चर्चा की जाती है ।
आवृतबीजी ( एन्जियोस्पर्म )
टेरिडोफाइटा
ब्रायोफाइटा
अनावृतबीजी या विवृतबीजी ( जिम्नोस्पर्म )
6. पशुओं की शरीर योजना का अध्ययन कहलाता है ?
एक्स - बायोलॉजी
एनाटॉमी
इकोलॉजी
जीरोण्टोलॉजी
7. निम्नलिखित में कौन - सा एक एन्जाइम है ?
इन्सुलिन
ग्लूकैगॉन
ट्रिप्सिन
सोमेटोट्रॉपिन
8. कौन - सा पक्षी उड़ता नहीं है ?
शुतुरमुर्ग
मैना
उल्लू
उपरोक्त में से कोई नहीं
9. पशुओं की ग्रीष्मकालीन निद्रा के तथ्य को क्या कहते हैं ?
हाइबरनेशन
ऐस्टीवेशन
साल्वेशन
इनमें से कोई नहीं
10. . . . . . . सबसे बड़ा पुष्प है ।
रेफलेसिया
फूलगोभी कला
सूरजमुखी
कमल
11. इनमें से किसमें रुधिर नहीं होता है , पर श्वसन करते हैं ?
हाइड्रा
केंचुआ
मछली
तिलचट्टा
12. कुत्ते ( Dog ) का वैज्ञानिक ( Scientific ) नाम क्या है ?
होमो सेपियन्स ( Homo sapiens )
केनिस फैमिलारिस ( Canis familaris )
बोस इण्डिकस ( Bos indicus )
फैलिस डोमेस्टिका ( Felis domestica )
13. विषाणु में होता / होते है
केवल RNA
DNA अथवा RNA
DNA और RNA
केवल DNA
14. इनमें से कौन - सा स्तनधारी प्राणी है ?
उल्लू
गिद्ध
चमगादड़
बाज
15. कोशिका दीवार . . . . . में पाई जाती है ।
पादप कोशिका
पक्षी कोशिका
जन्तु कोशिका
मत्स्य कोशिका
16. पौधों में जीवन होने की खोज किसने की ?
रॉबर्ट कोच ने
जे . सी . बोस ने भी
पॉल बर्ग ने
जॉर्ज स्नेल ने
17. भोजन में आयोडीन की कमी से कौन - सी बीमारी होती है ?
मेनिन्जाइटिस ( Meningitis )
घेघा रोग ( Goitre )
जोड़ों का दर्द ( Joint - pain )
पीलिया ( Jaundice )
18. निम्नलिखित में से कौन - सा शरीर , कोशिकाओं की दो परतों से बना है ?
प्लेनेरिया
टेपवॉर्म
हाइड्रा
लीवर फ्लूक
19. आवृतबीजी ( एन्जियोस्पर्मिक ) पौधों की पत्तियों में . . . . . . प्रकार की शिरा - रचना ( वेनैशन ) होती है ।
छ :
तीन
दो
चार
20. निम्नलिखित में से किसे जीव विज्ञान का जनक कहा जाता है ?
अरस्तू
थियोफ्रेस्टस
जॉन रे
सुकरात
21. निम्नलिखित में से क्या प्राणी कोशिका का घटक नहीं है ?
लाइसोसोम
राइबोसोम
माइटोकॉण्ड्रिया
न्यूट्रॉन
22. निम्नलिखित में से किसकी कमी के कारण अरक्तता ( Anaemia ) रोग होता है ?
लोहा
कैल्शियम
सोडियम
पोटैशियम
23. शारीरिक विकास के लिए महत्त्वपूर्ण पोषक पदार्थ कौन - सा है ?
वसा
खनिज
प्रोटीन
विटामिन
24. मुँह में ही लार भोजन के . . . . . . . . वाले भाग को पचा देती है ।
स्टार्च
वसा
विटामिन
प्रोटीन
25. आप किस जगत में सभी जीवों को रखेंगे , जो कोशिका भित्ति के साथ बहुकोशिकीय सुकेन्द्रिक है ?
प्रोटिस्टा
एनिमेलिया
प्लाण्टी
मोनेरा
26. एक मोनोकोट है ।
आईपोमोएया
पंफियोपेडिलम
स्पाइरोगायरा
फर्न
27. रिक्सिया , मार्केन्शिया और फ्यूनेरिया . . . . " के उदाहरण हैं ।
टेरिडोफाइटा
ब्रायोफाइटा
एन्जियोस्पर्म
थैलोफाइटा
28. निम्नलिखित में से कौन - सा जीव कशेरुकी नहीं
छिपकली
मेंढक
केंचुआ
मछली
29. टैडपोल . . . " का एक विकासशील चरण है ।
मानव
गाय
मछली
मेंढक
30. इनमें से किससे तैराकी में सहयोग नहीं मिलता है ?
गलफड़े ( Gills )
मीनपक्ष ( Flippers )
वायु - आशय ( Air bladder )
