हिंदी प्रश्नोत्तरी - 5

Hindi Quiz - 5

View Answers & Download PDF

यहाँ हिंदी प्रश्नोत्तरी - 5 के उत्तर दिए गये हैं , जो कि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं |
आप इस प्रश्नोत्तरी के अंत में सभी प्रश्नों के सही उत्तर का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हो |

1. “ वह तख्त पर सोता है ” में कौन - सा वाच्य है ?
कर्म वाच्य
भाव वाच्य
कर्तृ वाच्य
इनमें से कोई नहीं
2. आज भी भारत में श्रवण कुमार पैदा होते हैं । वाक्य में रेखांकित शब्द में संज्ञा है ।
व्यक्तिवाचक
संकेतवाचक
भाववाचक
जातिवाचक
3. आवेदन पत्र लिखते समय दिनांक लिखने का निम्न में से कौन - सा प्रकार सही है ?
चार सितम्बर , दो हजार सोलह
चार सितम्बर , 2016
4 - 09 - 2016
4 सितम्बर , 2016
4. इनमें से कौन - सा विकल्प बाकी तीनों विकल्पों से पूरी तरह अलग है ?
शेर
बाघ
लोमड़ी
गाय
5. इनमें से कौन - सा शुद्ध है ?
इनमें से कोई नहीं
नै + ईका = नायिका
नै + इका = नायिका
ना + अका = नायिका
6. किस शब्द में अल उपसर्ग का प्रयोग हुआ हैं ?
अलकनंदा
अलमस्त
अलमारी
अलका
7. जिह्वा द्वारा श्वांस के अवरोध के आधार पर व्यंजनो को कितने भागों में बाँटा गया है ?
सात
तीन
चार
दो
8. दो विपरीतार्थक शब्दों के बीच किस चिन्ह का प्रयोग होता है ?
अल्पविराम चिन्ह
विस्मयादि चिन्ह
अर्धविराम चिन्ह
योजक चिन्ह
9. निम्न चौपाई में कौन - सा अलंकार है -
“ बिनु पद चलइ , सुने बिनु काना ।
कर बिनु कर्म , करै विधि नाना ।। "
विरोधाभास
रूपक
विभावना
अनवय
10. निम्न पंक्ति में कौन - सा रस है
" किलकत कान्ह घुटुरूवन आवत ।
मनिमय कनक नंद के आँघन बिम्ब पकरिवे धावत । । "
वात्सल्य रस
वीर रस
अद्भुत रस
रौद्र रस
11. निम्न पहेली के सही उत्तर का चयन कीजिए
“ कटौरे ऊपर कटोरा , बेटा बाप से भी गोरा । ”
बेल
नारियल
आम
केंथा
12. निम्न पहेली से सही उत्तर का चयन कीजिए
“ नंद बाबा के नौ सौ गाय , रात चरत दिन बेड़े गाय । ”
आकाश
सूरज
चंदा
तारा
13. निम्न प्रश्न के शब्द - युग्म के अर्थ - भेद में से कौन - सा गलत है -
आयत - आयात = देश में माल लाना - विदेश में माल भेजना
अभय - उभय = निर्भीकता - दोनों
अरथी - अर्थी = टिकठी - चाहने वाला
अभेद - अभेद्य = भेद का अभाव - जो तोड़ा न जा सके
14. निम्न में से ' लक्ष्य ' शब्द का अनेकार्थी शब्द नहीं है -
उद्देश्य
ध्येय
लाभ
निशाना
15. निम्न में से ' सौदामिनी ' का पर्यायवाची नहीं है -
क्षणप्रभा
बिजली
चंचला
शिलीमुख
16. निम्न में से " निष्कर्ष " शब्द के समानार्थी शब्द का चयन कीजिए ?
नतीजा
परिणाम
समझौता
लक्ष्य
17. निम्न में से अशुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
आघूर्ण
ओसत
उन्मुख
अधिनियम
18. निम्न में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए ?
शरीर के कई अंग होते हैं ।
प्रायः ऐसा होता है ।
मुझे पुस्तक दो ।
हमारे से कोई काम नहीं होता ।
19. निम्न में से अशुद्ध वाक्य छाँटिए -
राम वन गया ।
राम , लक्ष्मण और सीता वन को गए ।
राम , लक्ष्मण और सीता वन को गई ।
राम और लक्ष्मण वन गए ।
20. निम्न में से कोई एक युग्म समोच्चारित नहीं है , चयन कीजिए ?
अंत्य - अन्तिम
अपहार - उपहार
अभिमान - अभियान
अभिराम - अविराम

Download PDF

Download & Share PDF With Friends

Download PDF
Free

Knowledge Hub

Your Knowledge Booster..!

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post