जाली पाद ( Webbed feet )
31. यदि कोई मीठा रहित चपाती कुछ देर के लिए चबाए , तो एक विशिष्ट मीठे स्वाद का एहसास होता है , क्योंकि
मुँह में प्रोटीन शक्कर में बदल जाता है
मुँह में विटामिन शक्कर में बदल जाता है
मुँह में कार्बोहाइड्रेट शक्कर में बदल जाता है
मुँह में वसा शक्कर में बदल जाता है
32. इनमें से कौन एक अण्डज जीव नहीं है ?
तितली
मेंढक
मुर्गी
कुत्ता
33. सबसे बड़ा सजीव पक्षी है
मोर
शुतुरमुर्ग
डोडो
कौआ
34. . . . . . . . . . . समूह से सम्बन्धित पशुओं में जुड़े हुए पैर होते हैं ।
आर्थोपोडा
मोलस्का
पोरिफेरा
एनीलिडा
35. विषाणु की क्या विशेषताएँ होती हैं ?
यह केवल अपने परपोषी में प्रवर्द्धित होता है
यह केवल मृत जन्तुओं में प्रवर्द्धित होता है
इसमें क्लोरोफिल नहीं होता है
यह वसा निर्मित होता है
36. राइजोइड के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन - सा सही नहीं है ?
ये बायोफाइट्स की निचली बाह्यत्वचा ( एपिडर्मल ) कोशिकाओं से बढ़ने वाले उभार होते हैं
राइजोइड की सहायता से यह अधःस्तर से जुड़ जाते हैं
ये एपीथिलियल ऊतकों से बनी बहुकोशिकीय संरचनाएँ होती हैं
इनकी संरचना और कार्य संवहनी भू - पादप के मूलरोम के समान होते हैं
37. विटामिन - E की कमी से होता है ?
गलगण्ड
रिकेट्स
जनन क्षमता में कमी
बेरी - बेरी
38. निम्नलिखित में से किसे कोशिका की ' आत्मघाती थैली ' कहा जाता है ?
इनमें से कोई नहीं
लयनकाय
राइबोसोम
सेण्ट्रोसोम
39. लार में . . . एन्जाइम होता है ।
एमाइलेज
प्रोटिएज
लाइगेज
लाइपेज
40. . . . . . . को ' पादप कोशिका का पावर हाऊस ' कहा जाता है ।
लाइसोसोम
माइटोकॉण्ड्रिया
परॉक्सीसोम
गॉल्जी उपकरण
41. खाद्य पदार्थ पर आयोडीन की दो बूंद डाले जाने पर नीला - काला रंग प्राप्त होता है , जो . . . . . . " की उपस्थिति को इंगित करता है ।
विटामिन
प्रोटीन
स्टार्च
वसा
42. खाना बनाते समय किस विटामिन के नष्ट होने की सम्भावना रहती है ?
विटामिन - A
विटामिन - K
विटामिन - B
विटामिन - C
43. निम्नलिखित में से किसकी कमी के कारण रुधिर - स्कन्दन के समय में कमी हो जाती है ?
विटामिन - K
विटामिन - D
विटामिन - B
विटामिन - A
44. किस विटामिन को एस्कॉर्बिक एसिड कहा जाता है ?
विटामिन - K
विटामिन - D
विटामिन - B
विटामिन - C
45. किसकी कमी के कारण कुछ जीवों में बन्ध्या हो जाता है ।
विटामिन - C
विटामिन - E
विटामिन - D
विटामिन - B
46. निम्न में से कौन - सा जल विलेय विटामिन है ?
विटामिन - A
विटामिन - D
विटामिन - K
विटामिन - C
47. जिस विटामिन के अभाव से स्कर्वी होता है , वह है
विटामिन - B
विटामिन - K
विटामिन - C
विटामिन - A
48. बास के रूप में वर्गीकृत है ।
झाड़ी
घास
खरपतवार
वृक्ष
49. सुक्रोस ...... का एक सामान्य नाम है ।
माल्टोस
फ्रक्टोस
साधारण स्टार्च
साधारण चीनी
50. इनमें से कौन - सा पशु सबसे बड़े शिशु को जन्म देता है ?
ब्लू ह्वेल
ऊँट
सिंह
हाथी

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free
Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

1 Comments

Post a Comment
Previous Post Next Post